Ad

Category: Politics

Bharat Ratna for eminent scientist Prof CNR Rao and cricket icon Sachin Tendulkar:P M Congratulates

The Government Of India has decided to confer, the Bharat Ratna, the highest civilian award on eminent scientist Prof C.N.R.Rao and cricket icon Sachin Tendulkar.P M Has Congratulated Both On Telephone .
Prof. C.N.R. Rao is an eminent scientist and a well recognized international authority on solid state and materials chemistry. He has published over 1,400 research papers and 45 books. Prof. Rao`s contributions have been recognized by most major scientific academies around the world through conferment of memberships and fellowships. He has been honoured with several national and international awards.
Sachin Tendulkar is undoubtedly an outstanding cricketer – a living legend who has inspired millions across the globe. During the last 24 years, since the young age of 16 years, Shri Tendulkar has played cricket across the world and won laurels for our country. He has been a true ambassador of India in the world of sports. His achievements in cricket are unparalleled, the records set by him unmatched, and the spirit of sportsmanship displayed by him exemplary. That he has been honoured with several awards is testimony to his extraordinary brilliance as a sportsman.

The Prime Minister has congratulated Prof C.N.R. Rao and Sachin Tendulkar on their being conferred the Bharat Ratna.
Dr. Manmohan Singh telephoned Prof Rao and wished him many more years of continued service to nation and the world of science. The Prime Minister spoke to Sachin Tendulkar and wished him all success in the what he chooses to do after his retirement. He hoped Tendulkar would continue his association with the world of sport and the people and renew his service to the nation.

President +V P+Prime Minister Greeted Citizens on the Birthday Of Guru Nanak Devji

President +Vice President +Prime Minister Greeted Citizens on the auspicious occasion of Guru Nanak Devji’s Birthday
President Of India Shri Pranab MukherjiThe President of India Pranab Mukherjee has sent his greetings to fellow countrymen on this occasion In a message, the President has said, “On the auspicious occasion of Guru Nanak Devji’s birth anniversary, I convey my heartiest greetings to all my fellow countrymen. Guru Nanak Devji was a symbol of love, tolerance and compassion. He preached universal brotherhood and the importance of rendering service to humanity. The revered Guru showed us the path to a truly spiritual life based on ethical and moral values.उपराष्‍ट्रपति मो.हामिद अंसारी
His universal wisdom and humanism have been an abiding source of inspiration to people everywhere regardless of caste, colour or creed. Let us, on this day, resolve to rededicate ourselves to his noble teachings which are of eternal relevance. May this auspicious occasion be an opportunity for us to spread love and bring warmth as well as care to the needy and suffering”.
The Vice President M. Hamid Ansari . In his message, has said that Guru Nanak Devji has been apostle of universal love, piety and spiritual faith. His divine message of devotion to God, excellence of conduct and tolerance has timeless relevance for the mankind.
Prime Minister Dr Man mohan Singh has said that Guru Nanak ji`s life and message emphasizing truth, simplicity and equality of all human beings continues to inspire and guide us. His teachings can help us lead a happier, more meaningful and more fulfilling life, he added. Prime Minister Dr Man mohan singh

Top Brass Of “AAP” Party Arvind Kejriwal and Manish Sisodia filed nomination papers

[New Delhi]Top Brass Of Aam Aadmi Party [AAP] Arvind Kejriwal and Manish Sisodia filed Their nomination papers Today
AAP Party’s national convenor Arvind Kejriwal and Manish Sisodia today filed their nominations for the Delhi Assembly elections.
While Arvind Kejriwal filed his nomination at the Jamnagar house on the Shahjahan Road,Whereas Manish Sisodia filed his nomination at the Geeta Colony.
A large number of supporters, wearing AAP caps, accompanied Arvind Kejriwal while he was going to file nomination for the New Delhi constituency.
Prior to filing his nomination, Arvind Kejriwal said AAP’s fight is not for getting power or for becoming the chief minister. He said AAP’s fight is to make every citizen of Delhi ‘chief minister’.
Kejriwal said people of Delhi are tired and frustrated with corruption in both the state government and municipality. He said the real fight is this election not between political parties but between common man and the corrupt political parties.
It said by the party spokesperson Aswathi Muralidharan that AAP candidates have filed nominations from all 70 assembly constituencies. and they are confident that on December 4 people of Delhi will vote for a historical change and December 8 will witness starting of a new era in political system of India.

