Ad

Category: Sports

महेंद्र की परेशानी दूर करने के लिए मोहिन्द्र को क्रिकेट सलेक्टर टीम से हटाया

कपिल के डेविल हरफन मौला मोहिंदर अमरनाथ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम सिलेक्शन कमिटी के सदस्य पद से हटा दिया है। रोजर बिन्नी को मुख्य सलेक्टर बनाये जाने की खबर है|
मोहिंदर अमरनाथ और बी सी से आई के बीच काफी दिनों से टकराव की खबरें आ रही थीं जिनके चलते क्रिकेट बोर्ड ने 83वीं एजीएम की बैठक में अमरनाथ को हटाने का फैसला किया।
सूत्रों की मानें तो अमरनाथ ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्टों में लगातार हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट कप्तान बने रहने के विरोध किया था। न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम को चुनने के लिए सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में मोहिंदर अमरनाथ ने कहा था कि धोनी को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा देना चाहिए। वह वीरेंद्र सहवाग को कप्तान बनाए जाने के पक्षधर थे।
इस मामले पर वोटिंग कराई गई। बहुमत में चयनकर्ताओं ने अमरनाथ का साथ दिया।लेकिन अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुके श्रीकांत धोनी के पक्ष में थे। इस मुद्दे पर हुई तनातनी के बाद अमरनाथ ने सिलेक्शन कमिटी से हटने की धमकी दी थी।पिछले एक साल से नॉर्थ ज़ोन की नुमाइंदगी कर रहे अमरनाथ को चयन समिति का हिस्सा यह कहकर बनाया गया था कि श्रीकांत की अध्यक्षता वाली समिति को कार्यकाल खत्म होने पर मोहिंदर अमरनाथ को अध्यक्ष पद दिया जाएगा| ऐसा नहीं हुआ |संदीप पाटिल को यह सम्मान दिया गया है|

महेंद्र की परेशानी दूर करने के लिए मोहिन्द्र को क्रिकेट टीम सलेक्टर टीम से हटाया

नॉर्थ जोन से अब मोहिंदर अमरनाथ की जगह विक्रम राठौर को चयन समिति का हिस्सा बनाए जाने की खबर है.
इनके अलावा ईस्ट जोन से सबा करीम, वेस्ट से एबी कुरुविल्ला सेंट्रल से सुनील चतुर्वेदी को बनाए जाने की खबर है.|यह एवेत्निक पद नहीं है|40 लाख रुपये के सालाना वेतन पाने वाले इस पद के लिए आखिरी निर्णय बोर्ड के सदस्यों द्वारा किया जाएगा.|एक बड़े गुट की राय है कि अगर मोहिन्द्र अमरनाथ मुख्य चयनकर्ता बन जाते हैं तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इंग्लिश क्रिकेटर्स के लिए भारतीय स्पिन आज भी अजेय

HARBHAJAN SINGH RIDING THE SUCCESS

भारतीय स्पिन गेंद बाज़ी का जवाब आज भी इंग्लिश टीम के पास नहीं मिला लगातार सवालों में घिरे सन आफ सरदार हरभजन सिंह[भज्जी]ने अपनी फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवरों में मात्र बारह रन देकर चार महत्वपूर्ण इंग्लिश विकेट लिए और अपनी टीम को टी-20 विश्वकप के पहले आठ चरण में पहुंचा दिया|इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को हुए मैच में भारत ने इंग्लैड पर ९० रन से शानदार जीत दर्ज़ की |भज्जी ने टीम में अपने चयन को आखिरकार दुरुस्त ठहराया और अपने चार ओवर में सिर्फ़ 12 रन देकर चार अहम विकेट झटके| इस अचीवमेंट को टी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड माना जा रहा है|
हालांकि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार सीनियर के मुकाबिले नई प्रतिभाओं को आगे लाने की वकालत करते रहे हैं मगर मैच के बाद एक प्रेस वार्ता में भज्जी की सनसनीखेज़ गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कह गए कि भज्जी ने बहुत चतुराई से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी भावनाओं का प्रदर्शन भी कर दिया उन्होंने जोड़ा कि इससे पहले अपने करियर में भज्जी को और बेहतर गेंदबाजी करते हुए देखा है.|
भज्जी को में आफ दी मैच घोषित किया गया है| इस एवार्ड को भज्जी ने अपनी माता को समर्पित किया|
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया को रविवार के दिन मिले ज़बरदस्त समर्थन के बीच जब से भज्जी ने मैदान में अपनी फिरकी का जादू बिखेरना शुरू किया तब से उनकी हर गेंद पर दर्शक लगभग खड़े से होते रहे भज्जी ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की कमजोरी पर ज़बरदस्त हमला किया.|
. भज्जी के साथ गेंदबाजी करते हुए पियूष चावला ने भी दो विकेट झटके| इरफ़ान पठान ने भी दो विकेट चटखा कर जीत में अपना योगदान दर्ज़ कराया| रोहित ने एक छ्क्के के साथ ३३ गेंदों पर ५५ रन ठोके| गौतम गंभीर ने ४५ विराट कोहली ने ४० रन बनाए जिसमे छह चौके थे|भारत के १७०[१४.४ ओवर] रनों के जवाब में इंग्लैड मात्र ८० रनों में ही सिमट गई|

महेश भूपति माफी मांगते हैं तो निलंबन पर पुनर्विचार संभव:ऐ आई टी ऐ

अखिल भारतीय टेनिस संघ[एआईटीए] की कार्यकारी समिति के वरिष्ठ सदस्य हिरणमय चटर्जी टेनिस संघ [ एआईटीए] के बचाव में आगे आ गए हैं|संघ को अदालत में खींचने की धमकी देने के लिये महेश भूपति को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वह[भूपति] कानूनी कार्रवाई करने के लिये स्वतंत्र हैं| श्री चटर्जी ने कहा कि श्री भूपति को इस खेल संस्था के संविधान के नियमों के अनुसार जून 2014 तक देश के लिये खेलने से प्रतिबंधित किया गया है| एआईटीए संविधान के नियम 36 ए (2) के तहत यदि खिलाड़ी बिना किसी कारण के देश या राज्य की तरफ से खेलने से इनकार करता है तो उसे अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित किया जा सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘हम अपने फैसले पर कायम है. वह [भूपति]जो कार्रवाई करना चाहता है| कर सकता है| हमने प्रतिबंध शब्द का उपयोग नहीं किया है. हम जून 2014 तक चयन के लिये उसके नाम पर विचार नहीं करेंगे. रोहन बोपन्ना को भी यही सज़ा दी गई है|
श्री चटर्जी ने हालांकि कहा कि यदि वे आकर माफी मांगते हैं तो एआईटीए के दरवाजे उनके लिये खुले हुए है. चटर्जी ने भूपति पर आरोप लगाया कि वह एक ही समय में खिलाड़ी, चयनकर्ता और प्रशासक की भूमिका अदा करना चाहता है.
उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम में . यदि कल गौतम गंभीर कहता है कि उन्हें वीरेंद्र सहवाग के साथ पारी का आगाज करने की अनुमति नहीं मिलती है तो वह भारत की तरफ से नहीं खेलेंगे तब क्या होगा?

महेश भूपति का ऐ आई टी ऐ के स्पिन पर रिवर्स : कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे

भारत के टेनिस स्टार महेश भूपति ने आज ऐ आई टी ऐ के स्पिन पर रिवर्स शाट लगाते हुए संस्था के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया अपनाने की चेतावनी दे दी है|
खेल में दो साल का प्रतिबंध लगने से निराश महेश भूपति ने आज मंगलवार १८-९-२०१२ को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) पर पलटवार करते हुए खेल की संचालन संस्था पर फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एआईटीए का तानाशाहीपूर्ण रवैया भारतीय टेनिस के भविष्य के लिए हानिकारक है|भूपति ने एआईटीए और इसके अध्यक्ष अनिल खन्ना पर निशाना साधा। भूपति ने आरोप लगाया कि खन्ना खिलाड़ियों के बीच मतभेद पैदा कर रहे हैं विशेषकर उनके और लिएंडर पेस निशाने पर हैं|
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी भूपति ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि खन्ना ने फूट खालो और शासन करो की नीति को नयी परिभाषा दी है। एआईटीए और इसका तानाशाहीपूर्ण रवैया तथा इसका प्रशासन भारतीय टेनिस के भविष्य के लिए नुकसानदेह है।भूपति ने इस दौरान लंदन ओलंपिक से पहले एआईटीए के साथ हुए उनके पत्राचार का ब्यौरा भी पेश किया। उन्होंने कहा कि” मुक्षे देशद्रोही कहा जाना मुझे अस्वीकार्य है। मुझे नहीं पता कि क्या हम कुछ कर सकते हैंनिश्चित तौर पर हम कानूनी प्रक्रिया पर चलेंगे”। गौरतलब है कि नए खिलाडिओं के शानदार प्रदर्शन और महेश की अनुशासनहीनता से उन पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है|

डेविस कप के लिए नए खिलाडिओं को चांस दिया जाएगा

डेविस कप के लिए अनुशासन हीन महेश भूपति और रोहन बोपन्ना बूड़े हो गए अब अखिल भारतीय टेनिस संघ युवा खिलाडिओं को ट्राई करने का मन बना रहा है|
संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने चंडी गढ़ में ये संकेत दिए हैं|लेकिन एक और सीनियर खिलाड़ी लिएंडर पेस के विषय में कुछ नहीं बोले |
गौरतलब है कि रेलीगेशन प्ले आफ में युवा खिलाडिओं ने न्यूजीलेंड को ३-० से हरा दिया तभी से नए खिलाडिओं को आगे किये जाने के बात की जा रही है| फ़िलहाल २०१४ में खेलों के लिए महेश और रोहन के सर पर तलवार तो लटक ही रही है|

विराट कोहली बने वन डेयर क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ

भारत के बल्लेबाज विराट कोहली को एक वन डेयर क्रिकेट में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। श्रीलंका के कुमार संगाकारा को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। श्री संगकारा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का भी अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे।
श्री विराट ने पिछले एक साल के दौरान 31 वनडे मैचों में 66.65 के औसत से 1733 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 6 अर्थशतक जमाए। एशिया कप में 18 मार्च को कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 183 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के कुमार संगकारा लसिथ मलिंगा और भारत के ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( आईसीसी क्रिकेट टीम कप्तान ) को पचाड़ने में कामयाब रहे।
अवॉर्ड मिलने पर विराट कोहली ने कहा, ‘ मैंने चीजों को सरल से सरल रखने की कोशिश की और यही मेरे काम आया। आपके खेल को अगर सम्मान मिलता है तो अच्छा लगता है। इस तरह के अवॉर्ड्स में मैं पहली बार आया हूं और सम्मान पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

सुरेश कलमाडी आई ओ ऐ के अध्यक्ष पद चुनाव के अयोग्य= दिल्ली उच्च न्यायालय

Delhi High Court Says NO To Kalmadi

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष और कामन वेल्थ गेम्स के दागी आयोजक सुरेश कलमाडी अब दोबारा अध्यक्ष पद का नहीं लड़ पायेंगे|
बृहस्पतिवार१३-९-२०१२ को दिल्ली उच्च न्यायालय ने कलमाडी के इस पद पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है । श्री कलमाडी राष्ट्रमंडल खेलों[सी डब्लू जी] में हुए घोटालों में जेल में भी रह चुके हैं।
उच्च न्यायालय ने एक मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि आगामी आईओए के चुनाव पूरी तरह खेल आचार संहिता के आधार पर होने चहिए और यह आचार संहिता श्री कलमाडी को दोबारा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देती है। कलमाडी को इन घोटालों के ही सिलसिले में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया गया था और उन्हें हिरासत में लिया गया था। पिछले महीने दिल्ली उच्च न्यायालय के ही दखल से श्री कलमाडी लंदन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके थे।

फ़टाफ़ट क्रिकेट टीम डेक्कन चार्जर्स के लिए झटपट धाँसू खरीददार नहीं

Fatafat Cricket Is A Gold Egg

फ़टाफ़ट क्रिकेट टीम डेक्कन चार्जर्स नीलाम होने को तैयार है मगर अपेक्षाकृत खरीददार नहीं मिल रहा |
पिछले दिनों अख़बार में विज्ञापन देकर आई पी एल [इंडियन प्रीमियर लीग]की डेक्कन चार्जर्स की नीलामी के लिए निविदाएँ आमंत्रित की गई थी
एक कंपनी पीवीपी वेन्चर्स ने बोली लगाई. लेकिन डेक्कन चार्जर्स की मालिक कंपनी डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स इस पेशकश से संतुष्ट नहीं थी और इसे ठुकरा दिया गया
बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नीलामी के लिए जो बोली आई थी, उसकी समीक्षा के बाद डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड ने इसे ठुकरा दिया है.
बीसीसीआई ने इस मामले में अपना पल्ला झाड लिया है|
अधिकारियों द्वारा लगाई गई बोली की रकम का खुलासा नहीं किय गया है लेकिन मीडिया सर्किल में कहा जा रहा है कि पीवीपी वेन्चर्स ने 900 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी.
बिक्री की जरुरत
डेक्कन चार्जर्स की मालिक कंपनी वित्तीय मुश्किल के दौर से गुज़र रही है और आईपीएल के पिछले संस्करण में टीम के खिलाड़ियों को वेतन तक नहीं दिया गया था.
पिछले कुछ समय से मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटिड ने धन जुटाने के लिए बीसीसीआई की मंज़ूरी के बिना ही टीम को दो बैंकों के पास गिरवी रख दिया था.
बोर्ड ने मामला सुलझाने के लिए कंपनी को पहले 31 अगस्त और फिर 15 सितंबर तक का समय दिया था. और ऐसा न कर पाने की स्थिति में बोर्ड ने कहा था कि वो डीसीएचएल का करार रद्द कर देगा.
डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल-2 का ख़िताब जीता था लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
इस टीम को मौजूदा कप्तान श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा हैं. टीम के कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेरेन लेहमैन हैं.
डेक्कन चार्जर्स के लिए दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं. इस समय भी टीम में दुनिया के सबसे तेज़ समझे जाने वाले गेंदबाज़ डेल स्टेन शामिल हैं.

विशाखापतनम का टी २० मैच बारिश ने रद्द कराया

बारिश ने आज टी २० का पहला मैच धो डाला|विशाखापतनम में भारत और न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले टी २० मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया|
इस मैच से युवराज खेल में १० महीने बाद वापिसी कर रहे थे|इसीलिए उनके प्रेमी दर्शकों को ज्यादा निराशा हुई है|

सचिन अभी भी बोल्ड होने के विश्व रिकार्ड से ५ कदम दूर

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक युवा क्रिकेटर

ओये झल्लेया ये बी सी सी आई वाले टीम सलेक्शन में क्या गूगली फैंक रहे हैं|
सचिन बार बार क्लीन बोल्ड हो रहा है और उसको इनाम इकराम सभी कुछ अर्पित किया जा रहा है|राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के बाहर जाने से
हमारे पुजारा+विराट+जैसे लाईन बनाये खड़े होनहार क्रिकेटरों को चांस मिलने की आस जगी थी मगर सचिन जैसे तो कीला गाड़ कर टीम में बैठे हैं|
ओये हसाडा नंबर कब आयेगा?

jhalla Sablok

झल्ला

ओहो आप भी ना बड़े भोले ही हो भई सचिन को आप लोगों ने ही क्रिकेट का भगवान बनाया है अब इतनी बड़ी गद्दी कोई अपने आप छोड़ता है भला ?दूसरे
सचिन पहले रनों के रिकार्ड बनाते थे अब क्लीन बोल्ड होने के रिकार्ड बना रहे हैं|बोल्ड होने की इन्होने अब हाफ सेंचुअरी बना डाली है लेकिन अभी भी
माननीय राहुल द्रविड़[५५]और एलन बार्डर[५३] से पीछे ही हैं|यानि बोल्ड होने के वर्ल्ड रिकार्ड से मात्र ५ कदम की दूरी ही रह गई है|
क्यूंकि अब इनके पीठ पर क्रिकेटर सलेक्टरों के साथ साथ राज्य सभा सलेक्टरों का भी हाथ आ गया है ऐसे में श्रीमान जी को बोल्ड होने के वर्ल्ड रिकार्ड बनाने से कोई नहीं रोक सकता