Ad

Category: Politics

अडवाणी ने अपने पुराने शिष्य मोदी को स्पोर्ट करने के लिए ब्लॉग के माध्यम से कांग्रेस को इतिहास पढ़ाना शुरू किया

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृषण अडवाणी ने अपने पुराने शिष्य नरेंदर मोदी को स्पोर्ट करने के लिए कांग्रेस को इतिहास के पाठ पढ़ाने शुरू कर दिए हैं इसके लिए ब्लॉग पर इतिहास की लगातार परतें उधेड़ी जा रही हैं|
इसी कड़ी में अडवाणी ने अपने १० नवम्बर के ब्लॉग में एक बार फिर तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू और गृह मंत्री सरदार वल्ल्भ भाई पटेल में राष्ट्रीयता को लेकर आई खाई को उजागर किया है |इससे पूर्व नवम्बर के पहले सप्ताह में एक नौकर शाह 1947 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्वर्गीय श्री एमकेके नायर द्वारा मलयालम भाषा में लिखी गई पुस्तक पर आधारित अडवाणी के ब्लॉग ने एक विवाद खड़ा किया हुआ है।
इस विवाद पर टिपण्णी करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आडवणी के ब्लॉग और उसमे दी गई एम् के मेनन की जानकारी पर प्रश्न चिन्ह लगाये थे और बताया था कि मेनन की भर्ती ही आजादी के बाद हुए थी |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी मोदी के इतिहास और भूगोल के ज्ञान के माध्यम से भाजपा कि जबरदस्त आलोचना की है | इससे विचलित हुए बगैर अडवाणी ने अपने ब्लॉग में एक नया रहस्योद्घाटन करते हुए बताया है कि 1947 में कबाइलियों और पाकिस्तान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर पर हमले के बाद वहां सेना भेजने के मुद्दे पर भी नेहरु को हैदराबाद जैसी ही आपत्ति थी|‘इसके समर्थन में उन्होंने नेट‘पर उपलब्ध प्रेम शंकर झा द्वारा भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ से लिया गया साझात्कार का उदहारण दिया है |इस ब्लॉग में एक विशेष पैरा को हाई लाइट किय गया है जो प्रस्तुत है
“सदैव की भांति नेहरु संयुक्त राष्ट्र, रुस, अफ्रीका, सर्वशक्तिमान परमात्मा सहित सभी के बारे में बात करने लगे जब तक कि सरदार पटेल ने अपना धैर्य नहीं खो दिया। उन्होंने कहा ‘जवाहरलाल क्या तुम कश्मीर चाहते हो या इसे गंवा देना चाहते हो।‘ उन्होंने (नेहरु) कहा ‘निस्संदेह, मुझे कश्मीर चाहिए। तब उन्होंने (पटेल) कहा ‘कृपया अपने आदेश दीजिए।‘ और इससे पहले कि वह कुछ कह पाते सरदार पटेल मेरी तरफ मुड़े और कहा ‘तुम्हें अपने लिए आदेश मिल गए हैं।”‘
अडवाणी ने इसी साक्ष्य के आधार पर नेहरू पर ब्रिटिश तुष्टिकरण निति कि तरफ वभी इशरा किया है ” ब्रिटेन साफ तौर पर नहीं चाहता था कि पूरा जम्मू एवं कश्मीर भारत के साथ जाए। लंदन में यह व्यापक धारणा थी कि यदि भारत के नियंत्रण में पाकिस्तान से लगे क्षेत्र रहे तो पाकिस्तान जिंदा नहीं रह पाएगा।
भारत और पाकिस्तान तथा व्हाईटहाल के ब्रिटिश उच्चायोगों के बीच आदान-प्रदान किए गए अत्यन्त गोपनीय ‘केबल्स‘ सच्ची कहानी कहते हैं। कमाण्डर-इन-चीफ नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग से निर्देश प्राप्त कर रहे थे। नेहरु ने पाकिस्तान में कबाइलियों के अड्डों पर हमला करने का निर्णय लिया परन्तु माऊंटबेंटन इसके विरोध में थे।”

