Ad

Category: Politics

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीति के मैदान में कूदने वाले अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से दिल्ली में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे। यह उपवास बिजली के बढ़े हुए बिलों के लिए होगा|
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह बिजली और पानी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बिजली कंपनियों के साथ मिली हुई हैं। उसी का परिणाम है कि बिजली कंपनियां मनमाना ढंग से बिल बढ़ा रही हैं। उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग बिजली बिल देना बंद करें।
अरविंद ने कहा है कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल बढ़ने का सिर्फ एक कारण है करप्शन। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता डरी हुई है और एकजुट नहीं है। इसी का फायदा सरकार उठा रही है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल नाजायज तरीके से आ रहे हैं। जनता महंगाई की वजह से कराह उठी है।
अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि मजदूर की बिजली ४६००/= का भुगतान नहीं होने पर काट दी जाती है। मंत्रियों और सांसदों के ऊपर लाखों का बकाया है फिर भी उनसे कोई बकाया की रकम मांगता नहीं।

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह [राजा भैया ]ने आज ४ मार्च सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज है. राज भैया प्रतापगढ़ में उप पोलिस अधीक्षक जिया हक की हत्या की साजिश रचने काआरोपी बनाया गया है|
सोमवार सुबह राजा भैया स्वयम अपनी सफ़ेद गाडी चला कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने गए और बातचीत करके इस्तीफा देने का निर्णय लिया.
राजा भैया के अलावा उनके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज है|
जिले में बलीपुर गांव में शनिवार शाम ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या की गई थी. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी की मौत हो गई. आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
बाहुबली नेता राजा भैया के नाम से पुकारे जाने वाले कुंडा से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं| कुंडा के राज परिवार से आये और अकसर विवादों में रहने वाले राजा भैया सबसे पहले [१]1993 में कुंडा से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.[२] साल 2002 में तत्कालीन

मुख्यमंत्री मायावाती ने राजा भैया को जेल में डाल दिया था.

लेकिन एक साल बाद में मुलायम की मेहरबानी से राजा भैया जेल से बाहर आए और [३]साल 2005 में मुलायम सरकार में खाद्य मंत्री बने. पिछले साल जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो [४]राजा भैया को जेल मंत्री के साथ खाद्य मंत्री भी बना दिया गया. इसी साल फरवरी में मंत्रिमंडल फेरबदल में [५]राजा भैया से जेल मंत्रालय ले लिया गया पर शेष मंत्रालय उनके पास छोड़ दिए गए|
[अ]गुडडू सिंह[आ] रोहित सिंह [इ] कुंडा नगरपालिका के चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ सीओ की हत्या करने और बलवे में शामिल होने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा भैया को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है। उनके खिलाफ 120 बी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गुड्डू सिंह और रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गुलशन यादव फरारबताया जा रहा है|
डीएसपी के अल्पसंख्यक समुदाय के होने की वजह से यह मामला समाजवादी पार्टी के लिए काफी संवेदनशील माना जा रहा है। सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती दिखेगी तो मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगने का डर है।शहरी विकास मंत्री आजम खान ने रविवार को कहा था कि डीएसपी की हत्या ने सरकार को समाज के आगे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पोलिस की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया था|
शासन ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार राय का तबादला कर दिया। अनिल के स्थान पर एल.आर. कुमार को प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई है।इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री माया वती ने प्रदेश में अराजकता का महौल बताते हुए प्रदेश सरकार की बर्खास्ती की मांग की है|भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कानून व्यवस्था में ढिलाई बरतने में अगर मायावती सरकार सेर थी तो सपा की सरकार सवा सेर साबित हो रही है| |प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा भैया के निवास पर राजपूत विधायकों का आना शुरू हो गया है और एक नए समीकरण उभरने के कयास लगाए जाने लगे हैं|

वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया

[दिल्ली]भाजपा के पी एम् इन वेटिंग वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया और मीडिया में पार्टी विरोधी ब्यान देने से बचने की सलाह दी|श्री अडवानी ताल कटोरा में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय सम्मलेन में समापन भाषण दे रहे थे |उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पार्टी नेता मीडिया का कैमरा और माईक देखते ही बोलने लगते हैं और पार्टी विरोधी ब्यान देने लगते हैं |इससे उन्हें बेशक थोड़ी देर के लिए पब्लिसिटी मिल जाती है मगर यह अनुशासन हीनता की श्रेणी मे आता है|इसीलिए इस अनुशासन हीनता को गंभीरता से लिया जाना चाहिए|उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई आपत्ति है या शिकायत है तो वह पार्टी चैनल को एप्रोच कर सकता है|

 वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया

वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया


अनुशासन का पाठ पढाते हुए उन्होंने कहा कि एक समय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के काल में अनुशासन भंग करने पर आठ विद्रोही [जो लगभग पचास प्रतिशत थे ] विधायकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई थी |उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह से भीआग्रह किया कि इस विषय में गंभीरता बरती जाए |इससे पूर्व पार्टी अध्यक्ष नेभी पार्टी अनुशासन को बनाये रखने पर जोर दिया था|
इस अवसर पर उन्होंने अपने समापन भाषण में हास्य का पुट भरते हुए लोक सभा में पार्टी नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की तारीफ भी कर गये उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई के बाद अब श्रीमती सुषमा के भाषण से मुझे[अडवाणी]काम्प्लेक्स हो रहा है| सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में सभी बातें कह दी हैं और इससे अच्छा समापन भाषण नहीं हो सकता | इनके [सुषमा]के बोलने के बाद मुझे[अडवाणी]बोलने की जरुरत नहीं थी |उन्होंने अपनी पार्टी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद की चुटकी लेते हुए कहा कि में कभी अटल बिहारी वाजपई के बाद बोलने की हिम्मत नहीं कर सका और आज सुषमा स्वराज ने अटल जी की वाक्पटुता का परिचय देकर मुझ में [अडवाणी]काम्प्लेक्स पैदा कर दिया है अब सुषमा स्वराज के बाद समापन भाषण की जरुरत नहीं थी ।अब देखो सुषमा जी के बाद रवि शंकर प्रसाद बोले अच्छा बोले मगर कोई सुनने को तैयार नहीं था |यह सुन कर सभी हंस पड़े

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में नरेन्द्र मोदी ने उकसा कर कांग्रेस को दीमक और सांप, बिछु की लड़ाई में फंसाया

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में नरेन्द्र मोदी ने उकसा कर कांग्रेस को दीमक और सांप, बिछु की लड़ाई में फंसाया

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में नरेन्द्र मोदी ने उकसा कर कांग्रेस को दीमक और सांप, बिछु की लड़ाई में फंसाया

भाजप के राष्ट्रीय अधिवेशन में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी नेअपने ४८ मिनट्स के भाषण में राष्ट्रीय स्तर के न्रेतत्व की बाजीगरी दिखाई और अपनी धुर्र विरोधी कांग्रेस को उकसाने में सफलता पा ली | अपने मोदी मार्का सम्मोहन बाणों से कांग्रेस को अपने इर्द गिर्द ले आये इससे बौखलाई कांगेस दीमक और सांप बिच्छु के वाद विवाद में फंस गई है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस दीमक कि तरह है और इसे मिटाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं का पसीना कारगर होगा|
अपने ४८ मिनट्स के भाषण में मोदी ने कांग्रेस को ‘कमीशन पार्टी’ बताया उन्होंने पहले तो गांधी-नेहरू परिवार पर अपने तरकश से अग्निबाण चलाए और फिर कार्यकर्ताओं के मुख से ‘दामाद’ का जिक्र करवा कर अपनी ब्रांडिंग भी कर दी।इसके साथ ही भाजपा को मिशन की पार्टी बताया |
कांग्रेस में गैर परिवार वादी विचारधारा वाले नेताओं को उकसाने के लिए उन्होंने कांग्रेस से सिर्फ लालबहादुर शास्त्री को योग्य पी एम् बताया | मोदी ने जवाहरलाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक के नेतृत्व पर सवाल उठा दिया। दूसरी तरफ अटल बिहारी वाजपेयी को देश के इतिहास का सबसे योग्य पीएम बताकर उन्होंने यह भी संदेश दिया कि उनकी पार्टी ही योग्य पीएम और सुशासन दे सकती है।
10 जनपथ को निशाने पर लेते हुए मोदी ने नाम लिए बगैर कहा कि। यह परिवार पर्दे के पीछे से शासन चलाना चाहता है।प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर संकेत करते हुए मोदी ने कहा कि महत्वाकांक्षाओं के पोषण के लिए यहगाँधी परिवार महत्वपूर्ण पदों पर नाइट वॉचमैन बैठा देता है।मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह की जगह प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री होते तो देश का इतना नुकसान नहीं होता। मोदी के निशाने पर सबसे ज्यादा नेहरू-गांधी परिवार ही रहा।
कांग्रेस शासन की खामियां गिनाने के बाद मोदी ने अपने विकास मॉडल का जिक्र भी किया उन्होंने बताया कि गुजरात की कमान थामते वक्त राज्य लगभग 6700 करोड़ के घाटे में था, लेकिन सुशासन के चलते अब 4500 करोड़ के फायदे में है।अंत में मोदी ने कहा

माना कि अंधेरा घना है,
पर दीया जलाना कहां मना है।

[1] भाजपा मिशन पार्टी है और कांग्रेस करप्शन पार्टी है। इसके शासनकाल में हर सौदे में कमीशन लिया गया।
[2]- एक परिवार प्रमुख पदों पर नाइट वाचमैन बैठा देता है। ताकि पर्दे के पीछे से सब नियंत्रित करता रहे।
[3] लोकसभा चुनाव को दूसरे स्वतंत्रता संग्राम के तौर पर लें। देश को कांग्रेस से मुक्त कराना है।
[4]- मनमोहन सिंह के बजाए प्रणब मुखर्जी बेहतर प्रधानमंत्री होते। तब देश को इतना नुकसान नहीं होता।
[5] कांग्रेस देश के लिए दीमक है। इससे मुक्ति की एक ही दवा है, भाजपा कार्यकर्ताओं का पसीना।
[6] देश चल पड़ा है। कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया गया है। हमे यह चिंता करना है कि यह जगह योग्य लोग भरें।
[7] एक परिवार के लिए कांग्रेस ने देश के साथ स्वयम अपना भी नुकसान किया है
नरेन्द्र मोदी के तरकश से निकले सम्मोहन बाणों के सम्मोहन में कांग्रेस के नेताओं के बयाँ आने लग गुए है|[१]मणि शंकर अय्यर का कहना है कि अगर हम दीमक हैं तो मोदी स्वयम सांप और बिछुआ हैं|[२]संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला ने पुछा कि अगर प्रणब मुख़र्जी इतने अच्छे थे तब भाजपा ने संगमा का साथ क्यूं दिया|[३]इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद ने तो स्वयम को मोदी का बाप ही कह दिया|

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन के समापन भाषण में २०१४ के चुनावों में भाजपा का ध्वज फहराने के लिए गुरु मन्त्र दिए |उन्होंने पार्टी विद डिफरेंस के नारे को अक्षरश सत्य करने के लिए अनेको उपाय बताये |[१] उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने में अपने समापन भाषण में कहा कि भाजपा की सरकारें जहां भी रहीं, उनका रिकार्ड ईमानदारी का रहा|
श्री आडवाणी ने आज ३ मार्च ,रविवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कतई लापरवाही नहीं करने का सुझाव दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी चुनाव में जीत हासिल करें। आडवाणी ने कहा, “भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”
हालांकि कर्नाटक में भाजपा सरकार पर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर इशारा करते हुए आडवाणी ने कर्नाटक के घटनाक्रम से निपटने में पार्टी की भूमिका की कमजोरी पर भी उंगली उठाई |

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए


उन्होंने इसके लिए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समय का एक उदाहरण दिया जब राजस्थान विधानसभा में चुने गये पार्टी के आठ में से छह विधायकों ने जागीर प्रथा को बंद करने के नाम पर पार्टी से अलग रुख अख्तियार किया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।
आडवाणी ने कहा, ‘‘भाजपा आज भी भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना के समय वाजपेयी ने ‘पार्टी विथ डिफरेंस’ की बात कही थी जिसे आज भी पार्टी की साख के लिए कायम रखना जरूरी है। हमें सुशासन के एजेंडे के साथ गैर कांग्रेस विकल्प के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए जनता का भरोसा हासिल करना होगा। उन्होंने एन डी ऐ के दायरे को विकसित किये जाने पर भी बल दिया|[२]पार्टी के वयोवृद्ध नेता श्री अडवाणी ने चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी की कमियों को मीडिया के समक्ष बताने के स्थान पर पार्टी के जिम्मेदार नेताओं को बताना चाहिए | उन्होंने अपने अंदाज में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी+ मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह और लोक सभा में पार्टी नेता श्रीमती सुषमा स्वराज की तारीफ़ की

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को गऊ रक्षकों ने सम्मानित किया

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को गऊ रक्षकों ने सम्मानित किया

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को गऊ रक्षकों ने सम्मानित किया

मेरठ हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को आज गो रक्षक संघ ने सम्मानित किया|दिल्ली और गाजियाबाद से आये संघ के पदाधिकारियों ने सांसद के निवास पर जाकर सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किया| उल्लेखनीय है कि सांसद द्वारा पिछले दिनों संसद में प्रश्न उठाया और आयरन बढाने के लिए गोमांस को उपयोगी बताने वाली पुस्तक को बंद कराने के लिए आवाज उठाई थी | इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि भारत कि अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए पशु धन और विशेष कर गऊ धन विशेष उपयोगी हो सकता है|उन्होंने कहा कि केमिकल फर्टिलाईजरों के अंधाधुंध प्रयोग से समूचा वातावरण प्रदूषित हो रहा है ऐसे में जैविक खाद की तरफ लौटना जरुरी है|

राज नाथ सिंह ने तारीफों के पुल बाँध +तालियाँ बजवा कर और माल्यापर्ण कर मोदी को बड़ी जिम्मेदारी का इशारा कर दिया

राज नाथ सिंह ने तारीफों के पुल बाँध +तालियाँ बजवा कर और माल्यापर्ण कर मोदी को बड़ी जिम्मेदारी का इशारा कर दिया

राज नाथ सिंह ने तारीफों के पुल बाँध +तालियाँ बजवा कर और माल्यापर्ण कर मोदी को बड़ी जिम्मेदारी का इशारा कर दिया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के फायरब्रांड नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात में हैट्रिक जीत को ऐतिहासिक बताते हुए शब्दों के उचारण +कार्यकर्ताओं से तालियाँ बजवा कर और स्वयम फूलों की माला पहना कर मोदी को माला पहनाकर उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की ओर इशारा कर दिया है|
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की ताल कटोरा स्टेडियम में तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन आज२ मार्च , शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.|भाजपा के राजनीतिक इतिहास में मोदी ही पहले मुख्य मंत्री हैं जो लगातार तीसरी बार गुजरात में मुख्य मंत्री बने हैं| अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गुजरात के विकास मॉडल की प्रशंसा हुई है. पूरी दुनिया आज मोदी के काम की कायल है|पार्टी अध्यक्ष ने सबसे खडे़ होकर मोदी के लिए तालियां बजाकर स्वागत करने का आग्रह किया|उनके आग्रह पर स्टेडियम में तालियों की गडगडाहट और मोदी के जय कारे गूंजने लगे|
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि हमारे सामने कठिन चुनौतियां खड़ी है और हम हर चुनौतियों से जरूर पार कल दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी के काम की जमकर तारीफ की तो बैठक के बाहर कई नेताओं ने मोदी को आगे करने की मांग बुलंद की। बैठक के अंतिम दिन मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग उठ सकती है।|
एक तरफ तो पार्टी अध्यक्ष ने नरेन्द्र मोदी की छवि को राष्ट्रीय महत्त्व देने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन इसी बीच कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी के लिए पी एम् के नारे लगाने लगे तब अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को चुप करा दिया|साथ ही दूरे मुख्य मंत्रियों के साथ दिल्ली के नेता श्रीमती सुषमा स्वराज +अरुण जेटली की तारीफ करना नहीं भूले | इससे यह कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा अभी अपने पत्ते खोलना नहीं चाहती|इसके लिए तीन कारण सामने आ रहे हैं|[१] २०१४ से पहले एन डी ऐ के घटक जे डी यु को नाराज नहीं करना[२]कर्नाटक आदि राज्यों में होने वाले चुनावों में गठजोड़ के समीकरण बनाये रखना [३]कांग्रेस के उम्मीद वार की घोषणा की प्रतीक्षा |

कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों के लिए राहुल गाँधी ने दरवाज़े बंद किये

२०१४ में नई उम्मीद बन कर उभरे राहुल गाँधी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष बनने के बाद सार्वजानिक रूप से निर्णय लेने शुरू कर दिए है|इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेस के बागियों को मुम्बई में कड़ी चेतावनी देते हुए कह दिया है कि जिन लोगों ने पार्टी छोड़ कर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा है, उनके लिए पार्टी के दरवाजे अब से बंद होंगें|
पार्टी उपाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की मुंबई इकाई के नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ अपनी पहली बातचीत में राहुल ने कहा कि वह फलदाई चर्चा और नए नियम बनाने के लिए मिलने आए हैं |पार्टी को देश की डी एन ऐ बता कर एक नारा देने के साथ प्रारम्भिक स्तर पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए राहुल गंभीर दिखे
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसारबंद दरवाजों में बातचीत के दौरान उन्होंने बागियों को फिर से पार्टी में शामिल करने की पुरानी परिपाटी को खत्म करने का एलान करते हुए कहा, ‘पहले उनके लिए दरवाजे खुले रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.|इसकी आधिकारिक पुष्ठी नही हो पाई है|

कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों के लिए राहुल गाँधी ने दरवाज़े बंद किये

कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों के लिए राहुल गाँधी ने दरवाज़े बंद किये

गृहंमत्री सुशील कुमार शिंदे ने राज्यसभा में कहा कि अरुण जेटली के फोन टेपिंग में सरकार का हाथ नहीं

बीजेपी के राज्यसभा में नेता [एडवोकेट]अरुण जेटली के फोन टेपिंग के मामले में केन्द्रीय गृहंमत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज १ मार्च , शुक्रवार को संसद में . इस बात से इनकार कर दिया कि जेटली के फोन की टैपिंग हो रही थी|इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अभी जाँच चल रही है और यह आश्वासन दिया कि मामले के तह तक जरूर जायेंगे| .गृहमंत्री ने कहा कि मामले में सरकार का हाथ नहीं है|
गृहमंत्री ने बताया कि जेटली की कॉल डिटेल्स लीक मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. पुलिस ने 14 फरवरी को इस मामले में केस दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस ने जेटली के फोन टैपिंग के मामले में एक कॉन्सटेबल डबास और तीन प्राइवेट जासूसों को गिरफ्तार किया है.|
. उन्होंने कहा कि कॉल डिटेल्स निकालने का आदेश सरकार ने नहीं दिया था|. गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित एक निजी जासूसी एजेंसी के कहने पर कॉन्स्टेबल ने गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल हासिल करने की कोशिश की| आरोपी अनुराग सिंह का संबंध इसी जासूसी एजेंसी से बताया गया है.
श्री शिंद ने संसद में बताया कि [५] मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल्स निकाल गए है. गिरफ्तार कांस्टेबल डबास 1500 रुपये में नीरज को डिटेल्स देता था. नीरज ये जानकारी नीतीश को देता था
.शिंद ने बताया कि कांस्टेबिल डबास एक साल से [अनधिकृत ]गैरहाजिर था. वह 6 महीने से एसीपी की आईडी की फिराक में था. दिल्ली पुलिस के नाम का गलत इस्तेमाल करके कॉल डिटेल्स निकाली गई.
इस मुद्दे पर अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि ‘इस मामले में फोन टेपिंग नहीं बल्कि कॉल रिकॉर्ड हासिल किए गए थे।
लेकिन गृह मंत्री के बयान से सदन के कई नेता असंतुष्ट रहे। बीजेपी नेता वैंकेया नायडू ने आरोप लगाया कि सरकार जासूसी केस को हल्के में ले रही है।उन्होंने पूछा कि सरकार क्या छिपा रही है? उन्होंने टाईम बाउंड इन्क्वायरी और दोषियों के नाम उजागर किये जाने की मांग की|
बीजेपी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि क्या जासूसी एजेंसी ने सरकार से इजाजत ली थी? क्या कोई सरकारी एजेंसी भी जासूसी में शामिल थी? रविशंकर प्रसाद ने यह भी पूछा कि प्राइवेट व्यक्तियों के हाथों में टेप रिकॉर्ड करने वाले यंत्र कैसे गए? उन्होंने कांस्टेबिल डबास की एक साल से अनुपस्थिति और ऐ सी पी की साईट की हैकिंग और उसकू सुरक्षा के लिए सरकार की कार्यवाही पर प्रश्न उठाये |
बीजेपी के अलावा इस इशु को उठाने वाली सपा के नेता नेता प्रो.रामगोपाल ने गृह मंत्री के ब्यान कि आलोचना करते हुए कहा, ‘गृहमंत्री का बयान आधा अधूरा है। किनकी कॉल डिटेल मांगी गई थी, गृहमंत्री ने उनका नाम नहीं बताया। गृह मंत्री जी आपने कोई नहीं जानकारी नहीं दी। आपसे ज्यादा जानकारी तो मीडिया से मिल रही है।उन्होंने मांग की कि फोन टेपिंग के लिए राज्यसभा के सभापति की अनुमति होनी चाहिए। दोनों सदनों के करीब सौ नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिनके फोन कॉल डिटेल हासिल किए गए हैं या फोन टेप किए गए हैं।’ सपा नेता रामगोपाल ने गृहमंत्री से यह भी जवाब मांगा कि एक कांस्टेबल को राजनीतिक नेता के कॉल डिटेल की जरूरत क्यों होगी? इसके घटना के पीछे कौन है?

अकाली दल के एन गुजराल ने स्मरण कराया कि एक बार अजित सिंह के फोन टेपिंग की बात उठाने पर तत्कालीन मंत्री हेगड़े ने इस्तीफा दे दिया था|

माया सिंह+शिवा नन्द तिवारी,+नरेश कश्यप+डी राजा संजय सिंह आदि ने भी चर्चा में भाग लेकर अपनी चिंता व्यक्त की |
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी दावा किया कि उनका फोन कॉल भी टेप किया जा रहा है

।इससे पूर्व सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह मामला उनके द्वारा उजागर किया गया था लेकिन उनकी पार्टी को सबसे पहले बोलने दिया जाना चाहिए था

सुशील कुमार शिंदे ने राज्यसभा में नेताओं के सवालों की बौछार के बाद जवाब देते हुए कहा, ‘भारत सरकार किसी भी सांसद को फोन टेप नहीं कर रही है। सरकार ने किसी भी नेता के फोन कॉल के रिकॉर्डिंग की मांग नहीं की थी। सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्डिंग) के बारे में कोई कानून नहीं है। इस मामले में अभी तक सिर्फ शुरुआती जांच हुई है।’ गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि जिनका कॉल डिटेल निकालवाने की कोशश की गई थी वह

( अरुण जेटली) आसान आदमी नहीं है। जब सांसदों ने गृहमंत्री की ‘आसान आदमी’ की टिप्पणी पर चुटकी ली तो उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘मेरा आसान आदमी कहने के पीछे आशय साधारण आदमी से था।’ इस दौरान सदन में विपक्ष के नेता अरुण जेटली मुस्कराते हुए नजर आए।

बेशक पुलिस इस बात का पता कर रही है कि पकड़े गए मास्टर माइंड अनुराग सिंह के क्लाइंट कौन-कौन हैं। पुलिस इस बात का भी पता कर रही है कि इन कॉल डिटेल्स में ज्यादातर नेता सिर्फ बीजेपी के ही क्यों हैं। लेकिन सरकार अभी तक अनुराग के क्लाइंट के नामों खुलासा नहीं पाई है।
जो बात अभी तक उभरकर सामने आई है वो यही है कि अनुराग सिंह ने अरुण जेटली के अलावा 60 अन्य लोगों की भी कॉल डिटेल्स निकलवाई थी। अनुराग एक प्राइवेट जासूसी एजेंसी चलाता है। उसके पिता कस्टम विभाग से सेवानिवृत्त आईजी हैं।एक[१] सिपाही एक साल से ड्यूटी से गायब रहता है बकौल शिवा नन्द तिवारी[2] महंगी गाड़ियों में घूमता है [३]अपने ऐ सी पी की साईट का प्रयोग करता है और [४]गैर कानूनी ढंग से फोन डिटेल्स निकलवाता है|इस पर भी दिल्ली की पोलिस की पकड़ से दूर रहता है इसे पोलिस और सरकार की नाकामी कहा जा सकता है और कांस्टेबिल की योग्यता |

सांसद मुकेश गढ़वी के आकस्मिक निधन के शोक में लोक सभा स्थगित:Adjournment Of Lok Sabha

सांसद मुकेश गढ़वी के आकस्मिक निधन के शोक में लोक सभा स्थगित

सांसद मुकेश गढ़वी के आकस्मिक निधन के शोक में लोक सभा स्थगित

सांसद मुकेश गढ़वी के आकस्मिक निधन के शोक में आज लोक सभा को ४ मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है|आज सुबह पहले सांसदों ने अपने साथी गढ़वी को श्रधान्जली देते हुए २ मिनट्स का मौन रखा उसके पश्चात सदन को स्थगित कर दिया गया दिनक २ और ३ को सप्ताहं अवकाश रहेंगे | पेशे से ठेकेदार ५० वर्षीय गढ़वी गुजरात के बनासकांठा जिले से कांग्रेस के सांसद थे|गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक ट्विट किया है|” Sad to know about demise of Banaskantha MP Shri Mukesh Gadhvi. My condolences to his family. May his soul rest in peace.”
राज्यसभा में प्रश्न काल चला