राजनीती में जायेंगे,खेल मंत्री बनेंगे या फिर सचिन खोलेंगे कांग्रेस क्रिकेट अकादमी, ये विचारने का समय आज नहीं

अदभुत अभूतपूर्व क्रिकेटर सचिन हों गए आज भूतपूर्व
क्या किसी ने सोचा था कभी?
रुलाएंगे सभी को टेस्ट क्रिकेट से इतनी जल्दी लेकर सन्यास
क्या किसी ने सोचा था कभी?
सेंचुअरी नहीं बनी कोई बात नहीं दूसरी पारी तक नहीं खेलेंगे
क्या किसी ने सोचा था कभी?
इतिहास बना जायेगा सचिन का टेस्ट क्रिकेट से यूं सन्यास
क्या किसी ने सोचा था कभी?
राजनीती में जायेंगे खेल मंत्री बनेंगे या फिर सचिन खोलेंगे क्रिकेट अकादमी???
ये सब विचारने का समय आज नहीं

सचिन के मैच में राहुल की मौज में मोदी मोदी होगी,भाई ये तो किसी ने भी नहीं सोची होगी

सचिन के मैच में राहुल की मौज में मोदी मोदी होगी,
ये तो किसी ने भी नहीं सोची होगी
अरबों रुपयों के सट्टे की खबरों के बाद भी सचिन की सेंचुअरी पूरी होगी,
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
प्याज, आलू टमाटर के बाद नमक की भी किल्लत होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
चाय बेचने वाले मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की हौड़ होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
स्वर कोकिला लता मंगेस्कर मोदी को पी एम् देखना चाहेंगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
लता मंगेशकर से भारत रत्न वापिस लेने की कांग्रेसी मांग होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
प्रभु राम के नाम पर भाजपा को जे डी[ यूं] दे देगी तलाक
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी
राम नाम को लूटने बिहार में भी भव्य राम मंदिर की स्थापना होगी
ये तो किसी ने नहीं सोची होगी

“आप”पार्टी और उसके नेता राजीव लक्ष्मण ने असंसदीय भाषा के लिए क्षमा मांगी

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी [आप]और उसके नेता राजीव लक्ष्मण ने असंसदीय भाषा के लिए क्षमा मांगी |
“आप” ने अपने को सबसे अलग दिखने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए आज अपने एक नेता और टी वी एंकर राजीव लक्ष्मण द्वारा उच्चारित अपशब्दों के लिए क्षमा[apology ] मांगी है |बीते दिनों आर के पुरम में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान राजीव लक्ष्मण पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगे हैं| इस पर पार्टी ने अपनी तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस प्रकार की गति विधियों को बढ़ावा नहीं देने के लिए आप पार्टी दृढ संकल्पित है | राजीव ने भी अपनी गलती को महसूस किया और क्षमा मांगी है|पार्टी का कहना है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनकी लड़ाई ईमानदारी और सभ्यता के दायरे में लड़ी जायेगी |

मोदी के स्टेचू आफ यूनिटी को छोटा करने के लिए नितीश ने “राम” के सबसे बड़े मंदिर के प्रारूप का अनावरण किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

बिहार सरकार का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा ये ट्रेनो में चाय बेचने वाला बड़े दावे कर रहा था कि उसके प्रदेश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है |अरे हसाडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी कि लाइन को छोटा करते हुए प्रदेश में भगवान राम के सबसे बड़े मंदिर के प्रारूप का अनावरण भी कर दिया है |तुझे मालूम भी है अरे पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया में बनने वाले इस विराट रामायण मंदिर के मॉडल का गुजरात के द्वारका में शंकराचार्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में महावीर मंदिर परिसर में अनावरण किया गया है ।
यह मंदिर 2800 फुट लंबा, 1400 फुट चौड़ा और 405 फुट ऊंचा होगा। मंदिर के 66 फुट की ऊंचाई वाले चबूतरे पर 25 हजार श्रद्धालु एकसाथ पूजा-अर्चना कर सकेंगेजिसके निर्माण पर 300-500 करोड़ रुपये की लागत आएगी |इस मंदिर के निर्माण में मुसलमानों से सहयोग से यह मंदिर देश की पहचान बनेगी।

झल्ला

अरे मेरे चतुर भैय्या जी दुकान तो सभी को अपनी अपनी चलानी ही है |इसीलिए चुनावों तक राम नाम की लूट मची रहेगी |अब देखना यह है कि किसके राम की महिमा चुनावों में रंग लाएगी|

अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है

जित्थे वेखो हमाम है जिनमे सभी हैं नंगे।
दूरबीन लगा कर भी नहीं विखे बन्दे चंगे ।।
राहुल गांधी आये और नई परिभाषाएंलाये ।
नरेंदर मोदी गुजरात की नई बोलियां सुनाएं ॥
मुख्य चुनाव आयोग ने कर दिया सब बंटा धार ।
एक को थमाया नोटिस तो दूसरे को फटकार ॥
“आप” पार्टी ने भी दिल्ली में घुमाया लंगर नया ।
कांग्रेस ने झाड़ू में दिखा दी विदेशी सीकें अपार||
अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है|
एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है||

कांग्रेस ने लता मंगेशकर को दिए गए सम्मान वापिस लेने की मांग की

कांग्रेस ने स्वर कोकिला के विरुद्ध मोर्चा खोल ही दिया| अब मुम्बई के अध्यक्ष जनार्दन चान्दूरकर ने लता मंगेशकर को दिए गए सम्मान वापिस ले लेने की मांग कर दी है जनार्दन ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया है कि उन लोगों से देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान वापस ले लिया जाना चाहिए जो ‘‘सांप्रदायिक ताकतों’’ की तारीफ करते हैं। लता मंगेशकर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित की जा चुकी हैं।
चान्दूरकर ने हालांकि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर जाहिर होता है कि उन्होंने यह बात लता को लक्ष्य कर कही है।
अभी हाल ही में लता ने अपने अस्पताल के उद्घाटन समारोह में नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा था कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं।
मोदी ने लता के दिवंगत पिता दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर एक नए अस्पताल परिसर का उद्घाटन किया था, जिसके बाद लता ने कहा, नरेंद्र भाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर मैं आशा करती हूं कि हमारी इच्छाएं पूरी होंगी।
शिवसेना और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की इस मांग पर कड़ी आपत्ति जताई है। शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि उन्हें किसी से भी ये सम्मान वापस मांगने का हक नहीं है।

अडवाणी ने अब चर्चिल के माध्यम से इंडियन बिस्मार्क पटेल की क्षमता की प्रशंसा की

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृष्ण अडवाणी ने एक बार फिर किताबों की खोदाई करके लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की राष्ट्र भक्ति और न्रेतत्व क्षमता को तत्कालीन नेताओं से सर्व्श्रेस्थ बताया | अपने नए ब्लॉग के टेल पीस [TAILPIECE ]में अडवाणी ने बलराज कृष्णा की पुस्तक के माध्यम से बताया कि सरदार पटेल ने वर्ल्ड वार २ के विजेता अदम्य विंसेंट चर्चिल को दृढ़ता से जवाब देने के बावजूद उसकी प्रशंसा प्राप्त की|
सेकंड वर्ल्ड वार में विजय प्राप्त करने के उपरांत भी इंग्लैंड के शाही टाइटल से सम्राट शब्द हट गयाइससे क्षुब्ध हो कर चर्चिल ने जून १९४८ में भारत और भारतीयों पर जहर उड़ेलना शुरू कर दिया| चर्चिल ने कहा की भारत में अब रासकल्स [rascals, ]दुर्जन[ Rogues ] पिंडारी [फ्री बूटर्स]के हाथों में पॉवर आ जायेगी
जो भूसे के तरह कुछ ही सालों में उड़ जायेगी|जब ये जहर उगला गया उस समय सरदार पटेल देहरादून में बीमार पड़े हुए थे लेकिन उन्होंने चर्चिल को तुरंत कटु आलोचनापूर्ण उत्तर भेज दिया | सरदार पटेल ने वर्ल्ड वार २ के विजेता चर्चिल को निर्लज्ज राजशाही के अंतिम लोकप्रसिद्द बुद्धिमत्ता से दूर डिचेर [ditcher ] बताया|इस पर कुपित होने के स्थान पर चर्चिल ने इसे गुड स्प्रिट में लिया और भारत आ रहे अपने फॉरेन सेक्रेटरी अन्थोनी ईडन[Anthony Eden ] की मार्फ़त प्रशंसा पत्र भी भेजा जिसमे लिखा था कि सरदार पटेल केवल भारतीय सीमाओं तक सीमित नहीं रहें विश्व को उनके ज्ञान +क्षमता की आवश्यकता है |