Ad

Category: Social Cause

ममता का सर्वथा नाश होना ही अंत:करण की शुद्धि है: श्रीमद्भगवद्गीता

श्लोक श्रीमद्भगवद्गीता
श्रीभगवानुवाच
कायेन मनसा बुद्ध्या केवलैरिन्द्रियैरपि ।
योगिन: कर्म कुर्वन्ति संगं त्यक्त्वात्मशुद्धये ।
कर्मयोगी आसक्ति का त्याग करके केवल (ममता रहित )इन्द्रियां , शरीर , मन और बुद्धि के द्वारा अंत:करण की शुद्धि के लिए ही कर्म करते हैं ।
व्याख्या : ममता का सर्वथा नाश होना ही अंत:करण की शुद्धि है । कर्मयोगी साधक शरीर -इन्द्रियाँ -मन -बुद्धि को अपना तथा अपने लिए मानते हुए , प्रत्युत संसार का तथा संसार के लिए मानते हुए ही कर्म करते हैं । इस प्रकार कर्म करते – करते जब ममता का सर्वथा अभाव हो जाता है , तब अंत:करण पवित्र हो जाता है ।
श्लोक

Rakesh Khurana On श्रीमद्भगवद्गीता


प्रस्तुती राकेश खुराना

दुराचार के मामले में सतही जांच करने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोटिस भेजा

पुलिस क्षेत्राधिकारी बीआर सरोज पर दुराचार के एक मामले में सतही जांच कर आरोप पत्र दाखिल करने पर कड़ी नाराज़गी जाहिर की गई है|यह नाराज़गी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ द्वारा जाहिर की गई है| दुराचार के मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस के जांच तरीके पर सवालिया निशान लगाया है।
न्यायमूर्ति अब्दुल मतीन व न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में जांच करने वाले

u.p. police

ने न तो पीड़िता का कलमबंद बयान दर्ज कराया और न ही उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया। यह भी कहा कि पुलिस ने दुराचार जैसे संगीन मामले को आश्चर्यजनक रूप से हल्की धाराओं में तरमीम करते हुए मामले के चार मुल्जिमों को विवेचना से बाहर करते हुए केवल एक मुल्जिम के नाम 31 अगस्त 2012 आरोप पत्र प्रेषित कर दिया। अदालत ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी बीआर सरोज को नोटिस जारी कर आगामी 20 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से तलब भी किया है।
यह आदेश सीतापुर जिले के थाना कमलापुर निवासी श्रीमती राजकुमारी की ओर से दायर याचिका पर दिए गए हैं।
याची का आरोप है कि विवेचना सही तरीके से नहीं हो रही है। इस पर संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी को अदालत में बुलाया गया। क्षेत्राधिकारी सिधौली ने अदालत को बताया कि पूर्व क्षेत्राधिकारी बीआर सरोज ने विवेचना के दौरान दुराचार के अपराध की धारा 376 को हटाकर चार मुल्जिमों विनोद, राजेश, रमेश व उदई का नाम भी विवेचना में बाहर कर हटा दिया तथा केवल एक मुल्जिम अमित शुक्ला का नाम रखा है और आरोप पत्र प्रस्तुत कर दिया है।

भारतीय रेल के किरायों में बजट से पहले ही १५ पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढोत्तरी Train fare hike wef21january

Train fare hike wef 21 january

भारतीय रेल के किरायों में आखिरकार 10 सालों के बाद इजाफा कर ही दिया गया। रेल मंत्री पवन बंसल ने 21 जनवरी से रेल के बढ़े हुए किरायों का ऐलान करते हुए अपनी मजबूरियां भी गिनवा दीं। बीते 20 सालों से रेल का किराया नहीं बढ़ा है. घाटा झेलने के बावजूद रेल यात्रा का किराया जस का तस रखा गया. अब इसे बढ़ाए जाने की जरूरत थी, क्योंकि खर्चा काफी बढ़ गया है.रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि रेल किराए में बढ़ोतरी से रेलवे को करीब 66 हजार करोड़ का फायदा होगा। रेलवे के रखरखाव में इसे प्रयोग किया जाएगा| उन्होंने कहा कि ये रेल यात्रियों की संख्या को देखते हुए किया गया है। बंसल ने कहा कि साल 2004-05 में पैसेंजर सैग्मेंट में रेलवे का नुकसान साल 2010-11 में बढ़कर 19964 करोड़ हो गया, जो साल 2012-13 में 25 हजार करोड़ तक हो सकता है।
श्री बंसल ने कहा कि रेलवे अपना राजस्व बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। जिससे पैसेंजर सेफ्टी और यात्रियों की सुविधा के लिए कारगर काम किए जा सकें। कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन दिया जा सके। रेल मंत्री ने कहा कि इस साल इकोनॉमी में स्लोडाउन की वजह से रेलवे माल भाड़ा और यात्री भाड़े भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है।रेल किराये में 2 से १५ पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है|श्रेणी वार बडोत्तरीइस प्रकार होगी|
[1]2 पैसे प्रति किलोमीटर द्वितीय श्रेणी
[2]सेकेंड क्‍लास 2 पैसे प्रति किलोमीटर
[3]स्‍लीपर क्‍लास 6 पैसे प्रति किलोमीटर
[4]एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रतिकिलोमीटर
[5]एसी चेयर कार 10 पैसे प्रति किलोमीटर
[6]एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर
[7]एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर
भाजपा और वाम पंथी दलों ने बजट पूर्व इस बढोत्तरी का जम विरोध किया है और लेफ्टिस्ट दलों ने आगामी माह में आन्दोलन भी करने की चेतावनी दे डाली है| नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार हवाई जहाज़ों के किराए को रेल किराए के समान कम करने के दावे करता आ रहा है लेकिन उसमे तो कोई प्रग्रती दिखाई नहीं दे रही हाँ रेल मंत्री पवन बंसल ने रेल किराए में बढोत्तरी करके यह सन्देश दे दिया है कि अब रेल के किराए हवाई जहाज़ के बराबर तो किये ही जा सकते हैं|

भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद संजय निरुपम के विरुद्ध मान हानि का केस दर्ज़ कराया:कोर्ट ने संज्ञान में लिया

दिल्ली|छोटे परदे की बड़ी स्टार और अब भाजपा की सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के बडबोले सांसद संजय निरूपम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है| अब सुनवाई ७ फरवरी को होगी| उन्होंने निरूपम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसपर संज्ञान लेते हुए अदालत ने स्मृति के बयान दर्ज कर लिए।पटियाला हाउस स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा ने साक्ष्यों के आधार पर धारा 499 के तहत मानहानि व 503 के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का ठोस आधार पाया | अदालत ने कहा कि गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद ही संजय निरूपम को समन जारी करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा। ।भाजपा सांसद स्मृति अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हुईं और कांग्रेस सांसद के खिलाफ लगाए आरोपों पर करीब 45 मिनट तक अपने बयान दर्ज कराये | इस दौरान अदालत ने सभी लोगों को अदालत से बाहर जाने का आदेश जारी कर दिया।
गुजरात चुनावों के परिणामों पर २० दिसंबर को चल रही ऐ बी न्यूज चेनल पर हो रही एक बहस के दौरान उत्तेजित काँग्रेस सांसद संजय निरुपम ने चरित्र हनन करते हुए स्मृति को संबोधित करते हुए कहा “कल तक आप पैसे के लिए ठुमके लगा रही थीं और आज आप राजनीति सिखा रही हैं.
चैनल ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया था।

भाजपा सांसद स्मृति ईरानी V/S कांग्रेस सांसद संजय निरुपम

संजय निरुपम की सफाई

संजय निरुपम का कहना था कि स्मृति ईरानी पूरे मामले को संदर्भ से हटकर ले रही हैं। लोगों को पूरी चर्चा में देखकर संदर्भ को समझना चाहिए।

चेनल की प्रतिक्रिया

चेनल कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोका गया|
जिस समाचार चैनल पर संजय निरूपम ने यह बात कही थी उसने भी पुनः माफी मांगते हुए यह कहा है कि निरुपम की भाषा से वे कतई सहमत नहीं हैं.यूँ तो चैनल पर लाइव शो का संचालन कर रहे एंकर ने संजय निरूपम को व्यक्तिगत टिप्पणियाँ करने से परहेज़ करने को कहा लेकिन भाजपा की राज्य सभा सदस्य स्मृति ईरानी के साथ नोक झोंक में लगे निरुपम ने एंकर को नज़र अंदाज़ कर दिया.

भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा की तरफ से कहा गया की निरुपम की टिपण्णी इतनी दुर्भाग्य पूर्ण थी की उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता और इसलिए आगे से पार्टी का कोइ भी प्रवक्ता ऐसे किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेगा जहाँ निरुपम मौजूद हो| ईरानी ने निरुपम को एक लीगल नोटिस भी भेजा था। मुंबई में युवा और महिला मोर्चा ने रैली निकालकर कांग्रेस सांसद से इस्तीफे की मांग की थी।भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि इस मामले में अगर सोनिया गांधी कोई कदम नहीं उठातीं तो पार्टी उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

कुदरत एक है , सभी बन्दे भी उसी के हैं , इसीलिए कोई बुरा या अच्छा कैसे हो सकता है?

वर्तमान राजनीति में आ रहे रोजाना के आपत्तिजनक बयानों के परिपेक्ष्य में सेकड़ों साल पहले प्रतिष्ठित श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की वाणी आज प्रासंगिक और अनुकरणीय है
अवलि अलह नूर उपाइआ कुदरति के सभ बन्दे ।
एक नूर ते सभु जगु उपजिआ कउन भले को मंदे

rakesh khurana कुदरत एक है , सभी बन्दे भी उसी के हैं ,

भाव : परमात्मा सबसे पहले अकेला था । नूर पहले उत्पन्न हुआ । जितने भी बन्दे हैं , सभी उसी नूर से बने हैं यह सारा जग उसी नूर का बना है ,हम सब को एक ही परम पिता परमेश्वर ने बनाया है, तो यहाँ पर कौन अच्छा कौन बुरा हो सकता है ?हर एक जीव उस नूर के जरिये यहाँ आया है । जिसमे प्रभु का नूर बस्ता है , वह बुरा कैसे हो सकता है ? यही तो हमारे लिए समझने की बात है यही सच्ची समझ “विवेक ” है ।
वाणी : श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी
प्रस्तुती राकेश खुराना

इनर व्हील क्लब मेरठ मेन की मासिक सभा में नव वर्ष हंगामा

इनर व्हील क्लब मेरठ मेन में आज ८ जनवरी को नव वर्ष की खुशियाँ लुटाई गई| बाम्बे बाज़ार स्थित चेंबर्स आफ कामर्स में नव वर्ष हंगामा में सदस्यों ने वेस्टर्न,इंडो वेस्टर्न,ड्रेस में अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किये |मंच पर कैट वाक् सराहनीय रहा|
क्लब अध्यक्षा श्रीमती उषा गुप्ता,संचालक श्रीमती निरुपमा राजवंशी के

Fashion Show In Inner Wheel Club

कीर्ति गुप्ता,मंजुल भार्गव, आशा पंवार, शशि सबलोक अनुराधाअग्रवाल, नीता खन्ना, गीता मोहन गोयल आदि ने सहयोग दिया|

अतिआधुनिक ड्रीम एयर लाइनर प्लेन में आग लगी:बोइंग के इस ड्रीम पर प्रश्न चिन्ह लगा

Dream liner of japan air lines got fire in Boston

ऐ टी ऍफ़ की बचत के लिए विश्वप्रसिद्ध ड्रीम लाईनर ७८७ [Boeing 787 Dreamliner ]जहाज़ों में तकनीकी खामियां आने लग गई है|इससे इस विश्व विख्यात विमान निर्माण कंपनी बोइंग के उत्पाद पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है| नवीनतम घटना बोस्टन[लोगान] में जापानी एयर लाइन्स के जहाज़ के केबिन में ७ जनवरी को धुंआ और चिंगारी देखी गई जिसे तत्काल फायर एक्स्टिंगउशरस ने काबू कर लिया इस दुर्घटना में किसी जान या मॉल की हानि का कोई समाचार नहीं है|
बताया जा रहा है कि फ्लाईट लैंड करने के पश्चात रूटीन चेकिंग में पाया गया कि ऐ ऍफ़ टी केबिन में ऐ पी यूं में प्रयोग की जाने वाली बेटरी से यह समस्या शुरू हुई| आग भड़कने से १५ मिनट्स पूर्व १८४ सवारोंको सशकुल उतार लिया गया था | यह चौथी घटना बताई जा रही है|सोशल मीडिया के माध्यम से जांच शुरू कर दिए जाने की जानकारी दी गई है|
एयर इंडिया में भी ड्रीम लाइनर जहाजों पर भरोसा करके बोइंग कम्पनी को २७ प्लेन्स का आर्डर दिया है| पहले प्लेन को वाटर केनोन सेसलामी दी गई थी लेकिन यहाँ भी इस अतिआधुनिक प्लेन में विशेष कर इलेक्ट्रिक सम्बन्धी समस्याएं आ रही है|बोइंग से ड्रीम लाइनर लेने के मात्र ११ दिनों के पश्चात ही दो में से एक प्लेन[VTADN|] के कार्गो डोर्स में समस्या उत्पन्न हो गई थी|कूलिंग सिस्टम को चलाने के लिए बार बार ऐ टी ऍफ़ जलाया गया इसके अलावा एक पक्षी के टकराने से भी हानि हो चुकी है|

सारे संसार के पालनहार के पावन चरणों में नमस्कार स्वीकार हो

करता हूँ मैं वंदना , नत शिर बारम्बार ।
तुझे देव परमात्मन , मंगल शिव शुभकार ।
अंजलि पर मस्तक किये , विनय भक्ति के साथ ।
नमस्कार मेरा तुझे , होवे जग के नाथ ।

Amrit vani

भावार्थ : भक्तजन परमात्मा के दरबार में जाकर कहते हैं , हे मंगलमय , कल्याणकारी तथा सदा हमारा शुभ करने वाले परमात्मा आपको हम सिर झुकाकर बार – बार प्रणाम करते हैं ।हमें ऐसा वरदान दो कि आपके चरणों की वंदना , स्तुति में हम सदा लगे रहें जिससे हमारा मंगल हो और हमें सौभाग्य एवं शांति मिले । दोनों जुड़े हुए हाथों के साथ माथा झुकाकर ,दोनों घुटनों को टेककर नम्रता , प्रेम एवं भक्तिपूर्वक भाव से , हे सारे विश्व के स्वामी , सारे संसार के पालनहार , रक्षक “राम” आपके पावन चरणों में हमारा नमस्कार स्वीकार हो ।
श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृत वाणी का एक अंश
प्रस्तुति राकेश खुराना

स्वर्गीय महावीर प्रसाद जैन की पुन्य स्म्रति में आयोजित कल्याणं करौती के शिविर में १९२ मरीजों का इलाज किया गया

कल्याणं करौती के शिविर

समाज सेवा को समर्पित संस्था कल्याणं करोती द्वारा जिला द्रष्टि हीनता निवारण समिति, रोटरी क्लब मवाना,इनर व्हील क्लब मेन ,इनर व्हील क्लब मवाना,के सहयोग से स्वर्गीय लाला महावीर प्रसाद जैन[क्रेशर] की पुन्य स्म्रति में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं श्रवण शिविर का आयोजन किया गया|इस शिविर में निशुल्क दवाएं वितरित की गई|
सनातन धर्म मंदिर राम राज्य में आयोजित इस विशाल शिविर में आज [१]१५३ नेत्र रोगियो की जाँच की गई जिनमे से [ १९ ] रोगियो को आपरेशन का सुझाव दिया गया जिनमे से [१३ ] मरीजों को केंट अस्पताल में लाकर मोतिया बिंद का आपरेशन किया गया |[२] ३१ मरीजों के चश्मे जांचे गए |१७ को चश्मे दिए गए |
[३] ३९ श्रवण रोगियो का पंजीकरण भी हुआ जिनमे से २५ यंत्र वितरित करने का निर्णय लिया गया|
डाक्टर सतीश नागर,और डाक्टर वी के मालिक ने रोगियो की जाँच और आपरेशन किया |
डाक्टर सरोजिनी वासन,नीता, विजय,,श्री मति एवं श्री अनुराग दुबलिश,राम कुंवर गुप्ता,तिलक राज अरोरा,देवेन्द्र सिंह,निरूपा राजवंशी,ईश्वर चंद गुप्ता,गीता, मोहन गोयल,सुधीर,श्रीपाल कोहली,के पी सिंह[पत्रकार]उषा गुप्ता,,,,,आदि ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया|
गए साल २०१२ में कल्याणं करोती नामक इस स्वयम सेवी संस्था ने अपने महामंत्री रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुभाष जौहर और अध्यक्ष अनुराग दुबलिश के कुशल मार्ग दर्शन में [अ]२१९८७ मरीजों का इलाज किया गया[आ]२१८२ आपरेशन किये गए[इ]२८८१ चश्मे दिए गए | यह अपने आप में एक सराहनीय निस्वार्थ सेवा है

ईश्वर को सभी प्राणियों का ध्यान , चिंता रहती है । वो ही सबका पालनहार है: Amrit Vani

माँगूं मैं राम – कृपा दिन रात,
राम – कृपा हरे सब उत्पात ।
राम -कृपा लेवे अन्त सम्भाल ,
राम -प्रभु है जन प्रतिपाल ।
भावार्थ : जिज्ञासु परमात्मा से प्रार्थना करता है कि मैं आपका बालक आपकी शरण में हूँ । मैं आपकी कृपा हर समय चाहता हूँ क्योंकि राम – कृपा से ही मन की उथल – पुथल एवं चंचलता शांत होती है । जब मन की चंचलता शांत होती है , तब ही परमात्मा के नाम में चित्त लगता है और नाम जपने से ही व्यक्ति राम कृपा का पात्र बनता है ।बाकी सारा धन और पूंजियाँ तो इही लोक की हैं और सांसारिक धन अंत समय में हमारे साथ नहीं जाता , केवल राम नाम का धन ही एक ऐसी पूंजी है जो अंत समय में हमारी रक्षा करती है और हमारे साथ जाती है । ईश्वर को सभी प्राणियों का ध्यान , चिंता रहती है । वो ही सबका पालनहार है ।
श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृत वाणी का एक अंश
प्रस्तुति राकेश खुराना