Ad

Category: Politics

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के प्रभाव को स्वीकारते हुए अपना न्यू मीडिया विङ्ग बनाने का निर्णय लिया

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के प्रभाव को स्वीकार करते हुए अब इस पर नियंत्रण करने के उपाय करने के स्थान पर इसका प्रयोग करने का निर्णय ले लिया है| सरकार ने अपनी उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए, साड़े बाईस करोड़ रुपयों की लागत से , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधीन, न्यू मीडिया विङ्ग[ ‘New Media Wing’ ] बनाने का निर्णय लिया है| संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी इस विङ्ग का सुपर विजन करेंगे केबिनेट ने आज इसका अनुमोदन किया| इस विङ्ग के माध्यम से सोशल मीडिया ट्विटर+फेसबुक+यूं ट्यूब आदि का उपयोग किया जाएगा|

भारतीय सेना के जाबांजों की शहादत के प्रति बिहार के असंवेदनशील नेताओ के कई चेहरे सामने आये

भारतीय सेना के जाबांजों की शहादत के प्रति बिहार के असंवेदनशील नेताओ के कई चेहरे सामने आये हैं जिससे राजनीती में उबाल आ गया है| सोमवार की देर रात.जम्मू कश्मीर के पूँछ एल ओ सी के समीप मारे गए पांच जवानो में चार बिहार प्रदेश के थे| वैसे तो शहीद पूरे राष्ट्र का होता है लेकिन उसका अंतिम संस्कार चूंकि उसके परिजनों द्वारा किया जाता है इसीलिए शहीद के पार्थिव शरीर को उसके प्रियजनों को सौंपा जाता है|इसी प्रक्रिया में चार लाडलों के शव बिहार लाये गए|
सरकार ने हालांकि शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा के साथ ही राजकीय सम्मान के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार भी किया गया लेकिन सत्ता रूड दल जे डी यूं के मंत्री ने मीडिया में ऐसा असंवेदना पूर्ण बयाँ दिया जिसके फलस्वरूप देश में आक्रोश व्याप्त हो गया इसे शांत करने के लिए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को माफ़ी मांगनी पड़ी|
पाकिस्तानी सेना के हमले में मारे गए पांच भारतीय जवानों में से चार बिहार राज्य से थे| गुरुवार को इन सैनिकों के शव उनके पैतृक गांव लाये गए| शहीदों के शव जब रात के 10 बजे पटना के हवाई अड्डे पर पहुंचे तो बिहार सरकार का कोई मंत्री श्रद्धांजलि देने के लिए वहां उपस्थित नहीं था। जिसे लेकर मीडिया ने स्वाभाविक सवाल किये
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री भीम सिंह ने . जवानों के सम्मान में मंत्रियों की अनुपस्थिति के संबंध में एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि सेना और पुलिस में जवान शहीद होने के लिए ही शामिल होते हैं.|भड़के भीम सिंह मीडिया से ही उल्टे सवाल करने लगे कि क्या आप वहां उपस्थित थे आपके माता पिता उपस्थित थे और अगर आप उपस्थित थे, तो अपने वेतन का काम कर रहे थे.
क्या आपके माता-पिता उपस्थित थे, वे भी तो नागरिक हैं.
राज्य सरकार की उदासीनता पर तब ज्यादा हंगामा हो गया जब शहीदों के अंतिम संस्कार में भी सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा|
बिहार सरकार के प्रवक्ता के सी त्यागी ने जहाँ इसे दुर्भाग्पूर्ण बताया और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्री भीम सिंह के असंवेदनशील बयान पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी और कहा कि पूरा देश भारतीय सैनिकों का कर्जदार है, शहीदों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. साथ ही उन्होंने भीम सिंह के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
सी एम् ने इसे शहीदों का अपमान बताया|
मुख्यमंत्री के दबाव के चलते भीम सिंह ने भी अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी|
.इससे पूर्व पार्टी के ही सांसद शिवानन्द तिवारी ने भी कमोबेश ऎसी ही असंवेदनशीलता का परिचय दिया |
उन्होंने संसद में दिए गए रक्षा मंत्री के ब्यान पर टिपण्णी करते हुए कहा कि एल ओ सी पर पाकिस्तान सेना की वर्दी में कुछ लोग थे जिन्होंने भारतीय जवानो की हत्या की उन्होंने रक्षा मंत्री के बयाँ का समर्थन करते हुए पाकिस्तान की सेना को अभय दान देने में देर नही लगाई| श्री तिवारी भोजपुर से हैं और जे डी यूं के राज्य सभा में सदस्य हैं|इससे पूर्व आपने आपत्ति जनक बयानों के चलते पार्टी प्रवक्ता का पद खो चुके हैं इनके स्थान पर के सी त्यागी को पार्टी प्रवक्ता बनाया गया था|

President Barack Obama Recognized The Scarifies Of Military and thanked Their services

President Barack Obama delivers remarks to troops during a rally at Marine Corps Base Camp Pendleton, Calif., Aug. 7, 2013.
President Barack Obama traveled to Camp Pendleton today to visit with troops and their families and thank them for their extraordinary service to our nation.Obama delivered remarks to troops during a rally at Marine Corps Base Camp Pendleton, Calif.He Ensured That Military will be kept strong Caring for Wounded Warriors, Military Families, and Service Members who transition to civilian life Will Be on Priority
“I’m here because, for more than a decade, you -— and all our men and women in uniform -— have borne the burden in this time of war,” President Obama said.
After our nation was attacked, you were some of the very first conventional forces in Afghanistan -— racing in, hundreds of miles by helicopter, toppling that regime and driving al Qaeda from its camps.
Then when the fight shifted to Iraq, you were there -— racing toward Baghdad and deposing a dictator. And through years of combat -— in Tikrit, Fallujah and Ramadi -—
your courage added to the glories of the Marines’ long and illustrious history.
President Obama also called on Congress to agree on a responsible plan that reduces deficits but also keeps military strong, which includes caring for wounded warriors, military families, and service members who transition to civilian life.
That’s what you deserve,” President Obama said. “That’s what your families deserve. That’s what I’m fighting for and that is my commitment to you.”

अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों की दो विकेट्स और गिराए: राय बरेली के दो जिला पूर्ती अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने राय बरेली का औचक निरीक्षण किया | इस अवसर पर उन्होंने जिला पूर्ती विभाग में कमियां पाई और दो अधिकारियों को निलंबित किया एक शिक्षा अधिकारी को ट्रांफर भी किया अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों की दो विकेट्स गिराते हुए राय बरेली के जिला पूर्ती अधिकारी विद्या राम अहिरवार और पूर्ती निरीक्षक सुशील चन्द्र बाजपाई को निलंबित करने के आदेश जारी किये| इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है|
इन अधिकारियों पर उचित दर दुकानों के समुचित निरीक्षण/पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने +आवश्यक वस्तुओं के वितरण में लापरवाही का आरोप लगाया गया है|इसके आलावा राय बरेली के ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया को अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया है|
छेत्र के औचक निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विद्यालय रैन में मिड डे मील में दी जा रही कढ़ी+चावल को भी चखा | सी एम् के साथ कारगर मंत्री चौ. राजेंद्र सिंह चौधरी +मुख्य सचिव जावेद उस्मानी+राकेश गर्ग आदि भी मौजूद थे|

डॉ मन मोहन सिंह ने देश को उल्‍लासपूर्ण ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और ‘ निशुल्‍क हेल्‍पलाइन खिदमत’ का तोहफा दिया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने देश को उल्‍लासपूर्ण ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और ‘खिदमत’ नाम की एक निशुल्‍क हेल्‍पलाइन-तोहफे के रूप में दी
अपने संदेश में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर मनाया जाने वाला ईद का त्‍योहार खुशियां बांटने और भाई-चारे का प्रतीक है।प्रधानमंत्री ने कहा कि वे कामना करते हैं कि यह त्योहार देशवासियों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।ईद के दिन रमज़ान के मुबारक महीने का समापन होता है|ईद-उल फितर के अवसर पर केंद्र सरकार के दि‍ल्‍ली स्थि‍त केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 9 अगस्‍त, 2013(शुक्रवार) को बंद रहेंगे।

