Ad

Category: Politics

विजया राजे सिंधिया राजपथ से उतर कर लोक पथ पर आई और लोक माता बन गई:९४ वी जन्म तिथि

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने पार्टी के संस्थापकों में से एक राजमाता विजया राजे सिंधिया के योगदान को याद किया और पार्टी की महिला मोर्चा की सद्स्यायों को
दिवंगत नेत्री के पद चिन्हों पर चलने का आह्वाहन किया|
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में राज माता विजया राजे सिंधिया की ९४ वी जन्म तिथि मनाई गई|इस अवसर पर राजमाता की प्रतिमा का मल्यार्पण किया गया |पार्टी अध्यक्ष ने बताया के श्रीमती विजया राजे शाही सिंधिया परिवार के राजपथ से उतर कर लोक पथ पर आई थी और राजमाता से लोक माता बन गई|तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री मति इंदिरा गाँधी के कोप भाजक बनी और तिहार जेल में सजा याफ्ता महिलाओं के साथ भी रही|इनका त्याग+तपस्या+और ममतामय स्वरुप हमारा संबल है|
महिला मोर्चा प्रभारी मृदुला सिन्हा+राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लतिका शर्मा+सचिव आशा शर्मा+सुधा जैन+योगिता सिंह आदि महिला पदाधिकारी उपस्थित थी |

यूं पी की अयोध्या में गुजरात के सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर सरकार भव्य मंदिर का निर्माण करायेगी ?

यूं पी की अयोध्या में गुजरात के सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा यह एक खबर है और अगर इस चौंकाने और सतर्क करने वाली बड़ी खबर का खंडन शीर्ष न्रेत्त्व से नहीं आया तो इस एक कदम से देश में धर्म निरपेक्षता को एक परिभाषा मिलेगी|
दिल्ली बेस्ड अंग्रेजी के दैनिक टाइम्स आफ इंडिया ने यूं पी के पोलिस और सत्ता के गलियारों में हुए संवादों के आधार पर यह समाचार छापा है कि फैजाबाद के वरिष्ठ पोलिस अधिकारी और डी एम् की मीटिंग में सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर राम मंदिर के निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की गई है | राज्य सरकार के सचिव सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा डी जी पी को लिखे पत्र में राम जन्म भूमि के निर्माण सम्बन्धी मीटिंग के आयोजन का उल्लेख किया गया है|
इस सन्दर्भ में भाजपा के वयोवृद्ध नेता एल के अडवाणी के ब्लॉग का जिक्र करना जरुरी है जिसमे उन्होंने सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया है | तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु के विरोध के बावजूद भी तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा एतिहासिक सोम नाथ मंदिर में ज्योतिर्लिन्ग्हम स्थापित करके यह बताने का प्रयास किया है कि हमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि यह सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं कांग्रेस + सी बी आई+भाजपा +मुजफ्फर दंगों में आरोपों से घिरे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की सत्ता रुड पार्टी का यह समजवादी दावं फ़िलहाल उनके विरोधियों को इस दिशा में व्यस्त ही रखेगा
अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस [पश्च्य लेख] में अडवाणी ने लिखा है कि सोमनाथ मंदिर जब बन कर तैयार हुआ तब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंदर प्रसाद को मंदिर का उद्घाटन करने के लिए ज्योतिर्लिन्ग्हम [Jyotirlingam. ] स्थापित करने का आमत्रण दिया गया |इस कार्य के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु आपत्ति उठा चुके थे लेकिन प्रधान मंत्री की आपत्ति को दरकिनार करते हुए राजेंद्र बाबू ने यह कहते आमंत्रण स्वीकार किया कि मस्जिद या चर्च में अगर ऐसा आयोजन होता तो भी में सहर्ष स्वीकार करता| अडवाणी ने कहा किहमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के भाव देश के सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं | राष्ट्रपति ने अपने प्रधान मंत्री के विरोध के बावजूद धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अथिति की भूमिका निभा कर यह प्रमाणित भी किया

अरविन्द केजरीवाल ने भारी बरसात से बर्बाद हुए दिल्ली के किसानो को मुआवजा देने की मांग की

आम आदमी पार्टी[आप]के दिल्ली के लिए मुख्य मंत्री के उम्मीद वार अरविन्द केजरीवाल ने आज बारिश के कारन बर्बाद हुए किसानों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है|
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों में किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि पर निर्भर बाहरी दिल्ली के निवासियों के सामने असमय हुई इस वर्षा से रोजी-रोटी का घोर संकट पैदा हो गया है। आम आदमी पार्टी ने मटियाला, नज़फगढ़, बवाना व नरेला क्षेत्रो में बरसात के कारण किसानों को हुए भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार चारो विधानसभा क्षेत्रों में अब तक गरीब किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो चुकी है जिस कारण सालभर फसल पर आश्रित रहने वाले हज़ारों परिवारों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। बवाना में धान, बाज़रे की फसल को भारी नुकसान हुआ है । वहीं मटियाला विधानसभा क्षेत्र में फसलें पक कर पूरी तरह तैयार थी और कुछ फसलें कट भी चुकी थी ऐसे में बिना मौसम की इस बरसात ने किसानों को बर्बाद कर रख दिया है।प्रवक्ता ने मटियाला के मुकेश कुमार के हवाले से बताया कि किसान दीपावली व शादियों के सीज़न से पूर्व फसलो का काम निपटाना चाहते थे किंतु इस बरसात ने उनकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इनका कहना है कि मटियाला क्षेत्र में किसानो को प्रति एकड़ 30 हजार का नुकसान हुआ है जिसका नुकसान करोड़ों में बैठता है
आप पार्टी ने दिल्ली सरकार पर बेखबरी का आरोप लगते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार तो इस बात से भी बेखबर है कि दिल्ली में कोई खेती भी है। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने बैंकों व प्राईवेट एजेंसियों से कर्जा लेकर फसलों की बुआई की थी, उनके समक्ष इस नुकसान से उबरने का कोई उपाय नहीं है । इसी तरह नज़फगढ़ में सरसों की फसल पूरी तरह खत्म हो गई है, करोड़ो का नुकसान हुआ है। हजारों एकड़ में तैयार फसल समाप्त हो गई है। नरेला में भी तैयार फसलों पर पूरी तरह पानी फिर गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। पार्टी ने घोषणा की है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अन्य प्रदेशों की तर्ज पर दिल्ली में भी किसानों को होने वाले नुकसान के मुआवजे का इंतजाम किया जायेगा। पार्टी का मानना है की दिल्ली सरकार आज तक उक्त क्षेत्रों के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है.

चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक़ जताने के लिए प्रदेश के दो खिलाडियों का अपमान किया

चीन ने एक बार फिर भारतीय अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक़ जताने के लिए प्रदेश के दो खिलाडियों का अपमान किया | प्रदेश की दो नाबालिग तीरंदाजों को दिल्ली के हवाई अड्डे पर चीन की यात्रा पर जाने से रोका गया है। दोनों ही तीरंदाज चीन के वूजी में होने वाली विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रही थीं।
13-20 अक्टूबर तक चीन में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों ही तीरंदाजों को चीन की ओर से साजिशन नत्थी वीजा जारी किया गया है।
य तीरंदाजों के नाम सोरांग यूमी और मसेलो मीहू बताए जा रहे हैं। इससे पहले इन दोनों को छोड़कर बाकी सभी २२ खिलाड़ियों को जाने दिया गया है। आई ओ ऐ के कार्यकारी और तीर अंदाजी अध्यक्ष वी के मल्होत्रा के अलावा अरुणाचल प्रदेश की भाजपा इकाई के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है| अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष टी टगक+माह सचिव डोमनिक +बी आर वाघे के हस्ताक्षरों से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भी प्रेषित किया गया है|

ब्लॉगर लाल कृषण अडवाणी ने सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पत्रकार लाल कृषण अडवाणी ने अपने ब्लॉग में सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया|
अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस [पश्च्य लेख] में अडवाणी ने लिखा है कि सोमनाथ मंदिर जब बन कर तैयार हुआ तब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंदर प्रसाद को मंदिर का उद्घाटन करने के लिए ज्योतिर्लिन्ग्हम [Jyotirlingam. ] स्थापित करने का आमत्रण दिया गया |इस कार्य के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु आपत्ति उठा चुके थे लेकिन प्रधान मंत्री की आपत्ति को दरकिनार करते हुए राजेंद्र बाबू ने यह कहते आमंत्रण स्वीकार किया कि मस्जिद या चर्च में अगर ऐसा आयोजन होता तो भी में सहर्ष स्वीकार करता| अडवाणी ने कहा किहमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के भाव देश के सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं | राष्ट्रपति ने अपने प्रधान मंत्री के विरोध के बावजूद धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अथिति की भूमिका निभा कर यह प्रमाणित भी किया .

i

Appointments Committee approved appointments in the Ministry Of External affairs and Chemicals

The Appointments Committee to the Cabinet has approved the following appointments in the Ministry Of External affairs and Chemicals and Fertilizers.
[1]. Shri P.S. Raghavan, IFS:79, Special Secretary, Ministry of External Affairs, as Secretary (ER), Ministry of External Affairs vice Shri Pinak Rajan Chakravarty. IFS (Retired).
[2]. Shri Dinkar Khullar, IFS(78), Ambassador of India in Brussels as Secretary (West), Ministry of External Affairs vice Shri Sudhir Vyas, IFS(77) (Retd).
[3]. Shri Anil Wadhwa, IFS(79), Ambassador of India in Bangkok as Secretary (East), Ministry of External Affairs vice Shri Ashok K. Kanta, IFS(77).
[4]. Shri Sudhir Mittal, IAS (PB:78) Secretary, Department of Fertilizers Ministry of Chemicals and Fertilizers will hold additional charge of the post of Secretary Department of Chemicals & Petrochemicals, Ministry of Chemicals & Fertilizers for a period from 12.10.2013 to 22.10.2013 or until further orders, whichever is earlier during the absence on leave of Shri Indrajit Pal, IAS(AP:77).

किराये-भाड़े बढ़ाने के बाद अब रेलवे ने 17 अक्टूबर से कैटरिंग दरें भी बढ़ाने की घोषण की:रेल किराये में पुनः बढोत्तरी

