Ad

Category: Politics

सपा के हरदोइये सांसद नरेश अग्रवाल ने ही मुसलमानों को नरेंदर मोदी का डर दिखाया और वोट मांगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मजा आ गया !ओये हसाडे राष्ट्रीय महासचिव और सांसद हरदोइये नरेश अग्रवाल ने गोल टोपी पहन कर मुसलमानों के सम्मलेन में जम कर भाजपाई नरेंदर मोदी की उतारी और अल्प संख्यकों को समझा दिया कि अगर नरेंदर मोदी सत्ता में आ गया तो मुसलमानों का जीना हराम करदेगा |ओये अब तो मुस्लिम वोट हमसे अलग नहीं जाने वाले

झल्ला

ठप्पे रहो पहलवान जी ठप्पे रहो!आप ही कि पार्टी के पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी की चेतावनी को आप लोग शायद बहुत जल्दी भूल गए|अरे पहलवान जी चलो में याद करवा देता हूँ | जनाब मदनी साहब ने फरमाया था कि मुसलमानों को नरेंदर मोदी का डर दिखा कर वोट मत मांगों और अब आप ही मुसलमानों को मोदी के नाम पर डरा रहे हो|ये अच्छी बात नहीं है

लो जी नवाज शरीफ ने फिर देहाती ओरतों की तरह कश्मीर का रंडी रौना अमेरिका के सामने शुरू किया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पत्रकार

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानी हुकुमरानो को कौन सी बीमारी है |देख तो हसाड़े सवर्ग कश्मीर को हथियाने के लिए कोई मौका नहीं चूकते | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जनाब नवाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने बुधवार को हाजरी भरनी है लेकिन आज रविवार के अवकाश पर फुर्सत से लन्दन में मीडिया के सामने कह दिया कि अमेरिका को कश्मीर के मुद्दे को हल करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए|मिडिल ईस्ट में जितना समय दिया जा रहा है उसका यदि १०% समय भी निकाला जाये तो कश्मीर की समस्या हल हो सकती है| ओये आपसी समस्यायों के लिए तीसरे पक्ष को लाना तो सरासर शिमला समझौते का उलंघन है|

झल्ला

ओ हो सर जी पहले नवाज शरीफ साहब ने अमेरिका में ही फ़रमाया था कि हसाड़े सोणे ते मन मोहणे प्रधान मंत्री बराक ओबामा के सामने देहाती महिलाओं की तरह कश्मीर के लिए रोते रहते हैं और १९९९ के बाद अब फिर खुद ही कश्मीर का रंडी रौना लेकर बैठे हुए हैं |झल्ले विचारानुसार डॉ मन मोहन सिंह चीन और रूस कि यात्रा पर निकले हैं ऐसे में उन पर दबाब बनाने के लिए ही यह रंडी रौना शुरू किया गया है|

शिरोमणि अकाली दल को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने ही पंजाब में जरनैल सिंह भिंडर वाले को प्रोमोट किया था

शिरोमणि अकाली दल को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने ही पंजाब में जरनैल सिंह भिंडर वाले को प्रोमोट किया था भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पत्रकार लाल कृषण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कांग्रेस की डिवाइड एंड रूल की नीतियों को उजागर करते हुए जरनैल सिंह भिंडरवाले का उदहारण दिए| अपने नए ब्लॉग के पश्च्य लेख में बी बी सी के मार्क तुली +सतीश जैकब की किताब अमृतसर मिसेस गाँधी लास्ट बैटल [ AMRITSAR Mrs. Gandhi’s Last Battle. ]और शेखर कपूर के डोकुमेंट्री सीरियल प्रधान मंत्री के हवाले से बताया है के पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को समाप्त करने के लिए जरनैल सिंह भिंडर वाले और उनके पंथ को भारत सरकार ने ही प्रोमोट किया था|उन्होंने बताया के भिंडर वाले का रुतबा इतना बड गया के पोलिस स्टेशन में ठाणे दार भी भिंडर वाले के आदेश का पालन करने से इंकार करने की हिम्मत नही करते थे|

क्या कहा,खजाने से १००० टन सोना नहीं निकलेगा, अरे झल्ले की मानो, पर्यटन स्थल बना दो, चांदी तो बरस ही जायेगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

योग गुरु बाबा रामदेव के चीयर लीडर

ओये झल्लेया हम न कहते थे कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार हमेशा जोर शोर से पहले जन सुविधा का प्रचार करके पहाड़ खोदती है उसके पश्चात खुदे पहाड़ में से एक आध मरा हुआ चूहा निकाल कर उसकी जिम्मेदारी दूसरों पर थोप देती है|ओये यही हुआ है उत्तर प्रदेश के उन्नाव के डौडियाखेड़ा गांव में |देख तो पहले इन्होने ‘संत शोभन सरकार के स्वप्न को हकीकत में बदलने के लिए इस गावं को १००० टन सोने वाला गोल्डेन विलेज बना दिया |इसे मीडिया की सुर्खियाँ बनवा कर दूसरे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का अपना पारम्परिक प्रयास किया |अब कहा जा रहा है कि हमने तो सोने की बात ही नही की ये सारी तो उत्तर प्रदेश की कारस्तानी है|भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण+जी एस आई जैसे प्रतिष्ठित विभाग भी हाँ में हाँ मिला कर देश का मखौल उड़वा रहे हैं |

झल्ला

अरे बाबा जी झल्लेविचारानुसार अगर ये लोग चलते तो चांदी जरुर बन जाती | हैं कैसे ! तो सुनो जी :इस गावं की प्रसिद्धि देश विदेश में हो रही हैं ऐसे में यहाँ थोड़ा आधारभूत सुविधाएँ देकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है |कम से कम छोटे गावं की कायापलट तो हो ही जाती | झल्ले की मानो तो ऐसे ही पर्यटन उद्योग पर अमेरिका जैसे देशों की इकॉनमी भी एनरिच हो रही है||

डॉ मनमोहन सिंह की भावुक अपील ,दीपावली पर उन्हें उपहार न भेजें वरन राष्ट्रीय राहत कोष में दान दें

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने अपने शुभचिंतकों से इस दीपावली के मौके पर उन्हें उपहार भेजने की बजाय प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में दान देने की भावुक अपील की है।पी एम् ओ से जारी इस अपील में कहा गया है, कि डॉ मन मोहन सिंह को दीपावली के शुभ अवसर पर स्नेह स्वरुप उपहार ना देकर प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष [National Relief Fund ]में दान देने का आग्रह किया गया है।(He has appealed to his well wishers to make donations to the Prime Minister`s National Relief Fund instead of sending gifts for him). पी एम् ने उन सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया है जो उन्हें दीपावली के मौके पर उपहार और शुभकामनाएं देते आए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तराखंड+ओडिशा+आंध्र प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं इन राज्यों में बड़े स्तर पर पुनर्वास और राहत कार्य किए जा रहे जिसके लिए राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है

अखिलेश यादव ने नगर विकास मंत्री आजम खान के प्रभाव वाले छेत्र रामपुर में सौगातों की बरसात की

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपने मंत्री मंडल के खासुलखास नगर विकास मंत्री आजम खान के प्रभाव वाले छेत्र राम पुर में सौगातों की बरसात की |मुख्य मंत्री आज मौलाना मुहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी में लैप टॉप वितरित करने आये थे|
मुख्य मंत्री ने अपनी चुनावी घोषणा के अनुसार बारहवीं पास ९१७७ छात्र +छात्राओं को लैप टॉप बाँटें|इस अवसर पर उन्होंने राम पुर की सडकों के लिए १०० करोड़ रुपये देने+जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण के साथ ३०० बेड का करने के साथ ही आजम खान द्वारा विकसित यूनिवर्सिटी की तरफ कोसी नदी तट पर बैराज की स्थापना करने की घोषणा की |
यूनिवर्सिटी मार्ग पर सब वे और लोक निर्माण विभाग में आफिसर्स ट्रांजिट हास्टल बनाने की घोषणा भी की|
नगर विकास मंत्री आजम खान ने दंगों के लिए [बिना नाम लिए]भाजपा और मायावती सरकार की मूर्ति स्थापना निति की भी आलोचना की

नरेन्द्र मोदी ने कानपूर रैली में कांग्रेस के गरीब कार्ड की धज्जियां तो उड़ाई लेकिन सपा और बसपा को भी नहीं बक्शा

नरेन्द्र मोदी ने कानपूर रैली में कांग्रेस के गरीब कार्ड की धज्जियां तो उड़ाई लेकिन सपा और बसपा को भी नहीं बक्शा भाजपा के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कानपूर में पहली विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जहाँ एक तरफ कांग्रेस के गरीब कार्ड का मखौल उड़ाया वहीँ प्रदेश में सत्ता रूड सामाज वादी पार्टी और मुख्य विपक्षी बसपा को भी नहीं बक्शा |
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को मालूम ही नहीं कि गरीबी क्या होती है कांग्रेस के शहजादे[राहुल गाँधी] सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं इसीलिए इनका कहना है कि गरीबी केवल मानसिक सोच भर है और गरीबी देखने के लिए उन्हें बड़े बड़े कैमरे लेकर झोपड़ों में जान पड़ता है लेकिन मैं ]नरेन्द्र मोदी] तो गरीबी में ही पैदा हुआ हूँ और गरीबी को सहा है| कांग्रेस गरीबों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है |कांग्रेस के एक सांसद [राजबब्बर] कहते हैं कि १२/= में भरपेट खाना मिलता है तो दूसरे सांसद फरमाते हैं कि ५/= में ही खाना मिल जाता है| प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में चल रहे प्लानिंग कमीशन तो ३२/= प्रतिदिन कि आय वाले शहरी नागरिक गरीब मानने से ही इनकार कर रही है|कहा जा रहा है कि देश के गरीबों के पेट भरने के लिए फ़ूड सिक्यूरिटी कानून लाया जा रहा है इस कानून के माध्यम से जितना भोजन दिया जान है वोह बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील[ MDM ]से भी बेहद कम है| यूं पी के प्रत्येक जिले और तहसील से लोग गुजरात जाकर रोजगार कमाते हैं अगर यहाँ विकास हुआ होता क्यूं लोग अपना घर छोड़ कर दोसरे प्रदेश में रोजगार के लिए जाते |सपा+बसपा+कांग्रेस की तिकड़ी ने यूं पी कि इज्जत को मिटटी में मिला दिया है|
मोदी ने कहा कि सरकार किसी की भी हो वोह गरीबों के लिए होती है केवल अमीरों की तिजोरियां भरने के लिए नहीं होती|
कांग्रेस के राज में महंगाई बड़ती जा रही है लेकिन प्रधान मंत्री श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की तिकड़ी केवल अहंकार में जी रही है |ये लोग जनता को भूखे मार रहे हैं इसीलिए २०१४ के चुनावों में कांग्रेस की राजनीतिक भूख को शांत नहीं होने दिया जाना चाहिए कांग्रेस को भूखे ही सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए|मोदी ने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि कोयला घोटालों की फाइलें गम नहीं हुई हैं वरन दिल्ली में सरकार ही गुम हो गई है और केवल सरकार ही गुम नहीं हुई पूरा देश ही गुम हुआ है|
नरेन्द्र मोदी ने यूं पी ऐ के रक्षक क्षेत्रीय दल सपा और बसपा की भी जम कर आलोचना की |उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गुनाह में ये दल भी बराबरी के सहयोगी है ये लोग सांसद में कुछ और कहते है जबकि सांसद से बाहर आकर पलट जाते हैं| इस तरह ये लोग कांग्रेस के पाप छुपाते हैं|
उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में ५००० से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या हुई है| यहाँ वोट बैंककी राजनीती के लिए देश कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|

,

भाजपा २१ अक्टूबर को नीति शोध संस्थान खोलेगी और साम्प्रदाईक दंगों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेगी

[नई दिल्ली] भारतीय जनता पार्टी २१ अक्टूबर को साम्प्रदाईक दंगों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेगी |
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] नीति शोध संस्थान[Public Policy Research Centre ] खोलने जा रही है| भारतीय जनसंघ की ६२ वी वर्ष गांठ पर २१ अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह इस संस्थान को दिल्ली में लांच करेंगे[ भारतीय जनता पार्टी का पूर्व में नाम भारतीय जनसंघ ही था] कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन ने बताया कि सितम्बर २०११ में में नितिन गडकरी ने इसकी शुरुआत की थी| अब सुब्रमनियम भारती मार्ग . [Subramanium Bharati Marg.] पर इस संस्थान को विधिवत चालू किया जा रहा है|इस अवसर पर नीति शोध पर आधारित कुछ डाक्यूमेंट्स भी रिलीज किये जायेंगे |इनमे मुख्यत[१] भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों की सुनहरी नीतियाँ[२] देश में सम्प्रदाईक दंगे [३] जन संघ और बी जे पी का योगदान
.

नए चुनावी सर्वे के नतीजों ने “आप”को दिल्ली की सत्ता की लढाई में लीडर बनाया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया आज तो मजा ही आ गया यारा हसाड़े सोणे योगेन्द्र यादव ने ५०० लोगों में सर्वे करवा कर यह सिद्ध कर दिया कि दिल्ली के तख्त से कांग्रेसी शीला दीक्षित को उतारने और भाजपा को वहां तक जाने से रोकने में केवल और केवल “आप” पार्टी ही सक्षम है|ओयेसर्वे में शुरूआती रुझान में दिल्ली विधान सभा की ७० सीटों में से ३२ सीटें आप पार्टी को मिल रही है और ये रफ़्तार ऊपर तक जायेगी|दिल्ली में “आप” की सरकार बने ही बने|

झल्ला

हाँ जी जब दूसरी पार्टी वाले अपनी सुविधानुसार सर्वे करवा ही रहे है और “आप” पार्टी को कोई तीन और कोई सात सीटें देकर ” आप ” को इस रेस से बाहर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे में अपने आप को इस लढाई में कायम रखने के लिए अपने चिर परिचित सर्वे एक्सपर्ट से यह सर्वे करवाना दानिश मंदी ही कही जायेगी|

अर्थ शास्त्री डॉ मन मोहन सिंह ने अपने कालेज के साथी भारतीय चि‍त्रकला विशेषग्य प्रोफेसर बी.एन.गोस्‍वामी के निबंधों का विमोचन किया

अर्थ शास्त्री डॉ मन मोहन सिंह ने अपने कालेज के साथी भारतीय चि‍त्रकला विशेषग्य प्रोफेसर बी.एन.गोस्‍वामी के निबंधों का विमोचन किया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज अपने कालेज के साथी प्रोफेसर बी.एन.गोस्‍वामी के सम्‍मान में निबंधों की एक पुस्‍तक का विमोचन किया।
इस पुस्‍तक का नाम है- इंडि‍यन पेंटिंग: थीम्‍स, हि‍स्‍ट्री एंड इंटरप्रि‍टेशन्‍स ।
पी एम् ने प्रोफेसर गोस्‍वामी के विषय में बताया कि उन दि‍नों में प्रति‍ष्‍ठि‍त सेवा, आईएएस को छोड़ना अनसुनी बात थी, लेकि‍न प्रोफेसर गोस्‍वामी सदा दृढ़ वि‍श्‍वास के व्‍यक्‍ति‍ थे। उन्‍होंने जीवन के शुरू में अपने दि‍ल की आवाज को स्‍पष्‍ट रूप से सुना था। और यह कला के जगत के लि‍ए एक अच्‍छी बात थी।
आज हम उनका 80वां जन्‍मदि‍वस मनाने के लि‍ए यहां एकत्र हुए हैं जो दोहरा लाभ है। इस दौरान प्रोफेसर गोस्‍वामी ने एक प्रति‍ष्‍ठि‍त स्‍थान प्राप्‍त कर लि‍या है। उनकी रचनाएं, वि‍शेष रूप से भारतीय चि‍त्रकला के क्षेत्र में अत्‍यधि‍क प्रभावशाली रही हैं। उन्‍होंने कुल मि‍लाकर वि‍श्‍व को, अमरीका और यूरोप के वि‍श्‍ववि‍द्यालयों में शि‍क्षण सहि‍त वि‍भि‍न्‍न तरीकों से भारतीय कला की बारीकि‍यों से अत्‍यधि‍क अवगत कराया है।
यह प्रोफेसर गोस्‍वामी के लि‍ए उचि‍त श्रेय की बात है कि‍ समूचे वि‍श्‍व से ख्‍याति‍ प्राप्‍त वि‍द्वान उनके सम्‍मान में प्रकाशि‍त की जा रही इस वि‍शेष पुस्‍तक इंडि‍यन पेंटिंग: थीम्‍स, हि‍स्‍ट्री एंड इंटरप्रि‍टेशन्‍स में योगदान करने के लि‍ए यहां एकत्र हुए हैं।
उन्होंने कहा “मैं समझता हूँ कि‍ भारतीय चि‍त्रकला के वि‍भि‍न्‍न पहलुओं पर नए दृष्‍टि‍कोण उजागर करने के अलावा इस पुस्‍तक में अनेक नए अनुसंधानों के बारे में जानकारी भी है। मुझे इस पुस्‍तक का वि‍हंगम दृष्‍टि‍पात करने का अवसर प्राप्‍त हुआ है और इस वि‍षय के बारे में मुझे बहुत कम ज्ञान होने के बावजूद यह पुस्‍तक यथार्थ रूप में प्रमाणि‍क और प्रभावशील है। मुझे वि‍श्‍वास है कि‍ यह पुस्‍तक उन सभी के लि‍ए अत्‍यधि‍क उपयोगी होगी जो भारतीय कला और खासकर भारतीय चि‍त्रकला के वि‍षय में रूचि‍ रखते हैं”।
फोटो कैप्शन
[१] प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपने साथी प्रो.बी एन गोस्वामी कि पुस्तक इंडियन पेंटिंग थीम्स हिस्ट्री एंड इंटरप्रि‍टेशन्‍स [ Indian Painting: Themes, History and Interpretations ] का विमोचन करते हुए