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

[२]उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने ईद-उल फितर के मुबारक मौके पर सभी नागरिकों का अभिनंदन किया है। । अपने संदेश में श्री एम हामिद अंसारी ने कहा कि यह त्‍यौहार पवित्रता और खुशी का त्‍यौहार है और यह अपने भाईचारे, प्‍यार और दया के संदेश के जरिए पूरे देश को एकजुट करता है
[३]केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ने ईद-उल-फितर के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। अपने संदेश में उन्‍होंने बताया कि ईद- श्रद्धा, शांति और भाईचारे का त्‍यौहार है। इस अवसर पर उन्‍होंने मुसलमानों से अनुरोध किया है कि वे रमजान के रोजे रखने की शक्ति प्रदान करने के लिए खुदा का शुक्र अदा करें और समुदाय के ऐसे लोगों की सहायता करें जो इसके हकदार हैं। उन्‍होंने सर्वशक्तिमान अल्‍लाह से राष्‍ट्र में समृद्धि तथा शांति बनाए रखने की प्रार्थना की।
 केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत करते हुए

केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत करते हुए


इसके साथ ही उन्होंने ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत भी की‘ यह सूचना के माध्‍यम से अल्‍पसंख्‍यकों को सशक्‍त बनाएगी |
‘ केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्यमंत्री श्री खान ने आज यहां ‘खिदमत’ नाम की एक समर्पित निशुल्‍क हेल्‍पलाइन-1XXX-XX-2001 शुरू की।
‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन भारत के अल्‍पसंख्‍यकों को समर्पित करते हुए उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों के समावेशी विकास का राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी का सपना साकार करेगी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री के. रहमान खान ने कहा कि यह सेवा ताजा सूचना के माध्‍यम से अल्‍पसंख्‍यकों को सशक्‍त बनाएगी। यह हेल्‍पलाइन अब चालू हो चुकी है। शुरूआत में यह हेल्‍पलाइन सभी कार्यदिवसों के दौरान सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुली रहेगी। श्री खान ने कहा कि इसकी सफलता और मांग को देखते हुए इसे नई सुविधाओं से युक्‍त करके 24×7 भी बनाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि बदलते भारत में जब फोन सेवाएं और मोबाइल देश के कोने-कोने तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में यह समर्पित हेल्‍पलाइन संभवत: विकास और कल्‍याणकारी कार्यक्रमों के बारे में सूचना देने का बेहतर विचार साबित हो सकती हैं।
उन्‍होंने कहा कि समय पर मिली सही जानकारी ताकत होती है। श्री खान ने कहा कि ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन के माध्‍यम से मंत्रालय ने सभी स्‍तरों के अल्‍पसंख्‍यकों को समान रूप से शक्ति सम्‍पन्‍न बनाने का प्रयास किया है।
अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय ने अल्‍पसंख्‍यकों के बुनियादी विकास, शैक्षिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण और वक्‍फ विकास के लिए अनेक विकास और कल्‍याणकारी योजनाओं का प्रतिपादन और कार्यान्‍वयन किया है।
विभिन्‍न कार्यक्रमों और योजनाओं को कार्यान्वित करते समय व्यवहारिक दिक्‍कतों के अलावा मंत्रालय को महसूस हुआ कि कार्यक्रमों/योजनाओं के बारे में लक्षित आबादी में जानकारी का अभाव सबसे बड़ी रूकावट है। पिछले कुछ वर्षों से मंत्रालय ने हालांकि नियमित रूप से प्रिंट, इलेक्‍ट्रॉनिक और नये मीडिया माध्‍यमों के जरिए मल्‍टी मीडिया प्रचार शुरू किया है। इसके बावजूद कार्यक्रमों की पहुंच व्‍यापक बनाए जाने की जरूरत है।
मंत्रालय ने यह समर्पित निशुल्‍क हेल्‍पलाइन इसलिए शुरू की है, क्‍योंकि उसका मानना है कि लक्षित आबादी को एक मंच की जरूरत है। यहाँ से वे आसान भाषा में बातचीत के माध्‍यम से नई जानकारी प्राप्‍त कर सके और उनकी अधिकांश जिज्ञासाएं शांत हो सके।
इस हेल्‍पलाइन की शुरूआत के साथ ही किसी गांव या दूरदराज के इलाके में बैठा कोई छात्र छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में तत्‍काल सूचना प्राप्‍त कर सकता है। किसी बेरोजगार अल्‍पसंख्‍यक नौजवान को मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा रोजगार के अवसरों के बारे में तत्‍काल जानकारी प्राप्‍त हो सकती है।

जुलाई में विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में 7.9 %और पहले सात माह में 3.3 % की कुल बढोत्‍तरी हुई

माह जुलाई में विदेशी पर्यटकों की संख्‍या जहाँ 7.9 %बढ़ी वहीं 2013 में 531 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा में भी बढोत्‍तरी हुई है|
[१]जुलाई 2013 के दौरान पर्यटन से जुलाई 2012 की तुलना में 531 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि हुई।
[२] जुलाई 2013 में विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
[३]जुलाई 2012 के 4.86 लाख की तुलना में जुलाई 2013 में 5.24 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए।
[४]जनवरी से जुलाई 2013 के बीच 38.32 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए जबकि पिछले साल जनवरी से जुलाई के दौरान 37.10 लाख पर्यटक आए थे।
[५] इस तरह से इस साल जनवरी से जुलाई के बीच भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में 3.3 प्रतिशत की वढ़ोत्‍तरी हुई।
जुलाई 2013 में विदेशी पर्यटकों से 8920 करोड़ रुपये की कमाई हुई जबकि यह कमाई 2012 के जुलाई में 8389 करोड़ रुपये थी। जुलाई 2011 में विदेशी पर्यटकों से 7116 करोड़ रुपये का अर्जन हुआ था।

सरकारी सेवाओं और सूचना की पहुंच और ग्राह्यता बढ़ाने केलिए कपिल सिब्बल ने एक डाटा पोर्टल का विमोचन किया

सरकारी सेवाओं और सूचना की पहुंच और ग्राह्यता बढ़ाने केलिए कपिल सिब्बल ने एक डाटा पोर्टल का विमोचन किया यह मुक्त सरकारी डाटा के लिए सिंगल विंडो एक्सेस है।

The Union Minister for Communications and Information Technology, Shri Kapil Sibal releasing the Open Data Apps for Innovation in Governance at a function, in New Delhi on August 08, 2013.

The Union Minister for Communications and Information Technology, Shri Kapil Sibal releasing the Open Data Apps for Innovation in Governance at a function, in New Delhi on August 08, 2013.

भारत सरकार राष्ट्रीय डाटा शेयरिंग और एक्सेसिबिलिटी नीति (एनडीएसएपी) के तहत विभिन्न विभागों से विशाल सरकारी डाटाबेस जारी करने की प्रक्रिया में है ताकि सरकारी सूचना की डिलीवरी बढ़े, नवाचार की गति तेज हो तथा गवर्नेन्स में पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक की भागीदारी को बढ़ावा मिले | मुक्त सरकारी डाटा के जरिए नवाचार को बढ़ावा देने और मुक्त डाटा इकोसिस्टम बनाने के लिए स्टार्ट-अप एवं डेवलपर समुदाय को जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआइसी) ने नैसकॉम के सहयोग से आज यहां ”गवर्नेन्स में नवाचार के लिए ओपन डाटाएप्स” पर सम्मेलन आयोजित किया |सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने किया
श्री सिब्बल ने एक डाटा पोर्टल का भी विमोचन किया जो मुक्त सरकारी डाटा के लिए सिंगल विंडो एक्सेस है। इस पोर्टल का मुक्त डाटा पर के नूतन एप्स के जरिए सरकारी सेवाओं और सूचना की पहुंच और ग्राह्यता बढ़ाने पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। भारत की मुक्त सरकारी डाटा पहल न सिर्फ गवर्नेन्स में ज्यादा पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक को अधिक संलग्न करने की दिशा में एक कदम है बल्कि यह नवाचार के लिए मंच के रूप में भी काम करेगा।
एनआइसी और इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने डाटा पोर्टल (http://data.gov.in) बनाया है तथा इसे देश की ओपन सरकारी पहल के रूप में लागू किया जा रहा है। अब तक 49 विभागों से 3500 से अधिक डाटासेट इस पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं तथा रोजाना यह संख्या बढ़ती जा रही है। प्रायोगिक परियोजना के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय और एनआइसी ओपन डाटा के इस्तेमाल से मोबाइल एवं वैब एप्स के विकास के लिए विद्यार्थियों की क्षमता का पता लगाने का प्रयास करेंगे।
फोटो कैप्शन Union Minister Shri Kapil Sibal releasing the “Data Portal India”, at the inauguration of the conference on “Open Data Apps for Innovation in Governance”, in New Delhi on August 08, 2013.

रक्षा मंत्री ने भारतीय सैनिकों पर हुए हमले के बारे में अपने पूर्व ब्यान में आज संशोधन करके संसद में आये गतिरोध को समाप्त किया

रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी ने एल ओ सी के समीप भारतीय सैनिकों पर हुए हमले के बारे में अपने पूर्व ब्यान में आज संशोधन करके संसद में आये गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास किया | आज के ब्यान में जहाँ एक तरफ उन्होंने देश की क्षमता का प्रदर्शन किया वहीं पाकिस्तान को भी चेतावनी दी| रक्षा मंत्री ने लोकसभा में कहा कि नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय गश्ती दल पर 6 अगस्त, 2013 को किए गए नृशंस और अकारण हमले ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। जब मैंने सदन में इस घटना की जानकारी दी, तब यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह उन तथ्यों की जानकारी दे, जो उस समय उसके पास मौजूद थे और मेरा बयान उपलब्ध सूचना पर आधारित था।
सेना अध्यक्ष ने उस इलाके का अब दौरा कर लिया है और मामले की विस्तार से तहकीकात की है । अब यह स्पष्ट है कि हमले में पाकिस्तानी सेना से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त जवान शामिल थे, जिन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर के इलाके से नियंत्रण रेखा को पार करके हमारे बहादुर जवानों को मार दिया। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तानी सेना की सहायता, सुविधा और अक्सर उसके प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए बिना नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से कुछ नहीं हो सकता।
पाकिस्तान में जो लोग इस दुखद घटना और इस वर्ष के शुरू में दो जवानों की जघन्य हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें हर कीमत पर सजा़ मिलनी चाहिए। पाकिस्तान को आतंकवादी नेटवर्क, संगठनों और बुनियादी ढांचे को समाप्त करने के लिए स्पष्ट दृढ़ता दिखानी चाहिए और ऐसे प्रयास करने चाहिए जिनसे नवंबर, 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि निश्चित तौर पर पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों और नियंत्रण रेखा पर हमारे व्यवहार पर असर पड़ेगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे संयम को कमजोरी नहीं समझना चाहिए और हमारी सशस्त्र सेना की क्षमता को तथा हमारे इस दृढ़ निश्चय को कि हम नियंत्रण रेखा का उल्लंघन नहीं होने देंगे, कम करके नहीं आंका जाना चाहिए था।

***

युवा सांसद जयन्त चौधरी ने लोक सभा में लगे व्यवधान संस्कृति के अभिशाप पर गंभीर चिंता जताई

[नई दिल्ली,]युवा सांसद जयन्त चौधरी ने लोक सभा में लगे व्यवधान संस्कृति के अभिशाप पर आज गंभीर चिंता जताई है |
मथुरा से लोकसभा सांसद एवं राष्ट्रीय लोकदल [ रालोद] के युवा महासचिव जयन्त चौधरी ने लोकसभा की कार्यवाही में जल्दी-जल्दी व्यवधान डालने वाली ‘व्यवधान संस्कृति’ पर, जो आजकल बहुधा देखने में आ रही है, खेद प्रकट किया है।
श्री जयन्त चौधरी ने आज गुरुवार को कहा, ‘‘लोकसभा की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान डाला जाना कोई अच्छा संकेत नहीं है। लोकसभा को भलीभांति चलने देना चाहिए, ताकि कानून निर्माताओं को जनता से सम्बद्ध और समाज में बदलाव लाने वाले मुद्दों पर विमर्श करने का अवसर मिल सके।
श्री जयन्त चौधरी ने बताया कि लोकसभा के चालू मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर दो बिल पेश करेंगे। पहला बिल
[१] यमुना नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से आयोग के गठन को लेकर होगा एवं
[२]दूसरा बिल ‘वैकल्पिक ऊर्जा’ को बढ़ावा देने के लिए कोष इकट्ठा करने के उद्देश्य को लेकर होगा।इस रोजाना के व्यवधान से जनहित के इतने महत्वपूर्ण बिल पर चर्चा नही हो पा रही है|
श्री चौधरी नदी बेसिन प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन द्वारा यमुना नदी के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु राष्ट्रीय यमुना नदी बेसिन आयोग की स्थापना के लिए बिल प्रस्तुत करेंगे। बिल का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर अधिकाधिक समेकित दृष्टिकोण के साथ नदी संरक्षण को बढ़ावा देना है।
यह बिल मथुरा की जनता एवं इस विषय के विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श का नतीजा है।
श्री जयंत चौधरी पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चरण सिंह के पौत्र और वर्तमान रालोद के अध्यक्ष चो.अजित सिंह के पुत्र हैं और इस १६ कार्यदिवस वाले मानसून सत्र में पहले तीन दिन व्यवधान की भेंट चडने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की है|

बराक ओबामा ने हाऊसिंग सम्बंधित जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए आन लाइन प्रश्नों के उत्तर दिए

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने अमेरिका में हाऊसिंग सम्बंधित जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए आन लाइन प्रश्नों के उत्तर दिए
लास एंजलस [ Los Angeles ] जिल्लो सी ई ओ स्पेंसर रस्कोफ्फ़ [ Zillow CEO Spencer Raskoff ] के साथ बैठ कर देश भर से आये हाउसिंग सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिए देकर लोगों की जिज्ञासा शांत करने का प्रयास किया|
बीते दिन प्रेजिडेंट ओबामा ने फ़ीनिक्स में मिडिल क्लास के लिए निजी आवास को जरुरी बताए हुए इस दिशा में और बहुत कार्य करने का आश्वासन दिया था|
उन्होंने बाते कि बेशक २००८ के पश्चात से हाऊसिंग मार्किट में प्रगृति हुई हैं प्रॉपर्टी के दाम बढे हैं लेकिन इस दिशा में अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है| अपने लिए पहला मकान खरीदने के लिए वाले अमेरिकन्स को हर संभव सहायता प्रदान की जानी है|
इसी कड़ी में आज मकान मालिक+ किराये दार+ खरीददारों ने मॉर्गेज इंटरेस्ट रेट्स +रेफिनान्सिंग आदि से सम्बंधित प्रश्न किये
फ्लोरिडा से एंड्रू [ Andrew ] ने पूछा कि पिछले तीन महीने से बढ रहे इंटरेस्ट रेट्स का हाऊसिंग रिकवरी पर क्या प्रभाव पड़ेगा|
लुसिआना से जिल [ Jill from Louisiana ] ने दूसरी बार मकान खरीदे जाने पर सुविधाओं कि जानकारी प्राप्त की|
ट्विटर[ Twitter ] के माध्यम से कोलिन ने #MyRefi or #HARP3? के लाभ की जानकारी चाही| ? एरिज़ोना के जैसन [Jason from Arizona ]:ने अपने पड़ोसी की फॉर क्लोजर [ foreclosure ] से सम्बंधित समस्या को उठाया|