पहले खबरें हर टाइप की मिलती थी दिन रात अब तो केवल मोदी मोदी और मोदी की हुंकार

सोमवार के दिन भी मुझको काम नहीं है कोई
ना जाने क्यूँ मेरी ही किस्मत मुझसे ही खोई
पहले खबरें हर टाइप की मिलती थी दिन रात
अब तो केवल मोदी मोदी और मोदी की हुंकार
मोदी की इस हुंकार से हुकुमरान भी है परेशान
इसीलिए इशू कर रहे आये दिन ये नए फरमान
समस्या इनकी है और मांग रहे हमसे निदान
झल्ली निशुल्क सलाह है सुन लो हुकुमरान
झांकोअपने गिरेबान मत बनो यूं नादान,अनजान

सूचना एवं प्रसारण मंत्री और लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आकाशवाणी लुधियाना के एमएफ गोल्ड स्टुडियो का उद्घाटन किया

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आकाशवाणी लुधियाना के एमएफ गोल्ड स्टुडियो का उद्घाटन किया |
मनीष तिवारी ने आज लुधियाना में बीएसएनएल भवन में आकाशवाणी के एफएम गोल्डस स्टुडियो और विभिन्नल स्थानीय कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर फतेहगढ़ साहिब से सांसद सुखदेव सिंह लिबरा भी मौजूद थे।
बताया गया कि लुधियाना का यह एमएफ गोल्ड स्टुडियो जिले की जरूरतों के मुताबिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने में मददगार होगा। स्थानीय मुद्दों पर ध्या न केन्द्रित करते हुए इस चैनल से हर रोज प्रात: 9.00 बजे से 10.00 बजे तक और शाम को 6.00 बजे से 07.00 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।
इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक श्री आर वेंकटेश्व्र, मुख्य इंजीनियर श्री आर के बुद्धिराजा और अपर महानिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी् छाबड़ा भी मौजूद थीं।
Photo caption
Tewari unveiled the plaque to inaugurate the FM Gold studio of AIR, at Ludhiana of Punjab on November 10, 2013.
The Member Parliament from Fatehgarh Sahib, Shri Sukhdev Singh Libra and Local MLA, Shri Surinder Dawar are also seen

Bhartiya Janata Party Criticized U P A’s J& K , Pakistan Policy

Statement by BJP President Shri Rajnath Singh
at New Delhi on November 10, 2013
Bhartiya Janata Party [BJP] Criticized U P A’s Pakistan Policy
B J P expresses its grave concern over the manner in which the UPA government is operating its Pakistan policy. and demanded that Mr Aziz should be stopped from holding talks with Kashmiri separatists on Indian soil.
On the one hand India facing a series of ceasefire violations from Pakistan and on the other hand the UPA Government’s response towards such acts of aggression has been submissive.
After making a failed attempt to buy peace with Pakistan at New York, the UPA government has now allowed Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif’s advisor Sartaj Aziz to meet and hold talks with Kashmiri separatist leaders in New Delhi. Why Mr Aziz is given this opportunity when Pakistan is committing acts of aggression in the state of Jammu and Kashmir? This is something blatantly against the established international diplomatic norms.
Pakistan has been trying hard to internationalize the Kashmir issue for the past many years. Kashmir issue was recently raised once again at the UN General Assembly meeting this year by Pakistan. In the absence of a long term strategic thinking and direction the UPA government’s Pakistan policy has been driven by adhocism. By allowing Mr Sartaj Aziz to hold talks with Kashmiri separatists the UPA government has committed another diplomatic blunder with serious costs to national security and national interest.
The BJP demands that Mr Aziz should be stopped from holding talks with Kashmiri separatists on Indian soil. Kashmir issue is India’s internal matter and it should be resolved through a home grown solution.

