Ad

Category: Politics

नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर पर भी राग वीभत्स शुरू किया

[ नई दिल्ली] नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल शुक्रवार को टी वे चैनलों पर लता मंगेशकर की आलोचना करते दिखाई दिए| नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लता मंगेशकर की ओर से बनाए गए अस्पताल का उद्घाटन करने पुणे में थे इस अवसर पर लता मंगेशकर ने कहा कि वोह सवयम और जनता चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।इसके लिए उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर मंच पर ही ईश्वर से प्रार्थना भी की| यह अस्पताल लता मंगेशकर के पिता स्वर्गीय दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर है।
इस मौके पर लता ने कहा, ‘नरेंद्रभाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस दीपावली के मौके पर मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी इच्छा पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।
लता मंगेशकर किसी की दीदी और किसी की ताई के रूप में विश्व विख्यात है ख्याति लब्ध ऐसी पर्सनालिटी द्वारा नरेंदर मोदी का गुण गान करना निरंतर आलोचनाओं से घिरी कांग्रेस को रास नहीं आया|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लता मंगेशकर अपने स्व्भाव के अनुसार अपने सामने किसी भी प्रतिद्वन्दी को पसंद नहीं करती है उन्होंने गायन के अपने सुनहरे काल में अपने प्रतिद्वंदी गायिकाओं को टिकने नहीं दिया|यही प्रवृति उन्हें मोदी में भी दिखाई दी होगी तभी ये दोनों एक मंच पर एक साथ आ गए|इसके अलावा लता बाल ठाकरे का भी समर्थन कर चुकी हैं|मीम यहीं नहीं रुके उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि लता मंगेशकर छह साल तक सांसद रहीं मगर दो या तीन बार ही राज्य सभा में आई इसीलिए उनकी रूचि राजनीती में नहीं है |कल राहुल गांधी के समर्थन में भी आ सकती है|

President Barack&Michelle handed out jelly beans On Annual Halloween Celebrations

United States Of America Is Enjoying Annual Halloween celebration and trick-or-treating.
President Barack Obama and First Lady Michelle Obama hand out Halloween treats to local children and making the occasion memorable.
President Barack Obama and First Lady Michelle Obama hand out Halloween treats to local children and children of military families
On Halloween, President and First Lady Michelle Obama welcomed local students and the children of military families to the South Portico of the White House,on Oct. 31, 2013. for the annual Halloween celebration and trick-or-treating.
The White House was lit in orange for the occasion and more than 185 pumpkins carved by volunteers decorated the South Lawn. Bo and Sunny topiaries were dressed up for the holiday – pipecleaner “Bo” as a pirate, and ribbon “Sunny” as a sunflower. The Black Bear Combo brass band from Chicago played Halloween music in the background as the President and First Lady handed out jelly beans, a White House sweet dough butter cookie, White House M&M’s and dried fruit.
The White House seems to stand upon a hill, gleaming like a Jack-o’-Lantern
Courtesy White house

नरेंदर मोदी ने आरोपों की बॉल को स्ट्रेट ड्राइव मार कर बॉलर कपिल सिब्बल की तरफ पहुँचाया

[पुणे] भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार +गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस के कानून मंत्री द्वारा दिल्ली में फैंकी गई आरोपों की गेंद पर पुणे में स्ट्रेट ड्राइव मारते हुए उसे फिर से बॉलर की ही धकेल दिया |
मोदी ने कहा कि मैंने तो गुजरात कि जनता को तीन बार जवाब और हिसाब दे दिया है अब चुनाव लोक सभा के लिए हैं और उसके लिए दिल्ली में बैठे प्रधान मंत्री को हिसाब देना है लेकिन जवाब मोदी से माँगा जा रहा है| । उन्होंने कहा कि हमने तो 10 महीने पहले ही परीक्षा दे दी, अब कांग्रेस को अपने काम का हिसाब देना चाहिए।
दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के एक हिस्से का उद्घाटन करने पहुंचे मोदी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में महंगाई नियंत्रित थी, वाजपेयी सरकार ने महंगाई नहीं बढ़ने दी, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में यह बेकाबू हो चुका है।
मोदी ने सवाल दागते हुए कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता बताए कि उसकी सरकार ने साढे नौ साल में क्या किया। कांग्रेस को अहंकार हो गया है। वह जवाब नहीं दे रही है। मोदी ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन मोदी से सवाल पूछे जा रहे हैं। 2014 में जब जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी, तब हर वर्ष जनता के सामने अपने काम का हिसाब पेश देगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शासक नहीं सेवक बैठना चाहिए। कांग्रेसी मित्र आए दिन गुब्बारे छोड़ते रहते हैं, मोदी जवाब दे, मोदी जवाब दे। कांग्रेसी मित्रों, हमने तो 10 महीने पहले ही परीक्षा दे दी। लोकतंत्र में जनता ही इम्तिहान लेती है।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार बनी वहां जन आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रयास किया गया। यह देश गवाह है जब वाजपेयी और मोरारजी की सरकार थी, महंगाई कम थी। गरीब आदमी को दो वक्त का खाना मिलता था। लेकिन जब कांग्रेस की या उनके समर्थन की सरकार बनी तो गरीब आदमी को भरपेट खाना नसीब नहीं हुआ।
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर दिन हमपर कीचड़ उछालती है। उसने मुझे कोर्ट-कचहरी में फंसाया, मेरे पीछे सीबीआइ को लगाया। अब तो सीबीआइ पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप का घड़ा अब भर चुका है। देश की जनता इन्हें पहचान गई है। इस बार हवा का रुख बदल चुका है और जनता ने उसे विदा करने का मन बना लिया है।

दिल्‍ली हाट में जनजातीय प्रतिभाओं ने अपनी अनूठी +उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन प्रारम्भ किया

दिल्‍ली हाट में आज ११ दिवसीय शिल्प मेले का उदघाटन किया गया जिसमे विभिन्‍न राज्‍यों से आए जनजातीय प्रतिभाओं ने अपनी अनूठी +उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया |
जनजातीय मामलों के केन्‍द्रीय मंत्री श्री वी. किशोर चन्‍द्र देव ने आज दिल्‍ली हाट में राष्‍ट्रीय जनजातीय शिल्‍प मेले ‘आदिशिल्‍प’ का उद्घाटन किया।
इस मेले का आयोजन ‘ट्राईफेड’ ने किया है और 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्‍न राज्‍यों से आये जनजातीय लोग अपनी अनूठी एवं उत्‍कृष्‍ट कला तथा शिल्‍प का प्रदर्शन करेंगे।
इस मेले के आयोजन का मकसद जनजातीय कलाकारों को उनके पारंपरिक शिल्‍प एवं कला उत्‍पादों की प्रदर्शनी करना, ग्राहकों तक सीधे इन्‍हें पहुंचाना एवं इनके बारे में प्रतिक्रिया जानना है ताकि वे अपने डिजाइनों एवं अन्‍य उत्‍पादों में और सुधार कर सकें। इस मेले में उन्‍हें कला एवं शिल्‍प प्रेमियों से सीधे संवाद करने, उनकी रुचियाँ जानने तथा मांग के अनुरूप अपने उत्‍पादों को ढालने का मौका मिलता है। इस मेले में देश भर के 150 जनजातीय कलाकार हिस्‍सा ले रहे हैं। इसमें शिल्‍प हांडी, हथकरघा, सूखे फूल, डंडी एवं बांस उत्‍पादों, जनजातीय आभूषणों, डोकराशिल्‍प, जनजातीय बुनाई, कढाई, चित्रकारी एवं अन्‍य कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
ट्राईफेड ने देश के विभिन्‍न जनजातीय क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं एवं कलाकारों की पहचान के लिए जनजातीय कलाकार मेले ‘टीएएम’ के जरिए उनके उत्‍पादों को शहरों तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके अलावा ट्राईफेड देश के बड़े शहरों में जनजातीय चित्रकलाओं की प्रदर्शनी ‘आदिचित्र’ का आयोजन भी कर रहा है
फ़ोटो कैप्शन
[१]The Union Minister for Tribal Affairs and Panchayati Raj, Shri V. Kishore Chandra Deo going around after inaugurating the Tribal Crafts Expo (Aadishilp), in New Delhi on November 01, 2013. The Secretary, Ministry of Tribal Affairs, Smt. Vibha Puri Das is also seen

