Ad

Category: Social Cause

वैभव लक्ष्मी व्रत का उद्यापन

वैभव लक्ष्मी व्रत का उद्यापन श्रद्धाभाव से विधिवत किया गया इस अवसर पर सात सुहागनों को प्रशाद छकाया गया \
गंगानगर के ग्लोबल सिटी में शिक्षाविद श्रीमती शशि सबलोक ने परिवार और समाज के कल्याण के ११ शुक्रवार के व्रत रख कर आज व्रतों के संकल्प को पूर्ण किया
सुहागनों को वैभव लक्ष्मी व्रत कथा की पुस्तक+सुहाग के प्रतीक चिन्ह+ उपहार में दी खीर के प्रसाद के पश्चात भोजन छकाया गया

तिवारी का डी एन ऐ रोहित से मेच कर गया

कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी और रोहित शेखर का डी एन ऐ मेच कर गया है इससे श्री तिवारी पर श्री शेकर द्वारा लगाये जा रहे बायलोजिकल फादर होने के आरोप की पुष्ठी हो गई है श्री तिवारी के अनुरोध को ठुकराते हुए जस्टिस खेत्रपाल ने दिल्ली हाई कोर्ट ने डी एन ऐ की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया
इसके पश्चात अब रोहित ने अपने कानूनी अधिकारों की मांग शुरू कर दी हैअपने अधिकारों के साथ ही श्री तिवारी के लिए दंड की मांग भी की जारही है|
श्री तिवारी ने अदालती कार्यवाही से बचने के लिए सभी उपलब्ध प्रयास कर लिए हैं\अभी भी इसे अपनी निजता का हनन बता रहे हैं\अब श्री तिवारी के पास केवल सुप्रीम कोर्ट में जाने के आलावा कोई विकल्प नहीं बचा है|

समोसे पर पाक में मचा घमासान हुआ आसान

समोसे पर पकिस्तान में मचे घमासान को सुप्रीम कोर्ट ने आसान कर दिया है अब वहां समोसे की कीमत तय करने का अधिकार अब सरकार के पास नहीं रहेगा |
वहां समोसे की मांग मुक़द्दस रमजान के दौरान काफी बढ जाती है | ऐसे में ओउने पौने दामो समोसा बेचा जाता है\प्रांतीय सरकार ने २००९ में समोसे का दाम ६/=तय करदिया था जबकि पंजाब फ़ूड स्टफ कंट्रोल एक्ट १९५८ के अंतर्गत यह उनके अधिकार से बाहर बताया जा रहा है| बेकर्स ने इसे मानने से इनकार कर दिया इससे वहां प्रांतीय सरकार और पंजाब बेकर्स &स्वीट फेडरेशन में खींचातान रहने लगी यहाँ तक कि हाई कोर्ट ने भी बेकर्स को टरका दिया था अब सुप्रीम कोर्ट ने बेकर्स को न्याय दिया है|
भारत में कभी समोसे कि कीमत को लेकर कभी विवाद रहा \ फ़िल्मी गानों तक या फिर राजनितिक कटाक्षों तक ही सिमित रहा|यूं तो समोसे का इतिहास बेहद पुराना है और आलू से लेकर काजू बादाम तक के समोसे बनते रहे हैं |अब हवाई जहाज में अगर समोसा लेना हो तो १२०/=देने पड़ते हैं ऐसे में पकिस्तान के ६/=[भारत के ३.५०/=]कि कौन पूछता है|

पिआउ का उदघाटन और भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू

कोतवाली छेत्र के सुभाष बाज़ार स्थित अशोक की लाट के समीप जन कल्याण के लिए पियाऊ का उद्घाटन किया गया \
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने रिबन काटा उनके साथ व्यापारी नेता नवीन गुप्ता और अरुण वशिष्ठ आदि भी उपस्थित थे
आज भाजपा ने सदस्यता अभियान भी चलाया डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने अपने चुनावी छेत्र में पार्टी सदस्य बनाये

अधिकारों के लिए एसोसिएशन में सक्रीय भूमिका जरूरी

दया राम को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दीरक्षा लेखा नियंत्रक [निधि]में कर्मचारी संघ की कलकत्ता शाखा के अध्यक्ष दया राम को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई|इस अवसर पर केन्द्रीय शाखा के मुख्यालय कलकत्ता और दिल्ली से आये क्रमश जी.पी दत्ता और यतींदर चौधरी ने अपने हकों के लिए एसोसिएशन की गतिविधिओं में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वाहन किया|
श्री चौधरी और श्री दत्ता ने बताया कि संगठन कि एकता से ही सरकारे झुका करती है |कर्मचारियों के हितों कि खातिर ही केंद्र सरकार के सभी विभागों की समन्वय समिति ने बीते दिन पी एम् ओ को ज्ञापन भी सौंपा है|और अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो नवम्बर के तीसरे हफ्ते या फिर बिसम्बर के पहले हफ्ते में देश भर में एक दिन की हड़ताल की जायेगी यशपाल द्वारा संचालित इस विदाई समारोह में उपाध्यक्ष कर्ण प्रदीप ने श्री दयाराम का जीवन परिचय दिया अश्विनी मांगलिक,वेदपाल सिंह ने आयोजन किया महक सिंह मान,पी एस मान,सतीश ग्रोवर,अशीम कुमार सिंह,एन मुख़र्जी,ऐ नायक आदि दिल्ली और कलकत्ता से आये थे|,

पशुओं के समान मानव शवों की दुर्दशा

लगता है कि अब मानवीय संवेदनाएं मरने लगी हैं या इनका कोई महत्त्व और मौल नहीं रह गया है|तभी आये दिन पशुओं के समान मानव शवों की दुर्दशा देखने को मिल रही है शासित और शासक दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार हैं \ इन चित्रों से तो यही साबित होता है

ऊंची प्रेम सगाई साधो ऊंची प्रेम सगाई

ऊंची प्रेम सगाई साधो ऊंची प्रेम सगाई

संतजन समझाते हैं कि साधक की परमात्मा से ऐसी सच्ची प्रीती होनी चाहिए जैसे पतंगे की दीपक से , मछली की पानी से और हिरन की राग से होती है .
पतंगा जनता है कि वह दीपक की लौ से भस्म हो जायेगा लेकिन वह दीपक से प्रीती नहीं छोड़ता , जैसे मछली को पानी से अलग करने से वह तड़प तड़प कर
जान दे दे देती है तथा जैसे शिकारी के राग छेड़ने से हिरन वह उस ओर खिंचा आता है और शिकारी हिरन के शीश को काट देता है. इसी प्रकार संतजन भी साधकों की अहम् तथा आसक्तियों को काट देते हैं तब साधकों में केवल प्रेम और भक्ति शेष रह जाती है .

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी

परमाध्यक्ष – श्री रामशरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली, मेरठ .

टीम अन्ना का ब्यान चर्चा में

अन्ना टीम के एक सदस्य डाक्टर कुमार बिश्वास द्वारा क़ानून मंत्री सलमान खर्शीद पर की गई एक टिपण्णी चर्चा का विषय बनी हुई है|
आज अनशन का दूसरा दिन है और कुमार बिश्वास ने भाषण देते हुए सलमान के कल के ब्यान का उत्तर देते हुए कहा कि हमें [टीम अन्ना]संयुक्त राष्ट्र में जाने कि जरुरत नहीं है हम यहीं रह कर इन्साफ लेंगे यही नहीं काश्मीर कि समस्या जोकि आप और आपके बाप द्वारा पैदा कि गई है के लिए भी यूएन नहीं जायेंगे उस मसले को भी यहीं सुलझा लेंगे |
गौर तलब हे की बीते दिन सलमान खुर्शीद ने कटाक्ष भरे लहजे में टीम अन्ना को जस्टिस के लिए संयुक्त राष्ट्र में जाने की सलाह दे दी थी उसी का जवाब आज कुमार बिश्वास दे रहे थे
इसके अलावा आज सत्यव्रत चतुर्वेदी ने अपने कल के ब्यान से पलटते हुए कहा कि मानसून सत्र में लोक पाल बिल को पास करने का प्रयास किया जाएगा |बेटे दिन उन्होंने मानसून सत्र में ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया था

प्रधान मंत्री २८ जुलाई को करेंगे दंगा ग्रस्त असाम का दौरा

प्रधानमंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह २८ जुलाई को असाम के दंगा पीड़ित छेत्रों का दौरा करेंगे | यहाँ से डाक्टर सिंह राज्य सभा के सांसद है|
असाम में पिछले ४ दिनों से जमीन के कब्जे को लेकर कोकराझाड़ समेत तीन जिलों में बोडोस और अल्प संख्यक रिफ्यूजियों में दंगे हो रहे हैं इन दंगों में अब तक ४२ लोग मारे जा चुके हैं और २००००० लोग बेघर हो चुके हैं|इनके पुनर्वास के लिए सेकड़ों रिफ्यूजी केम्प लगाए गए है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए है | सेना फ्लैग मार्च कर रही है|
बताया जा रहा है की छेत्र में बड़ी संख्या में बँगला देशी रिफ्यूजी रहते हैं और बँगला देश की सीमा से लगा होने के कारण वहां की फौज और सरकार द्वारा यहाँ दंगों को बढावा दिया जा रहा है मगर केंद्र सरकार ने इन दंगों में बंगला देश का हाथ होने से इनकार कर दिया है
आज चेनलों पर कुछ शहरी इलाकों में स्थित सामान्य होती दिखाई गई ट्रेन चलने लगी हैं और तीन ट्रेन भर कर रिलीफ सामग्री भेजी जा रही है |मगर ग्रामीण छेत्रों में अभी भी गोलियां चलने के समाचार है|
आज पांचवा दिन है और स्थिति अभी तक नियंत्रण में नहीं आ सकी जबकि असाम के प्रभारी रहे कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने स्थिति में हालत बेकाबू होने की बात से इनकार किया है अब प्रधान मंत्री के दौरे का कार्यक्रम फ्लेश किया गया है

मुंशी प्रेम चंद साहित्य को बेचने उतरा इस्कान

जमीन से जुड़े भारतिओं के जीवन के निचोड़ को शब्दों में पिरो कर लिखी गई मुंशी प्रेम चंद की अमर कहानियों को आम पाठकों तक पहुंचाने के लिए इस्कान ने कृष्ण भक्ति के चुम्बकीय तरंगे उछाली |
मेरठ के चेतन काम्प्लेक्स में निम्बस बुक स्टाल पर मुंशी प्रेम चंद साहित्य मेले का आयोजन हुआ \ बुधवार को कमिश्नर मृत्युंजय कुमार नारायण ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया इस अवसर पर इस्कान ने हरिनाम संकीर्तन भी किया