Ad

Category: Religion

मेरे सदगुरु सुगढ़ सुजान चुनरिया रंग देंगे

मेरे सदगुरु सुगढ़ सुजान चुनरिया रंग देंगे

मेरे सदगुरु सुगढ़ सुजान चुनरिया रंग देंगे

[मेरठ]श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली , मेरठ में आज रविवार , दिनांक 24 मार्च 2013 को प्रात:कालीन सत्संग के अवसर पर पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने अमृतमयी प्रवचनों की वर्षा करते हुए श्रधालुओं को भाव विभोर किया|उन्होंने आज यह भजन सुनाया

मेरे सदगुरु सुगढ़ सुजान चुनरिया रंग देंगे।
वो तो हैंगे दीनदयाल चुनरिया रंग देंगे।।

इस भजन की व्याख्या करते हुए पूज्य श्री ने बताया कि आध्यात्म के पथ पर चलते-चलते , तप की भट्ठी में तपे हुए, ध्यान रुपी अनुसन्धान करके जिन संत महापुरुषों को प्रभु के दरबार से अनुभूतियाँ हुईं , ऐसे संतों को सुगढ़ कहा जाता है । जिसे प्रभु के रहस्यों की जानकारी हो, जिसे शुभ का ज्ञान हो तथा वह प्रभु के प्रेम में ओत-प्रोत हो ऐसे संतों को सुजान कहते है।
पुज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी आगे समझाते हुए कहते हैं कि एक सुगढ़ सुजान संत वही है जिसकी नस-नस, रोम-रोम परमात्मा के गूढे रंग में रंगा हो, जो राम नाम से भरपूर हो। ऐसे महापुरुषों संतों से हमारी चित्त चुनरिया रंगती है । अगर किसी का दीपक जला हुआ हो तभी वह किसी का दीपक जला सकता हैं । ऐसे ही कोई आत्मज्ञानी , परमेश्वर को जानने वाला, अनुभवी संत किसी जिज्ञासु के अन्तःकरण में प्रभु के नाम का दीपक प्रजव्वालित करता है ।
श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली,
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी
अमृतमयी प्रवचन,
प्रस्तुती राकेश खुराना
,,

कान्हा अब तो आ जाओ

म्हारे घर आओ प्रीतम प्यारा,
तन मन धन सब भेंट धरुँगी, भजन करूंगी तुम्हारा,
तुम गुणवंत सुसाहिब कहिये, मोमें ओगुण सारा,
में निगुनी कछु गुण नहीं जानू, तुम हो बक्शणहारा
मीरा कहे प्रभु कब रे मिलोगे, तुम बिन नैन दुखारा.

कान्हा अब तो आ जाओ

कान्हा अब तो आ जाओ

संत मीराबाई जी प्रभु को विरह वेदना प्रकट करते हुए कहती हैं कि आप मेरे
घट मंदिर में विराजो. मैं अपना तन, मन, धन सबकुछ आपको भेंट करुँगी और
आपका गुणगान करुँगी. आप सर्वगुण संपन्न हैं मैं अवगुणों का भंडार हूँ. मुझमें कोई
गुण नहीं है. मैं पापी हूँ और आप बक्शणहारे हो.
आगे मीरा बाई जी कहती हैं हे प्रभु ! आप की राह निहारते-निहारते मेरे नयन दुखने लगे
हैं आप मेरे ह्रदय में कब पधारोगे?
मीरा वाणी,
प्रस्तुति राकेश खुराना

एलीट क्लब की सदस्यायों ने होली उत्सव मनाया

एलीट क्लब की सदस्यायों ने होली उत्सव मनाया

एलीट क्लब की सदस्यायों ने होली उत्सव मनाया

एलीट क्लब की सदस्यायों ने आज की मीटिंग में होली उत्सव मनाया |सदर बाज़ार स्थित बार बी क्यू रेस्टोरेंट में अनेकों लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए |नीलम राजवंशी+मीनू रस्तौगी ने नन्द भौजाई की होली प्रस्तुत की|निताशा सरार्फ +ज्योत्सना +गीता तोमर +अंशु गप्ता ने होली के गीत सुनाये|
[१] रंग रंगीली नार रहीकिरण गुगलानी +अनीता पूरी +मधु+राशि चांदना+आदि ने सहयोग दिया|

देसी घी कितना देसी है इसकी जाँच के लिए आज सैम्पल भरे गए

होली के त्यौहार पर मिलाने वाला देसी घी कितना देशी है इसकी जाँच के लिए आज सैम्पल भरे गए|
त्यौहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोक थाम के लिए ऍफ़ डी ऐ विभाग के कर्मियों ने अनेको स्थानों पर देशी घी और मावे के नमूने भरे| गौरतलब है कि मिलावटी सामान के सेवन से आये दिन बीमार होने की सूचनाये आती रहती है इसकी रोकथाम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट डी पी श्रीवास्तव के न्रेतत्व में लाला का बाज़ार+कोटला आदि में छापे मारे गए| सूत्रों के अनुसार इस छापे मारी की सूचना मिलने से मिलावटी सामान की आमद भी बेहद कम रही |जान कारों का मानना है कि इस प्रकार के छापे मारी की रिपोर्ट आने में बेहद डेरी की जाती है जिससे इसके उद्देश्य की पूर्ती पर प्रश्न चिन्ह लगते है इसीलिए इनकी रिपोर्ट के प्रति पारदर्शिता बरती जानी चाहिए |

कांग्रेस ने सपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की विफलताएं गिनाई

लगता है कि केंद्र में कांग्रेस का अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी से मोह भंग हो गया है तभी आज कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और सरकार के एक साल के शासन को कुशासन बताया |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर [एडवो]युसूफ कुरैशी ने बताया कि प्रदेश सरकर ने जो वायदे करके बी एस पी से सत्ता हथियाई थे वोह सारे वायदे हवा हवाई और झोठे साबित हुए हैं|सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में लेश मात्र भी सुधार नहीं हुआ है उलटे सरकारी भ्रष्टाचार के लिए ठेकेदारी प्रथा शुरू हो गई है|अपहरण +लूट+वसूली +डकैती आदि अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है|महिलाओं पर अत्याचारों कि कोई सुनवाई नहीं हो रही|युवाओं को रोज़गार मुहैय्या नही करवाए जा रहे|मुसलमानों के लिए १८% आरक्षण देने के लिए कोई घोषणा नहीं की की जा रही|उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासन में मुस्लिमों पर अत्याचार बढ गए हैं|

काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

 काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

काले हिरण [Black Buck] के शिकार के आरोप में पेश हुए फ़िल्मी सितारों ने आज जोधपुर की अदालत में अपने ओपर लगाये गए आरोपों से इंकार किया अब अगली सुनवाई २७ अप्रैल को होगी|मामले में अभिनेता सलमान खान कोर्ट नहीं पहुंचे हैं उन्होंने अपना मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में भेजवा दिया है | सलमान खान के अलावा बाकी के आरोपी कलाकार [१]सैफ अली खान[२]तब्बू[३] नीलम[४] सोनाली बेंद्रे कोर्ट में पेश हुए। इन सभी कलाकारों पर आरोप तय कर दिए गए हैं।इन सभी पर 1998 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार करने शिकार में सहयोग और शिकार के लिए उकसाने के आरोप है।
मुंबई ब्लास्ट केस में संजय दत्त को सजा होने के बाद अब सबकी निगाहें अब इस हाई प्रोफाईल केस पर टिकी हैं | संजय दत्त के २० साल पुराने केस में आये फैसले के मद्दे नज़र सुपरस्टार [दबंग ] सलमान खान पर, 14 साल पुराने इस मामले को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
, आरोप है कि इन्होंने जोधपुर के कांकानी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया। हिरणों की मौत पर स्थानीय बिश्नोई समाज ने इसका जमकर विरोध किया।आज सलमान के खिलाफ एक बिश्नोई वकील ही खडा है|
[१]सलमान खान के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 51,[२] सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्र के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 51 और 52 लगाई गई है।[आई पी सी १४९]
आज अपने आरोपों को नकार कर इन सितारों ने संजय दत्त के कन्फेशन वाली गलती को दोहराने से किनारा किया है उल्लेखनीय है की संजय दत्त ने निर्दोष होते हुए भी अपने सलाहकार के कहने पर हथियार रखें को स्वीकार कर लिया था उसी के फलस्वरूप अब उसे ५ साल की सजा भुगतनी पद सकती है| अब यदि ये हिरन के शिकार के आरोप साबित हो जाते हैं तो सलमान खान सहित बाकी कलाकारों को भी तीन साल से लेकर छह साल तक की सजा हो सकती है।

