Ad

Category: Social Cause

नन्हें-मुन्नों ने रंग-बिरंगे परिधान पहन खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर कर सभी का मनमोह लिया

नन्हें-मुन्नों ने रंग-बिरंगे परिधान पहन खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर कर सभी का मनमोह लिया

नन्हें-मुन्नों ने रंग-बिरंगे परिधान पहन खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर कर सभी का मनमोह लिया

[मेरठ] नन्हें-मुन्नों ने रंग-बिरंगे परिधान पहन खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर कर सभी का मनमोह लियाकैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में रविवार को अमेरिकन किड्स इंटरनेशनल मोंटेसरी प्ले स्कूल के वार्षिक स्पो‌र्ट्स डे, स्टे फिट में विभिन्न स्पर्धाओं से सभी को फिट रहने का संदेश दिया गया।
ट्रांसलेम इंटरनेशनल एकेडमी के प्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मैस्काट ने शारीरिक फिटनेस के महत्व पर प्रकाश डाला।इसके पश्चात इसरो स्पेस रेस, मोवेर्स एंड स्टाकेर्स, कुंभ रेस आदि में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एलआर पटेल ने बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक विक्रम प्रकाश लाम्बा, निदेशिका मोहिनी लाम्बा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

आर जी पी जी कालेज में ग्रीन सिटी माडल पर आयोजित प्रदर्शनी में अनेकों प्रस्तुतियां सराही गई

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट में ग्रीन सिटी माडल पर अंतरमहा विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|अनेकों आकर्षक माडल प्रस्तुत किये गए| डिप्टी रजिस्ट्रार डा. नारायण प्रसाद मुख्य अतिथि रहे|

आर जी पी जी कालेज में ग्रीन सिटी माडल पर आयोजित प्रदर्शनी में अनेकों प्रस्तुतियां सराही गई

आर जी पी जी कालेज में ग्रीन सिटी माडल पर आयोजित प्रदर्शनी में अनेकों प्रस्तुतियां सराही गई


डा. सीमा जैन +सुन्दरी बाला शर्मा +के अलावा +डाक्टर दीपक शर्मा डा. सुधा गोयल+डा. अनुपमा सिंह+ सीमा अग्रवाल+अनुजा अग्रवाल+शिल्पी अग्रवाल+श्रीमती आरती+बबिता शर्मा ने विभिन्न महत्त्व पूर्ण भूमिकाये निभाई|

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी आज केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता का परिचय दिया

[दिल्ली]के रामलीला मैदान में आयोजित अधिकार रैली में बिहार गरजा तो विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर केंद्र ने भी नरम रुख दिखाया बिहार के बहाने नीतीश ने भी दूसरे पिछड़े राज्यों का नेतृत्व खुद ही संभाल कर नरेन्द्र मोदी के पी एम् के पद और शीला दीक्षित के दिल्ली के क्लेम को चुनौती दे डाली| आज १७ मार्च रविवार को रामलीला मैदान की रैली में लगभग 70 हजार की भीड़ में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के नारे के साथ ही बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा भी मांगा गया|।बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शक्ति है| अब उसे संसाधन मुहैया कराना केंद्र का काम है। बदले में बिहार देश के विकास की राह तैयार करेगा| कोई इसे भीख न समझे| यह बिहार का हक है| रैली के तुरंत पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने मांगों के प्रति नरम रुख जताकर नीतीश की ओर कांग्रेस के बढ़ते कदम का संकेत दे दिया।

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी आज केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता का परिचय दिया

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी आज केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता का परिचय दिया


नीतीश ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे दूसरे पिछड़े राज्यों का न्रेतत्व भी सँभालते हुए कहा कि रामलीला मैदान की यह लड़ाई सभी पिछड़े राज्यों के लिए है। उड़ीसा+पश्चिम बंगाल+ झारखंड जैसे कई दूसरे राज्यों ने भी इसके लिए दबाव बढ़ाया है। नीतीश ने परोक्ष रूप से मुख्य सहयोगी भाजपा को आगाह कर जदयू की राजनीतिक रणनीति का भी अहसास करा दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेने की बात कही। बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस बाबत एक संकल्प को ध्वनिमत से पारित कराया।उधर भाजपा के सांसद शत्रुघन सिन्हा ने इस मांग को जायज बताया तो शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार इस मांग को पूरी नहीं करने वाली|
एन डी ऐ के सत्ता में आते ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया जायेगा|कांग्रेसी प्रवक्ता शकील अहमद ने दबे जुबान इस रैली के माध्यम से राजनीती का आरोप भी लगा दिया|
रिक्शा+ रेहड़ी+ तिपहिया+ टेंपो+ बस के आगमन का सिलसिला रैली के अंत चलता रहा।गौरतलब है कि बीते दिन गुजरात के मुख्य मंत्री ने आज तक के कानक्लेव में अपनी क्षमता का परिचय दिया था |

पोलिस की शिकायत पेटियों वाला प्रयोग लगता है असफल हो गया

पोलिस की शिकायती पेटियों वाला प्रयोग लगता है असफल हो गया

पोलिस की शिकायती पेटियों वाला प्रयोग लगता है असफल हो गया

[मेरठ]उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है|इसीलिए उपलब्धियों के ड्रम पीट कर इस परिपाटी को आगे बढ़ाया जा रहा है|इसीके साथ ही कमियों की आलोचना की ओपचारिकता भी निभाई जा रही है| इसीलिए यहाँ सरकार की असफलता में लिपटी उपलब्धता का जिक्र करना जरुरी है|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिलाओं से छेड़ छाड़+चैन लूट आदि अपराधों की रोक थाम के लिए यहाँ की पोलिस ने बीते साल की १३-१४ जुलाई को शहर में २५ स्थानों को चिन्हित किया और शिकायत पेटियां लगवाईं |इन पेटियों के माध्यम से शिकायतें आमंत्रित की गई|शिकायत कर्ता का नाम पता गुप्त रखे जाने का आश्वासन भी दिया गया| प्रत्येक रविवार को एस एस पी कार्यालय में इन्हें खोल कर इनमे प्राप्त जानकारी पर तत्कालीन एस एस पी के सत्यनारायण [अब डी आई जी]द्वारा कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया था| शुरुआती दौर में पेटियों का पेट भरने लगा फिर पोलिस को उत्तेजित करने के लिए इनमे उलटे सीधे सन्देश डाले जाने लगे |पोलिस भी इस झांसे में आ गई|उत्तेजित होने के साथ ही हतोत्साहित भी हुई|इसके फलस्वरूप पेटियों से मोह भंग होने लगा और अब ये आलम है कि जगह जगह पेटियां खुली पड़ी है और व्यवस्था का मज़ाक उड़ा रही है|
|कहते चलें की छेत्र में इस किस्म की चैन लूट + छेड़ खानी की घटनाएँ +प्यार के नाम पर धोके की घटनाएँ हो रही है इससे कानून व्यवस्था की भी समस्या बनती जा रही हैं|इसके प्रति पोलिस पर अनदेखी के आरोप भी लगते हैं| इस सब की रोक थाम के लिए ये शिकायत पेटिओं की व्यवस्था की गई थी|फिल्मो और टी वी सीरियल्स से प्रेरणा लेकर किया गया यह प्रयोग सराहनीय था | अनिल कपूर स्टारर फिल्म नायक और फिर सीरियल अफसर बिटिया में ऐसा ही प्रयोग किया गया था जिसकी सराहना भी हुई थीप्रदेश सरकर के मात्र तीन माह की यह उपलब्धि सराहना थी लगने लगा था कि पूर्व कि गलतियों से सबक ले कर अखिलेश यादव की सरकार अपरोधों पर नियंत्रण के पार्टी गंभीर है लेकिन मात्र एक साल में ही इस छेत्र में किया गया पहला प्रयोग इन पेटियों के माध्यम से असफलता की कहानी कहने लगा हैयह तब है जब इसके जनक |एस एस पी अब यहीं डी आई जी है और बढ़ते अपराधों से शहर चीखने लगा है

स्कूली छात्राओं के साथ छात्रों ने भी महिलाओं के हित में आवाज़ उठाई

 स्कूली छात्राओं के साथ छात्रों ने भी महिलाओं के हित में आवाज़ उठाई

स्कूली छात्राओं के साथ छात्रों ने भी महिलाओं के हित में आवाज़ उठाई

[मेरठ] स्कूली छात्राओं के साथ छात्रों ने भी महिलाओं के हित में आवाज़ उठाई| व्यस्तम छेत्र बेगम पुल + बच्चा पार्क पर स्कूली छात्र और छात्राओं ने १६ मार्च शनिवार को महिला उत्पीडन+शोषण के विरुद्ध बैनर्स उठा कर नारे लगाते हुए विरोध दर्ज़ कराया|लड़कियों की शिक्षा के महत्व का भी सराहनीय प्रचार प्रसार किया गया | बैनर्स पर लिखे कुछ स्लोगन्स इस प्रकार थे
[१] जग में अपना नाम करे
नारी का सम्मान करे
[२]पढ़ी लिखी लड़की
रौशनी घर की
[३]ममता और प्यार
पर है इसका उपकार

नरेन्द्र मोदी ने समस्यायों के साथ उनके रोचक उपाय बता कर राष्ट्रीय न्रेतत्व की क्षमता का सराहनीय प्रदर्शन किया

गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी के होटल ताज में चल रहे इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में समस्यायों के साथ उनके हल बता कर अपनी राष्ट्रीय क्षमता का प्रदर्शन किया| अपने भाषण में मोदी चार बार पानी के घूँट भरते हुए हर एक मिनट को बांध कर रखा।उन्होंने इस कॉनक्‍लेव में पूर्व की भांति एक गुजराती या किसी वर्ग विशेष की तरह बात नहीं की बल्कि बतौर भारतीय भाषण दिया। हाँ उन्होंने गुजरात में कराये जा रहे विकास के कार्यों पर देश को चलाये जाने की इच्छा जरुर प्रगट की| उन्‍होंने कहा कि भारत को पड़ोसी देशों से मित्रवत रिश्‍ते बनाने की जरूरत है, लेकिन हमारे हितों को दरकिनार करके नहीं। उन्‍होंने कहा, “मेरा सपना है कि एक दिन भारत खुद हथियार बनाये और दूसरे देशों को सप्‍लाई करे। ऐसा करने से गंदे हथियार दलालों से छुटकारा मिलेगा,और हम आत्‍मनिर्भर भी होंगे, हमारा देश गर्व के साथ खड़ा हो[हथियारों कि यह बात उन्होंने पूर्व जनरल वी पी मालिक के एक प्रश्न के उत्तर में कही] लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज फौज या आर्थिक शक्ति के बजाये ज्ञान के आधार पर विश्व में शिखर पर पहुंचा जा सकता है|और ज्ञान के मामले में भारत हमेशा आगे रहा है|इस अवसर पर दंगों और पी एम् के प्रश्नों पर बचते भी दिखाई दिए

नरेन्द्र मोदी ने समस्यायों के साथ उनके रोचक उपाय बता कर राष्ट्रीय न्रेतत्व की क्षमता का सराहनीय प्रदर्शन किया

नरेन्द्र मोदी ने समस्यायों के साथ उनके रोचक उपाय बता कर राष्ट्रीय न्रेतत्व की क्षमता का सराहनीय प्रदर्शन किया

उन्‍होंने गुड गवर्नेन्‍स से लेकर यूपीए सरकार की खामियों तक हर बात पर प्रकाश डाला और भारत के संघीय ढांचे को बनाये रखने पर जोर दिया। इस भाषण में आम आदमी को बहुत करीब से देखने वाले एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ की झलक मिली |जनता से संवाद कायम करने की अटल बिहारी वाजपई की झलक आज उनके [संभवत] उत्तराधिकारी मोदी में मिली |उन्होंने ना केवल विकास का मार्ग बताया वरन अपने भाषण में रोचकता बनाए रखने के लिए हलके फुल्के व्यंगात्मक तीर भी छोड़े| उन्‍होंने हर उस मुद्दे को उठया, जो आम जनता से जुड़े हैं| उन्‍होंने नरेगा की जगह डेवलपमेंट गारंटी स्‍कीम को जरुरी बताते हुए कहा कि इससे लोगों को खुद ब खुद रोजगार मिलता।
उन्‍होंने कहा कि देश का समुचित विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक हम लोगों को यह अहसास नहीं दिलायेंगे कि वो जो कर रहे हैं वो राष्‍ट्र के लिये कर रहे हैं।उन्होंने वोट बैंक की राजनीती से ऊपर उठ कर तकनीक+निज़ीकरण और यहाँ तक हथियारों के एक्सपोर्ट को जरुरी बताया| रेलवे की पटरियों पर निजी ट्रेन चलवाने के एक अनूठे मार्ग को उजागर किया| जब राहुल ने मोदी से पूछा कि क्‍या उनकी मां ने सोचा है कि आप प्रधानमंत्री बनें, मोदी ने जवाब दिया यहां चर्चा विकास की चल रही है, माता और पिता ऐसे में कोई मायने नहीं रखते| कोई भावुक्‍तापूर्ण कथा काम नहीं आती, कोई मां रोती नहीं, सिर्फ काम बोलता है। हर मुद्दे पर मोदी ने तथ्‍यों के साथ जवाब दिये। चाहे बात सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट की हो, या सोलर पावर प्रोजेक्‍ट की। मोदी ने आंकड़ों के साथ जवाब दिये। मोदी तैयारी के साथ नहीं आते, बल्कि वो हमेशा तैयार रहते हैं|उन्होंने अपने विपक्षपर कटाक्ष करने की परिपाटी का भी पालन किया |उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने मोदी के विकास के सुझाव स्वीकारे मगर उनपर अमल नहीं करवा पाए

बी एड की छात्राओं ने आत्मरक्षार्थ जुडो कराटे का प्रशिक्षण लिया

बी एड की छात्राओं ने आत्मरक्षार्थ जुडो कराटे का प्रशिक्षण लिया

बी एड की छात्राओं ने आत्मरक्षार्थ जुडो कराटे का प्रशिक्षण लिया

डा.शादी लाल कालेज आफ एजुकेशन में बी एड की छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे और मार्शल आर्ट जुडो कराटे का प्रशिक्षण भी लिया| इस अवसर पर उन्हें आत्म विश्वास में बडोत्तरी के साथ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया गया| ब्लेक बेल्ट प्राची चौधरी और उनके सहायक अनिल ने पहले दिन पञ्च हुक लगाना सिखाया| कालेज सचिव डा. एच एम् हांडा +निदेशक डा, कुसुमलता+प्राचार्य एस पांडे ने छात्राओं के उत्साह को बढ़ाया|यह प्रशिक्षण छह दिन दिया जाना है|

भारत की लगातार झुकी जा रही रीड की दशा और दिशा में सुधार की उम्मीद हो चली है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये देखा हसाडी सरकार का कमाल ओये एक ही झटके में कर दिया सबको बेहाल|हमें जो लोग साफ्ट स्टेट कहते नहीं थकते थे वोही अब हमें शाबाशी देते हुए नहीं थक रहे|ओये इटली के राजदूत को देश छोड़ कर भागने से रोकने के लिए देश के सारे एयर पोर्ट्स को डायरेक्शन दे दी गई हैं| अब भारतीय मछुआरों के कातिल इतालवी नौसैनिकों के साथ ही अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर के दलालों को भी इटली की सरकार हमें सौंपने को मजबूर हो जायेगी|इसके अलावा हसादी संसद ने पकिस्तान की निंदा करके और पी ओ के का मसला उठा कर पूरे विश्व को भी चेता दिया है के जे & के और पाक के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है|

 भारत की लगातार झुकी जा रही रीड की दशा और दिशा में सुधार की उम्मीद हो चली है

भारत की लगातार झुकी जा रही रीड की दशा और दिशा में सुधार की उम्मीद हो चली है

झल्ला

हाँ चतुर सुजाण जी ये खबरें तो वाकई चंगी हैं खुश कर देने वाली हैं ये और बात है के सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजाये गए न्याय के हथोड़े का क्रेडिट आप लोग ले रहे हो| खैर कुछ भी हो भारत की लगातार झुकी जा रही रीड की दशा और दिशा में सुधार की उम्मीद हो चली है|

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल

[मेरठ ] एतिहासिक माल रोड स्थित सेना के कुलवंत सिंह स्टेडियम में १५ मार्च शुक्रवार को दो दिवसीय भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ हुआ |इसमें सेना के जवानो की वीरता और देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीरों की स्मृति में उनके परिजनों को सम्मान दिया गया | 47 महिलाओं को वीर नारी पुरस्कार दिया गया। इसमें से 21 लोगों के अपनों ने भारत पाक युद्ध में शहादत दी है| छह पूर्व विकलांग और ११ आर्थिक रूप से पिछड़े सनिकों को सम्मानित किया गया|
वीर नारियों को स्टेशन कमांडर की मेजर जनरल वी के यादव की पत्‍‌नी पूनम यादव एवं आरवीसी कमांडेंट की पत्‍‌नी ने सम्मानित किया। अंत में सेना की परंपरा के अनुसार बड़ा खाना हुआ|यूं बी एरिया कमांडर जी ओ सी लेफ्टी.जनरल एन एस बावा ने पूर्व सैनिको को सम्मानित किया और प्रेस को संबोधित भी किया |

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल


मध्य कमान के जीओसी-इन-सी ले. जनरल अनिल चैत ने लखनऊ से सीधा संबोधन करके कार्यक्रम को प्रारम्भ किया| अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि मध्य कमान द्वारा अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती को वेटरंस ऑफ द इयर के रूप में मनाया जा रहा है ।

सेना में अफसरों की आठ सालों से कमी

लेफ्टिनेंट जनरल एन एस बावा ने प्रेस से बात करते हुए सेना में अधिकारीयों की कमी पर चिंता व्यक्त की|उनके अनुसार पिछले आठ सालों से अफसरों की कमी चली अ रही है और अब यह कमी १२००० है|सुपात्रों को सेना की तरफ से अनेकों आकर्षक यौज्नाएं भी बनाई जा रही हैं इनमे से एक आवास सुविधा भी है| बताते चलें केइसी विषय पर इससे पूर्व बीते दिनों सोफिया और सेंट् मैरी आदि कान्वेंट स्कूलों में सैनिक अफसरों ने कार्यक्रम भी किये थे|

सैनिक स्कूल

जनरल बावा ने उत्तर प्रदेश में सैनिक स्कूल खोले जाने के निर्णय को भी शेयर किया उन्होंने कहा के हमारी इच्छा है के मेरठ के आस पास सैनिक स्कूल खोल जाए मगर इसके लिए जमीन राज्य सरकार द्वारा दी जानी है जहाँ जमीन दी जायेगी वहीं स्कूल खोला जाएगा|
इस अवसर पर प्रकाश और ध्वनी कार्यक्रम के माध्यम से मेरठ के इतिहास को भी दिखाया गया||इससे पूर्व सूर्यकिरण रैली का स्वागत भी किया गया|

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में डूबती नज़र आ रही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक हवाई यात्री

ओये झल्लेया मुल्क में क्या मज़ाक हो रहा है? ये तो आये दिन का रोना हो गया |सयापा ही हो गया|भई हमने तो ओनली मेरठ की मौजूदा हवाई पट्टी को प्रोमोट करके यहाँ बड़ा एयर पोर्ट बनाये जाने की मांग की थी लेकिन यार हम तो हवाई पट्टी से भी गए | एयर पोर्ट तो जब मिलेगा तब मिलेगा अभी तो हवाई पट्टी से भी गए ये तो वोही गल्ल हो गई|

आधी छोड़ पूरी मांगोगे तो आधे से भी हाथ गवाओगे

अब ये बात हमारी समझ से परे है के प्रदेश सरकार विकास कराना चाहती है और केंद्र सरकार विकास करना चाहती है|सिविल एविएशन मिनिस्ट्री हवाई अड्डे के लिए जमीन लेने को तैयार है और यूं पी गवर्नमेंट जमीन देने को तैयार है ऐसे में एयर पोर्ट की लुटिया कैसे डूब रही है|पहले तो अखिलेशी युवा सरकार और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय में बैठे घाघ मंत्री चौधरी अजित सिंह में खतोखिताबत होती रही फिर जुबानी जंग शुरू हो गई अब फिर से पत्राचार +कॉरेस्पोंडेंस +खातोखिताबत चालू हो गई है|| इन दो बड़ों की लड़ाई में छोटों का नाश होता दिखने लगा है|

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट के खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में तो डूबती नज़र आने लग गई है

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट के खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में तो डूबती नज़र आने लग गई है

झल्ला

दरसल प्रदेश सरकार को बेशक एक साल ही हुआ है मगर केंद्र सरकर के चो.अजित सिंह का तो कार्यकाल ही मात्र एक साल का रह गया है|इसीलिए उन्हें यह चिंता सता रही होगी के अपनी रालोद के बचे खुचे ५ सांसदों की संख्या अगर बड़े नहीं तो कम भी ना हो | इसीलिए मेरठ का एयर पोर्ट चौधराहट बचाए रखने के लिए बेहद जरुरी है| उधर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी पार्टी के सुप्रीमो की आँखें पी एम् की कुर्सी पर हैं इसीलिए प्रदेश में कांग्रेस और उसकी सहयोगी रालोद को चौधराहट नहीं करने देना है|इसके अलावा किसानो को भी अपनी जमीन का भाव और उसके असली खरीदारों की हेसियत का पता चल गया है|अब सर्किल रेट पर नहीं बाज़ार भाव पर जमीन देने की बात करने लग गए हैं इतने पैसे देने के लिए मंत्रालय को अपने बड़ों की आज्ञा लेनी जरुरी है|
इसके अलावा एयर पोर्ट के लिए 433 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण करने में किसानों के विरोध का सामना कौन करेगा|