किराये-भाड़े बढ़ाने के बाद अब रेलवे ने कैटरिंग दरें भी बढ़ाने का फैसला किया है। यह बढोत्तरी 17 अक्टूबर से राजधानी, शताब्‍दी, दूरंतो गाडि़यों में लागू होगी|क्योंकि कैटरिंग की दरें टिकट की कीमत में शामिल होती हैं इसीलिए अब किराये में भी वृद्धि होगी| इस बढोत्तरी के समर्थन में कैटरिंग मेन्‍यू में भी संशोधन का आश्वासन दिया गया है |
रेल मंत्रालय ने राजधानी/शताब्‍दी/दूरंतो गाडि़यों के लिए मेन्‍यू और दरों की समीक्षा करने का निर्णय किया है उल्‍लेखनीय है कि मेन्‍यू और दरें इन तीनों गाडि़यों के किराये में शामिल रहे हैं, जिनकी समीक्षा 1999 से नहीं की गई थी, जबकि इस दौरान कच्‍चे माल की कीमतों, सेवा खर्चों इत्‍यादि में कई गुना वृद्धि हो चुकी है। इसके मद्देनज़र कीमतों और दरों की समीक्षा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक समिति का गठन किया था।
नई दरें इस प्रकार होंगी –
[१]एसी (राजधानी/दूरंतो)/ एक्‍जेक्यूटिव क्‍लास (शताब्‍दी) – सुबह की चाय और शाम की चाय की दरों में क्रमश: 35 प्रतिशत और 30 प्रतिशत कमी का प्रस्‍ताव किया गया है। नाश्‍ते, दोपहर/रात के भोजन की दरों में क्रमश: 35 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्‍ताव है।
[२]एसी/3एसी (राजधानी/दूरंतो)/वातानुकूलित कुर्सी यान (शताब्‍दी)-सुबह की चाय और शाम की चाय की दरों में क्रमश: 40 प्रतिशत और 10 प्रतिशत कमी का प्रस्‍ताव किया गया है। नाश्‍ते, दोपहर/रात के भोजन की दरों में क्रमश: 65 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्‍ताव है।
[अ]राजधानी और दूरंतो गाडि़यों में ‘कॉम्‍बो मील’ की नयी अवधारणा वैकल्पिक भोजन के रूप में प्रस्तावित की गई है। इसकी कीमत नियमित दोपहर और रात के भोजन की कीमत की आधी होगी, ताकि खाद्य सामग्री व्‍यर्थ होने से बचायी जा सके।
[आ]एक्‍लेयर, टी-बैग, फलों के जूस आदि जैसी अतिरिक्‍त सामग्रियों को मेन्‍यू से हटाने के कारण दरों में कमी की गई है।
[क ]सेवा गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिए निम्‍नलिखित उपाय किए जा रहे हैं –
रेलवे बोर्ड में एक खानपान सेवा निगरानी प्रकोष्‍ठ कायम किया गया है, ताकि यात्रियों की शिकायतें दूर की जा सकें।
लाइसेंसधारियों को रेलवे परिसर में यथासंभव आधुनिक बेस-किचन बनाना होगा, ताकि भोजन की गुणवत्‍ता सुधारी जा सके और उसकी निगरानी तथा निरीक्षण संभव हो सके। इन बेस किचन को आईएसओ 22000:2005 का प्रमाण-पत्र प्राप्‍त होना चाहिए। ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की साफ-सुथरी हालत में आपूर्ति के लिए कड़े गुणवत्‍ता मानदंड बनाये गये हैं। एफपीओ/एगमार्क द्वारा स्‍वीकृत पदार्थों की आपूर्ति अनिवार्य की गई है।
सेवाओं की गुणवत्‍ता की समय-समय पर प्रतिष्ठित और स्‍वतंत्र एंजेसी द्वारा खातों की जांच कराने का प्रावधान किया गया है, ताकि गुणवत्‍ता की जांच सुनिश्चित की जा सके। इन एजेंसियों की नियुक्ति क्षेत्रीय रेल विभाग करेंगे।

National Competition Policy is need of the hour” says Ashok Chawla

[New Delhi] National Competition Policy is need of the hour” says Ashok Chawla, Chairman, Competition Commission of India
Ashok Chawla, Chairman, Competition Commission of India has emphasised on the need to adopt National Competition Policy. He was speaking at a seminar on “National Competition Policy; Second Big Wave of Reforms”, organised by Consumer Unity & Trust Society (CUTS) International at Delhi yesterday.
Shri Chawla emphasised that the competition law is an essential tool for enforcement against anti-competitive practices but the policy is much larger. It is important for countries such as India, where States play a major role in the economic sectors and the policy paradigm in the liberalised still tilts towards State control, it is important to adopt National Competition Policy (NCP) for India.
The competition policy is important to tackle entry barriers that are inbuilt in the system and leads to more robust economic welfare and provide governance to the country.
Speaking on the occasion, Shri Arun Maira, Member, Planning Commission of India, emphasised on political-economic challenges in implementing a policy. He said that redesigning of institutions is needed to address these challenges and generating growth which is what the Planning Commission of India is attempting at the moment.
Shri Pradeep S Mehta, Secretary General of CUTS informed that many countries have adopted such policies which has resulted in higher growth and thus public welfare enhanced. Mehta gave an overview of a recent study that CUTS has undertaken which advocates for certain interventions that can help remove competition distortions that exist in the markets. This current CUTS research is a sequel to a series of research studies that had been undertaken for the Ministry of Corporate Affairs in certain key sectors to assess policy impediments to competition in them.
Mr. Andrew Soper, representing British High Commission, New Delhi, added that UK firms are increasingly interested in India from a trade and investment perspective, and hence it was necessary for British High Commission to get a better understanding of the prevailing business environment in some of these key sectors.

Group of Ministers Says ,Concerns of Andhra Pradesh Would be Addressed with “Fairness and Objectivity”.

[New Delhi]The Group of Ministers (GoM) on Telangana met for the first time today and gave assurance that the concerns of Andhra Pradesh would be addressed with “fairness and objectivity”.
Elaborate discussions on the issue will now be held on October 19 as two Senior ministers [1] A K Antony and [2]P Chidambaram could not attend this meet, Defence Minister Shri Antony is indisposed and the Finance Minister shri Chidambram Being out of the country.
Meeting of the Group of Ministers (GoM) Was presided over by Shri Sushilkumar Shinde, the Union Home Minister and considered issues relating to the bifurcation of the State of Andhra Pradesh and formation of a new State of Telangana was held here today.
The GoM discussed the approach and methodology to be adopted by it. The GoM would like to assure all the people of Andhra Pradesh that the relevant issues as well as their concerns would be addressed with fairness and objectivity. The GoM would take the opinion of stakeholders on all important subjects while formulating its recommendations.
The GoM has finalized the different nodal Ministries and Departments of the Central Government who will prepare status reports which will be submitted to the GoM on the subjects in the Terms of Reference. Information in this regard will also be sought from the State Government and this process will start immediately.
The next meeting of the GoM will be held on 19th October, 2013
photo caption
.[1] The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde presiding the first meeting of GoM to consider issues of bifurcation of the state of Andhra Pradesh and formation of a new state of Telangana, in New Delhi on October 11, 2013.

उत्तर प्रदेश की सत्ता में दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की वापिसी हो गई है

[लखनऊ] उत्तर प्रदेश की सत्ता में दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की वापिसी हो गई है| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुंडा प्रतापगढ़: के निर्दलीय दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को पुन: अपने मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया है।
राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में राज्यपाल बीएल जोशी ने रघुराज प्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ मंत्री आजम खां+कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगों के बाद राजनीतिक संतुलन साधने को सपा सरकार ने निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर मंत्रिपरिषद में जगह दे दी है। राज भैय्या के माध्यम से अब ठाकुरों को मनाने की शुरुआत की जायेगी |
गौरतलब है के इसी वर्ष मार्च में प्रतापगढ़ के कुंडा में पुलिस क्षेत्राधिकारी जियाउल हक की हत्या के मामले में नाम आने पर राजा भैया को मंत्रिमंडल से हटना पड़ा था।
यह डेढ़ साल पुरानी अखिलेश यादव सरकार का चौथा मंत्रिपरिषद विस्तार होगा।
उल्लेखनीय है कि लगातार पांच बार से कुंडा विधानसभा से चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायक राजा भैया अखिलेश सरकार में खाद्य रसद तथा कारागार मंत्री थे। बीते मार्च में डीएसपी जिया उल हक की कुंडा में हुई हत्या के मामले में डीएसपी की पत्‍‌नी ने राजा भैया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके चलते राजा भैया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। डीएसपी हत्याकांड की सीबीआइ जांच में राजा भैया को निर्दोष बताया गया है ।
राजा भैया पहली बार सन 1993 में कुंडा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिकॉर्ड मतों से जीते थे। इसके बाद से अभी तक उन्होंने कभी हार का स्वाद नहीं चखा है |
2002 में मायावती की अगुवाई में गठबंधन की सरकार बनी तो बगावत करते हुए निर्दलीय विधायकों के अगुवा बन राजा भैया ने 25 अक्टूबर, 2002 को मायावती सरकार से समर्थन ले लिया था।