संजय दत्त तो सुधर गया है अब तो उसे माफ़ कर दो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

संजय दत्त का एक दुखी चाहने वाला

ओये झल्लेया ये तो हसाडे बड़ा अनर्थ हो गया हसाडे लोक प्रिय अभिनेता संजय दत्त को १९९३ के बम धमाकों के लिए ना तो आरोपी और नाही षड्यंत्रकारी ही माना गया है फिर भी देश की सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट की धारा २५[ऐ]के अंतर्गत [न्यूनतम] पांच साल की सजा सुना दी |ओये ऐसे हथियार तो बड़े बड़ों के घरों में सजाये जाते हैं लेकिन माननीय सुनील दत्त के ऊपर राजनितिक बन्दूक चलाने के लिए पहले तो इस बेचारे संजय के कन्धों का इस्तेमाल किया गया | आग्नेय अस्त्र रखने के विषय में सच्चाई दिखाने वाले संजय दत्त को डेड़ साल तक जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया |अब जब वोह सुधर गया है तो फिर से साडे तीन साल की सजा सुना दी गई है|माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा को तो उम्र कैद में तब्दील कर दिया मगर इस बेचारे को अभी भी सादे तीन साल जेल में काटने होंगे| बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों को अभी भी पकड़ा नहीं जा सका है | तीन तीन सांसदों वाले परिवार से जुड़े इस बेचारे को अपनी सच्चाई की कीमत चुकानी पड़ रही है| ओये यार इस जेल की घरेड से निकलने की कोई सूरत है या नहीं

 संजय दत्त तो सुधर गया है अब तो उसे माफ़ कर दो

संजय दत्त तो सुधर गया है अब तो उसे माफ़ कर दो

झल्ला

बाऊ जी वड्डे कह गए हैं के पीछे से बेशक हाथी निकल जाये मगर सामने से चींटी भी नहीं निकलनी चाहिए |सामने आने का खिमयाज़ा तो इस मुंजाल ब्राह्मण संजय दत्त को भुगतना ही पडेगा|इससे पूर्व इनके पूर्वजों ने भी एक बड़े युद्ध में पैगम्बर साहेब के परिवार का साथ दिया था और अपना सबकुछ सच्चाई पर कुर्बान कर दिया था |मुसलमान+ हिन्दू ] कुर्बानी वाली इस पीडी के इस प्रतिनिधि की रीड मज़बूत है और एक बार फिर कुंदन बन कर निकलेगी|
झल्लेविचारानुसार उम्मीद पर दुनिया कायम है इसीलिए निराश होने का अभी समय नहीं है|अगर राज्यपाल या राष्ट्रपति चाहें तो निम्न आधार पर पासा अभी भी पलट सकता है|
[१] बालीवुड का लगभग २५० करोड़ रुपया इस सफल अभिनेता संजय दत्त पर लगा हुआ है|यदि संजय को जेल हो गई तो अनेको परिवार बेहाल हो जायेंगे
[२]जेलों को भारत में सुधार गृह कहा जाता है| पिछले बीस साल से अपमान और अनजाने भय के साये में जीने वाले संजय दत्त की जीवनशैली में चमत्कारिक रूप से सुधार देखा जा सकता है|यह पूर्व में जेल में बिताये डेड़ साल का प्रभाव हो सकता है|और शायद यही कोर्ट का उद्देश्य भी होगा|
[३] जस्टिस [रिटायर्ड]मार्कंडेय काटजू ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल से संविधान की अनुच्छेद 1611 के अंतर्गत संजय दत्त को माफी की अपील की है|
[४] इससे पूर इसी प्रकार के एक केस में नानावटी को राहत दी जा चुकी है|