सुशील कुमार शिंदे ने दंगों को कंट्रोल करने के लिए ट्रैनिंग और तकनीक के लिए विदेशी ज्ञान जरूरी बताया

[मेरठ] केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज बाल बाल बचे उनको मेरठ ला रहा एयर फाॅर्स का हेलीकाप्टर [एमआई-17 ]आज यहां हैलीपैड की गीली जमीन पर उतर गया जिसके कारण पिछला पहिया कीचड़ में फंस गया| और चापर एक तरफ झुक गया |शिंदे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया इस घटना में मंत्री शिंदे को किसी तरह की चोट नहीं आई।वोह रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 108वीं बटालियन के कार्यक्रम के एक समारोह में शामिल होने आए थे |समरोह में गृह मंत्री ने दंगा नियंत्रण की तकनीक और ट्रैनिंग के लिए विदेशी ज्ञान की आवश्यकता पर बल दिया |
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे ने दंगा नियंत्रण अकादमी का उद्घाटन किया और पौधा भी रोंपा|
इसके पश्चात शिंदे सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। शिंदे यहां देश की पहली दंगा नियंत्रण अकादमी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस अकादमी में मुजफ्फरनगर के दंगे को फोकस करते हुए 23 दंगों को पाठ्यक्रम में रखा गया है और इनसे निपटने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।आर ऐ ऍफ़ के रमेश+दिलीप +कंचन+एस एस सिंधु+मालिनी अग्रवाल+डी आई जी के.सत्यनारायण+ भाजपा सांसद राजेंदर अग्रवाल+कांग्रेसी नेता युसूफ कुरेशी+राजेंदर शर्मा+आदि उपस्थित थे|

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई है |
मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की एक रैली में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को ‘खूनी पंजा’ कहे जाने पर यह विवाद उत्पन्न हुआ है इस विवादास्पद टिप्पणी की कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की और मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को भेजे पत्र में कांग्रेस ने दुर्भावनापूर्ण +असंयमित +अपमानजनक टिप्पणी बताया । इसमें कहा गया कि कांग्रेस के हाथ चुनाव चिह्न को ‘खूनी पंजा’ एवं ‘जालिम हाथ’ बताकर मोदी ने आयोग के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह चिन्ह आयोग द्वारा आवंटित है।पार्टी ने कहा, ‘खूनी पंजा’ शब्द का इस्तेमाल अत्यधिक महत्वपूर्ण और निदंनीय है तथा इसका प्रभाव लोगों को बड़े पैमाने पर कांग्रेस के खिलाफ आतंकित करने के लिए है।यह आचार संहिता के विरुद्ध है जो दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक है।
कुछ दिन पहले ही भाजपा द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की चुनाव आयोग में शिकायत की जा चुकी है |

नितीश कुमार सोमवार से भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं

[पटना] बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं|नितीश कुमार आज कल छठ उत्सव पर भगवन भास्कर की पूजा और व्यवस्था में व्यस्त हैं|इस अवसर पर पत्रकारों ने जब उनसे भाजपा के आरोपों पर सवाल किये तो उन्होंने मुस्कुरा कर कहा कि अभी तो छठ उत्सव जारी है ऐसे में राजनीती ठीक नहीं एक बार शांति और श्रद्धा के वातावरण में लोक आस्था का यह महा पर्व सम्पन्न हो जाये फिर इस विषय पर आपसे मुलाक़ात करेंगे |गौरतलब है कि २७ अक्टूबर कोनरेंदर मोदी की पटना रैली में अनेको सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिसमे छह लोग मरे गए और अनेकों घायल हुए थे उसे लेकर प्रदेश सरकार पर भाजपा लगातार अकर्मण्यता+ साजिश+और वोट बैंक के आरोप लगा रही है| इन्ही आरोपो का जवाब देने के लिए जब ८ को पत्रकारों ने पुछा तो नितीश कुमार ने यह जवाब दिया |मालूम हो कि सोम वार को नितीश कुमार के आवास पर जनता दरबार भी लगेगा
नितीश कुमार आज कल छठ पूजा में व्यस्त हैं |९ नवम्बर को भी अपने आवास एक अणे मार्ग स्थित तालाब में भगवान् भास्कर को उन्होंने अपने परिजनों के साथ अर्ध्य अर्पित किया |और सुख +शांति+समृद्धि के लिए प्रार्थना की|मुख्य मंत्री के साथ बड़े भाई सतीश कुमार+भाभी श्रीमती गीता देवी+से आशीर्वाद लिया |पुत्र निशांत कुमार+सुनील कुमार[भांजा]श्रीमती विभा कुमारी आदि ने भी पूजा की

सोणी मन मोहणी सरकार, विवेक और विश्वास के बजाय, अब तमिलियन दबाब में श्रीलंका से डीलकर रही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

खिलखिलाता द्रविड़ तमिलियन

ओये झल्लेया देखा हमारा रौब ओये |हमारी पकड़ अभी तक सरकार पर कायम है| प्रधान मंत्री को श्री लंका जाने से इंकार करना पड़ ही गया | अब सलमान खुर्शीद जाएँ या उनका चपरासी जाये हमें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन हाँ डॉ मन मोहन सिंह तो बिलकुल नहीं जायेंगे

झल्ला

सारा रोना भी तो इसी बात का है ये हसाड़ी सोणी मन मोहणी सरकार विवेक और विश्वास के बजाय दबाब से चल रही है इसीलिए जग हसाई हो रही है |अरे भाई छह महीने पहले न्यौता आया था अभी वहाँ के राष्ट्रपति राज पक्षे भीआये थे |लेकिन इतनी विलम्भ से इंकार करना कोई अच्छी बात नही है|ये डेमोक्रेसी नहीं कुछ और ही है

Barack Obama Ensured Rehabilitation Programs For Veteran War Heroes

[WASHINGTON [ DC]President Barack Obama In His Weekly Thanked And Honored Veteran Heroes and Ensured Rehabilitation Programs
President Obama commemorated Veterans’ Day Weekend by thanking the brave men and women who have worn this country’s uniform. The President said he is proud of their service and will do everything possible to ensure America always has their back and always honors their sacrifice.
Obama Said “Veterans’ Day Weekend is a chance for all of us to say two simple words: “Thank you.” Thank you to that greatest generation who fought island by island across the Pacific, and freed millions from fascism in Europe. Thank you to the heroes who risked everything through the bitter cold of Korea and the stifling heat of Vietnam. And thank you to all the heroes who have served since, most recently our 9/11 Generation of veterans from Iraq and Afghanistan”
he said ” we need to serve them as well as they served us” That requires more than a simple “thank you” – especially from those of us who’ve been elected to serve.
“I’ve often said that my top priority is growing the economy, creating new jobs, and restoring middle-class security. And a very important part of that is making sure that every veteran has every chance to share in the opportunity he or she has helped defend. In addition to the care and benefits they’ve earned – including good mental health care to stay strong – that means a good job, a good education, and a home to call their own”
Obama ensured “If you fight for your country overseas, you should never have to fight for a job when you come home. I’ve made sure the federal government leads by example, and since I took office, we’ve hired about 300,000 veterans to keep serving their country. Our new transition assistance program is helping veterans and their spouses find that new job and plan their career. And I’m going to keep calling on Congress to do the right thing and pass the Veterans Jobs Corps. Put our veterans to work rebuilding America.
Our troops gain unmatched skills while serving in harm’s way. So we’re also doing everything we can to connect more businesses with highly-skilled veterans. More help with job searches. More tools to connect veterans to job openings. More chances to earn licenses and credentials for civilian jobs. And new tax credits for companies that hire veterans and wounded warriors – tax credits which Congress should make permanent.
And America’s businesses have worked with Michelle and Jill Biden’s Joining Forces campaign to help returning heroes find jobs in the private sector. They’ve already hired or trained 290,000 veterans and military spouses, and they’ve committed to hiring over 400,000 more”

“आप” पार्टी वोटर तक पहुंचने के लिए सस्ता,सुन्दर,टिकाऊ उपाय के रूप में झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा निकालेगी

[नई दिल्ली]”आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली के सभी ७० विधायक छेत्रों में आम वोटर तक पहुंचने के लिए सस्ता सुन्दर और टिकाऊ उपाय के रूप में झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ यात्रा निकालने की घोषणा की है| यह यात्रा १० नवम्बर को सिविल लाइन्स से लगातार बारह घंटे चलेगी चलेगी|इसके साथ ही जन सभाएं भी की जाएंगी
नई दिल्ली में पार्टी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके यह घोषणा की |योगेन्द्र यादव+संजय सिंह+मनीष शिसोदिया+प्रशांत भूषण+आशीष तलवार+ने सम्बोधित किया इस कांफ्रेंस में बताया गया कि एक दिसंबर तक चलने वाली इस यात्रा में राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल प्रत्येक छेत्र में व्यक्तिगत संपर्क करके जनता को महंगाई+भ्रस्टाचार केप्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे |