Ad

Category: Politics

सी बी आई को लगता है कि कोयला ब्लाक साजिशन एलोट किये तो ऍफ़ आई आर में पहले पी एम् का नाम हो:पीसी पारेख

अगर सी बी आई को लगता है कि साजिशन कोयला ब्लाक एलोट किये तो ऍफ़ आई आर में पहले पी एम् का नाम हो:पीसी पारेख सीबीआई ने 2005 में कोयला ब्लॉकों के आबंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ जो आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए उन्हें लेकर अब देश में की राजनीती में एक बार फिर उबाल आ गया है |
कोयला खदानों के आवंटन में साजिश तथा भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे पूर्व कोयला सचिव पारेख ने कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन में तो अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का था, ऐसे में उन्हें तो पहला ‘साजिशकर्ता’ समझा जाना चाहिए।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने किसी भी साजिश से इंकार भी किया है| पारेख ने इस करार में किसी गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा है कि सीबीआई जनहित में लिए गए सही और गलत फैसलों में फर्क करने में नाकाम है |हिंडाल्को को तालाबीरा के आवंटन के पीछे कोई साजिश नहीं है। फिर भी अगर सीबीआई को साजिश लगती है तो इस आवंटन को मंजूरी देने वाले प्रधानमंत्री को उसे आरोपी नंबर एक बनाना चाहिए। यह हैरानी की बात है कि सीबीआई ने मेरी ही नीयत पर सवाल उठाया,
प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख की टिप्पणी के बाद आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए आश्चर्य जताया कि कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए अंतिम मंजूरी देने वाला कोई व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से कैसे बच सकता है।
यशवंत सिन्हा ने कहा,कि अब पारेख के लिए बोलने का समय आ गया है उन्हें सब कुछ स्पष्ट करना चाहिए |अगर हिंडाल्को को आवंटन में सीबीआई को कोई साजिश लगती है तो वह सबसे पहले प्रधानमंत्री को आरोपी बनाए। ।सिन्हा ने कहा कि जितने भी कोल ब्लॉक आवंटन हुए वह प्रधानमंत्री के आदेश से हुए हैं, जो आदेश देता है, वह ज्यादा दोषी है।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा को चेतावनी देते कहा कि एनडीए इस मामले में जल्दबाजी न करें, क्योंकि उनके खिलाफ भी राज खुल सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने पारेख को नसीहत देते हुए अपनी बात मीडिया में कहने के बजाये सी बी आई के समक्ष कहने की सलाह दी |
सीपीआई ने भी मामले की जांच की मांग की है|
बताते चलें कि देश के बड़े उद्योगपतियों में एक कुमारमंगलम बिड़ला के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला [FIR ]दर्ज किया है। उनकी कंपनी हिंडाल्को पर कोल ब्लॉक आवंटन में घपले का आरोप है। 2005 का यह मामला है, जब ओडिशा के जासूगुडा ज़िले में हिंडाल्को को तालाबेरा दो कोल ब्लॉक दिए गए।इस एफआईआर में कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव पीसी पारेख का भी नाम है |

चुनावों से ठीक पहले कोयला घोटालों के आरोपी पारेख के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करके मुद्दों का चौथा करने की कांग्रेसी कवायद शुरू हुई

झल्ले  दी  झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया देखा हम कहते थे ना कि कोयले की दलाली में बड़े बड़ों ने मुंह काला किया है| अब देखो देर से ही सही सी बी ई ने पूर्व कोयला सचिव प्रकाश चंद्र पारेख के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज करा ही दी | और अब इस काले पारेख ने भी कह दिया है कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह चूंकि उस समय कोयला मंत्री थे इसीलिए अगर सीबीआई को कोई साजिश दिखती है तो पीएम खुद आरोपी नंबर 1 होने चाहिए। ओये अब तो मानता है न कि कोयले की कालिख पी एम् के मत्थे भी लगे ही लगे |
झल्ला
अरे मेरे भोले सेठ जी आपकी समझ में कांग्रेसी रण नीति नहीं आ रही |चुनावों से ठीक पहले कोयला घोटालों के आरोपी पारेख के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करके मुद्दों का चौथा करने की कांग्रेसी कवायद शुरू हो गई है अभी भी नहीं समझे अरे आप लोग कहते थे कि सी बी आई जांच नहीं कर रही +फाइलें गुम हैं+ दोषियों को पकड़ा नहीं जा रहा और इन्हों मुद्दों की हवा निकालने के लिए ही चुनावों से ठीक पहले सी बी आई काम भी करने लगी है+दोषी [पारेख] और बिरला के खिलाफ ऍफ़ आई आर भी हो गई है| हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् साफ़ बेदाग़ निकल आये हैं | इस चौथी ऍफ़ आई आर से आप लोगों के मुद्दों का भी चौथा हो जाणा है |

पिछले महीने एयर इंडिया के खाने में से कीड़े निकले तो कल इसी कंपनी के ड्रीम लाइनर के पेनल ही निकल गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चिंतित हवाई यात्रीओये झल्लेया ये सिविल एविएशन में क्या हो रहा है? प्राइवेट एयर लाइन्स वाले अपनी देन दारी सरकार को नहीं चुका रहे सरकारी एयर इंडिया में प्रशासनिक कुशलता की तरफ किसी का ध्यान नहीं है ओये पिछले महीने एयर इंडिया के खाने में से कीड़े निकले तो कल इसी कंपनी के ड्रीम लाइनर[७८७]के पेनल ही निकल गए ओये ऐसा कैसा चलेगा?
झल्ला
दरअसल आप जी इनकी मजबूरी नहीं समझ रहे भाई साहब इनकी सरकार के दिन जा रहे हैं इसीलिए इनका समय घडी और तिजोरी को देखने में ही बीत रहा है ऐसे में आप ही बताओ के इंडिगो +स्पाइस जेट आदि से कर्जा वसूली +यात्रियों के खाने की गुण वत्ता+और ड्रीम लाइनर की सुरक्षा जांच करने के लिए समय ही किस के पास है|जब समय मिलेगा तो ड्रीम लाइनर के बोइंग वाले मालिकों से भी कर्जा वसूली के लिए ब्यान दे दिए जायेंगे

नरेन्द्र मोदी के डर का कोहरा छांटने का मौलाना महमूद मदनी प्रयास काबिले गौर +इबरत+और लाजमी तौर पर काबिले तामीर है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो मानता है न कि हसाड़े वड्डे वढेरे लाल कृषण अडवाणी जी जो कहते हैं ठीक ही कहते हैं |ओये अडवाणी जी का कहना है कि कांग्रेस ने छद्म धर्म निरपेक्षता का चौला ही पहना हुआ है वास्तव में सबसे बड़ी सम्प्रदाइक पार्टी तो यही कांग्रेस ही है ओये अडवाणी जी की बात को कोई ध्यान नहीं दे रह था अब देख मुसलमानों के बड़े नेता मौलाना महमूद मदनी ने भी इसकी पुष्ठी कर दी है|ओये जनाब मदनी साहब ने बड़े ही अदब से फरमाया है कि हसाड़े नरेंदर मोदी का डर दिखा कर मुसलमानों की वोट हासिल करने का कोई दुस्स्साह न करे |मुस्लमान किसी से भी अब डरने वाले नहीं हैं|यदि कांग्रेस मुसलमानों के वोट चाहती है तो उसे मुसलमानों को डराने के बजाय उनकी भलाई के काम करने ही होंगे | ओये इससे तो कांग्रेसियों के साथ ही उनके सहयोगी एन सी पी और जे डी [यूं ] वालों का भी पायजामा ढीला हो गया | ओये अब तो मुसलमान भाई लोग मोदी से डर कर कांग्रेस की झोली में एक मुश्त गिरने से रहे

झल्ला

हाँ सेठ जी बेशक कुदरती वातावरण में कोहरा छाने की बहार आई है लेकिन मौलाना मदनी ने जो मुस्लिम समाज पर छाए सियासी कोहरे को छांटने का प्रयास किया है यह अपने आप में अहम् है +काबिले गौर है +काबिले इबरत है + और लाजमी तौर पर काबिले तामीर है|

प्रमोद ठाकुर को भ्रष्टाचारों के आरोपों पर बांका के ग्राम पंचायत राज मुखिया के पद से हटाया गया

[पटना] प्रमोद ठाकुर को ग्राम पंचायत राज पथरा,प्रखंड बाराहाट जिला बांका के मुखिया के पद से हटा दिया गया है | बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा का दुरूपयोग करने +अपनी शक्तियों के निर्वहन में कदाचार और दुराचार बरतने के लिए यह कदम उठाया गया है|
पंचायती राज विभाग के अनुसार उपरोक्त आरोपों की जाँच करवाई गई जिन्हें सत्य पाया गया इसीलिए प्रमोद ठाकुर को पदच्युत करने का निर्णय लिया गया है|

दतिया भगदड़ में मारे गए यूं पी के लोगों के परिजनों को अखिलेश यादव ने दो-दो लाख की आर्थिक सहायता का एलान किया

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रतन गढ़ माता मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए उत्तर प्रदेश के श्रधालुओं के परिजनों को मुख्य मंत्री ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है |
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज रतन गढ़ माता मंदिर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की उन्होंने दिवंगत हुए यूं पी के लोगों के परिजनों को २-२ लाख रुपयों की सहायता राशि का एलान भी किया

Dr Man Mohan Singh announced Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased in the cyclone Phailin

The Prime Minister Dr Man Mohan Singh reviewed the impact of Cyclone Phailin and the damage caused by it in Odisha+ Andhra Pradesh + other areas and announced an ex-gratia assistance of Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased
[2]. The Prime Minister is relieved to learn that, even though Cyclone Phailin was a very severe cyclonic storm, the loss of life has been contained to a very large extent because of the preventive measures taken in advance. However, the Prime Minister noted with distress the extensive damage to property, crops and livestock that has resulted from the cyclone. The Prime Minister expressed his sympathies for those who have lost their near and dear ones or have lost their houses, crops or livestock.
[3]. The Prime Minister complimented the efforts of the state authorities, district and police administration in all the affected districts, relief workers at the state and district levels, the officers and staff of the National Disaster Management Authority, the National Disaster Relief Force and the Indian Meteorological Department, for the preventive measures they took which resulted in containing the effects of the cyclone on human life.
[4]. The Prime Minister announced an ex-gratia assistance of Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased and Rs.50,000 to those seriously injured in the cyclone, from the Prime Minister’s National Relief Fund.
Photo Caption
An aerial view of flood-affected area in Balasore, Odisha.

ईद-उल-जुहा पर शीर्ष न्रेतत्व ने राष्ट्र को दी दिली मुबारक बाद

ईद-ऊल-ज़ुहा[ [बकरीद] के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी और प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह की शुभकामनाएं
अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ईद-ऊल-ज़ुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को, तथा विशेषकर अपने मुस्लिम भाईयों तथा बहनों को बधाईयां तथा शुभ कामनाएं देता हूं।
बलिदान तथा सेवा की भावना ईद-ऊल-ज़ुहा के त्यौहार का सार है। ये त्यौहार हमें हज़रत इब्राहिम द्वारा अनुसरण किये गये निस्वार्थ बलिदान तथा क्षमादान की राह पर चलने तथा उसका अनुकरण करने का स्मरण कराता है।
हमें इस दिन का पालन करके प्रेरणा लेनी चाहिए तथा वैश्विक भाईचारे के लिए प्रयत्न करना चाहिए। ईद-ऊल-ज़ुहा के अवसर पर लोगों के बीच एकता बनाये रखने का स्मरण करते हुये साम्प्रदायिक मेलमिलाप तथा शान्ति के लिए प्रयास करने का हम सब संकल्प लें।
मैं कामना करता हूं कि ये त्यौहार भारत के नागरिकों को हमारी मिश्रित संस्कृति का उत्सव मनाने के लिए एकजुट करे”।
उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने ईद-उल-जुहा के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह पर्व करूणा, सहभागिता और बलिदान जैसे अनमोल आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने देशवासियों से आपस में शांति, सौहार्द और सद्भावना का संदेश फैला कर इस पर्व को मनाने का आह्वान किया।
डॉ मन मोहन सिंह ने अपने बधाई सन्देश में कहा हजरत इब्राहिम के निस्वार्थ बलिदान को याद करने का पर्व है |एकता + मानवता और असहायों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से संकल्प लेने का दिन है|

,

रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने अपने वोट बैंक को पहले डांटा तो अब महासचिव जयंत ने सहानुभूति का मलहम लगाया

राष्ट्रीय लोक दल [रालोद]सुप्रीमो अजित सिंह की डांट के बाद उनके पुत्र राष्ट्रीय महासचिव सांसद जयन्त चौधरी ने मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों के जख्मो पर सहानुभूति का मलहम लगा कर अपने वोट बैंक को बिखरने से बचाने का प्रयास किया | चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक विरासत के तीसरे युवा नेता ने इस क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करने की भी शासन से मांग की |
लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने मेरठ तथा मुजफ्फरनगर जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का१४ अक्टूबर को दौरा किया। उन्होंने मेरठ जनपद के राधना तथा मुजफ्फरनगर जनपद के सोरम और सिसौली गांवों का दौरा कर दंगा पीडि़तों के परिवारीजनों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वसन दिया सांसद जयन्त चौधरी सबसे
[१]पहले सोरम में विपिन के परिवारीजनों से मिले। विपिन की मौत 07 सितम्बर को पुर बलियान गांव में हिंसा के दौरान हुई थी। सांसद जयन्त चौधरी ने मृतक के परिवाजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में रालोद पीडि़तों के साथ है।
[२] उसके बाद वह सिसौली पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैट के साथ बैठक कर क्षेत्र के हालात पर चर्चा की। बैठक में पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान तथा अन्य बुजुर्ग लोग उपस्थित थे।
बाद में वह मेरठ जनपद के
[३] राधना गांव में पहुंचे और हिंसा में जख्मी लोगों का हाल जाना। खेड़ा गांव में पंचायत के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में इस गांव के कई लोग जख्मी हुए थे।
युवा सांसद ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हिंसा में किसानों के ट्रैक्टरों तथा नलकूपों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने इस क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करने की भी शासन से मांग की है। रालोद महासचिव ने लोगों से शान्ति व सौहार्द बनाने की अपील की।

“आप” ने दिल्ली के त्रि नगर से विधानसभा के लिए जितेंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया

आम आदमी पार्टी'[आप] ने दिल्ली के त्रि नगर से विधानसभा के लिए जितेंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया|
“आप” पार्टी ने आज त्रि नगर विधानसभा के उम्मीदवार की घोषणा की है.पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि जितेंद्र सिंह तोमर की त्रि नगर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पैठ है। लोगों के सुख-दुःख में शामिल रहते हैं।1990 से शकूरपुर स्थित कार्यालय के माध्यम से स्थानीय लोगों की बिजली+ पानी+ सीवर+ सफाई व शिक्षा+ स्वास्थ्य जैसी सेवाओं के लिए संघर्षरत रहे हैं। बुजुर्गों, विधवाओं व विकलांगों की समस्याएं भी समय-समय पर उठाते रहे हैं।