प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं

श्रीमदभागवद गीता के अनंत ज्ञान के सागर की कुछ बूँदें

प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं

प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं

परमात्मा सम्पूर्ण ज्योतियों की ज्योति तथा अज्ञान से अत्यंत परे हैं. परमात्मा ज्ञान स्वरुप एवं ज्ञान से प्राप्त
करने योग्य हैं. प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं.
शब्द का प्रकाशक कान है. स्पर्श का प्रकाशक त्वचा है. रूप का प्रकाशक नेत्र है. रस का प्रकाशक जिव्ह्या है.
गंध का प्रकाशक नासिका है. इन पाँचों इन्द्रियों का प्रकाशक मन है. मन का प्रकाशक बुद्धि है. बुद्धि का प्रकाशक
आत्मा है एवं आत्मा का प्रकाशक परमात्मा है. परम पिता परमात्मा का प्रकाशक कोई नहीं है.
जैसे सूर्य मैं अन्धकार कभी नहीं आ सकता इसी प्रकार परम प्रकाशक परमात्मा में अज्ञान कभी नहीं आ सकता है
श्रीमदभागवद गीता,
प्रस्तुति राकेश खुराना .

नन्ने मुन्नों ने शिक्षिकाओं के साथ हर्षोल्लास से फूलों की होली मनाई

नन्ने मुन्नों ने शिक्षिकाओं के साथ हर्षोल्लास से फूलों की होली मनाई

नन्ने मुन्नों ने शिक्षिकाओं के साथ हर्षोल्लास से फूलों की होली मनाई

ब्लूमिंग बड नर्चिरिङ्ग फ्यूचर प्ले स्कूल के नन्ने मुन्नों ने आज अपनी शिक्षिकाओं के साथ हर्षोल्लास से होली मनाई|
साकेत स्थित वेंकटेशवरा ब्लूमिंग बड नर्चिरिङ्ग फ्यूचर प्ले स्कूल में सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई|चेयर पर्सन श्रीमती अंजुला गिरी ने फूलों की वर्षा की| उन्होंने होली के महत्त्व पर प्रकाश डाला|प्रधानाचार्य सदफ खान ने कहा के बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है इसीलिए विशेषकर बचों को रासायनिक रंगों से बचाना चाहिए|
दीक्षा कर्णवाल +विधि+ऋतू+स्वाति+कोकिल+सुप्रिया+हिना+हिमानी+मुद्रिका+शिखा+विश्वास राणा ने सहयोग दिया| +

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

[मेरठ]सिद्धपीठ ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई|
सूरज कुंड स्थित एक मात्र सिद्ध पीठ ब्रहस्पति देव मंदिर में देव गुरु ब्रहस्पति देव से होली खेलते समय भक्तों ने एक दूसरे पर फूलों के साथ केवडा छिडका और ढोल की थप पर जम कर झूमकर नृत्य किया|सबसे पहले ब्रहस्पति देव की कथा की गई उसके पश्चात महिलाओं ने कीर्तन किया
मंदिर संस्थापक पंडित जगनंदन लाल तिक्खा ने सभी भक्तों को होली की शुभ कामनाएं दी |अंत में हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया|राकेश मेहरा[महामंत्री]+मनोज तिक्खा[व्यवस्थापक] +अर्चना[कोशाध्यक्ष ]+सुरेश चंद शर्मा+निम्मी+कीर्ति+उर्वशी+वेदांशी+धनजय+अभिनव+दिनेश+राईम आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया|