एन सी आर में चारों और बरसने के बाद आज थोड़े दिएर के लिए मेरठ में भी बरसात हुई इससे नगर वासिओं और भोले के भक्तों को कुछ राहत मिली मगर इस राहत ने हमेशा की तरह स्थानीय निकायों की पोल खोल कर रख दी है वर्तमान में छावनी और निगम में चुनी हुई स्थानीय सरकारे हैं इस पर भी छावनी के सदर और नगर निगम के खैरनगर आदि इलाकों में पानी सडकों पर भरा रहा यहाँ तक की बारिश के कारण आबू लेन स्थित एक रेस्टुरेंट का हिस्सा भी गिर गया|किसी के हताहत की सूचना नहीं आई है|


Recent Comments