Ad

Category: Sports

भारत ने न्यूजीलेंड को हराया सचिन फिर क्लीन बोल्ड

बेशक सचिन नहीं चले मगर भारतीय क्रिकेट टीम ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को पांच विकेट से जीत ही लिया है.|
कप्‍तान धोनी ने छक्‍का लगाकर भारत को जीत दिलाई. इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर ने अच्छी शुरुआत दिलाई.
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. सहवाग को 38 रन के निजी योग पर स्पिनर जीतन पटेल ने बोल्ड किया. सहवाग ने 33 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया.
सचिन तेंदुलकर पांच चौकों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बोल्ड किया. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े.
न्यूजीलैंड की ओर से पटेल ने तीन जबकि बोल्ट और साउदी ने एक-एक विकेट झटका है. इससे पहले, कीवी टीम दूसरी पारी में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में मेहमान टीम को 12 रनों की बढ़त प्राप्त थी. इस प्रकार भारत के सामने न्यूजीलैंड ने 261 रनों का लक्ष्य रखा.
पहली पारी में 365 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 232 रन बनाए थे.
भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच जबकि प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव ने दो-दो विकेट झटके. जहीर के खाते में एक विकेट गया. इससे पहले, भारत ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे जिनमें कोहली 103, धौनी 62, रैना 55 और सहवाग के 43 रन शामिल थे|विराट को में आफ दी मैच[सेंचुअरी+हाफ सेंचुअरी] घोषित किया गया है|
न्यूजीलेंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी सचिन एक बार फिर खराब फुटवर्क के कारण बोल्ड हो गए।
इसके साथ ही सचिन की बढ़ती उम्र और टेक्नीक को लेकर आलोचकों और फैंस के बीच बहस छिड़ गई है।
हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी सचिन बोल्ड हुए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी बोलर्स ने दोनों पारियों में तेंडुलकर के मिडिल स्टंप को उखाड़ डाला।
पहले टेस्ट और दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बोल्ड होने के तरीकों को लेकर आलोचकों ने सचिन की बढ़ती उम्र को जिम्मेदार ठहराया था।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर सुनील गावसकर और क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा था कि बढ़ती उम्र की वजह से सचिन को फ्रंट फुट पर खेलने में परेशानी हो रही है।

भारतीय क्रिकेटरों ने आज क्रिकेट जगत में दोहरा इतिहास रचा

रविवार का दिन क्रिकेट में भारत के सुपर संडे साबित हुआ और दोहरी खुशी लेकर आया।
भारतीय क्रिकेटरों ने आज क्रिकेट जगत में दोहरा इतिहास रचा है |टेस्ट टीम ने एम् एस धोनी के न्रेतत्व में न्यूजीलेंड और उन्मुक्त चाँद की कप्तानी में अंडर १९ ने आस्ट्रेलिया को हराया है|
हैदराबाद टेस्ट में द्रविद्र और लक्ष्मण के बगैर भारत ने मेहमान न्यूजीलेंड पर एक पारी और 115 रनों से जीत दर्ज़ की । भारतीय फिरकी में मेहमान बैट्समैन उलझ कर रह गए।
आर. अश्विन ने मैच में ८५ रन देकर 12 विकेट लिए और रिकार्ड मेकर्स की लिस्ट में अपना भी नाम दर्ज़ करा दिया|
पी ओझा ने भी अच्छी गेंदें डाली | भारत ने अपनी पारी में 438 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम पहली पारी में 159 रन पर सिमट कर रह गई थी।
दूसरी तरफ अंडर-19 क्रिकेट टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया।
आस्ट्रेलिया को उसी के देश में हराने वाली अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने सेंचुअरी जडी है| भारत ने रविवार को आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में उन्मुक्त की नाबाद 111 रनों की पारी की बदौलत पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त दी।

विलक्षण वैभव शाली लक्षमण को इन्सल्ट करके गेम छोड़ने को मजबूर किया

झल्ले  दी  झल्लियाँ गल्लां

विलक्षण वैभव शाली लक्षमण को इन्सल्ट करके गेम छोड़ने को मजबूर किया

एक क्रिकेटर
ओये झल्लेया सीनियर क्रिकेटरों के साथ ये क्या जुल्म हो रहा है|अब देखो विलक्षण वैभव शाली लक्षमण को कैसे इन्सल्ट करके बेईज्जत करके गेम छोड़ने को मजबूर किया गया|
पहले तो घर से बुलाया फिर न्यूजीलेंड के खिलाफ दो मैचों के लिए टीम में सलेक्ट किया|
१३४ मैचेस में १७ सेंचुरी और ५० से ज्यादा हाफ सेंचुअरी बना कर ८००० से ज्यादा रन बटौराने वाले इस दीवार पर फिर अहसान लादा जा रहा है कि ये आख़री मौका है इसका मतलब तो ये हुआ

कि अहसान करने के लिए ही टीम में चयन होता है|

फिर सत्ता मद में चूरसंसदीय कार्यवाही राज्य मंत्री और क्रिकेट संघ के पदाधिकारी राजीव शुक्ला जी जले पर नमक छिड़कते हुए फरमाते हैं कि अगर लक्ष्मण नहीं खेलेंगे तो उनके पास और खिलाड़ी हैं कोई भी दूसरा खिलाड़ी लक्ष्मण की जगह ले लेगा|

इससे साफ़ पता चलता है कि आज के इस जेंटल मेन गेम की काली जड़ें जमीन के नीचे और ना जाने कहाँ कहाँ तक फ़ैली हैं|

झल्ला

भापा जी ये क्रिकेट अंग्रेजों का खेल हैऔर उन अंग्रेजों का एक बेहद पुराना नियम है कि
[१]ब्लेक मेन ब्लेक रूल
[२]व्हाईट मेन व्हाईट रूल
[३]& माई मेन नो रूल
हुन ये क्रिकेट भद्र पुरुषों का खेल नहीं रहा पैसे का खेल है वोह भी ज्यादातर काले स्याह पैसे का इसी लिए हो सकता है कि आप जी के वी वी एस लक्षमण पहली केटेरगी में फाल करते हों आते हों???

लक्षमण ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

क्रिकेटर वी वी एस लक्ष्मण ने आज तुरंत प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है| हेदराबाद कोटे के लक्ष्मण को राहुल द्रविड़ के दीवार के रूप में जाना जाता है|
श्री लक्ष्मण पर पिछले कुछ दिनों से आपत्तिजनक कोमेंट्स किये जा रहे थे उन्हें नए खिलाडिओं के मार्ग में दीवार बताया जा रहा था इससे आहत होकर
वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने संन्यास की घोषणा कर दी
16 साल के अपने क्रिकेट करियर में १३४ टेस्ट मैचेस खेलें जिसमे १७ सेंचुरी और ५६ हाफ सेंचुअरी बनाई | ८७८१ रन बनाये |

सुशील ने सेमीफायनल जीता

सुशील कुमार ने सेमीफाइनल में कजाकिस्‍तान के पहलवान को हराकर फाइनलमे प्रवेश कर लिया है।हरने वाले पहलवान ने अपने दाहिने कान में खून निकले जाने पर भी ऐतराज़ जताया है| भारतमे स्थित परिवार में जीत के लिए पूजन किया जा रहा है
रजत पदक को पक्का करके सुशील कुमार अब स्वर्ण पदक से केवल एक कदम दूर रह गए हैं।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने उजबेकिस्तान के नवजोव इखतियोर को हराया था। इससे पहले उन्‍होंने लंदन ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए तुर्की के रमाजान साहीन को आज यहां 66 किग्रा वर्ग में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।
चार वर्ष पहले बीजिंग में कांस्य पदक और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय सुशील के प्रदर्शन से भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। महाबली सतपाल के शिष्य सुशील ने दूसरे और तीसरे राउंड में अपना पूरा दम खम दिखाया। सुशील के ही साथी पहलवान योगेश्वर ने कल 60 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत को लंदन में पांचवां पदक दिलाया था।

प्रीक्वार्टर में हारने के बावजूद योगेश्वर ने कांस्य हासिल किया

प्रीक्वार्टर फाइनल में हारने के बावजूद भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक हासिल कर लिया अब भारत की टोकरी में चार कांस्य और एक रजत है|
ओलम्पिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल के 60 किलो वजन वर्ग के रेपेचेज प्ले ऑफ मुकाबले में शनिवार को उत्तर कोरिया के जांग म्यांग री को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
योगेश्वर ने रेपिचेज राउंड में एक घंटे से भी कम समय में लगातार तीन जीत हासिल करके लंदन ओलंपिक में भारत को कुश्ती स्पर्धा का पहला और कुल पांचवां पदक दिलाया। हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 29 वर्षीय योगेश्वर चार साल पहले बीजिंग ओलंपिक में पदक से चूक गए थे लेकिन यहां उन्होंने शानदार तकनीक और पहलवानी का जज्बा दिखाया और कांस्य पदक जीता।
प्रीक्वार्टर फाइनल में हारकर योगेश्वर ने रेपेचेज राउंड में प्रवेश किया था क्योंकि उन्हें प्रीक्वार्टर फाइनल में हराने वाले रूस के बेसिक कुदुखोव फाइनल में पहुंचे थे। रेपेचेज राउंड में योगेश्वर को कांस्य पदक के लिए तीन पहलवानों को हराना था। उन्होंने [१]पुएर्तो रिको के पहलवान मातोस फ्रेंकलिन गोमेज को 3-0 [२] ईरान के पहलवान मसूद इस्माइल पूरजोयबारी को 3-1 से हराया। यही जीत का जज्बा तीसरी राउंड के पहलवान के खिलाफ भी बरकरार रहा|
इस ओलंपिक में यह भारत का पांचवां और कुश्ती स्पर्धा में पहला पदक है। लंदन ओलंपिक में अब तक निशानेबाज[१] विजय कुमार रजत पदक जबकि निशानेबाज[२] गगन नारंग, बैडमिंटन खिलाड़ी[३] साइना नेहवाल और महिला मुक्केबाज [४]एमसी मैरीकॉम कांस्य पदक जीत चुके हैं।

लन्दन ओलंपिक्स में बोक्सिंग मैच फिक्स हैं ???

लन्दन ओलंपिक्स में बाक्सिंग में फिक्सिंग को लेकर दैनिक भास्कर में एक चौकाने वाली खबर छापी गई है |
सवाल उठाया गया है कि क्‍या बॉक्सिंग में दिए गए मेडल ‘फिक्‍स थे?
बॉक्सिंग के कई मुकाबलों में विवादित फैसले सामने आए हैं। इनमें कुछ मुकाबले भारत के भी थे जिसके स्‍कोरिंग में गड़बड़ी की शिकायत भारतीय अधिकारियों ने की। अब ‘बीबीसी’ की पड़ताल में पता चला है कि अजरबैजान ने दो गोल्‍ड मेडल के बदले इंटरनेशनल बॉक्सिंग के अधिकारियों को नौ मिलियन पाउंड (78,04,94,118 रुपये) की पेशकश की थी। हालांकि इंटरनेशनल बॉक्सिंग अथॉरिटी ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।
बीबीसी ने पिछले साल भी बॉक्सिंग से जुड़े इस तरह की सौदेबाजी की बात बताई थी।
बीते साल ‘न्‍यूजनाइट’ की पड़ताल में अजरबैजान के एक शख्‍स और वर्ल्‍ड सीरीज बॉक्सिंग के बीच हुए निवेश से जुड़े एक गोपनीय सौदे का पता चला था। वर्ल्‍ड सीरीज बॉक्सिंग का संचालन इंटरनेशनल एमेच्‍योर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किया जाता है जो ओलिंपिक बॉक्सिंग का संचालन भी करता है।
अजरबैजान के निवेशक ने करीब दिवालिया हो चुके वर्ल्‍ड सीरीज बॉक्सिंग को नौ मिलियन पौंड की रकम देने का वादा किया था। अजरबैजान के आपात मामलों के मंत्री कमालाद्दीन हेदरोव ने इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट का ईमेल किया था। सूत्रों का कहना है कि वर्ल्‍ड सीरीज बॉक्सिंग के चीफ ऑपरेटिंग अफसर इवान खुदाबख्‍श ने बताया कि यह गोपनीय सौदा दो गोल्‍ड मेडल के एवज में किया गया था।

लन्दन ओलंपिक्स में भारतीय हाकी हारी सारे मैच

भारतीय हाकी टीम लन्दन ओलंपिक्स में अपने सारे मैच गवा कर १२वे स्थान पर आई है|यहाँ तक की अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका जैसी कमजोर टीम से भी २-३ से हार गई|
भारत की हाकी टीम पहले ८ बार विजेता रही है मगर अब यह हार सबसे शर्मनाक हारों में शुमार की जायेगी|वैसे इससे पहले भी१९९६ और २००८ में भी हार का मुख देखना पड़ा था मगर सारे मैचों में सम्भवत पहली बार हार मिली है

कैंसर विजेता युवराज की टी २० में वापिसी

कैंसर फतह कर लौटे युवराज सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है|
टी २० और और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में युवराज सिंह को शामिल किया |लगभग 10 महीने बाद युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है।
कैंसर का इलाज करवा कर लौटने के बाद युवराज पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे। 18 सितंबर से श्रीलंका में ट्वंटी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 23 अगस्त को हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 31 अगस्त को बंगलूरू में खेला जाएगा।
टी-20 टीमः
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), युवराज सिंह, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, इरफान पठान, आर आश्विन, जहीर खान, अशोक डिंडा, एल बालाजी, पीयूष चावला, हरभजन सिंह।

पाकिस्तानी पूर क्रिकेटर इमरान खान को तालिबानी धमकी

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रहे इमरान खान को अब तालिबानी धमकी मिली है|
तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने क्रिकेट से राजनेता बने इमरान खान को धमकी दी है यदि उन्होंने अमेरिकी ड्रोन हमलों का विरोध करने के लिए कबीलों के प्रभुत्व वाले दक्षिणी वजीरिस्तान में मार्च किया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
टीटीपी के प्रवक्ता अहसानुल्ला अहसान ने एक विदेशी मीडिया से कहा कि वे इमरान पर इसलिए भी हमला करेंगे क्योंकि खुद को उदारवादी बताते हैं और टीटीपी के लिए इसका सीधा सा मतलब होता है काफिर। अहसान ने कहा कि हम उन्हें मार डालेंगे।
इस बीच अहसान ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा है कि विदेशी मीडिया ने उसकी बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया है। प्रवक्ता ने कहा कि जब उससे इमरान खान की वजीरिस्तान की यात्रा के बारे में पूछा गया था तो उसने जवाब दिया था कि इस मामले पर आगे की कार्रवाई का फैसला टीटीपी की शूरा करेगी। उसने स्पष्ट किया कि टीटीपी की इमरान खान के साथ कोई हमदर्दी नहीं है और उसे भी खान की सहानुभूति की जरूरत नहीं है।
तालिबान की इस धमकी से पाकिस्तान की आम जनता को आश्चर्य है क्योंकि खान की इस बात के लिए आलोचना की जाती रही है कि वह तालिबान के खिलाफ तो सख्त बयान नहीं देते अलबत्ता वह अमेरिका के साथ पाकिस्तान के गठबंधन का विरोध करते रहेंगे।