Ad

Category: Social Cause

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

[मेरठ]किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू किया गया धरना दूसरे दिन भी जारी है २७ फरवरी । धरने के दौरान मंच से मेजर डा. हिमांशु ने कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश को लागू कराने में कोताही बरत रही है। उन्होंने राजनीतिक दलों और सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप जड़ा। 15 दिन के बाद गन्ना भुगतान देने पर मिलों को मय ब्याज भुगतान करने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं, लेकिन सरकार की मिलीभगत से मिल मालिक न समय से भुगतान कर रहे हैं और न ही किसानों के पैसों का ब्याज दे रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बीएम सिंह ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि जब तक मांगें पूरी नही होंगी धरना अनवरत जारी रहेगा। इसके लिए चाहे कई साल लग जाएं, लेकिन किसान अब मांग पूरी होने के बाद ही यहां से उठेंगे। वहीं डेढ़ साल बाद जागे प्रदेश के गन्ना आयुक्त किसानों के बीच आने के बजाय वार्ता को लखनऊ बुला रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि किसान अपना हक लेकर ही धरना खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अगर मेरठ मंडल की सरकारी चीनी मिलों से ही पेमेंट शुरू करा दे तो बातचीत अर्थपूर्ण होगी। वहीं विकास बालियान ने कहा कि सरकार 55 लाख गन्ना किसानों को छोड़कर 55 चीनी मिल मालिकों के साथ है। जितेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र चौधरी व रामवीर सिंह ने भी विचार रखे। धरनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है|
इसके इतर हापुड़ में भी किसानों ने गन्ने में आग लगाकर अपना विरोध प्रकट किया।

हथियारों की इम्पोर्ट नीति घोटालों की जन्म दाता है :जनरल[Rtd] विजय कुमार सिंह

हथियारों की इम्पोर्ट नीति घोटालों की जन्म दाता है :जनरल[Rtd] विजय कुमार सिंह

हथियारों की इम्पोर्ट नीति घोटालों की जन्म दाता है :जनरल[Rtd] विजय कुमार सिंह

सेवाकाल के दौरान अपने विरुद्ध चलाई गई तमाम तिकड़मो पर विजय पाने वाले पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल विजय कुमार सिंह ने विदेशों से हथियारों की खरीद में चलाई जा रही दलाली की तिकड़मो को निशाना बनाया और कहा कि रक्षा सौदों में भारी दलाली होती है। पारदर्शिता के अभाव के कारण विदेशों से हथियार खरीद की पूरी प्रक्रिया ही संदेहास्पद है।
जनरल वी के सिंह २६ फरवरी को मेरठ में आये थे यदपि इससे पूर्व भी उनका वर्दी में आगमन हो चुका है मगर अब रिटायरमेंट के बाद जन सेवार्थ किसान सेना[बिना हथियार] के गठन के लिए आये |कमिश्नरी पार्क पर स्थित चौधरी चरण सिंह[किसान] और सुभाष चंद बोस[जवान] की मूर्तियों का माल्यापर्ण करके श्रधान्जली दी और जवान और किसान को एक नई शक्ति के रूप में उभरने का आह्वाहन किया|
इस अवसर पर उन्होंने हथियारों की इम्पोर्ट नीति को घोटालों की जन्म दाता बताया और कहा कि देश में ही निजी पूंजी निवेश के जरिए हथियार बनाए जा सकते हैं। उन्होंने हाल में सामने आए हेलीकॉप्टर घोटाले पर कहा कि हथियार खरीद की प्रणाली लंबी और अपारदर्शी है। इसके कारण इसमें भ्रष्टाचार घुसा हुआ है। चुनाव तंत्र में भी सुधार की जरूरत है। आज अपराधी और पैसे वाले लोग सिस्टम में आ जाते हैं। जब चुनाव लड़ने के लिए पोंटी चड्ढा जैसों से मदद न लेनी पड़े तभी अच्छा काम हो सकता है।
यह भी कहा कि नक्सलवाद जैसे मसले को हल करने के लिए देश की आर्थिक नीतियों की समीक्षा जरूरी है। आर्थिक असमानता की खाई चौड़ी रहेगीतब तक , समस्या बनी रहेगी।
गौरतलब है कि सरकारों द्वारा रक्षा सौदों में इमानदारी का ढोल पीटा जाता रहा है मगर एक के बाद एक घोटाले भी उजागर हो रहे हैं |
इनमे से कुछ प्रमुख हैं
[१]१९४८ में जीप खरीद में घोटाला हुआ जिसे १९५५ में बंद कर दिया गया
[२] श्रीमती इंदिरा गांधी इ सरकार में पनडुब्बी घोटाला उजागर हुआ इसे २००५ में बंद कर दिया गया
[३]१९८७ में बोफोर्स घोटाले ने राजीव गांधी [अब स्वर्गीय]की सरकार का तख्ता पलट दिया इस तोप की गूँज अब बंद है
[४] एन डी ऐ में तहलका ने तहलका मचाया और रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडीज की विदाई हुई
[५]ताबूत घोटाला भी इस सरकार के माथे को दागदार कर गया
[६]टेट्रा घोटाले में जनरल विजय सिंह फंसते फंसते बचे
[७]अगस्ता वेस्ट लैंड हेलीकाप्टर दलाली में बेचारे चीफ आफ एयर फ़ोर्स इतने भाग्यशाली नहीं दिख रहे
देश में ही रक्षा उपकरणों के उत्पादन को हतोत्साहित करने के लिए अक्सर यहाँ की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया जाता है या फिर सुरक्षा कारणों से प्राइवेट सेक्टर के प्रवेश को रोक दिया जाता है|इसके फलस्वरूप विदेशों से हथियारों को बड़े पैमाने पर आयात किया जाता है जिसके एवज में विदेशी करेंसी बाहर जाती है |घोटाले होते हैं |और अब सेना अधिकारियों के मनोबल पर भी अटैक होने लग गए हैं|इसीलिए कुशल प्रबंधन का प्रदर्शन करते हुए देश में ही हथियारों के उत्पादन के विषय में एक प्रभावी और टाईम बाउंड नीति बनानी होगी|

जनरल वी के सिंह ने किसानो के मसीहा रालोद के प्रभावी छेत्र और सपा के की रियासत में धरने का हल चला कर गन्ना किसानो के हक़ के बीज बोये

जनरल वी के सिंह ने किसानो के मसीहा रालोद के प्रभावी छेत्र और सपा के की रियासत में धरने का हल चला कर गन्ना किसानो के हक़ के बीज बोये

जनरल वी के सिंह ने किसानो के मसीहा रालोद के प्रभावी छेत्र और सपा के की रियासत में धरने का हल चला कर गन्ना किसानो के हक़ के बीज बोये

[ मेरठ] सेवानिवृत सेनाध्यक्ष वी के सिंह ने किसानो के मसीहा रालोद के चौधरी अजित सिंह के प्रभावी छेत्र और सपा के मुलायम सिंह यादव की रियासत में धरने का हल चला कर गन्ना किसानो के हक़ के बीज बोये|:राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने २६ फरवरी मंगलवार को कमिश्नरी पार्क पर अनिश्चित कालीन डेरा डाल दिया है।इस अवसर पर जय जवान जय किसान का नारा देते हुए किसान और जवान की एक सेना बनाने का भी एलान किया गया|
उधर, उप गन्ना आयुक्त बीवी सिंह का कहना है कि किसानों से धरना समाप्त करने का आग्रह किया गया है। आठ मार्च को बीएम सिंह को पक्ष रखने को बुलाया है।
कमिश्नरी के सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में किसानों की मांगों को लेकर मंगलवार से शुरूहुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश के अस्सी फीसदी वोटर किसान हैं। इसके बाद भी दिल्ली लखनऊ के सिंहासन पर बैठने वाले लोग किसानों के साथ न्याय नहीं करते। देश में सबसे ज्यादा पीड़ित किसान ही है। किसानों को उनकी फसलों के दाम तय करने का भी हक नही है। ऐसे में वक्त आ गया है कि किसानों को संगठित हो जाना चाहिए। उन्होंने किसान सेना के गठन का ऐलान करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त फौजियों और किसान नौजवानों को संगठित करके एक किसान सेना का गठन किया जाएगा। जो केवल किसानों के हकों की लड़ाई शांति के साथ लड़ेगी।
हराष्ट्रीय किसान मजूदर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांग पूरी नही करेगी। धरना जारी रहेगा। इसके लिए अगर दस बीस साल भी लगे तो उन्हे परवाह नही है। मांगों में मुख्यत मय ब्याज गन्ना भुगतान, नियमित बिजली सुविधा, सी रंगराजन आयोग की रिपोर्ट लागू करना आदि हैं। मंच संचालन मेजर डाक्टर [सेवानिवृत]हिमांशु ने किया
कार चोरी
कमिश्नरी पार्क में शुरू हुए धरने के दौरान भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ही वाहन चोरों ने अपना करतब दिखा दिया। पार्क के बाहर पुलिस फोर्स के बीचों बीच खड़ी मारुति 800 चोरी हो गई। किसानों ने मंच से कार चोरी की जानकारी देते हुए पुलिस फोर्स से कार बरामद करने को कहा। लेकिन पुलिस के कानों पर जूं नही रेंगी।
किसान के बेहोश
होनेपर मची अफरा-तफरीपीलीभीत के किसान जगमोहन पार्क के बाहर अचानक ही बेहोश होकर गिर पड़ा जिससे धरना स्थल पर अफरातफरी मच गई। बाद में पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल पहुंचाया तो पता चला कि उसे दौरा पड़ गया था।

रेल बजट से पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह रेल किरायों में.बढ़ोतरी की राह खुल गई.है

रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा प्रस्तुत रेल बजट में भारतीय रेल नेटवर्क में ६७ एक्सप्रेस और २६ पसेंजर ट्रेन्स को जोड़े जाने की आज घोषणा कर दी गई है| इसके अलावा८ ड़ेमुस के अलावा ५ मेन लाइन्स मल्टिपल यूनिट्स के लिए भी प्रावधान रखा गया है|जबकि अनेको ट्रेन्स की क्षमता बडाई जानी है|इसके लिए यदपि सीधे सीधे किराया नहीं बढाया गया है लेकिन फिर भी सरचार्ज के नाम पर बेक डोर से रेल को महंगा कर दिया गया है| डीजल के दामो में बढोत्तरी के होने पर यात्री किरायों में 5-6 फीसदी की सालाना बढोत्तरी की ओर इशारा किया गया है |. इस तरह अपने आप से किरायों में पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह.बढोत्तरी की राह खुल गई.है|
टिकट रिजर्वेशन+ तत्काल और कैंसिलेशन चार्ज में वृद्धि कर मामूली ही सही लेकिन यात्रियों की जेब हल्की होगी |. सुपरफास्ट रेलगाड़ियों पर सप्लीमेंट्री चार्ज बढ़ाने की भी घोषणा कर डाली है. सभी [१]सुपरफास्ट रेलगाड़ियों में सभी श्रेणियों में रिजर्वेशन और सप्लीमेंट्री चार्जेज में बढ़ोतरी के मायने ५ से २५ रु. का इजाफा है. [२]सेकंड क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई है |सप्लीमेंट्री चार्जेज ५ से बढ़ाकर १५ रु. कर दिया गया है. [३]स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई जबकि सप्लीमेंट्री चार्जेज १० से बढ़ाकर ३० रु. हो गया है. [४]तत्काल चार्जेज में १०० रु. तक की बढ़ोतरी की गई है. कैंसलेशन चार्जेज में ५० रु. तक का इजाफा हुआ है|.
बेशक टिकट महंगी नहीं हुई है लेकिन उससे जुड़ी हर सेवा में मामूली इजाफा हो गया है. अर्थार्त टिकट तो सस्ती ही रहेगी लेकिन रेल का सफर जरूर महंगा होगा.| रेल मंत्री ने माल भाड़े में इजाफा करके भी लोगों की जेब पर अपरोक्ष रूप से डाका डाला है. माल भाड़े में यह वृद्धि डीजल की कीमतों के कारण बताई गई है. लेकिन यह साफ है कि कई तरह के पदार्थों की कीमतों में इजाफा होगा और बाजार में महंगाई बढ़ेगी ही.|
इस बजट को लोक लुभावन और राजनीतिक बजट बता कर विपक्ष ने नकार दिया है| रेलवे को सबसे ज्यादा रेवेन्यु देने वाले झाड़खंड की पूर्णतया अनदेखी की गई है|बिहार और बंगाल से हटा कर रेल विकास का इंजन अब पंजाब की तरफ करने का प्रयास किया गया है|अधिकांश गाड़ियों को रायबरेली और अमेठी से जोड़े जाने और वहां एक और फेक्ट्री खोले जेने के लिए भी इसे राजनीतिक बजट कहा जा रहा है| यहाँ तक की शेयर बाज़ार ने इस बजट को नकार दिया है| बजट से घबरा कर सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 19015 पर और निफ्टी 93 अंक गिरकर 5761 पर बंद हुआ|
भाजपा के प्रकाश जावडेकर ने एक टी वी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा कि बिना सुविधा दिए सुविधा के नाम पर भाडा बढाया जाना स्वीकारीय नहीं है|

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सिख को गोलियां बरसा कर घायल किया

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सिख को गोलियां बरसा कर घायल किया

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सिख को गोलियां बरसा कर घायल किया

अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यक्ति पर गोलियां बरसा कर घायल कर दिया | .घायल कंवलजीत सिंह (46) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह हमला बीते सप्ताहं रात को डेटोना बीच पर किया गया गया.
कँवल जीत के साथ जा रहा उनका बेटा हमले में बच गया.| लोकल डेली डेटोना न्यूज पत्रिका ने पुलिस विभाग अधिकारी वायने मिलर के हवाले से हमले के पीछे मकसद के प्रति अज्ञानता प्रकट की है|, . सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड तथा सिख कोलेशन ने इस हमले की निंदा करते हुए कानून प्रवर्तन अधिकारियों से घटना की गहन जांच करने का अनुरोध किया है.भारत में भी पंजाबी कल्चरल सोसायटी मेरठ महानगर ने भी इस घटना की घृणा अपराध के पहलू से भी जांच किये जाने को आवश्यक बताया है|

बामसेफ का मेरठ में कार्यालय खुला

बामसेफ का मेरठ में कार्यालय खुला

बामसेफ का मेरठ में कार्यालय खुला

मेरठ में२५ फरवरी को बामसेफ का कार्यालय खोला गया |गढ़ रोड स्थित जय भीम नगर में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी सिंह और उपाध्यक्ष आशाराम ने रिबन काट कर बामसेफ के नए कार्यालय का उदघाटन किया |इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भावी कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए कहा कि १२ से १४ अप्रैल में बाबा भीम राव आंबेडकर कि जयंती मनाई जायेगी जिसमे विशाल चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा |अरुण कुमार और रवि कान्त गौतम आदि भी उपस्थित थे|

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भारतीय पायलट

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये हसाड़े मुल्क की सबसे बड़ी अदालत ने अवमानना का नोटिस जारी करके नागरिक उड्डयन की सभी हदें पर करने वाली नागरिक उड्डयन नियामक की धज्जियाँ उधेड़ दी हैं| ओये अब तो उड़ान भरने वाले पायलट्स के लिए कार्य सीमा निश्चित हो जायेगी पायलट्स श्रम दंड से बचेंगे और अंधाधुंध उडाई जाने वाली फ्लाईट्स की सेफ्टी भी बढेगी|

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस

झल्ला

वाकई बाबू साहब पायलट्स को श्रम दंड[फटीग] से बचा कर फलाईट्स को भी किसी हद तक सेफ किया जा सकता है| मानना पड़ता है के आहों में असर होता है इसीलिए किसी की बुरी आह नहीं लेनी चाहिए अब देखो न रैपर सिंगर पायलट ने चिल्ला चिल्ला कर नाच कर एयर इंडिया को चेताया था मगर उसकी व्यथा को सुनने के बजाये अपनी धज्जियाँ छुपाने लग गए और उस बेचारे के धज्जियां उडानी शुरू कर दी गई|इस रैपर सिंगर पायलट की आह का असर होने लग गया है |

देश की तीसरी सबसे बड़ी कैंट में २० मार्च के बाद डेयरियाँ नहीं चलेंगी

देश की तीसरी सबसे बड़ी कैंट में २० मार्च के बाद डेयरियाँ नहीं चलेंगी

देश की तीसरी सबसे बड़ी कैंट में २० मार्च के बाद डेयरियाँ नहीं चलेंगी

[ मेरठ]कैंट में २० मार्च के बाद डेयरियाँ नहीं चलेंगी| सोमवार को छावनी परिषद् की स्पेशल बोर्ड बैठक में अध्यक्ष ने 20 मार्च तक डेयरियों को कैंट सीमा से 30 किमी बाहर ले जाने का आदेश दिया है।अवहेलना करने पर डेयरी संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संचालकों को भूमि का इंतजाम भी खुद करना होगा। इसके अलावा बोर्ड में संविदा सफाई कर्मियों की तैनाती, बैंक्वेट हॉल को नोटिस देने समेत कई अन्य अहम निर्णय बैठक में लिए गए। 75 संविदा कर्मियों की नियुक्ति की गई। डॉ. अनुराधा गुप्ता के निलंबन बहाली का फैसला सदस्यों के विरोध के चलते बोर्ड बैठक तक टाल दिया गया है।

दिल्ली छावनी के बेस हॉस्पिटल के समीप रखे गए बैग को हलके विस्फोट से निष्क्रिय किया गया

दिल्ली छावनी स्थित बेस हॉस्पिटल के समीप फैंके गए एक बैग में रखे गए विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया है लेकिन सतर्कता बरतते हुए वहां के यातायात को अभी भी आवागमन के लिए खोला नहीं गया है| दिल्ली में आज कुछ जगहों पर बम मिलने की अफवाह से काफी अफरातफरी मची रही |[१] सबसे पहले आर्मी के कैंट एरिया में एक लावारिस बैग देखा गया. जिसमें बम होने का शक था. ऐसी खबर आ रही है कि बम निरोधक दस्ते ने इस संदिग्ध बैग को खोलने के लिए एक हल्के विस्फोट का सहारा लिया. बैग में किसी विस्फोटक की उपस्थिति या त्रीवता की आधिकारिक सूचना नहीं है| बैग को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.|इस विषय में दो पहिया संदिग्ध वाहन की तलाश की जा रही है|
गौरतलब है कि संदिग्ध बैग की खबर मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते को रवाना कर दिया गया. साथ ही एनएसजी की टीम को भी बुलाया गया. कैंट अस्पताल की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया. इस वजह से जाम की समस्या भी होने लगी.
दरअसल भ्रम कि स्थिति तब पैदा हुई जब आर्मी के स्निफर डॉग ने बैग को देखकर भौंकना शुरू कर दिया. शक होने पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. वहां पर बैग को खोलने के लिए एक हल्के विस्फोट का सहारा लिया गया.
[२] एक लावारिस बैग जीके वन के एम ब्लॉक मार्केट में मिला. खबर सामने आने के बाद एम ब्लॉक मार्केट को खाली करा दिया गया. हालांकि कि बाद में यह फाल्स अलार्म साबित हुआ|
[३] मंगोल पुरी में भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की अफवाह सामने आई थी. पुलिस को इस बारे में एक फोन कॉल मिली थी. जांच के बाद पुलिस ने इसे भी मात्र अफवाह ही बताया बेस हॉस्पिटल के बाहर सोमवार दोपहर को बाइक सवार युवक एक बैग फेंक कर भाग गया. सेना के जवानों ने बैग की जांच की तो उसमें विस्फोटक पाया गया.
दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग ५०० मीटर के इलाके को सील किर दिया

देश की सर्वोच्च अदालत ने फ्लाइट्स सेफ्टी मानदंडों को नहीं अपनाने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट्स सेफ्टी को पायलट्स फटीग नहीं रोकने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट्स सेफ्टी को पायलट्स फटीग नहीं रोकने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

देश की सर्वोच्च अदालत ने सुरक्षा मानदंड नहीं अपनाए जाने के लिए नागरिक उड्डयन नियामक की खिंचाई करते हुए अवमानना का नोटिस जारी किया है|
गौरतलब है कि यात्री विमानों को उड़ाने के लिए पायलट्स की ड्यूटी समय [फ्लाईंग हावर्स]निश्चित किये जाने के लिए मई २०११ में Civil Aviation Regulations [सी ऐ आर] के गठन करके पायलट्स को श्रम दंड[fatigue] से बचाने के लिए नियम बनाने को कहा गया था |इस विषय में कहा गया था कि थकान भरे श्रम अवधि से पायलट्स में थकावट आती है जिसे उड़ानों के लिए असुरक्षित माना गया था| इसी लिए फ्लाइट्स की सेफ्टी हेतु पायलट्स के लिए फ़्लाइंग समय सीमा निश्चित की जानी आवश्यक है|यदपि डी जी सी ऐ द्वारा बीते साल की फरवरी में नियमवाली जारी कर दी गई थी लेकिन उसे सभी एयर लाइन्स के लिए जरुरी नहीं किया गया था|इसके फलस्वरूप पायलट्स के कार्य समय के विषय में तो कहा गया मगर फलाईट्स के समय के विषय में कोई दिशा निर्देश शामिल नहीं किया गया|
इस उपेक्षा को गंभीरता से लेते हुए एपेक्स कोर्ट ने कोर्ट कि अवमानना माना और डी जी सी ऐ को नोटिस जारी किया है|