Ad

Category: Travel

ड्रीम लाइनर के ड्रीम्स टूटे, डीजी सी ऐ ने ७८७ की उडान पर रोक लगाई :बोइंग के शेयर्स में ३.३८% की गिरावट Stock price of Boeing slipped

ड्रीम लाइनर के ड्रीम्स टूटे, डीजी सी ऐ ने ७८७ की उडान पर रोक लगाई : Stock price of Boeing slipped

ड्रीम लाइनर के ५० विमानों के उड़ान पर फ़िलहाल लगी रोक से इसके उत्पादक बोइंग के शेयर्स ३.३८% की गिरावट के साथ ७४.३४ $ दर्ज़ किये गए है|भारत में भी इसके ६ जहाज़ों [७८७]की उडान को तत्काल रोक दिया गया है|
बोइंग के अति आधुनिक ड्रीम लाइनर में सुनहरी उड़ान के ड्रीम्स में डूबे भारत के नागर उड्डयन नियंत्रक के ड्रीम्स आज टूट गए| नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया को ड्रीमलाइनर्स बेड़े की उड़ान तुरंत बंद करने कोकह दिया है|
बोइंग के इस विलंबित और महंगे ड्रीम लाइनर ७८७ में पिछले कई दिनों से विश्व के अनेको हिस्सों से शिकायतें आ रही है |इनमे मुख्यत बैटरी में आग+तेल रिसाव+कूलिंग सिस्टम +कोक पिट के शीशे में क्रेक्स +गेट आदि सम्बन्धी शिकायतें आ रही है|बीते दिन जापान के एक जहाज़ में उड़ान के दौरान खतरे के सिग्नल मिले और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई |अमेरिकी नियामक संघीय विमानन प्रशासन [फा]ने विश्व भर में प्रयोग में लाये जा रहे ५० ड्रीम लाइनर जहाजों की उड़ान पर रोक लगा दी |इससे बाध्य होकर डी जी सी ऐ
ने भी अपने ६ ड्रीम लाइनर्स ७८७ को अनिश्चित काल के लिए हैंगर्स में ही रखने के आदेश जारी कर दिए हैं| जापान के बाद भारत और अमेरिका में ड्रीम लाइनर को बड़ी संख्या में प्रयोग किया जा रहा था |

ड्रीम लाइनर ७८७ के प्रति भारतीय नागरिक विमानन मंत्रालय का ड्रीम अभी तक नहीं टूटा:Boeing 787 Dream Liner


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

ड्रीम लाइनर ७८७ के प्रति भारतीय नागरिक विमानन मंत्रालय का ड्रीम अभी तक नहीं टूटा

का एक चीयर लीडर

ओये झाल्लेया देखा हसाड़े चौधरी अजित सिंह का कमाल ओये हसाड़े ड्रीम लाइनर अच्छे खासे हवा में परवाज़ कर रहे हैं इस पर भी सुरक्षात्मक कारणों से 787 ड्रीमलाइनर के जहाज़ों की जाँच शुरू करवा दी है| बेशक ईंधन लीक करने,+कॉकपिट की खिड़की के शीशे में दरार आ जाने+ ब्रेक की समस्याएँ + बिजली के कुछ उपकरणों में आग लग जाने जैसी परेशानियाँ सामने आई हैं और . जापान और अमेरिका में इन जहाजों का बेडा गर्क हो रहा है मगर हसाड़े मुल्क में खरीदे गए ५ ड्रीम लाइनर तो हवा से बातें करते ही रहेंगे | ऐ टी ऍफ़ की २०% की बचत होती रहेगी|

झल्ला

ओ चतुर सुजाण जीइस समय लगभग ५० ड्रीम लाइनर्स हवा में हैं|जिसमे से सबसे ज्यादा[१७+७] जापान में है उसके बाद अमेरिका में ६ और उसके बाद भारत का नंबर आता है|पहले वाले दोनों उपभोक्ताओं ने अपने निवेश की परवाह नहीं करते हुए भी इन ड्रीम लाइनर्स को हैन्गेर्स में हैंग करने का निर्णय ले लिया है |अमरीका में फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़एए)[फा] ने अमरीकी विमान कंपनियों को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की उड़ानें कुछ समय के लिए बंद करने के लिए कहा है.|इस जहाज़ की निर्माता कम्पनी बोईंग के शेयर भी लगभग ३% गिर रहे है | कम्पनी आपकी कोई बात सुन नहीं रही | जहाज़ों की डिलीवरी में लगातार विलम्ब किया जा रहा है यहांतक की बीते साल के मार्च में कम्पनी ने आपके मंत्रालय के अधिकारी प्रशांत सुकुल को लेट डिलीवरी की एवज में मुआवजा देने से मना कर दिया था \फिर भी आपका इस लाइनर के प्रति ड्रीम नही टूटा और आप हो के वाटर कैनन से सलूट दिए जा रहे हो| झल्लेविचारानुसार आपका ड्रीम लाइनर प्रेम अब तो वाकई किसी अनहोनी के घटने का संकेत देने लगा है| में ठीक हूँ या क्या में ठीक हूँ?

लन्दन में हेलीकाप्टर क्रैश:पायलेट सहित दो की मृत्यु

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के दक्षिणी हिस्से में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें पायलेट सहित दो लोग मारे गए हैं|इस घटना के पीछे फ़िलहाल किसी आतंकवादी साज़िश से इनकार किया जा रहा है|आज सुबह (इंग्लैंड के समयानुसार) करीब साडे आठ बजे व्यावसाईक गड़ वॉक्सहॉल में एक हेलिकॉप्टर निर्माणाधीन ५० मंजिली रिहायशी इमारत सेंट जॉर्ज वॉर्फ टावर की छत पर रखी क्रेन से टकरा गया और नष्ट हो गया .|हेलीकाप्टर का मलबा नीचे खडी कारों पर जा गिरा जिसके कारण धुयें के गुबार दूर से दिखाई देने लगे|

लन्दन में हेलीकाप्टर क्रैश:पायलेट सहित दो की मृत्यु

|तत्काल २२ दमकल और ६६ कर्मियों को लगा कर आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति बिगड़ने से पूर्व ही कंट्रोल कर ली गई| पुलिस ने इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है|. नौ घायलों में से में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है |. स्काई न्यूज़ के अनुसार हेलिकॉप्टर का जब क्रेश हुआ उस समय हेलिकॉप्टर पर एक पायलट सवार था.
यह हादसा टेम्स नदी के किनारे हुआ है और जिसके कारण नदी के ऊपर धुएं का गुब्बार देखा गया है. हादसे के बाद दो मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए.
बीबीसी के अनुसार हेलिकॉप्टर सीधे जमीन पर आ गिरा.
घटना के बारे में ट्विटर पर लिखा जा रहा है. क्विन मरे का कहना है, “अभी अभी हेलिकॉप्टर क्रेन से टकराया है. वॉक्सहॉल में ये सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ है.\

ड्रीम लाईनर केसपनों में डूबे भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को मुंगेरी ड्रीम्स से जागना होगा:Dream Liner a Trouble Shooter?

Dream Liner Problem Shooter ?

अत्याधुनिक विमान ड्रीम लाईनर ७८७ की उडान के सुनहरे सपनों में डूबी भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एयर इंडिया को अब अपने मुंगेरी सपनों से जाग जाने का समय आ पहुंचा है|इस विश्व विख्यात यान में एक के बाद एक कमियां आ रही है यदि समय रहते इन्हें दुरूस्त नहीं किया गया तो यह आने वाले समय में एक और नए घोटाले की शक्ल के रूप में सामने आ सकता है| इसके स्टार्टिंग से लेकर बेटरी,तेल रिसाव,काकपिट शीशा, आदि ड्रीम लाईनर से जुड़ी कुछ शिकायतें इस प्रकार हैं
[१] अमेरिकन एयर लाइन्स आल निप्पोन [ All Nippon airways]ने सबसे पहले इस महंगे ड्रीम लाइनर को अपने बड़े में शामिल किया बीते माह के पहले सप्ताह में ही ग्यारह में से पांच जहाज़ जमीन पर खड़े कर दिए|इसमें कंप्यूटर दोष सामने आया |
[२]उसी माह के दूसरे सप्ताह में भारत में तेल रिसाव सम्बन्धी समस्या दिखाई दी
[३]नए वर्ष में जापान एयर लाइन्स द्वारा प्रयोग किये जा रहे ड्रीम लाईनर में बेटरी के गर्म होने और उसमे आग लगने और तेल रिसाव की शिकायतें दर्ज़ की गई|
[४]९ जनवरी को अमेरिकन बेड़े में बेटरी के गर्म होने की शिकायत मिली
[५]ग्यारह जनवरी को कोक पिट की विंडो में क्रेक आ गए तो तेरह जनवरी में नारोटा एयर पोर्ट पर तेल रिसाव हुआ|
भारत ने चूंकि इस कम्पनी के २७ जहाज़ खरीदने के लिए आर्डर दिया हुआ है |यह आर्डर २००६ में दिया गया था लेकिन अभी तक उस आर्डर को कम्प्लीट नहीं किया जा सका है|आज इसकी प्राईज़ बढ कर २४३ मिलियन डॉलर्स हो गई है|
अब सवाल यह उठता है कि जिस उत्पाद में एक के बाद एक कमियां नज़र आ रही हैं और इस पर भी समय रहते सप्लाई पूर्ण नहीं की जा सकी है| विलंबित सप्लाई के लिए हर्जाने का भी कोई हिसाब किताब नहीं हुआ है ऐसे में कंपनी के साथ चिपके रहना कई सवाल खड़े कर सकता है|भारत में ही सबसे पहले स्टार्टिंग ट्रबल आई दरवाजे खोलने में कठिनाई हुई|कूलिंग सिस्टम ने तंग किया |इसीलिए शेष तैईस जहाज़ की डिलीवरी लेने से पूर्व सारे इफ एंड बट्स क्लीयर किये जाने जरुरी हो गए हैं वरना इसमें भी कोई न कोई घपला ढून्ढ ही लिया जाएगा |

डी.जी.सी.ऐ को इंडिगो और स्पाईस जेट जैसी अग्रणी निजी एयर लाइन्स ठेंगा दिखाने लग गई है

डी.जी.सी.ऐ को इंडिगो और स्पाईस जेट जैसी अग्रणी निजी एयर लाइन्स ठेंगा दिखाने लग गई है

नागरिक उड्डयन के शक्तिशाली महा निदेशक [डी.जी.सी.ऐ.]को इंडिगो और स्पाईस जेट जैसी लाभ कमाने वाली अग्रणी निजी एयर लाइन्स अंगूठा या ठेंगा दिखाने लग गई है|
पिछले दिनों देखने में आया है कि अधिकाँश एयर लाईन्स द्वारा सामान दूरी के लिए समान एयर क्राफ्ट्स की फ्लाईट्स में असमान समय लगाया जा रहा है| कुछ फ्लाईट्स में तो आधे घंटे से भी अधिक का समय लिया जा रहा है|यह जरुरत से तीन गुना अधिक बताया जा रहा है| निजी एयर लाइन्स से इसका कारण पूछा तो सभी ने लगभग अंगूठा दिखा दिया| यहाँ तक कि इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की इन्क्वायरी में नंबर वन कही जाने वाली इंडिगो ने तो नो कमेंट्स कह कर पल्ला झाड लिया जबकि शेष ने कोई जवाब नही दिया है|
इसे महज छोटी मोटी तांक झांक मानने के बजाय एयर सेफ्टी रेगुलेटर ने जाँच बैठा दी है| बताया जा रहा है कि इस प्रकार से अधिक समय लेने से तमाम तरह की प्रबंध संबंधी समस्याएं आती हैं|

लो कर लो बात, धौनी अब इंग्लैण्ड के हाथों पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भी धुल गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक क्रिकेट प्रेमी

ओये झल्लेया लगता है कि इस देश में कोई देखने या सुनाने वाला कोई नहीं रहा|अब देखो ना लगातार तीन सीरीज हारने वाले महेंद्र सिंह धौनी अब इंग्लैण्ड के साथ शुरू हुई ५ एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में ही धुल गए |ओ यारा ९ रन की हार से देश श्रम सार हुआ जा रहा है मगर किसी के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही|भी अब तो वीरेंदर सहवाग को हटा दिया अब तो कोई बहाना भी नहीं बचा | फिर भी हार गए |यार इस कप्तान और इसे चुनने वालों को [बेशक संसद में बैठे हों ]बाहर कर दिया जाना चाहिए |

लो कर लो बात धौनी अब इंग्लैण्ड के हाथों पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भी धुल गए

झल्ला

अरे अरे बाऊ जी आपका गुस्सा आपकी नाराज़गी जायज़ है लेकिन आप ये क्यूं भूल जाते हो कि बेशक ये क्रिकेटर भारत के झंडे तले खेलते हैं मगर अपने आप को सबसे ऊपर मानते हैं अनटचेबल मानते हैं तभी तो बाल इन्ही के चुनिन्दा खिलाड़ियों के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है|वरना मोहिन्द्र अमरनाथ की सलाह मान कर धौनी को आउट नहीं कर देते और कपिल देव की मान कर प्राइवेट क्रिकेट क्लबों को मान्यता नहीं दे देते|लेकिन इन्हें पता है कि क्रिकेट से जब तक नहीं निकाले जायेंगे जब तक इनके लिए संसद में कोई जगह खाली नहीं हो जायेगी|

इंडिगो एयर लाइन्स के नंबर वन + समयबद्ध+सस्ती और सुरक्षित सेवा के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू

आज नेट पर सर्फिंग करते समय एक रोचक शिकायत दिखाई दी सो सोचा की अपने पाठकों के साथ उसे शेयर किया जाये|यह शिकायत उस निजी

इंडिगो एयर लाइन्स के नंबर वन पर प्रश्न चिन्ह

के विषय में है जिसके विषय में समयबद्ध+सस्ती और सुरक्षित सेवा का दावा किया जाता है|माउथ शट डाट काम पर आई एक शिकायत है किदिसंबर के अंतिम सप्ताह में दुबई लैंड किये इंडिगो के एक यात्री का ट्रेवल बेग ना केवल क्षक्त विक्ष्क्त[torned ]मिला बल्कि इसकी शिकायत करने के लिए वहां कपानी का कोई प्रतिनिधि नहीं मिला वापिसी पर पुनः शिकायत की गई तो सम्बंधित इंडिगो स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया|शिकायत कर्ता यात्री ने इंडिगो की स्माईल को प्लास्टिक की स्माईल बता कर कम्पनी के वास्तविकता को उजागर करने का प्रयास कियॆ है| इससे पूर्व नज़र डालने पर ऐसा ही एक और केस याद आता हैजब उत्तर प्रदेश के गवर्नर का बेग गायब हो गया और समय पर यात्री के साथ पहुँचाया नहीं जा सका|
अब जब नंबर वन का दावा करने वाली इस सेवा की बात हो रही है तब यह बताना भी जरुरी है कि इस कम्पनी फ्लाईट्स की सेटिंग एरेंज्मेंट्स इतने संकरे हैं कि एक पेसेंजर आसानी से बैठ भी नही पाता है और कई बार तो आगे पीछे बैठे यात्रियों में नौंक झौंक भी हो जाती है |एक शैख़ द्वारा आपत्ती करने पर उसे कम्पनी के क्रियु ने आतंकवादी तक करार दे दिया था|

विजय माल्या ने अदालत जाने को आतुर किंग फ़िशर एयर लाइन्स के कर्मचारियों के साथ संवाद बनाया

किंग फ़िशर एयर लाइन्स के विजय माल्या

किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा अदालत में जाने की धमकी के बाद क़र्ज़ में डूबी एयर लाइन्स के चेयरमेन विजय माल्या ने उड़ान को फिर से चालू करने का आश्वासन देते हुए कंपनी के रिवाइवल प्लान के बारे में स्टाफ को जानकारी दी है। श्री माल्या के मुताबिक 2013 के मध्य तक दोबारा ऑपरेशंस शुरू किया जा सकता है|। इसके लिए उन्होंने यूनाइटेड ब्रेवरेज से 650 करोड़ रुपये की सहायता का भरोसा भी दिलाया| ८ महीनों से वेतन न मिलने के कारण उद्वेलित किंगफिशर कर्मियों ने एयरलाइन को बंद कराने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की धमकी दी है.
गौरतलब है कि कंपनी का उड़ान सम्बन्धी लायसेंस खत्म हो चुका है लेकिन नियमानुसार अभी भी दो साल के अंदर उड़ान लायसेंस रिन्यू हो सकता है। माल्या ने कर्मचारियों को बताया कि जल्द ही डीजीसीए को अतिरिक्त जानकारी और बकायेदारों की एनओसी दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बैंकों का पूरा सहयोग मिल रहा है और लोन वसूली की खबर गलत है। कई निवेशकों से बातचीत जारी है और निवेश पाने का पूरा भरोसा है।
माल्या ने कर्मचारियों से मीडिया के साथ बातचीत में सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने मीडिया पर कंपनी के खिलाफ ‘अनर्गल खबरें देने’ का आरोप लगाया है. किंगफिशर एयरलाइंस के
माल्या ने कर्मचारियों से कहा है, ‘हमने डीजीसीए को कंपनी फिर से शुरू करने के बारे में विस्तृत योजना दी है जो दो भागों में है. पहले हिस्से में सीमित संख्या में सात विमानों को परिचालन शुरू करने की योजना का जिक्र है जिसे चार महीने में बढ़ाकर 21 तक किया जाएगा. दूसरे भाग में विमानन कंपनी को पूरी तरह से परिचालन में लाने की योजना है. इसके तहत विमानों के परिचालन की संख्या बढ़ाकर 57 किया जाएगा.| किसी विदेशी निवेश की और कर्मचारियों का बकाया वेतन देने के बारे में कोई जिक्र नहीं हैं|.आसमान में ऊंची उड़ान के खिलाड़ी विजय माल्या के लिए मुश्किलें लगातार बढती जा रही है|पहले घाटा,फिर कर्मियों की हड़ताल उसके बाद ताला बंदी और उड़ान लायसेंस के निरस्तीकरण के बाद मुम्बई एयर पोर्ट से पार्किंग स्लाट तक छीन लिए गए |केंद्र सरकार की विदेशी निवेश की[ऍफ़ डी आई] नीति का भी कोई लाभ नहीं मिला और अब कर्मचारियों ने अथ माह के वेतन के लिए अदालत जाने की धमकी दी है|

भारतीय रेल के किरायों में बजट से पहले ही १५ पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढोत्तरी Train fare hike wef21january

Train fare hike wef 21 january

भारतीय रेल के किरायों में आखिरकार 10 सालों के बाद इजाफा कर ही दिया गया। रेल मंत्री पवन बंसल ने 21 जनवरी से रेल के बढ़े हुए किरायों का ऐलान करते हुए अपनी मजबूरियां भी गिनवा दीं। बीते 20 सालों से रेल का किराया नहीं बढ़ा है. घाटा झेलने के बावजूद रेल यात्रा का किराया जस का तस रखा गया. अब इसे बढ़ाए जाने की जरूरत थी, क्योंकि खर्चा काफी बढ़ गया है.रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि रेल किराए में बढ़ोतरी से रेलवे को करीब 66 हजार करोड़ का फायदा होगा। रेलवे के रखरखाव में इसे प्रयोग किया जाएगा| उन्होंने कहा कि ये रेल यात्रियों की संख्या को देखते हुए किया गया है। बंसल ने कहा कि साल 2004-05 में पैसेंजर सैग्मेंट में रेलवे का नुकसान साल 2010-11 में बढ़कर 19964 करोड़ हो गया, जो साल 2012-13 में 25 हजार करोड़ तक हो सकता है।
श्री बंसल ने कहा कि रेलवे अपना राजस्व बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। जिससे पैसेंजर सेफ्टी और यात्रियों की सुविधा के लिए कारगर काम किए जा सकें। कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन दिया जा सके। रेल मंत्री ने कहा कि इस साल इकोनॉमी में स्लोडाउन की वजह से रेलवे माल भाड़ा और यात्री भाड़े भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है।रेल किराये में 2 से १५ पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है|श्रेणी वार बडोत्तरीइस प्रकार होगी|
[1]2 पैसे प्रति किलोमीटर द्वितीय श्रेणी
[2]सेकेंड क्‍लास 2 पैसे प्रति किलोमीटर
[3]स्‍लीपर क्‍लास 6 पैसे प्रति किलोमीटर
[4]एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रतिकिलोमीटर
[5]एसी चेयर कार 10 पैसे प्रति किलोमीटर
[6]एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर
[7]एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर
भाजपा और वाम पंथी दलों ने बजट पूर्व इस बढोत्तरी का जम विरोध किया है और लेफ्टिस्ट दलों ने आगामी माह में आन्दोलन भी करने की चेतावनी दे डाली है| नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार हवाई जहाज़ों के किराए को रेल किराए के समान कम करने के दावे करता आ रहा है लेकिन उसमे तो कोई प्रग्रती दिखाई नहीं दे रही हाँ रेल मंत्री पवन बंसल ने रेल किराए में बढोत्तरी करके यह सन्देश दे दिया है कि अब रेल के किराए हवाई जहाज़ के बराबर तो किये ही जा सकते हैं|

हवाई पट्टी के विस्तार के लिए जमीन नहीं दी तो क्या मुख्य मंत्री के आगमन में छेत्र को चमकाया तो जा ही सकता है

Ajit singh V/S Akhilesh yadav

डाक्टर अंबेडकर हवाई पट्टी के विस्तारिकरण के लिए बेशक यूं पी सरकार ने जमीन नहीं दी मगर उसी सरकार के मुख्य मंत्री के स्वागत में छेत्र को चमकाने के लिए पूरा प्रशासन भागदौड़ करता दिखाई दे रहा है|
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के १० जनवरी को मोदी नगर जाने की सूचना है जिसके लिए उनकी हवाई सवारी को मेरठ के परतापुर स्थित इस हवाई पट्टी पर उतारा जाना है|पूरे छेत्र को चमकाने के आदेश दे दिए गए हैं| घास की कटाई ,चूना ,रंग रोगन के साथ रंगोली के लिए भी कवायद जारी है|
गौरतलब है कि इस पट्टी के विस्तारिकरण के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जमीन की मांग की है जिसके एवाज़ में प्रदेश सरकार ने कीमत चुकाने के शर्त लगा रखी है|कहा जा रहा है कि सत्ता रूड सपा और केंद्र में सहयोगी रालोद के सुप्रीमो के बीच छेत्र में वर्चस्व और प्रतिष्ठा का प्रश्न आड़े आ रहा है|
अब बेशक यहाँ के विकास को गति देने के लिए पट्टी का विकास हो या न हो मंत्रियों का सरलता से आवागमन तो हो ही जाता है|