Ad

Category: Social Cause

विवादित आदर्श हाउसिंग सोसायटी पर रक्षा मंत्रालय ने हाई कोर्ट में दावा ठोका

रक्षा मंत्रालय ने आज शुक्रवार को मुम्बई की विवादित कोलाबा में ३१ मंजिला आदर्श हाउसिंग सोसायटी बिल्डिंग भूमि पर महाराष्ट्र हाई कोर्ट में दावा थोक कर कब्जा दिलाये जाने की मांग की है|

विवादित आदर्श हाउसिंग सोसायटी


उल्लेखनीय है कि आदर्श सोसायटी देश के प्रमुख घोटालों में शामिल किया जा चुका है | आरोप लगाये गए हैं कि सेन्य भूमि पर वॉर विड़ोज के लिए फ्लैट्स बनाए गए थे मगर बाद में दूसरे असर दार लोगों को एलाट कर दिए गए| इससे पूर्व महाराष्ट्र सरकार ने भूमि पर अपना दावा यह कहते हुए क्लेम किया था कि यह भूमि राज्य कि है और इस पर बनी सोसायटी वार विड़ोज के लिए नहीं थी इसके लिए ८ माह पूर्व दो सदस्सीय जुडिशियल पेनल भी बनाया गया था |जनवरी २०११ में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा इस ३१ मंजिला बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये जा चुके हैं| रक्षा मंत्रालय द्वारा इस बिल्डिंग पर, सुरक्षा कारणों से , आपात्ति जताई जा चुकी है|

कैग वाले सिंह बाण जायज़ था तो अब ये यूं एस मिश्रा बाण भी अनुचित नहीं होना चाहिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये ये भाजपा वाले बरसों पहले रिटायर हो चुके सी बी आई सुप्रीमो यू एस मिश्रा को ले आये हैं मिश्रा जी के साथ अब जोगिन्दर सिंह भीसामने आ गए हैं| हसाडी सोणी कांग्रेस पर संसद के बाहर भी सी बी आई के दुरूपयोग के आरोप लगाये जाने लगे हैं| ये मिश्रा जी पहले सोये हुए थे क्या जो अब इन लोगों के उकसावे में उठ खड़े हुए हैं| ऐसा कभी होता है भला?

कैग वाले सिंह बाण जायज़ था तो अब ये यूं एस मिश्रा बाण भी अनुचित नहीं होना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी पहले कैग के विरुद्ध रिटायर्ड आर सिंह को ना जाने कहाँ से निकाल कर ले आये और कैग के साथ ही भाजपा को भी निशान बनाया अब अप ही जी के नक़्शे कदम पर चलते हुए मिश्रा बाण को चलाया गया है|अगर पहले सिंह बाण जायज़ था तो अब ये मिश्रा बाण भी अनुचित नहीं होना चाहिए

‘आप’ ने लुइस खुर्शीद और कांग्रेस ने ‘आप’ के विरुद्ध मैं पूरी में ऍफ़ आई आर दर्ज़ करवाई

अरविंद केजरीवाल की नवगठित राजनीतिक पार्टी “आम आदमी पार्टी” [आप] ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नि श्रीमती लुईस खुर्शीद के खिलाफ लूट,डकैती और हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया हैऔर मैनपुरी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश प्रधान की ओर से आप के विरुद्ध क्रास एफआईआर दर्ज़ करवाई गई है|
बुधवार को जिला अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने आईं श्रोमती लुईस को काले झंडे दिखा रहे ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) के जिलाध्यक्ष विवेक यादव के साथ मारपीट की घटना के बाद यादव की तहरीर पर लुइस तथा 10 अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली में लूट, डकैती तथा जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आम आदमी पार्टी के जिला अध्‍यक्ष विवेक यादव ने लुईस खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। श्री यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत पत्र में लिखा है कि बीते बुधवार को श्रीमती लुईस खुर्शीद मैनपुरी में एक नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन करने के लिए आई हुई थी और इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें काले झंडे दिखाए | कार्यकर्ताओं के इस विरोध से गुस्‍से में आकर लुईस खुर्शीद की कार ने यादव और उनके अन्‍य साथियों को कुचलने का प्रयास किया। लुईस खुर्शीद के अलावा विवेक यादव ने दस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज करवाया है मैनपुरी के

‘आप’ ने लुइस खुर्शीद और कांग्रेस ने ‘आप’ के विरुद्ध मैं पूरी में ऍफ़ आई आर दर्ज़ करवाई

की ओर से क्रास एफआईआर में आप पार्टी के लोगों के खिलाफ लूटपाट, रास्ता रोकने, बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अन्तराष्ट्रीय न्यायलय से कैप्टेन कालिया के लिए स्वतंत्र जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस

पकिस्तान की सेना द्वारा युद्ध बंधी नियमों का उल्लंघन किये जाने पर अब न्याय के लिए अन्तराष्ट्रीय न्यायलय में जाने के लिए एन के कालिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय केंद्र सरकार को नोटिस जारी कियॆ है|पाकिस्तान के मंत्री रहमान मालिक के तीन दिवसीय भारत दौरे पर यह कार्यवाही काफी अहमियत रखती है| भारतीय सेना के कैप्टन सौरभ कालिया को पाक सेना द्वारा यातना दिए जाने से संबंधित मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में भेजने की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।
न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा और न्यायमूर्ति अनिल आर दवे की पीठ ने अधिवक्ता अरविंद कुमार शर्मा की दलील सुनने के बाद केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। अधिवक्ता ने कहा कि शहीद के परिवार ने मामले को इन्तरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस [आईसीजे] में भेजने के लिए रक्षा मंत्रालय से संपर्क किया है।
कैप्टन कालिया के पिता एन के कालिया द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि कैप्टन कालिया को बंधक बनाने के बाद पाकिस्तान की सेना ने उनके उपचार को लेकर युद्धबंदियों के उपचार से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन किया।
कैप्टन कालिया 4 जाट रेजीमेंट के पहले भारतीय सन्य अधिकारी थे, जिन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा से पाकिस्तानी सेना की बड़े पैमाने पर घुसपैठ की रिपोर्ट दी थी।
कालिया और सेना के पांच अन्य जवानों को पाकिस्तान की सेना ने 15 मई, 1999 को बंधक बना लिया था। उन्होंने सैनिकों को 22 दिन तक बंधक बनाए रखा। बाद में नौ जून, 1999 को उनके शव भारतीय अधिकारियों को सौंप दिए गए।
कैप्टन और पांच अन्य सैनिकों के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बुरी तरह यातना दी थी। उन्हें गोली मारने से पहले पाकिस्तान की सेना ने उन्हें सिगरेट से दागने और गर्म सलाखों से कान फोड़ने के अतिरिक्त निजी अंगों सहित उनके शरीर के अन्य अंग भी काट डाले थे।गौर हो कि कारगिल के नायक कैप्टन सौरभ कालिया के पिता ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग करते हुए

Captain Saurabh Kalia

(यूएनएचआरसी) में भी याचिका दाखिल की है।
विदेश मंत्रालय ने बीते दिनों कहा था कि वह एनके कालिया की याचिका की प्रकति पर गौर करेगा क्योंकि यूएनएचआरसी उसके सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले केवल अंतर-राज्यीय मुद्दों पर गौर करता है। अपनी याचिका में कालिया ने वैश्विक निकाय से इस मामले की पूर्ण एवं स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने अपने बेटे की मौत को युद्ध अपराध करार दिया है।एनके कालिया का कहना है कि हम चाहते हैं कि कम से कम पाकिस्तान यह स्वीकार करे और माफी मांगे कि उसके सैनिकों ने ऐसा किया और अब हम कभी किसी अन्य सैनिक के साथ ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने हाल ही में उच्चतम न्यायालय से यह अनुरोध किया था कि वह सरकार को उनके बेटे का मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उठाने का निर्देश दे।
कैप्टन कालिया और उनकी गश्ती दल के पांच अन्य सैनिक 15 मई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ लिया था और उन्हें कई दिनों तक रखकर उनका उत्पीड़न किया। बाद में उनका क्षतविक्षत शव भारतीय सेना को सौंपा। सेना के टाप ब्रास जनरल विक्रम सिंह ने भी श्री कालिया को पूरा सहयोग करने का वादा किया है।

आरक्षण विरोधी हड़ताल पर तो आरक्षण समर्थक करेंगे अतिरिक्त चार घंटे काम

Save The National Unity &Integrity

आरक्षण का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है|राज्यसभा में बसपा और सपा में जारी जुबानी जंग जारी है | इस जंग के नतीजे के लिए बड़ी राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस की हरी झंडी की प्रतीक्षा की जारही है |इसी बीच आरक्षण समर्थक और विरोधी भी आमने सामने आ गए हैं| सपा द्वारा कल किये गए राज्य सभा के बहिष्कार के बाद आरक्षण विरोधी कर्मचारियों ने जहां उत्तर प्रदेश में हड़ताल की घोषणा कर दी है वहींआरक्षण बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने चार घंटे अधिक ड्यूटी करने का ऐलान किया है।
आरक्षण विरोधी कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को चेतावनी दी है कि अगर 117वें संविधान संशोधन को पारित करने में जल्दबाजी की गई या इसे गलत तरीके से पारित किया गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हड़ताल में विभिन्न कर्मचारी संगठन, टीचर्स और अलग-अलग विभागों के सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं
आरक्षण का विरोध कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि प्रोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक को वापस लिया जाए। जब तक इसे वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के अध्यक्ष इंजीनियर शैलेन्द्र दुबे ने दावा किया है कि स्वास्थ्य, बिजली और परिवहन जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सरकारी विभागों एवं निगमों के 18 लाख कर्मचारियों ने आज शाम से संपूर्ण कार्य बहिष्कार आंदोलन (हड़ताल) शुरू कर दिया है। श्री दुबे का कहना है कि 14 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और राजधानी में सभी सरकारी विभागों पर अधिकारी व कर्मचारी विरोध सभाएं करेंगें।

अपवाद

[१] राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी का कहना है कि उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वह आरक्षण के समर्थन व विरोध में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उनके संगठन में सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। उन्होंने हड़ताल के निर्णय को शैलेंद्र दुबे की निजी राय बताया।
[२] राज्यकर्मचारी महासंघ के महामंत्री अजय सिंह ने कर्मचारियों की हड़ताल पर अनभिज्ञता जताई है।
[३] कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने भी हड़ताल में शामिल न होने की बात कही है।

आरक्षण समर्थक

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने चार घंटे अतिरिक्त कार्य करने का एलान किया है। समिति पदाधिकारियों का मानना है कि जब कार्य बहिष्कार का कोई असर नहीं पड़ा तो ऐसे ही हड़ताल का भी कोई असर नहीं पड़ेगा। फील्ड हास्टल में हुई बैठक में समिति के केबी राम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के अलावा कोई भी दल अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रहा है। उन्होंने हड़ताल के दावे को बेबुनियाद बताया।
वी पी सिंह की सरकार के दौरान भी आरक्षण के मुदे पर ढुल मुल्ता के कारण कई युवाओं ने अपनी जान गवाई थी और सरकार को हार का सामना करना पड़ा था |अब पुनः केवल अपनी राजनीतिक बढत पाने के लिए वोही जिन्न बाहर निकाल दिया गया है|मुख्य राजनीतिक दलों द्वारा भी इतिहास को दोहराया जा रहा हैजिसके फलस्वरूप अब सरकारी कर्मी तक आमने सामने आने शुरू हो गए हैं| कहना अनुचित नहीं होगा कि सरकारी विभागों में इस प्रकार के टकराव को देश की एकता अखंडता के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता इस विषय में यथा शीघ्र विवेक पूर्ण निर्णय जरूरी हो गया है|

प्रभु का प्रेम पाने के लिए मोह -माया को त्याग कर दिव्य प्रेम को चखना होगा

हम प्रभु को इसलिए नहीं देख पाते क्योंकि हमारे दिलों पर मैल चढ़ी हुई है । तुलसी साहिब हमें समझाते हैं :-
दिल का हुजरा साफ़ कर जानाँ के आने के लिए ।
ध्यान गैरों का हटा उसके बिठाने के लिए ।

Rakesh Khurana


अर्थात अगर हम चाहते हैं कि प्रभु हमारे अंतर में प्रकट हों , तो हमें अवश्य ही दुनियावी ख्वाहिशों और मोह -माया से बाहर निकलना होगा , ताकि हमारे अंतर में प्रभु का प्रेम समां सके। दूसरे शब्दों में हमें अवश्य ही अंतर में जाना होगा ,देहाभास से ऊपर आना होगा और इसके सामने सारे सांसारिक सुख और आनंद फीके पड़ जाएंगे ।
संत तुलसी दास जी की वाणी
प्रस्तुति राकेश खुराना

मुलायम सिंह यादव और पुत्रों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच को जारी रखने के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिए

सुप्रीम कोर्ट ने आज ब्रहस्पतिवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और उनके बेटों मुख्य मंत्री अखिलेश यादव व प्रतीक यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए सीबीआइ को हरी झंडी दे है| जांच एजेंसी इस मामले में तत्काल एफआइआर दर्ज करने के मूड में नहीं है। सीबीआइ द्वारा प्रारंभिक जांच को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ एक राहत देते हुए अखिलेश यादव की धर्म पत्नी श्रीमती डिम्पल यादव को इस सब से अलग रखने को कहा गया है |आदेश में कहा गया है की डिम्पल किसी सरकारी पद पर नहीं थी|
कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा है कि इस फैसले से कांग्रेस और सपा के रिश्तों पर कोई असर नहीं पडेगा|उधर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने कोर्ट पर भरोसा व्यक्त किया है और न्याय पाने की उम्मीद व्यक्त की है|

मुलायम सिंह यादव और पुत्रों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच को जारी रखने के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिए


गौर तलब है कि वर्ष 2007 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ ने मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की प्रारंभिक जांच पूरी कर ली थी और 2009 में ही इसकी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी थी।
राजनीतिक रूप से अतिसंवेदनशील इस मामले में सीबीआइ सुप्रीम कोर्ट में अपना रुख कई बार बदल चुकी है। 2007 में अदालत ने सीबीआइ को जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपने का निर्देश दिया। लेकिन सीबीआइ ने इसका विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट से आदेश में सुधार की अपील की थी। जांच एजेंसी का कहना था कि वह जांच रिपोर्ट सिर्फ अदालत को दे सकती है। लेकिन कुछ महीने के भीतर ही सीबीआइ ने इरादा बदल लिया और पुरानी अपील वापस लेने की अर्जी लगा दी। गुरुवार को अदालत ने 2007 के फैसले में संशोधन करते हुए जांच एजेंसी को सरकार के दखल से मुक्त करते हुए जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपने का आदेश दिया है।हाल ही में संसद में सपा और बसपा के नेताओं पर सी बी आई के दबाब के आरोप लगाए गए हैं|

चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी आग को काबू करने में २२ दमकलें लगी

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में गुरुवार की शाम भयंकर आग लग गई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 60-70 दुकानें आग की चपेट में हैं। अभी तक जानमाल के नुकसान का एसेसमेंट नहीं किया जा सका है| गौरतलब है कि चांदनी चौक के इस इलाके में इलेक्ट्रॉनिक का बड़ा देश व्यापी बाज़ार है| आग को बुझाने के लिए २२ दमकल भेजी गई |बेशक संकरी गलियों के कारण दमकल आग लगाने के लगभग बीस मिनट्स के बाद पहुँची मगर शाम पांच बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया है|
। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं। बिल्डिंग के आसपास काफी दुकानें होने से फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल का सामना कराना पडा |।दुकानें आपस में सटी हुईं हैं जिसके कारण दमकल की गाडियां को आग में घिरी बिल्डिंग तक पहुंचाने में स्वाभाविक दिक्कत हुई दमकल को संकरे बाज़ार से बाहर खडा करके पाईपों को जोडकर पानी वहां तक पहुंचाया गया| किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस बिल्डिंग में 50 से अधिक दुकानें बताई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में बिजली का सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलता है।
पांच मंजिला इस इमारत की तीसरी मंजिल में पहले आग लगी जो बाद में चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। नुक्सान का विवरण अभी नहीं मिल पाया है|

चांदनी चौक में आग [file]

अमेरिका में सिख बच्चों की प्रताड़ना को घृणा अपराध की श्रेणी में दर्ज किये जाने की सिफारिश

अमेरिका में सिख बच्चों की प्रताड़ना को घृणा अपराध की श्रेणी में दर्ज किये जाने की सिफारिश


संयुक्त राष्ट्र अमेरिका[यू.एस.ऐ.] में सिख बच्चों को डराने-धमकाने और प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं को धर्म आधारित घृणा अपराध की श्रेणी में दर्ज किये जाने की सिफारिश की गई है|सिख बच्चों को डराने-धमकाने और प्रताड़ित किए जाने को गंभीर करार देते हुए अमेरिका के न्याय विभाग ने सिफारिश की है कि फ़ेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन [ एफबीआई] ने अब तक सिखों और हिन्दुओं के खिलाफ जितने अपराधों का पता लगाया है, उन्हें धर्म आधारित घृणा अपराध की श्रेणी में दर्ज किया जाना चाहिए।
न्याय विभाग के सहायक अटॉर्नी जनरल टॉम पेरेज ने कहा कि अंतरधर्म समूह इस बात का समर्थन कर रहे हैं कि एफबीआई की एकीकत अपराध रिपोर्ट में सिखों, हिन्दुओं और अरबों के खिलाफ जिन अपराधों का पता लगाया गया है, उन्हें घृणा अपराध की श्रेणी में दर्ज किया जाए।
पिछले हफ्ते पेरेज ओक क्रीक गए थे और गुरुद्वारे के सदस्यों तथा पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। बीते अगस्त में नस्ली विचारधारा रखने वाले एक श्वेत व्यक्ति वेड माइकल पेज ने वहां के विस्कोंसिन गुरुद्वारे में गोलीबारी कर छह निर्दोष लोगों को मार डाला था और तीन अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एक सुरक्षा अधिकारी भी जख्मी हुआ था|उस समय पूरे विश्व के सिखों द्वारा निंदा की गई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने एक विशेष टीम ओक क्रीक भेजी और जांच करवाई| राष्ट्रपति की धर्म पत्नी मिशेल ने भी पीड़ितों का दुःख बंटाया |भारत के प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने भी अमेरिका से चिंता व्यक्त की |अमेरिका में मृतकों के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकाए गए| सिखों के प्रति सद्भावना स्थापित करने के भरपूर प्रयास किये गए |इसके लिए अभी व्हाईट हाउस में कीर्तन दरबार सजाया गया था|
पेरेज ने कहा कि वह न्याय विभाग द्वारा टाउन हॉल में बुलाई गई बैठक में शामिल हुए, जिसमें 22 विभिन्न धार्मिक एवं अंतरधर्म समूहों ने इस बारे में चर्चा की कि एफबीआई की एकीकत अपराध रिपोर्ट में घृणा अपराधों को किस हिसाब से तय किया जाता है।
पेरेज ने स्कूली बच्चों से भी समस्याओं पर खुलकर बोलने के लिए कहा।

हाहाकार रैली के लिए भाजपाईयों ने प्रचार वाहन रवाना किया

भाजपाईयों ने प्रचार वाहन रवाना किया

भाजपा की हाहाकार रैली के लिए आज मेरठ के भाजपाईयों ने प्रचार वाहन रवाना किया|संगठन महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने धानेश्वर चौक से वाहन रवाना किया|
गौरतलब है कि कानून व्यवस्था में लगातार गिरावट के आरोप मलागा कर भाजपा द्वारा १५ दिसंबर को हाहाकार रैली का आयोजन किया जाएगा| जिसकी सफलता को भाजपा ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है| मेरठ में कमिश्नरी चौराहे पर १५ दिसंबर को यह रैली होगी|