Ad

Category: Politics

कृपया अपने अमूल्य विचार व्यक्त करें :क्या कांग्रेस की छवि को हो चुके डेमेज को इसके धुरंधर कंट्रोल कर पायेंगे

१/=५/=और १२ /= में भरपेट भोजन की दलील देने वाले नेताओं से कांग्रेस द्वारा किनारा किये जाने के पश्चात अब कांग्रेस के विश्वस्त और अनुभवी नेताओं ने पार्टी की छवि को सुधारने के लिए यौजना आयोग के ३३ /= [शहर]और २७/=[ग्रामीण] के ऊपर के अमीरों वाले फार्मूले की ही आलोचना शुरू कर दी है।
[१] वरिष्ठ और अनुभवी कानून विद कपिल सिब्बल ने तो प्रश्न ही खड़ा कर दिया है कि इतनी कम राशि में कोई कैसे पेट भर सकता है| एक कार्यक्रम में केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने गरीबी का आकलन करने के योजना आयोग के तरीके को चुनौती दे दी उन्होंने कहा कि पांच लोगों का परिवार 5,000 रुपये मासिक की आय में गुजर नहीं कर सकता। योजना आयोग की गरीबी की परिभाषा में कुछ गलत जरुर है।


[२] पार्टी के संकट मोचक महासचिव दिग्विजय सिंहने सोशल साइटपर ट्विट करके यौजना आयोग के इस फार्मूले के आधार को अपनी समझ से परे बताया । उन्होंने सुझाव भी दिया है कि परिवार के सदस्यों में कुपोषण को मापदंड बनाया जाना चाहिए। digvijaya singh ‏@digvijaya_28[Twitter ]I have always failed to understand the Planning Commission criteria for fixing Poverty Line . It is too abstract can’t be same for all areas
[३]]योजना और संसदीय राज्य मंत्री और पूर्व पत्रकार राजीव शुक्ला ने तो गरीबी के आंकड़ों को लेकर देश में छिड़ी बहस को बेवजह कि बहस बताते हुए एक नई दलील निकाली है श्री शुक्ला के अनुसार इन आंकड़ों को न तो सरकार ने तय किया है और न उन पर कोई निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि तेंदुलकर समिति की रिपोर्ट को सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। इस संबंध में रंगराजन समिति की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है जो अगले वर्ष आयेगी।
गौरतलब है कि योजना आयोग ने कहा था कि पांच लोगों का परिवार अगर ग्रामीण इलाके में 4,080 रुपये मासिक और शहरी क्षेत्र में 5,000 रुपये मासिक खर्च करता है तो वह गरीबी रेखा में नहीं आएगा।यौजना आयोग के इस फार्मूले को सपोर्ट करने के लिए कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने ऐ आई सी सी की प्रेस वार्ता में दावा किया की मुंबई जैसे शहर में मात्र १२/= में भरपेट खाना मिलता है| इसके पश्चात सांसद रशीद मसूद ने कहा की दिल्ली की जाम मस्जिद इलाके में तो ५/=में ही भरपेट खाना मिलता है|सरकार के सहयोगी और मंत्री फारुख अब्दुल्लाह तो इस लिमिट को मात्र १/= तक ले आये| तभी से देश में बहस चल रही है | मीडिया वाले सड़को पर ५/=और १२/= लेकर खाना तलाशते दिखाए जा रहे हैं| सोशल साईट्स पर सरकारी आयोजनों में ७७२१/= की थाली का पुनः जिक्र होने लगा है| सरकार की छवि को स्वभाविक धक्का लगा है इसी डेमेज को कंट्रोल करने के लिए धुरंधरों की टीम उतरी है लेकिन यक्ष प्रश्न है कि चुनावों में महज एक साल रह गया है इतनी कम अवधि में क्या ये धुरंधर पार्टी इमेज को हो चुके डेमेज को कंट्रोल कर पायेंगे ? कृपया अपने अमूल्य विचार व्यक्त करें

डॉ मन मोहन सिंह ने एन सी ऐ ई आर केंद्र की आधारशिला रखते हुए सामाजिक उत्साह को आर्थिक विज्ञान की शुरुआत बताया

डॉ मन मोहन सिंह एन सी ऐ ई आर केंद्र की आधारशिला रखते हुए

डॉ मन मोहन सिंह एन सी ऐ ई आर केंद्र की आधारशिला रखते हुए

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज नई दिल्ली में नए राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद [ NCAER ]केंद्र की आधारशिला रखी। इस अवसर डॉ मन मोहन सिंह ने अर्थशास्त्र के गुर भी बताये उन्होंने कहा कि उद्देश्यपूर्ण+ अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान की आवश्यकता कम नहीं हुई है, वास्तव में यह और बढ़ गई है” अर्थशास्त्र के अध्ययन का उद्देश्य अनियत और मुश्किल सवालों के नियत जवाब उपलब्ध कराना है लेकिन कभी-कभी अर्थशास्त्री को और व्यापक स्तर पर दुनिया को चेतावनी देना भी है कि चतुर सरकार द्वारा कैसे दिग्भ्रमित नहीं हो। जब हमने अर्थशास्त्र का अध्ययन किया तो हमारी प्रेरणा दार्शनिक की प्रेरणा -ज्ञान के लिए ज्ञान – नहीं थी बल्कि उसके लिए थी कि ज्ञान जिसे लाने में मदद कर सके। चिंतकों ने कहा है: आश्चर्य दर्शन शास्त्र की शुरुआत है लेकिन यह आश्चर्य नहीं है, सामाजिक उत्साह है जो नियत जीवन और मुख्यधारा की व्यवस्था के विरुद्ध विद्रोह करता है , जो आर्थिक विज्ञान की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद के नए केंद्र की आधारशिला रखने के अवसर पर उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह संस्थान हमारे लिए बहुत बड़ी परिसंपत्ति है तथा यह हमारा दायित्व है कि वे सब जिन्होंने यहां कार्य किया या इस शानदार संस्थान से संबंधित रहे उन्होंने अपने एनसीअइआर संस्थापक की दूरदृष्टि से कभी नजर नहीं फेरी। उन्होंने संस्थान के पहले महानिदेशक डॉ. पी.एस. लोकनाथन की सेवाओं को भी याद किया
उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि यह संस्थान न आदर्शों के प्रति आस्थावान बना रहेगा जो इसके संस्थापक के आदर्श थे। मैं निश्चय के साथ कहता हूं कि समय के साथ उद्देश्यपूर्ण, अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान की आवश्यकता कम नहीं हुई है, वास्तव में यह और बढ़ गई है। एनसीएइआर के पिछले अध्यक्ष और पूर्व सदस्यों ने सार्थक अनुसंधान किया। मुझे उम्मीद है कि यह भवन जो अब बनने वाला है, अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगा। इन शब्दों के साथ मैं एक बार फिर इस समारोह से जुड़कर अपनी खुशी जाहिर करता हूं। ”

मनीष तिवारी ने अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में शुद्ध पेय जल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सवा करोड़ रुपये दिए

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में सभी को शुद्ध पेय जल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए नए ट्यूबवेल लगाने के लिए सांसद क्षेत्रीय विकास नि‍धि‍ में से एक करोड़ चौबीस लाख रुपए भी जारी कि‍ए |
श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ यूपीए सरकार सभी को शुद्ध और स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्‍ध कराने को प्रति‍बद्ध है। लुधि‍याना में आज कई जनसभाओं को संबेाधि‍त करते हुए। उन्‍होनें कहा कि‍ प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सि‍ह और यूपीए अध्‍यक्ष श्रीमती सोनि‍या गांधी के नेतृतव में यूपीए सरकार का अगला कदम देश में समूची जनसंख्‍या को स्‍वच्‍छ और शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध कराना होगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में

श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत राजीव गांधी पेयजल और स्‍वच्‍छता मि‍शन की राशि‍ कई गुना बढ़ा दी गई है। इस मि‍शन के लि‍ए एक लाख सात हजार पंद्रह करोड़ की राशि‍ निर्धारि‍त की गई। उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार ने जन कल्‍याण के लि‍ए अधि‍कारों पर आधारि‍त दृष्‍टि‍कोण अपनाया है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का वरन करते हुए कहा कि सूचना के अधि‍कार+ शि‍क्षा के अधि‍कार +मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अधि‍कार के बाद अब +जनता को अनाज का अधि‍कार दि‍या गया है।
उन्‍होंने कहा कि‍ खाद्य सुरक्षा अध्‍यादेश लागू हो जाने से 81 करोड़ से अधि‍क पात्र नागरि‍क 3 रुपए की मामूली दर पर 1 कि‍लोग्राम चावल, 2 रुपए की दर पर एक कि‍लो गेहूं और एक रुपए की दर पर मोटा अनाज लेने के हकदार होंगे। श्री ति‍वारी ने लुधि‍याना शहर के वि‍भि‍न्‍न वार्डों में 8 नए ट्यूबवेल लगाने के लि‍ए अपनी सांसद क्षेत्रीय वि‍कास नि‍धि‍ से 1 करोड़ 24 लाख रुपए जारी कि‍ए। उन्‍होंने संबंधि‍त लोगों से आग्रह कि‍या कि‍ इस राशि‍ का पारदर्शी और जवाबदेहता के साथ इस्‍तेमाल कि‍या जाए और ये ट्यूबवेल अगले 2 महीने में चालू हो जाने चाहि‍ए।
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana


बादल सरकार की आलोचना श्री ति‍वारी ने पंजाब में शुद्ध और स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्‍ध न होने पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त कि‍या और प्रदेश में एस ऐ डी+ भाजपा की सरकार पर भी निशाने साधेउन्होंने कहा कि‍ समग्र वि‍कास के लि‍ए एक समान दृष्‍टि‍कोण की जरूरत है। लेकि‍न पंजाब अकाली – भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की वजह से पि‍छड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि‍ राज्‍य सरकार की गलत नीति‍ से पंजाब पहले स्‍थान से पि‍छड़ कर 19वें स्‍थान पर आ गया है। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ यूपीए सरकार लोगों के वि‍कास और कल्याण के लि‍ए राज्‍यों को सहायता दे रही है और राज्‍यों को केंद्र के महत्‍वपूर्ण योगदान की कद्र करनी चाहि‍ए। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ पंजाब सरकार की यह आदत बन गई है कि‍ केंद्र के योगदान का जि‍क्र कि‍ए बगैर वह अपना श्रेय ले रही है। उन्‍होंने कहा कि‍ पंजाब इस समय कर्ज में दबा हुआ है।
फोटो कैप्शन
[१] Information & Broadcasting, minister Shri Manish Tewari presenting the grant of Rs.15.50 lacs from his MPLADS to setup new Tube well, at Ludhiana Distt, Punjab on July 27, 2013.
[२] Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana Distt, Punjab on July 27, 2013.
The President DICC(U), Shri Pawan Dewan is also seen.

***

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे राज बब्बर १२ रुपये में खाने की दलील देकर समाज में विलेन और पार्टी में कामेडियन बन कर रह गए

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे फिल्म स्टार राज बब्बर १२ रुपये में भरपेट खाने की दलील देकर समाज में विलेन और राजनीती में कामेडियन बन कर रह गए |उनके इस ब्यान से सत्ता रुड कांग्रेस ने एक नए अंदाज में किनारा कर लिया है| प्रेस कांफ्रेंस बुलाने में माहिर कांग्रेस महासचिव व मीडिया विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने सोशल साईट ट्विटर पर एक लाईन ट्विट करके पार्टी की छवि सुधारने का प्रयास किया है उन्होंने लिखा है कि

कुछ नेताओं की तरफ से 12 रुपये और पांच रुपये में खाना मिलने के बयान से मैं सहमत नहीं हूं

बात यहीं पर ही नही रुकी मिडिया और सत्ता में बने रहने के शौकीन नेशनल कांफ्रेंस के नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने तो एक रुपये में रोटी की बात कह कर केंद्र सरकार के प्रति अपनी वफादारी दिखाने में देर नही लगाई लेकिन आज उन्होंने भी अपने बयाँ पर खेद जता कर पल्ला झाड़ लिया |

 Political Fight For Roti

Political Fight For Roti

कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी [ AICC ]की ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह दावा किया कि कीमतों में इजाफे के बावजूद गरीबी घटी है। कांग्रेस प्रवक्ता से गरीबी निर्धारण करने के लिए व्यय सीमा के निम्न कटऑफ के बारे में भी पूछा गया था और यह भी पूछा गया था कि कैसे कोई गरीब 28 रुपये या 32 रुपये के प्रतिदिन खर्च पर दो वक्त पूरा भोजन ग्रहण करने में सक्षम हो सकता है|इसके जवाब में उन्होंने बड़े फ़िल्मी अंदाज में अभिनय करते हुए दावा किया कि मुम्बई जैसे शहर में आज भी वोह [राज] भरपेट खाना खा सकते हैं| हीरो बनने चले राज बब्बर को पार्टी ने विदूषक बना कर रख दिया जिसके फलस्वरूप प्रवक्ता राजबब्बर को 48 घंटे में ही अपने बयान से पलटी मारनी पड़ गई|यहाँ तक इस इस डेमेज को कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस ने भी पल्ला झाड़ लिया |अजय माकन के ट्विट के साथ ही पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कांग्रेस की नियमित ब्रीफिंग में कहा, ‘राजबब्बर ने इस बारे में खेद जता दिया है। मुनासिब होगा कि इस बात को अब यहीं छोड़ दिया जाना चाहिए|
लेकिन राज्य सभा सदस्यरशीद मसूद अभी भी अपने ब्यान को तोड़ मोड़ कर उसी पर टिके हैं| कांग्रेस के रशीद मसूद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में आप पांच रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं और आज स्थिति को बिगड़ता देख कर उन्होंने कहा है कि मैंने कब कहा कि ५ रुपयों में भरपेट खाना मिलेगा| आईये में एक रोटी और थोड़ी सी दाल पांच रुपये में दिला सकता हूँ |
कांग्रेस को शायद यह अंदाजा भी नही होगा कि उसके नेताओं की इस ब्यान बाजी से पार्टी और सरकार की इतनी फजीहत होगी।
इस मसले को लेकर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार तक कांग्रेस पर चौतरफा इतने हमले हुए कि हीरो राज बब्बर को विपक्ष और मीडिया ने विलेन बना कर रख दिया| इससे कांग्रेस की समझ में आ गया कि अपने नेताओं की इस ब्यान बाजी से पल्ला झाडना ही उचित होगा| शायद इसीलिए कांग्रेस की तरफ से इन नेताओं को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं जिसके फलस्वरूप इन नेताओं ने अपनी जुबान को तोड़ मरोड़ना शुरू कर दिया है|

उ.प्र. में तेंदू पत्ता मजदूरों के साथ अन्याय करने के आरोप में वन निगम के दो शीर्ष दो अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता मजदूरों को न्याय देते हुए वन निगम के दो शीर्ष अधिकारियों को निलंबित किया गया उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के ढीले पेंचों को कसना शुरू कर दिया है |इसी कड़ी में वन निगम के दो टॉप ब्रास अधिकारियों को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करके अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं|इन पर मजदूरों की मजदूरी के भुगतान विलम्ब से कराये जाने का आरोप लगाया गया है|
वन निगम के प्रबंध निदेशक उपेन्द्र +और महाप्रबंधक अतिबल सिंह को तेंदू पत्ता के श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान समय से न कराने का आरोप है|
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार ५१०८८ श्रमिकों को समय से भुगतान नही हुआ इसके अलावा ६५०० मजदूरों के एकाउंट बैंको में नही खुलवाये गए|
२०१२ में २८५७७५ मानक बोरातेंदू पत्ता का उत्पादन हुआ था जबकि इस वर्ष २००००० मानक बोरा ही उत्पादन हुआ है|
सरकार का दावा है कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता श्रमिकों के साथ इस अन्याय को गंभीरता से लिया गया है|

सरकारी यौजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण छेत्रो की छवि सुनाएगा रेडियो धारावाहिक “जमुनिया”

A ll India Radio

A ll India Radio

सरकारी यौजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण छेत्रो की छवि दिखाने वाले धारावहिक जमुनिया का आज रात से रेडियो पर प्रसारण किया जाएगा| रेडियो से जुड़े आवाज की दुनिया के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है|ऐ आई आर ने जमुनिया[“Jamunia” ] नामक नए धारावहिक की घोषणा की है|
आधे घंटे के इस साप्ताहिक धारावाहिक को शुक्रवार रात साडे नोउ बजे इंद्राप्रस्थ चैनल पर सुना जा सकेगा|
जमुनिया एक गरीब मगर जुझारू महिला के जीवन पर आधारित है| वोह अपनी परिश्रम से सरकारी यौजनाओं का लाभ गावं वालों तक पहुंचा कर विकास की गंगा बहाती है| २६ एपिसोड में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे गावों की झलक है|

एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान पर डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने खेद व्यक्त किया

Roti Bread

Roti Bread

डॉ फारुख अब्दुल्लाह एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान से पलट गए हैं |
उन्होंने कहा है कि भोजन की कीमत पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूख अब्दु्ल्ला ने कहा, “भोजन के मूल्य पर मेरे बयान को मीडिया में गलत संदर्भ में लिया गया लेकिन मैं समझता हूं कि मैंने जो कुछ भी कहा, उसका गलत अर्थ लगाया गया है। मेरे बयान से अगर किसी को चोट पहुंची है, तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने दावा किया था कि मुंबई में १२/=मात्र में भर पेट भोजन मिल जाता है|इस लाइन को छोटा करते हुए रशीद मसूद ने कहा कि दिल्ली में तो मात्र ५/=में भर पेट खाना मिल जाता है इसे भी छोटा करते हुए डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि मात्र एक रुपये में ही खाना मिल जाता है|इन बयानों कि पूरे देश में खिल्ली उड़ाई जा रही है टी वी चैनलों के रिपोर्टर्स दोनों शहरों में ५/= और १२/= कि थालियाँ ढूंढते दिखाई दे रहे हैं | सोशल मीडिया पर भी ये लोग छाए हुए हैं |इन बयानों को गरीबों के साथ मजाक बताया जा रहा है |शायद इसीलिए स्थिति को सँभालते हुए वरिष्ठ नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने अपने ब्यान से किनारा कर लिया है|

दिल्ली में बिजली फिर महंगी हुई:”आप” ने चुनावों के खर्चे के लिए सरकारी जुगाड़ बताया

दिल्ली में बिजली दरों में 5 % की फिर बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे आप पार्टी ने आम आदमियों पर एक और मार बताया है और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खर्चें मुहैया करवाने के लिए सरकार का एक जुगाड़ बताया है|
दिल्ली सरकार ने बिजली के दाम 5 % फिर बढ़ा दिए हैं. इससे पहले से ही महंगाई से दुखी आम आदमी पर और बोझ बढ़ गया है. हाल ही में दिल्ली में 10 लाख लोगों ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया था लेकिन आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता दिल्ली के लोगों के प्रति नहीं बल्कि बिजली कंपनी के मुनाफ़े के लिए सामने आई. सरकार का यह तर्क अब किसी को गले नहीं उतरने वाला कि बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला लेने वाली संस्था DERC उसके नियंत्रण में नहीं है. क्योंकि एक तरफ जब DERC बिजली के दाम 23 % कम करने की बात करता है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करती हैं और DERC को बिजली के दाम घटाने से रोक देती हैं. लेकिन जब DERC बिजली के दाम बढ़ाता है तो मुख्यमंत्री चूं तक नही बोलती हैं. हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री को बिजली के महंगे बिलों से बेहाल दिल्ली के लाखों लोगों की आवाज़ सुनाई नहीं देती.
ज़ाहिर है कि यह सब भ्रष्टाचार की वजह से हो रहा है. बिजली कंपनी के मुनाफ़े से आम आदमी की जेब भले ही कटे लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के खर्चें इन्ही कंपनियों से तो आएंगे.
आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के अपने वादे पर प्रतिबद्ध है और नवम्बर विधानसभा चुनावों के बाद जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिजली के दाम आधे कर दिए जाएंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त इन कंपनियों की ऑडिट जांच करवाई जाएगी. जो कंपनी ऑडिट करवाने से मना करेगी उनका लायसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

सूडान में शांति+विकासके लिए प्रतिबद्धता को, व्हाईट हाउस में, दोहराया गया

व्हाईट हाउस में साउथ सूडान जोङ्ग्लेइ , [ Jonglei, ] के हालत पर चर्चा हुई | नॅशनल सिक्यूरिटी स्टाफ सीनियर डायरेक्टर फॉर डेवलपमेंट & डेमोक्रेसी गेले स्मिथ[ Gayle Smith], सीनियर डायरेक्टर फॉर मल्टीलेटरल अफेयर्स ७ ह्यूमन राइट्स स्टीव पोम्पेर [ Steve Pomper,] के साथ प्रेजिडेंट के सहायक +अफ्रीकन मामलों के ग्रांट टी हर्रिस [ Grant T. Harris] इस चर्चा में शामिल हुए | जनजागरण के लिए मानव अधिकारों और उनके हनन पर मानावधिकारियों + एडवोकेट्स के विचार भी आमंत्रित किये गए |सूडान और साउथ सूडान में शांति+विकास+के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया |

डॉ मन मोहन सिंह की तबियत ख़राब :जमोसन्यूज़.कॉम पी एम् के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है

:प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह का स्वास्थ्य ठीक न होने का समाचार है|जमोस न्यूज़ . कॉम डॉ मन मोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है|
केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज सुबह होने वाली बैठक, प्रधानमंत्री की तबियत ख़राब होने के कारण स्थगित कर दी गई है| यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे होनी थी जिसमें भंडाफोड़ करने वालों की सुरक्षा संबंधी विधेयक ‘व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन बिल’ में संशोधन सहित कई प्रस्तावों पर विचार किया जाना था।
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी भाषा ने कहा है कि प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से यह बैठक टालनी पड़ी।