Ad

Category: Travel

सिविल एविएशन के आकाश में टाटा की एक मुट्ठी की चाह पूरी होगी :एयर एशिया के साथ जॉइंट वेंचर को मंजूरी

एविएशन के आकाश में टाटा की एक मुट्ठी की चाह पूरी होगी :एयर एशिया के साथ जॉइंट वेंचर को मंजूरी

एविएशन के आकाश में टाटा की एक मुट्ठी की चाह पूरी होगी :एयर एशिया के साथ जॉइंट वेंचर को मंजूरी

भारत में सिविल एविएशन की नीवं डालने वाले टाटा के वंशज रतन टाटा की मेहनत रंग लाने लगी है| सिविल एविएशन के आकाश में एक मुट्ठी आसमान की चाह पूरे होती दिखने लगी है| मलेशिया की सस्ती नागरिक विमानन सेवा कम्पनी एयर एशिया को आज ६ मार्च , बुधवार में भारत में ४९% निवेश की इजाजत दे दी गई है| विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड [F I P B ] से देश में टाटा समूह और अरुण भाटिया द्वारा प्रमोटेड कम्पनी टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की साझेदारी में नागरिक विमानन क्षेत्र में नई विमानन गतिविधि शुरू करने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई।इस जॉइंट वेंचर में टाटा के ३१% और स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के रिश्ते दार अरुण भाटिया की २०% हिस्से दारी बताई जा रही है|शेष ४९% का इन्वेस्टमेंट एयर एशिया का होगा| इससे इस छेत्र में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा
इस नई व्यवस्था से एयर एशिया तीन करोड़ डॉलर से छह करोड़ डॉलर तक निवेश कर सकती है।

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है |एक कार्नर से लेकर दूसरे कौने तक जन जीवन इस टेरिफिक ट्रेफिक से त्रस्त है|यह कचहरी रोड का द्रश्य है यहाँ सुबह से लेकर

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

शाम तक ऐसे सीन आम हो चले हैं |

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया है|सरकार ने सधारण पेट्रोल और एविएशन फ्यूल [ऐ टी ऍफ़]के दामो में व्रद्धी कर दी है इसके लिए कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

गिरने को कारण बताया जा रहा है|विपक्षी पार्टियाँ इसका विरोध कर रही हैं|
देसी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल की कीमतों में 1.40रूपये प्रति लीटर की शुक्रवार एक मार्च मध्य रात्रि से बढोत्तरी कर दी है। इसमें स्थानीय कर शामिल नहीं है| देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन ने जारी बयान में बताया कि गत 16 फरवरी को इसकी कीमत में 1.50 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी लेकिन इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 128.57 डालर प्रति बैरल से बढ़कर 131 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है।
इस दौरान अमेरिकी डालर 54.15 रूपये प्रति डालर पर आ गया।अन्तराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमत में तेजी और भारतीय रूपये में गिरावट की स्थिति में पेट्रोल की कीमते बढ़ाने के की मजबूरी दर्शाई जा रही है| दो सप्ताह में लगातार दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 15 फरवरी को डीजल की कीमतों में भी 45 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी। ।
हवाईजहाजों के ईंधन के दामो में भारी उछाल आया है| ऐ टी ऍफ़ के रेट्स में ३.८% बढोत्तरी का एलान किया गया है|इस बढोत्तरी से दिल्ली में ऐ टी ऍफ़ की कीमत में २५१९.८३ रुपये प्रति किलो लीटर की वृद्धि है| ऐ टी ऍफ़ अब ७००८०.८७ का होगा |इस तेल नीति का सर्वत्र विरोध हो रहा है|मेरठ में भाजपाईयों ने तेल मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया है|

एयर इंडिया का खज़ाना खाली और मंत्री परेशां हो तो हाकी टीम की सदस्यता शुल्क भरने में देरी तो काबिले माफी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक खेल का दुखी प्रेमी

ओये झल्लेया ये हसाड़े देश में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल के प्रेम को क्यों हतोत्साहित किया जा रहा है|पहले अन्तराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी ने हसाडी फेवोरेट कुश्ती को ओलम्पिक खेलों से बाहर कर दिया |फिर स्पोर्ट्स अथोरिटी आफ इंडिया[एस ऐ आई] ने अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने वाली एक टीम की हवाई यात्रा का खर्चा देने से मना कर दिया और अब अपने मुल्क की हाकी इंडिया ने हवा में उड़ने वाली एयर इंडिया की हाकी टीम की मान्यता समाप्त कर दी है|हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल नरेंद्र बत्रा ने यह फरमान सुनते हुए अपनी मजबूरी जाहिर की है कि लगातार सूचना दिए जाने के बावजूद एयर इंडिया 2010-2011 से ही सदस्यता शुल्क जमा नहीं करवा पा रहा है, जिसके बाद राष्ट्रीय संस्था को मजबूरन यह फैसला करना पड़ा।ओये खेल जगत को बजट में कोई राहत नहीं दी गई उलटे रेल बजट में भाडा बड़ा कर खेल उद्योग की रीड तोड्ने का दुष्प्रयास किया जा रहा है|

एयर इंडिया का खज़ाना खाली और मंत्री परेशां हो तो हाकी टीम की सदस्यता शुल्क भरने में देरी तो काबिले माफी है

एयर इंडिया का खज़ाना खाली और मंत्री परेशां हो तो हाकी टीम की सदस्यता शुल्क भरने में देरी तो काबिले माफी है

झल्ला

ओ मेरे सोणे वीर जी दसल एयर इंडिया के महाराजा की कर्ज़ से दब कर रीड लगातार झुकती जा रहे है | एविएशन सेक्टर में किराये में कटौती को लेकर गला काट प्रतिस्पर्धा का दौर है|इसमें सर्वाईव करने के लिए एयर इंडिया को ४०% किराये भी कम करने पड़ गए हैं|इसके अलावा एयर इंडिया के मंत्री चौधरी अजित सिंह के प्रभावी पश्चिमी उत्तर प्रेदेश में चौधरी अजित सिंह के राजनीतिक पावं उखाड़े जाने के प्रयास हो रहे हैं| अब जब खज़ाना खाली हो और दिमाग परेशां तो सदस्यता शुल्क जमा करवाने में कोताही हो ही जाती है वैसे अब एयर इंडिया को इस बजट में ५००० करोड़ रुपये एलोट कर दिए गए हैं इससे सदस्यता शुल्क तो क्या नई हाकी भी आ जायेगी |जहाँ तक क्रिकेट की बात है तो ये खेल सरकार के अपनी जेब में ही है बोले तो राजीव शुक्ला+सचिन तेंदुलकर+ अजहरुद्दीन +++

एयर इंडिया के महाराजा की रीड सीधी करने के लिए बजट में बेल आउट पैकेज: डिफेन्स बढोत्तरी का आधा

एयर इंडिया के महाराजा की रीड सीधी करने के लिए बजट में बेल आउट पैकेज: डिफेन्स बढोत्तरी का आधा

एयर इंडिया के महाराजा की रीड सीधी करने के लिए बजट में बेल आउट पैकेज: डिफेन्स बढोत्तरी का आधा

लगातार लडखडा रही एयर इंडिया के महाराजा की रीड को सीधा करने के लिए आज बजट में ५००० करोड़ रुपयों के बेल आउट पैकेज की घोषणा कर दी गई है| यह रक्षा के लिए बढाए गए १० हज़ार +करोड़ रुपयों के पैकेज से आधा है|सिविल एविएशन मंत्रालय ने ८.५०० करोड़ की मांग की हुई है|यदपि सिविल एविएशन के छेत्र में फ़िलहाल आर्थिक ग्राफ ऊंचा हो रहा है लेकिन अभी भी पूर्ण लाभ की स्थिति में नहीं आई है|[२७]ड्रीम लाइनर यात्री जहाज़ की खरीदमें आई असफलता से भी निर्धारित लक्ष्य अभी दूर है|जस्टिस धर्माधिकारी की रिकमेन्डेशन को लागू किये जाने से कुछ सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा की जा रहे है|इसके अलावा सिविल एविएशन अपनी प्रॉपर्टी बेच कर कर्ज़ चुकाने का प्रयास कर रही है|

एयर इंडिया विश्व में टॉप टेन में से एक एयर लाइन है जिसे सुरक्षा आडिट प्रमाणपत्र प्राप्त है

एयर इंडिया विश्व में टॉप टेन में से एक एयर लाइन है जिसे सुरक्षा आडिट प्रमाणपत्र प्राप्त है

एयर इंडिया विश्व में टॉप टेन में से एक एयर लाइन है जिसे सुरक्षा आडिट प्रमाणपत्र प्राप्त है

एयर इंडिया देश में पहला ऐसा एयरलाइन तथा विश्व में टॉप टेन में से है जिसे आईएटीए [I A T A]प्रचालन सुरक्षा आडिट प्रमाणपत्र प्राप्त है जो कि विमानन सुरक्षा मानकों के लिए एक पैमाना है।।नागर विमानन राज्य मंत्री वेणुगोपाल ने बताया कि जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डाटा इवेल्युएशन सेंटर ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मापदंडों के कारकों के अध्ययन के पश्चात पिछले 30 वर्ष की विमान दुर्घटनाओं तथा हताहतों के आंकड़े दिए हैं। इस अवधि के दौरान एयर इंडिया की सात तथा एयर इंडिया चार्टर्ड लिमिटेड की एक विनाशकारी दुर्घटनाएं हुईं।उन्होंने कहा कि चूंकि एआईसीएल [AICL]एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है इसलिए इसकी दुर्घटना को सैद्धांतिक रूप से एयर इंडिया की रैकिंग के खाते में नहीं डाला जा सकता। अत: जेएसीडीईसी[JACDEC] द्वारा उपयोग किया गया डाटा वास्तविक रूप से गलत है।जर्मनी के जेट [JET]एयरलाइनर क्रैश डेटा इवैल्युएशन सेंटर ने एयर इंडिया[AIR INDIA] को विश्व की सर्वाधिक असुरक्षित एयरलाइन बताया गया है।नागर विमानन राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल ने लेाकसभा में यह जानकारी दी।उन्होंने कि यह सही है कि जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डेटा इवेल्युएशन सेंटर ने एयर इंडिया को विश्व की सर्वाधिक असुरक्षित एयरलाइन बताया गया है।गौरतलब है कि बीते दिनों जर्मनी कि इस कम्पनी ने भारतीय एयर इंडिया को विश्व में असुरक्षित कंपनियों में तीसरे पायदान पर रखा था |

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

[नई दिल्ली] इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई[ I G I ]अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मी मंगलवार को इंडिगो[INDIGO] एयरलाइन की एक उड़ान में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद परेशान हुए। बाद में सूचना हालांकि झूठी साबित हुई। [HOAX CALL]
बताया जा रहा है कि आज २६ फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे बम रखे होने का कॉल आया। फोन करने वाले ने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि दिल्ली-पटना इंडिगो विमान में बम है। विमान की तलाशी लेने के बाद सूचना झूठी पाई गई। बम की झूठी सूचना देने के बाद फोन करने वाले का मोबाइल फोन काफी देर तक बंद पाया गया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बाद में काल करने वाले का पता लगा लिया गया है|एक सैनिक अधिकारी के पति ने फ्लाईट के लिए लेट हो चुकी अपनी पत्नी के लिए जहाज़ को रोकने के लिए यह काल की थी |गौरतलब है कि बीते दिन राजधानी में तीन लावारिस बैग मिलने से अफरातफरी मची थी और आज यात्री जहाज़ में बम की अफवाह से हडकंप मचा रहा|

रेल बजट से पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह रेल किरायों में.बढ़ोतरी की राह खुल गई.है

रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा प्रस्तुत रेल बजट में भारतीय रेल नेटवर्क में ६७ एक्सप्रेस और २६ पसेंजर ट्रेन्स को जोड़े जाने की आज घोषणा कर दी गई है| इसके अलावा८ ड़ेमुस के अलावा ५ मेन लाइन्स मल्टिपल यूनिट्स के लिए भी प्रावधान रखा गया है|जबकि अनेको ट्रेन्स की क्षमता बडाई जानी है|इसके लिए यदपि सीधे सीधे किराया नहीं बढाया गया है लेकिन फिर भी सरचार्ज के नाम पर बेक डोर से रेल को महंगा कर दिया गया है| डीजल के दामो में बढोत्तरी के होने पर यात्री किरायों में 5-6 फीसदी की सालाना बढोत्तरी की ओर इशारा किया गया है |. इस तरह अपने आप से किरायों में पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह.बढोत्तरी की राह खुल गई.है|
टिकट रिजर्वेशन+ तत्काल और कैंसिलेशन चार्ज में वृद्धि कर मामूली ही सही लेकिन यात्रियों की जेब हल्की होगी |. सुपरफास्ट रेलगाड़ियों पर सप्लीमेंट्री चार्ज बढ़ाने की भी घोषणा कर डाली है. सभी [१]सुपरफास्ट रेलगाड़ियों में सभी श्रेणियों में रिजर्वेशन और सप्लीमेंट्री चार्जेज में बढ़ोतरी के मायने ५ से २५ रु. का इजाफा है. [२]सेकंड क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई है |सप्लीमेंट्री चार्जेज ५ से बढ़ाकर १५ रु. कर दिया गया है. [३]स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई जबकि सप्लीमेंट्री चार्जेज १० से बढ़ाकर ३० रु. हो गया है. [४]तत्काल चार्जेज में १०० रु. तक की बढ़ोतरी की गई है. कैंसलेशन चार्जेज में ५० रु. तक का इजाफा हुआ है|.
बेशक टिकट महंगी नहीं हुई है लेकिन उससे जुड़ी हर सेवा में मामूली इजाफा हो गया है. अर्थार्त टिकट तो सस्ती ही रहेगी लेकिन रेल का सफर जरूर महंगा होगा.| रेल मंत्री ने माल भाड़े में इजाफा करके भी लोगों की जेब पर अपरोक्ष रूप से डाका डाला है. माल भाड़े में यह वृद्धि डीजल की कीमतों के कारण बताई गई है. लेकिन यह साफ है कि कई तरह के पदार्थों की कीमतों में इजाफा होगा और बाजार में महंगाई बढ़ेगी ही.|
इस बजट को लोक लुभावन और राजनीतिक बजट बता कर विपक्ष ने नकार दिया है| रेलवे को सबसे ज्यादा रेवेन्यु देने वाले झाड़खंड की पूर्णतया अनदेखी की गई है|बिहार और बंगाल से हटा कर रेल विकास का इंजन अब पंजाब की तरफ करने का प्रयास किया गया है|अधिकांश गाड़ियों को रायबरेली और अमेठी से जोड़े जाने और वहां एक और फेक्ट्री खोले जेने के लिए भी इसे राजनीतिक बजट कहा जा रहा है| यहाँ तक की शेयर बाज़ार ने इस बजट को नकार दिया है| बजट से घबरा कर सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 19015 पर और निफ्टी 93 अंक गिरकर 5761 पर बंद हुआ|
भाजपा के प्रकाश जावडेकर ने एक टी वी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा कि बिना सुविधा दिए सुविधा के नाम पर भाडा बढाया जाना स्वीकारीय नहीं है|

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भारतीय पायलट

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये हसाड़े मुल्क की सबसे बड़ी अदालत ने अवमानना का नोटिस जारी करके नागरिक उड्डयन की सभी हदें पर करने वाली नागरिक उड्डयन नियामक की धज्जियाँ उधेड़ दी हैं| ओये अब तो उड़ान भरने वाले पायलट्स के लिए कार्य सीमा निश्चित हो जायेगी पायलट्स श्रम दंड से बचेंगे और अंधाधुंध उडाई जाने वाली फ्लाईट्स की सेफ्टी भी बढेगी|

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस

झल्ला

वाकई बाबू साहब पायलट्स को श्रम दंड[फटीग] से बचा कर फलाईट्स को भी किसी हद तक सेफ किया जा सकता है| मानना पड़ता है के आहों में असर होता है इसीलिए किसी की बुरी आह नहीं लेनी चाहिए अब देखो न रैपर सिंगर पायलट ने चिल्ला चिल्ला कर नाच कर एयर इंडिया को चेताया था मगर उसकी व्यथा को सुनने के बजाये अपनी धज्जियाँ छुपाने लग गए और उस बेचारे के धज्जियां उडानी शुरू कर दी गई|इस रैपर सिंगर पायलट की आह का असर होने लग गया है |

देश की सर्वोच्च अदालत ने फ्लाइट्स सेफ्टी मानदंडों को नहीं अपनाने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट्स सेफ्टी को पायलट्स फटीग नहीं रोकने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट्स सेफ्टी को पायलट्स फटीग नहीं रोकने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

देश की सर्वोच्च अदालत ने सुरक्षा मानदंड नहीं अपनाए जाने के लिए नागरिक उड्डयन नियामक की खिंचाई करते हुए अवमानना का नोटिस जारी किया है|
गौरतलब है कि यात्री विमानों को उड़ाने के लिए पायलट्स की ड्यूटी समय [फ्लाईंग हावर्स]निश्चित किये जाने के लिए मई २०११ में Civil Aviation Regulations [सी ऐ आर] के गठन करके पायलट्स को श्रम दंड[fatigue] से बचाने के लिए नियम बनाने को कहा गया था |इस विषय में कहा गया था कि थकान भरे श्रम अवधि से पायलट्स में थकावट आती है जिसे उड़ानों के लिए असुरक्षित माना गया था| इसी लिए फ्लाइट्स की सेफ्टी हेतु पायलट्स के लिए फ़्लाइंग समय सीमा निश्चित की जानी आवश्यक है|यदपि डी जी सी ऐ द्वारा बीते साल की फरवरी में नियमवाली जारी कर दी गई थी लेकिन उसे सभी एयर लाइन्स के लिए जरुरी नहीं किया गया था|इसके फलस्वरूप पायलट्स के कार्य समय के विषय में तो कहा गया मगर फलाईट्स के समय के विषय में कोई दिशा निर्देश शामिल नहीं किया गया|
इस उपेक्षा को गंभीरता से लेते हुए एपेक्स कोर्ट ने कोर्ट कि अवमानना माना और डी जी सी ऐ को नोटिस जारी किया है|