Joint Secretary Supriya Sahu Will Chair Internal Complaints Committee Of I&B Ministry

Joint Secretary Supriya Sahu Will Chair The Internal Complaints Committee Of I&B Ministry .
A Women’s Cell has been redesignated in the Ministry of Information & Broadcasting and Ms. Supriya Sahu, Joint Secretary (B) has been nominated Chairperson of this Internal Complaints Committee
. Internal Complaints Committee Is created for redressal of grievances of women staff members in the Ministry
The constitution of the Committee is as under:
S.No.===========================================Name and Designation
[1]============================================Ms. Supriya Sahu, Joint Secretary (B) – Chairperson
[2]============================================Mrs. Priyamvada, Director (OL) – Member
[3]============================================Ms. G. Jayanthy, Director (BA-P) – Member
[4]============================================Ms. Kamlesh Makker, S.O. – Member
[5]============================================Ms. P. Vasanti, Director, CMS – Member
(Non-official representation of YWCA),
[6]=============================================Shri S.B. Pandey, Under Secretary (Films) – Male Member
The Committee will review the programmes and monitor implementation of development schemes for women in accordance with the guidelines suggested by the National Commission for Women. It will also function as the Complaint Committee in terms of the judgement delivered by the Hon’ble Supreme Court in matter relating to sexual harassment in work place, which has since been included in the CCS (Conduct) Rules, 1964 as Rule 3 C. Accordingly this Committee will also look into all complaints of sexual harassment including such complaints filed against the heads of the media units under the administrative control of this Ministry in lines with Duty of Employer in work place or other institution to prevent or deter the commission of acts of sexual harassment in terms of guidelines and norms laid by Hon’ble Supreme Court in Vishakha & Others versus the State of Rajasthan and others (JT1997(7)SC 3847.

केंद्र सरकार ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती पर डीएवीपी द्वारा जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया

देश के पहले गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की राजनीतिक विरासत के लिए भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जंग में एक कदम आगे रखते हुए केंद्र सरकार के डीएवीपी विभाग ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती पर डीएवीपी द्वारा जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया है|
विभाग दवारा बताया गया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय सरदार वल्लभभाई पटेल सहित प्रमुख राष्‍ट्रीय नेताओं की जयंती पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी करता रहा है। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन मीडिया इकाई, विज्ञापन और दृश्‍य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) द्वारा समाचार पत्रों को जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा निम्‍नलिखित है:-
[१]वर्ष 1998-2003 के दौरान इस अवसर पर 2164 समाचार पत्रों को विज्ञापन दिए गए।
[२] वर्ष 1999, 2000 और 2001 के दौरान कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया।
[३] तथापि, वर्ष 2004-2013 के दौरान 20,915 समाचार पत्रों को विज्ञापन दिए गए थे।
[४] वर्ष 2008 में कोई विज्ञापन नहीं दिया गया।
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने इस संदर्भ में कहा है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राष्‍ट्र निर्माण में प्रमुख राष्‍ट्रीय नेताओं के योगदान को सदा स्‍मरण करने की नीति का अनुसरण किया है और उसके लिए विज्ञापन जारी किए हैं। युवाओं में विश्‍वास और प्रेरणा पैदा करने के लिए सरदार पटेल की जयंती पर विज्ञापन जारी करना महान नेताओं के प्रति आभार प्रकट करने की इस मंत्रालय की जारी नीति का एक हिस्‍सा है।

नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए कपिल सिब्बल ने खुली बहस की दलील दी

[ नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के प्रधान मंत्री के उम्मीद वार नरेंदर भाई मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कमान सम्भाल ली है | प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सिब्बल ने नरेंद्र मोदी को खुली बहस के लिए चुनौती दे डाली|कपिल ने मंझे हुए वकील की भांति अपनी सरकार की सफलता के दावों के समर्थन में अनेकों दलीलें भी प्रस्तुत की| और भाजपा की नीतियों पर सवाल भी उठाये विशेषकर उन्होंने शिक्षा+इलेक्ट्रॉनिक नीति पर मोदी से जवाब माँगा |इसके अलावा कपिल सिब्बल ने भाजपा की रैलियों पर किये जा रहे खर्च का हिसाब भी मांगा और मीडिया पर आरोप लगाया कि मोदी के झूट का प्रचार से जोर शोर से किया जा रहा है और इसमें मीडिया का भी सहयोग है|
बीते दिन बेशक कांग्रेस के संचार प्रभारी अजय माकन ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके नरेंदर मोदी की खिल्ली उड़ाने का प्रयास किया था लेकिन तनाव के कारण उन्होंने दो तीन बातें ऐसी कह दी जिसके कारण उनका अपना उपहास ज्य़ादा बना जिसके फलस्वरूप आज कपिल सिब्बल कमान सम्भालते दिखाई दिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने आज शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के इतिहास की जानकारी की खिल्ली उड़ाई | इसके लिए उन्होंने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार के शब्दों का प्रयोग किया |सिब्बल ने पटना में दिए गए मोदी के भाषण को आधार मानकर तंज कसा और कहा कि जिस आदमी को इतिहास का ज्ञान नहीं है वो कैसे देश का इतिहास बनाएगा।
आज सम्भवत पहली बार कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी प्रेस को जारी किया |
उन्होंने मोदी पर शब्द बाण चलाते हुए कहा कि मोदी पी एम बनने के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन मैं यह बता दूं कि देश विचारों से बनता है न कि आरोपों से। मोदी अपने भाषणों में कहते है कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी का शासन रहा जिसके कारण देश गर्त में चला गया। उन्होंने कहा कि मोदी भाषण में जो बोलते है उसका उन्हें साक्ष्य भी देना चाहिए |

Rahul Gandhi Tried To Teach The B J P Lesson On Secularism Now Facing Music Of Election Commission

Rahul Gandhi Tried To Teach Main Opposition Party The B J P a Lesson On Secularism Now Facing The Music Of Election Commission Election Commission today issued a notice to Congress National Vice President Rahul Gandhi for his speeches Blaming B J P For Communal Violence In U P.
Rahul Gandhi Tried To Teach The B J P a Lesson On Secularism By Alleging That Pakistan”s I S I was in touch with Muzaffarnagar riot victims and charged B J P For politics of hatred. Now The EC has issued this notice to Rahul after examining his speeches at Churu, Rajasthan, on Oct 23 and in Indore, MP, on October 24.
“BJP felt that unless there is a Hindu V/S Muslim situation in U P Congress would not do well. So, they set this fire,” it was the Congress which had “doused the fire” .
The BJP says that Mr Gandhi’s remarks violate the model code of conduct for elections.
Three days after the B J P lodged a formal six-page complaint with the Election Commission the EC on Thursday has issued a notice to RahulGandhi to respond by November 4

मोदी का मुकाबिला करके अजय होने की घरेड़ में माकन बेचारे मरदूद भांभड़ भूसे में फंस ही गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

हवाबाज भाजपाई

वोह मारा पापड वाले को ओये झल्लेया हसाडे कमळ ने फिर कमाल कर दिया |गुजरात में नरेंदर भाई मोदी ने कमळ को खिलाने के लिए देश के पहले गृह मंत्री और इंडियन बिस्मार्क सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की विशाल मूर्ती का शिलान्यास कर के कांग्रेसियों को भांभड़ भूसे में डाल दिया|मोदी ने कांग्रेस और प्रधान मंत्री को ऐसा शब्द जाल फैंका कि संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन जैसे बेचारे खुद बा खुद गददी गैड़में फंसने लग गए हैं|
अरे भाई मोदी के गुजरात में दिए भाषण के फ़ौरन बाद दिल्ली में अजय माकन को आनन् फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाने का आदेश दे दिया गया |इस नयी घरेड़ से बौखलाए माकन को मोदी के मन्त्रों की काट तो सूझी नहीं उलटे उन्होंने हसाडे मोदी को सम्भावित प्रधान मंत्री बता कर अपनी कमजोरी को उजागर कर दिया इससे हसाडा सीना और चौड़ा हो गया है जी |
माकन ने मोदी बनने के चक्कर में दक्षिण की एक महिला पत्रकार को कथित रूप से मिल रही धमकियों को ढाल बनाया और आर एस एस + मोदी को ही दोषी बता कर अपने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए खुली छूट दे दी| सरदार वल्लभ भाई पटेल पर यदि किसी ने लेख लिखा है तो उससे मोदी को क्या लेना देना |अब अगर पत्रकार को धमकियाँ मिल रहे हैं तो बिना जांच कराये ही मोदी को टारगेट करना और आर एस एस को उकसाना तो सरासर अकल नहीं -अकाल मंदी है| और मेरी मानो तो कांग्रेस ने फिर से पटेल विरोधी छवि को उजागर किया है|

झल्ला

हाँ जी लगता तो है कि मोदी का मुकाबिला करके अजय होने के चक्कर में माकन बेचारे मरदूद घरेड़ में फंस ही गए बिना जांच कराये आरोप तय करना पुराना खेल हैअब ये महाशय जी उस पीड़ित पत्रकार से लड़ाई लड़ने के लिए अधिकार पत्र ला पाये तो कुछ दिन और ये ड्रामा चल सकता है|

नरेंदर मोदी ने सरदार पटेल की विशालतम स्टेचू आफ यूनिटी का आज शिलान्यास किया और सच्चे सेकुलरिज्म को जरूरी बताया

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” का भरूच में शिलान्यास किया।आज सरदार का जन्मदिन है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी साथ थे।इस अवसर पर मोदी ने बीते दिन प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए सेकुलरिज्म पर भाषण के जवाब में सरदार पटेल के सेकुलरिज्म की मांग की |इसके साथ ही उन्होंने अपने विरुद्ध दी गई सुपारी का उल्लेख करके सबको चौंका भी दिया |
मोदी ने कहा कि पटेल किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश की धरोहर थे। उन्होंने सरदार सरोवर बांध का काम पूरा न होने के लिए प्रधान मंत्री की कार्यप्रणाली की खिल्ली उड़ाई| उन्होंने कहा कि इस बांध का काफी हद तक काम पूरा हो चुका है लेकिन इस बांध पर गेट न लगने से इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है।
गुजरात के सी एम् मोदी ने पीएम मनमोहन सिंह की उनके उस बयान के लिए व्यंगात्मक प्रशंसा की जिसमें उन्होंने सरदार पटेल को सच्चा सेक्यूलर बताया था। मोदी ने कहा कि आज देश को वोट बैंक की राजनीति से निजात दिलाने की जरूरत है। उन्होंने भारत की सांझी विरासत को संजोने और इसको नष्ट न होने देने के लिए आहवान किया। मोदी ने गुजरात इफ़ेक्ट का असर बताते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार में आज के दिन सरदार पटेल को याद करते हुए देश भर में विज्ञापन दिए गए हैं| मोदी ने स्मारक कि विशेषता बताते हुए कहा कि पटेल के इस स्मारक में एक डिजिटल व‌र्ल्ड होगा जिसमें सात लाख गावों के मुखिया और गावं का इतिहास और ब्यौरा दर्ज होगा।इसके उनकी सहायता के लिए खेती के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी|
मोदी ने कहा कि जब उन्होंने महात्मा गांधी का मंदिर बनाया तो किसी ने आकर उनसे सवाल नहीं किया, लेकिन अब जब सरदार पटेल की मूर्ति की बात हुई तो कहा जा रहा है कि मोदी भाजपा से हैं और सरदार पटेल कांग्रेसी थे। उन्होंने कहा कि यह मूर्ति देश की एकता का प्रतीक है, क्योंकि यह मूर्ति देश के सात लाख गावों से मिले लोहे से तैयार होगी।
सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा को मोदी की महत्वाकांक्षी योजना माना जा रहा है। लोहे की इस विशाल प्रतिमा के लिए ठेका बुर्ज खलीफा बनाने वाली कंपनी को दिया गया है। 182 मीटर ऊंची यह मूर्ति बनने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति होगी। यह स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुना बड़ी होगी।
182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के करीब साधु बेत पर प्रस्तावित है।