Ad

Category: Social Cause

किसानों का हुक्का कमिशनर पार्क में जम गया

किसानों का हुक्का कमिशनर पार्क में जम गया

Farmers Agitation

(मेरठ)बीती सदी के आठवे दशक में कभी बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के आन्दोलनकारियों ने हुक्का गुडगुडाया था आज उनके बेटे #राकेशटिकैत के नेतृत्व में किसानों का हुक्का कमिशनर पार्क में जम गया, आंदोलकारियों की संख्या में तो कोई कमी नहीं दिख रही लेकिन #हुक्के का साइज बाबा वाला नहीं दिख रहा

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई(नई दिल्ली) भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई भाजपा से संबद्ध कौसर जहां को दिल्ली हज समिति का अध्यक्ष चुना गया कौसर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष का पद संभालने वाली दूसरी महिला होंगी।
 कांग्रेस नेता ताजदार बाबर इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला थीं।
आप ने आरोप लगाया कि जहान को भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत के कारण चुना गया,मालूम हो कि भाजपा और आप के दो सदस्यों के अलावा एक कांग्रेस सदस्य है 

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’के लिए 4800 करोड़ रु

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम'के लिए 4800 करोड़ रु

The Union Minister for Information & Broadcasting, Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Singh Thakur

(नयी दिल्ली)वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम'के लिए 4800 करोड़ रु  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वित्त वर्ष
 2022-23 से 2025-26 के लिए 4,800 करोड़ रुपये
 के परिव्यय के साथ केंद्र प्रायोजित ''वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम''
 को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार चार राज्यों और उत्तरी सीमाओं पर एक केंद्र शासित प्रदेश
 में बुनियादी ढांचे के विकास और आजीविका के अवसर पैदा होंगे। यह कार्यक्रम लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने मूल स्थानों
 पर रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा, इस प्रकार सीमा की सुरक्षा
में सुधार होगा।

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौली

#घड़ोली #घरोली#

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौलीपंजाबी समाज में शादी के समय भी नेचर के महत्व को स्वीकार करने की अनेक प्रथाएं हैं, ऐसे ही #घरोली है, शादी के समय हल्दी लेपन के पश्चात लोक गीतों के गायन के साथ नाचते गाते पवित्र स्थल से जल लाकर वर/वधु को स्नान कराया जाता है और सकारात्मकता का संचार किया जाता है ,पारिवारिक रिश्तों में मजबूटी के लिए घरोली भर कर लाने का दाईत्व घर की बहू को सौम्पा गया है और सास भी बदले में बहू को उपहार प्रदान करते हैं ,बताते चलें कि पंजाब में पांच नदियों का आशीर्वाद होने के बावजूद अनेकों रिमोट इलाके पानी की कमी को अभिषिप्त रहे इसिलिए दूर दराज से पानी लाना पड़ता था ,

रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले

रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले
लहू , खून या ब्लड ये सभी नाम उस एक पदार्थ के है जो मानव जीवन के लिए एक अति आवश्यक वरदान है, इस का दान महादान है क्योंकि एक दानकर्ता चार जीवनियों को बचा सकता है , एक यूनिट रक्त से चार कंपोनेंट्स ( BRnc+Plazma+Platelets+Jambo pack)
निकाल कर चार मरीजों की जान बचा सकते हैं,
जनता भी जागरूक हो रही है सो ब्लड डोनेशन कैम्प्स लग रहे, स्वयं सेवी संस्थाएं ब्लड बैंक खोल कर समाज सेवा को समर्पित है,
रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले आई एम ए की मेरठ इकाइ  के ब्लड बैंक ने ही बीते वर्ष 9 कैंप लगा कर 4066 यूनिट रक्त कलेक्ट किया और इस्मे से 7944 अवयव बनाए गए
लेकिन दुर्भाग्य से इस नितांत आवश्यक पदार्थ की मांग के अनुरूप  किफ़ायती आपूर्ति नहीं हो पा रही जिस पर विचार आवश्यक है, आए दिन निशुलक रक्तदान शिविर लगाये जाते हैं ,उसके बावजूद माँग से आधा ही कलेक्शन होता है ,इसी कारण इसकी ब्लैक मार्केटिंग भी होती है,जो जीवन की रक्षा के बजाए जीवन खतरे में डाल सकते हैं ,इसीलिये कहा जाता है कि ब्लड बैंक से ही ब्लड  लिया जाना चाहिए
 अधिकरित बैंक से खून की एक यूनिट  कम से कम 1300/- में मिलती है, वही सरकार ब्लड बैंक में रिप्लेसमेंट भी जरूरी है,
ब्लड बैंक का कहना है कि इसकी कीमत घटाई जा सकती है बशरते सरकार इसके उपकर्णो पर टैक्स हटा दे ,  सुन कर आश्चर होता है  ,अटपटा लगता है कि
रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले खून के लिए बैग /थेली पर भी जीएसटी लगता है,

अमेरिका के लिए वीजा बैकलॉग को कम करने को सिफ़ारिश लागू

(वाशिंगटन)अमेरिका के लिए वीजा बैकलॉग को कम करने को सिफ़ारिश लागू अमेरिका ने वीजा संबंधि राष्ट्रपति आयोग की सिफारिशों को लागू किया इस्मे वीजा बैकलॉग को कम करने के लिए भारत के
 बाहर अमेरिकी राजनयिक मिशन खोलने जैसे कदमों का सुझाव है, भारत उन बहुत कम देशों में से एक था जहां कोरोनोवायरस
 से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में बड़ी तेजी देखी गई। वीजा नियुक्ति में देरी से उन छात्रों और आगंतुकों के लिए भारी
 समस्याएँ पैदा हो रही हैं, जिनकी अमेरिका में अध्ययन करने और
 देश की यात्रा करने की योजना है।

स्वेच्छा से सेवानिवृत्त होने वाले समानता का दावा नहीं कर सकते

(नयी दिल्ली) स्वैच्छिक  सेवानिवृत्त होने वाले समानता का दावा नहीं कर सकते।
उच्चतम न्यायालय ⚖️ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेवानिवृत्ति की तारीख से पहले सेवा से स्वेच्छा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी सेवानिवृत्ति की उम्र हासिल करने के बाद सेवानिवृत्त होने वालों के साथ समानता का दावा नहीं कर सकते।
शीर्ष अदालत की यह टिप्पणी बंबई उच्च न्यायालय के एक फैसले को चुनौती देने वाली सेवाओं से स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की अपील पर सुनवाई करते हुए आई, जिसमें उन्हें वेतनमान में संशोधन के लाभ से वंचित रखा गया था।
जस्टिस अनिरुद्ध बोस⚖️ और जस्टिस एस रवींद्र भट ⚖️की पीठ ने कहा कि वीआरएस का लाभ पाने वाले और स्वेच्छा से इस अवधि के दौरान महाराष्ट्र राज्य वित्तीय निगम (एमएसएफसी) की सेवा छोड़ने वाले कर्मचारी अलग स्थिति में हैं।

स्पर्श के रक्षा पेंशनभोगी 20 फरवरी तक वार्षिक पहचान पूरी कर लें

(नयी दिल्ली) वेब आधारित प्रणाली स्पर्श के जरिये पेंशन पाने वाले रक्षा पेंशनभोगियों से अनुरोध किया गया है कि वे 20 फरवरी तक वार्षिक ,वैधानिक, पहचान पूरी कर लें।
स्पर्श पेंशन दावों को संसाधित करने और बिना
 किसी बाहरी मध्यस्थ के सीधे रक्षा पेंशनरों के बैंक खातों में पेंशन जमा करने के लिए एक वेब-आधारित
 प्रणाली है। 

नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने की प्रणाली चाहिए

(नयी दिल्ली) नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने की प्रणाली चाहिए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है जिसमें केंद्र और अन्य को निर्देश देने की मांग की गयी है कि वे एक उचित प्रणाली बनाने के लिए कदम उठाएं जो नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार-विमर्श शुरू करने का अधिकार प्रदान करे। याचिका शुक्रवार को न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ के समक्ष
सुनवाई के लिए आई।
पीठ ने याचिकाकर्ता करण गर्ग की ओर से पेश वकील से याचिका की एक प्रति केंद्र के वकील को देने को कहा और मामले को फरवरी के लिए स्थगित कर दिया।

दुनिया के पहले इंट्रानैसल COVID19 वैक्सीन,iNNCOVACC का अनावरण

(नई दिल्ली) केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया
 ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में
 दुनिया के पहले इंट्रानैसल COVID19 वैक्सीन, iNNCOVACC का अनावरण किया डॉ. मनसुख मंडाविया के अनुसार दुनिया का पहला इंट्रा-नासल COVID19 वैक्सीन होने के नाते, यह आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के लिए
 एक शानदार श्रद्धांजलि है
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा "भारत की वैक्सीन निर्माण और नवाचार क्षमता की दुनिया भर में सराहना की जाती है
 क्योंकि इसने गुणवत्ता और सस्ती दवाओं के उत्पादन में अपनी पहचान बनाई है"
 भारत ने विकासशील दुनिया में आम बीमारियों के लिए टीके और दवाएं विकसित करने में अग्रणी
 भूमिका निभाई है: