Ad

Category: Social Cause

1984 के सिख दंगों के दोषियों को सजा की संभावना फिर जीवित हो उठी है:सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज

1984 के सिख दंगों के मामले के दोषियों को सजा दिलाने की संभावना एक बार फिर जीवित हो उठी है| दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने आज १० अप्रैल बुधवार को सीबीआई द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया है|इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर मुख्‍य अभियुक्‍त हैं। । इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जगदीश टाइटलर के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अब सीबीआई को इस केस में दोबारा जांच करनी होगी|। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि सीबीआई उन सभी गवाहों के बयान दर्ज करें, जिन्‍होने खुद को चश्‍मदीद बताया और टाइटलर को दंगा भड़काते देखा।
अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायाधीश अनुराधा शुक्‍ला भारद्वाज ने इस केस में अपना अहम फैसला सुनाया है। इससे पहले कोर्ट परिसर के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और टाइटलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दिल्‍ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सिरसा ने कहा है कि अदालत के इस फैसले से न्‍याय की आस जगी है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने 1984 के केस में टाइटलर को क्लीन चिट देकर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी।
दिल्ली के पुलबंगश इलाके में तीन सिखों की नृशंस हत्या कर दी गई थी| जिसकी जांच कर रही सीबीआई ने सितंबर 2007 में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी।

मेडिकल कालेज की १०० से अधिक नर्सों ने ८ दिन की हड़ताल के बाद ड्यूटी ज्वाईन कर ली : अब वेतन का क्या होगा ?

[मेरठ] एल एल आर एम् मेडिकल कालेज की हड़ताली नर्सों ने अपनी हड़ताल को समाप्त करके आज मेडिकल कालेज में ड्यूटी ज्वाईन कर ली| कालेज और स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली हैहड़ताल बेशक समाप्त हो गई है लेकिन एक यक्ष प्रश्न और खड़ा हो गया हैऔर वोह प्रश्न है हड़ताल के पीरियड के वेतन का| आठ दिन चली इस हड़ताल के दौरान का वेतन कया हड़ताली नर्सों को मिलेगा?
गौरतलब है कि होली की रात द्युति दे रहे नर्स बब्बन मैसी ने आरोप लगाया था कि कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने उनके साथ छेद छाड़ और दुर्व्यवहार किया था|विपिन त्यागी के विरुद्ध तत्काल कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण नर्सों ने पहली अप्रैल से हड़ताल कर दी| विपिन त्यागी को निलंबित कर दिया गया लेकिन पोलिस आरोपी कर्मी को गिरफ्तार नहीं कर सकी इसी के फलस्वरूप हड़ताल जारी रही |पोलिस थाणे में जम कर हंगामा किया |पोलिस के विरुद्ध नारे लगाये अधिकारियों को चूड़ियां भेंट की गई और पोलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए छेड़ छाड़ के आरोपी विपिन त्यागी से पैसे खा कर धाराओं को हल्का करने का आरोप भी लगाया |बीते दिन आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी दिखा दी गई|इसी लिए आज नर्सें ने काम पर लौट आई|
मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने आज संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि नर्सों की हड़ताल समाप्त हो गई है| नर्सों ने ड्यूटी पर हाजरी दे दी है| यह पूछे जाने पर कि २ से लेकर ९ अप्रैल तक की हड़ताल के कारण गैर हाजरी को कैसे रेगुलराइज किया जाएगा तो डा विनय अग्रवाल ने बताया कि हड़ताल के प्रत्येक दिन की एब्सेंट स्टेटमेंट [हाजरी] डायरेक्टर जनरल कार्यालय भेजी जाती रही है |आदेशनुसार फिलहाल हड़ताल के पीरियड का वेतन देय नहीं है|गौरतलब है कि १०० से अधिक नर्सों के ८ दिन के वेतन का सवाल है|और स्ट्राईक पीरियड को दो डी जी कार्यालयों से रेगुलराईज किया जाना है|

गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए अनशनकारी मेधा पाटेकर की सपोर्ट में अनेकों संस्थाए आई

सोश्लाईट मेधा पाटेकर के एन जी ओ= एन ऐ पी एम् द्वारा छेड़ी गई गरीबों के आशियानों को बचाने की मुहीम को समाज के विभिन्न भागों से समर्थन मिल रहा है|आम आदमी पार्टी [आप]ने भी आज मेधा पाटेकर के घर बचाओ घर बनाओ आन्दोलन को समर्थन जारी करते हुए आन्दोलन कारियों के समाज सेवा के इस कार्य में साथ रहने का आश्वासन दिया है|इसके अलावा विभिन्न छेत्रो से जुड़े निम्न बुद्धि जीवियों ने भी महाराष्ट्रा के मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर छह दिन से चल रहे इस आन्दोलन के प्रति सरकार के असंवेदन शील व्यवहार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है|और बीते छह दिन से अनशन पर बैठी[आज सातवा दिन] मेधा पाटेकर के गिरते स्वास्थ्य की ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार को आन्दोलन कारियों से तत्काल डायलाग स्थापित करने को कहा गया है| गरीबों के आशियानों को तोड़ने की कार्यवाही बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है|

सेवा निवृत जस्टिस राजिंदर सच्चर+ पूर्व सांसद कुलदीप नैय्यर +स्वामी अग्निवेश+ सुप्रीम कोर्ट के एडवो. प्रशांत भूषण+संजय पारिख+ एडिटर मेन स्ट्रीम सुमित चक्रवर्ती+सुहास बोरकर+प्रो. के बी सक्सेना+प्रो. मनोरंजन मोहंती+पूर्व आई ऍफ़ एस एम् भादुरी+डा. बी डी शर्मा

आनंद पटवर्धन+ फिल्म मेकर चन्द्र शेखर+आर्कि. सुनीति एस आर ने भी अनशन स्थल पर पहुँच कर समर्थन दिया+इसके साथ ही आज एम् के एस एस अरुणा रॉय ने भी महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री पृथ्वी राज चव्हाण को पत्र लिख कर गरीबों के घरों को गैर कानूनी ढंग से तोड़े जाने के सरकारी मुहीम को रुकवाने को कहा है|

गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए अनशनकारी मेधा पाटेकर की सपोर्ट में अनेकों संस्थाए आई

गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए अनशनकारी मेधा पाटेकर की सपोर्ट में अनेकों संस्थाए आई

हेल्थ बुलेटिन

अनशन कारी मेधा पाटेकर के गोलीबार मुम्बई से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार स्वास्थ्य में गिरावट जारी है लेकिन अभी स्थिर हैं| उलटी +बदन दर्द+ और कमर की शिकायतों के बावजूद अनशनकारी ने सरकारी चिकित्सकों की सेवायें लेने से इंकार किया है|मेधा के साथ अनशन कर रही माधुरी शिवकर का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है|
आन्दोलन के प्रेस प्रवक्ता ने बताया के एन एच आर सी ने महाराष्ट्रा के चीफ सेक्रेट्री से दो सप्ताह में स्पष्टीकरण माँगा है|
इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री अजय माकन द्वारा इस मामले में दखल देने के उपरान्त भी ४३ माकन तोड़ डाले गए शेष पर तलवार लटक रही है|
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विकास के नाम पर कुछ बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए स्लम तोड़े जा रहे है कहा जा रहा है कि यह इनके पुनर्वास यौजना का हिस्सा है इस कार्यवाही के फलस्वरूप वहां गरीब मजदूर घरं से बेघर कर दिए गए हैं और खुले में जीवन कि घड़ियाँ गिनने को अभिशिप्त हैं|इन पीड़ितों को राहत और न्याय दिलाने के लिए विश्व प्रसिद्द सोशलाईट मेघा पाटेकर के एन जी ओ ने आन्दोलन छेड़ा मेधा पाटेकर स्वयम अनिश्चित कालीन अनशन पर हैं उनके अनशन का आज सातवाँ दिन है|

केंद्र सरकार के कुशासन का नमो मन्त्र लोगों को भा रहा है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर भाजपाई

ओये झाल्लेया देखा हसाड़े नरेन्द्र भाई मोदी का कमाल ओये लगातार दुसरे दिन भाषण की हैट्रिक बना कर कर दिया कांग्रेसियों के साथ वाम पंथियों को भी बेहाल||फिक्की और थिंक इंडिया के भेषणों के बाद ये लोग कहते फिरते थे के मोदी ने तो केवल महिलाओं के विषय में हीबोलने का दिखावा किया |अब देखा कोलकत्ता में सबको ढह ढेरी कर दिया|कांग्रेस+कांग्रेस के पी एम् और कांग्रेस के होने वाले पी एम् बोले तो सभी अगले पिछले पी एम् की पोल खोल करके रख दी|अब देखो ये कांग्रेसी मोबाईल देते हैं तो चार्जर[बिजली] नहीं देते+ अपने खुद के पी एम् को नेता नहीं मानते+कारखाने बनाते हैं तो बिजली नही बनाते +खुद को सर्व शक्तिशाली कहते हैं और सी डब्लू जी जैसे बड़े बड़े घोटाले करते फिर रहे हैं+गैर कांग्रेसी राज्यों के साथ भेद भाव बरता जा रहा है+ विकास के नाम पर खेती को तबाह किया जा रहा है+ लोग भूखे मर रहे हैं और अनाज गौदामों में सड रहा है+ भूखों को देने के बजाय शराब व्यवसाईयों को मात्र ६५ पैसे किलों में दिया जा रहा है+सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है+ गुजरात को नुक्सान पहुंचाने के लिए ही कपास निर्यात पर रोक लगा दी गई+बिजली के लिए कोयला नहीं दिया जा रहा+ विदेश नीति फ़ैल हो रहे है|ऐसा नहीं की सिर्फ केंद्र सरकार और वाम पंथियों की आलोचना ही की हो उन्होंने गुजरात में विकास के सफल मोदी माडल को भी प्रस्तुत किया|सांसद चन्दन मित्रा ने भी ऐसा बढिया एरेंजमेंट किया था के सभी मोदी के दीवाने हुए जा रहे थे|

केंद्र सरकर के कुशासन का नमो मन्त्र लोगों को भा रहा है

केंद्र सरकर के कुशासन का नमो मन्त्र लोगों को भा रहा है

झल्ला

हाँ सेठ जी बात तो आप ठीक ही कह रहे हो|दरअसल कांग्रेसी बड़बोलों ने ही मोदी को उकसाया शायद इसीलिए आपजी के मोदी ने केंद्र सरकार के विरुद्ध भ्रष्टाचार के साथ साथ कुशासन का फ्रंट भी खोल दिया है|मोदी का यह कहना के केंद्र सरकार अपनी विश्वसनीयता +इकबाल खो चुकी है|कुशासन की हद हो चुकी है और यह नमो मन्त्र लोगों को ज्यादा भा रहा है |वैसे पी एम् ओ ने मोदी आरोपों को मोदी के भाषण खत्म होते ही नकार दिया लेकिन यह बात तो तय हो गई है के अब पी एम् ओ भी नरेन्द्र मोदी तो महत्त्व देने लगा है|मोदी को सीरियसली लेने लगा है|

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?

भाजपा की मेरठ इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी[District Supply Officer] से पूछा कि राशन कार्ड बनवाने और पुराने कार्डों के नविनीकरण की क्या प्रक्रिया है|भाजपा मेरठ इकाई के सुरेश जैन ऋतू राज के न्रेतत्व में आज भाजपाइयों ने जिलापूर्ति कार्यालय[डी.एस ओ]में संपर्क किया| और निम्न सवाल किये
[१]नए राशन कार्ड बनवाने और पुराने कार्डों को बदलवाने की प्रक्रिया क्या है
[२] इस कार्य में किस विभाग और स्तर के कर्मचारी तैनात किये जायेंगे|
[३]इसकी जानकारी कैसे प्रचारित की जायेगी|

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?


[४]कार्ड बनाने में कितना समय लगेगा|
[५]पारदर्शिता के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता का आभाव है जिसके चलते आम जनता को पता ही नहीं चल पता कि कब राशन कार्ड बनेंगे और कहाँ बनेंगे|इसी आड़ में अपात्रों के भी कार्ड बनालिए जाते हैं सूत्रों की माने तो विदेशी नागरिकों के भी कार्ड आसानी से बनाये गए है अब सुरेश जैन ऋतुराज के अनुसार लगभग १० लाख कार्ड्स दोबारा बनाये जाने हैं ऐसे में किसी भी धांधली को रोकने के लिए इसमें पारदर्शिता जरुरी है |इसीलिए बंगला देशियों के बनाये जा रहे कार्ड्स कि रोक थाम के उपाय जरूर पूछे जाने चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से स्थानीय भाजपा इकाई ने यह महत्वपूर्ण प्रश्न अपनी प्रश्नावली में जोड़ा ही नहीं |गौरतलब है कि यह मुद्दा भाजपा ही जोर शोर से उठाती आ रही है लेकिन इसकी रोकथाम के लिए प्रथम तल पर प्रयास होते नहीं दिख रहे|

आल माईटीज लेडीज क्लब ने गरिमा अग्रवाल को बेस्ट मिसेज पंजाबी का ख़िताब दिया

 आल माईटीज लेडीज क्लब ने गरिमा अग्रवाल को बेस्ट मिसेज पंजाबी का ख़िताब दिया

लेडीज क्लब ने गरिमा अग्रवाल को बेस्ट मिसेज पंजाबी का ख़िताब दिया

[मेरठ]आल माईटी लेडीज क्लब की सदस्यायों ने क्लब की मासिक सभा में आज बैसाखी और नव वर्ष की खुशियाँ लूटी|
आई एम् ऐ सभागार में आयोजित इस सभा को स्वागत गान से प्रारम्भ किया गया|इसमें अंशु+माला+आशा ने आकर्षक नृत्य किया| कमलेश अग्रवाल के कुशल मंच संचालन में पंजाबी थीम पर डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया|पंजाबी लोक गीत

काला शाह काला, मेरा काला ऐ सरदार गोरेयां नू दफा करो

आदि की धूम रही|हास्य लघु नाटिका भी बेहद सराही गई|
इस प्रतियोगिता में [१]गरिमा अग्रवाल को बेस्ट मिसेज पंजाबी [२]तनिका को बेस्ट चूडा [कलाई श्रंगार]सज्जा [३]बेस्ट परांदा[केश श्रंगार के लिए प्रयोग होने वाली डोरी] वर्ग में अनुभूति और थाली सज्जा के लिए वर्षा गुप्ता को पुरुस्कृत किया गया |
क्लब अध्यक्षा संगीता मक्कड़ के साथ कोषाध्यक्ष अरुणा अग्रवाल+सचिव शालू गुप्ता +नीरा+अलका+मधु+रेशमा+कनक+रिचता+तर+रूचि+मिताली+गरिमा+अंशु+कमलेश आदि ने सहयोग दिया|

हाउस टैक्स की अनाप शनाप प्रणाली से त्रस्त शहर वासिओं ने सर्वे टीम को लौटाया

हाउस टैक्स के निर्धारण में धांधली से त्रस्त नगर वासियों ने आज, हाउस टैक्स का सर्वे करने आई टीम को घेर कर, अपना विरोध प्रकट किया| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डा. लक्ष्मी कान्त वाजपई के छेत्र में आज प्रात विभाग द्वारा हाउस टैक्स का सर्वे प्रारम्भ किया गया |सर्वे टीम जब बुढ़ाना गेट पहुंची तब उन्होंने हाउस टैक्स के निर्धारण के लिए दोबारा प्रक्रिया को जरुरी बताया|यह सुनते ही पहले से हे त्रस्त छेत्र वासियों ने सर्वे टीम के साथ सहयोग करने से इकार कर दिया |टीम के कागजात नष्ट करवा दिए गए और टीम के विरुद्ध नारे भी लगाए गए|इस विरोध का सामना करने में अक्षम सर्वे टीम लौट गई|
गौरतलब है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में हाउस टैक्स की निर्धारण प्रक्रिया में धाधली के आरोप लगते आ रहे हैं|एक ही गली मोहल्ले में एक से भवनों के लिए अलग अलग टैक्स निर्धारण की शिकायतें आम हो चली है|इसी के चलते आज यह विरोध झेलना पडा आज प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के हीरो मंगल पांडे की शहादत का दिन है और इस छेत्र में शहीद मंगल पांडे की मूर्ति भी लगी है संभवत इसी से प्रेरणा लेकर छेत्र वासियों ने हाउस टैक्स निर्धारण टीम को दौड़ा लिया

ब्रिटिश इंदिरा लोह महिला मार्गरेट थैचर नहीं रही A Tribute To Margaret Thatcher

ब्रिटिश इंदिरा लोह महिला मार्गरेट थैचर नहीं रही| पुरुष प्रधान ब्रिटिश [ शीर्ष]राजनीति में पहली महिला पी एम् और लगातार तीन टेंयौर के लिए पी एम् बन कर राष्ट्रहित में कड़े फैसले लेने वाली आयरन लेडी [कंजर्वेटिव] मार्गरेट थैचर की लम्बी बीमारी के उपरान्त देहांत हो गया है|मार्क और करोल थैचर के हवाले से ब्रिटिश मीडिया ने यह दुखद समाचार प्रकाशित किया है|
दुनिया के दो छोर पर ऑयरन लेडी के नाम से दो मशहूर महिलाएं पी एम् थीं। [१] यूरोप में मारग्रेट थैचर का दबदबा था और[२]भारतीय उपमहाद्वीप में श्रीमति[कांग्रेस] इंदिरा गांधी के नाम का डंका बज रहा था। श्रीमति थैचर 1979 में ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनीं और 1980 के आम चुनावों में इंदिरा गांधी की शानदार वापसी हुई|उस समय श्रीमति इंदिरा गांधी ने वित्तीय संकट से देश को उबारने के लिए अनेको सुधारात्मक कड़े कदम उठाये थे |उनमे से एक महंगाई भत्ते को प्रोविडेंट फंड में डालना भी था||उस समय ब्रिटेन में भी कुछ ऐसे ही कड़े कदम उठाये गए थे जिनके फलस्वरूप थैचर और इंदिरा में समानता देखी जाती थी| इन दोनों शक्तियों ने अपने समय में एक दूसरे को सम्मान भी दिया | १९८४ में प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी के शव पर पुष्पचक्र रखते हुए तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर ने कहा भी था कि , ‘मैं श्रीमती इंदिरा गांधी को बहुत मिस करूंगी|इससे पूर्व मार्गरेट को उनके इंडिया आगमन पर भरपूर सम्मान भी दिया गया था|
13 अक्टूबर, 1925 को जन्मीं मारग्रेट हिल्डा रॉबर्ट्स ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से रिसर्च कैमिस्ट की डिग्री लेने के बाद 1954 में वकालत की परीक्षा पास की। पिता अल्फ्रेड[मेथोडिस्ट] ग्रांथम शहर के मेयर थे।-२६ वर्ष की आयु में समृद्ध बिजनेसमैन डेनिस थैचर से शादी की। उनके एक पुत्र और पुत्री है। ५२ वर्ष के वैवाहिक जीवन के पश्चात थैचर के पति का निधन हो गया|
1975 में थैचर को प्रमुख विपक्षी नेता बनाया गया । 1979 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहली बार उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया गया|
– उन्होंने[१] सरकारी कंपनियों के निजीकरण की वकालत की।[२] ट्रेड यूनियनों में सुधार किया।[३] टैक्स घटाया और[४] सामाजिक खर्च को कम किया। इन कदमो से मुद्रास्फीति बेशक घटी लेकिन बेरोजगारी भी बढ़ी।
अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन से उनके संबंध अच्छे रहे। सुधारवादी सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव ने उनको ऑयरन लेडी का खिताब दिया।
-1987 के आम चुनावों में वह जीत तो जरूर गई, लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी नीतियों के प्रति असंतोष बढ़ने लगा था। लिहाजा नवंबर, 1990 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया 1992 में उन्होंने हाउस ऑफ कामंस को छोड़ दिया। 2002 में बीमारियों के चलते सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया।

किंग फिशर एयर लाइन्स के दो हवाई जहाज़ों का पंजीकरण रद्द करो: दिल्ली हाई कोर्ट का फरमान


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा देसी हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?दिल्ली की हाई कोर्ट ने विदेशी सेठों की कम्पनी डी.वी.बी.एविएशन फाइनेंस एशिया के हक़ में फैसला सुनाते हुए इस्ताम्बुल में डंप किये गए किंग फिशर के दो जहाजों पर कब्जा दिए जाने के लिए भारतीय डी जी सी ऐ को हुकुम सुना दिया है|ओये ये जहाज अगर भारत के हाथों से निकल गए तो किंग फिशर एयर लाइन्स से कर्जा कैसे वसूला जा सकेगा| हवाई यात्रा सस्ती कैसे होगी?

झल्ला

भाई जी बुजुर्गों ने दो कहावतें बनाई हैं
[१] जो पहले मारे सो ही मीर
[२] बाहर का जोगी सिद्ध
ये दोनों कहावतें इस मुकद्दमे में भी १६ आने सच्ची साबित हो रही हैं|

राम नाम का धन ही परलोक में भी मनुष्य के साथ जाता है

राम नाम की पूँजी मुक्ति का आधार

पूँजी राम नाम की पाइए. पाथेय साथ नाम ले जाइये
नशे जन्म मरण का खटका, रहे राम भक्त नहीं अटका.

भाव : संतजन हमें समझाते हुए कहते हैं कि मनुष्य को इस जीवन में राम नाम का धन एकत्र करना चाहिए क्योंकि केवल यही धन ऐसा है जो परलोक में भी मनुष्य के साथ जाता है इसके सिवाय कोई और सांसारिक वस्तु साथ नहीं जाती . जिस मनुष्य के पास राम नाम की पूँजी है उसे जीवन मृत्यु के आवागमन का संशय नहीं रहता . तथा मुक्ति मार्ग में आने वाली विघ्न- बाधाएँ परमात्मा की कृपा से समाप्त हो जाती हैं .
पूजनीय स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृतवाणी का एक अंश
प्रस्तुति राकेश खुराना