Ad

Category: Travel

पायलेट ने असाम में राहुल गाँधी को नहीं उड़ाया

रक्षा मंत्री के आदेशों का पालन नहीं करते हुए एयर फ़ोर्स के पायलेट ने असाम के सलाकाटी हेलीपैड पर हेलीकाप्टर उतारने से मना कर दिया| खराब मौसम के कारण पायलेट ने हेलीकाप्टर वहां उतारने से मना किया|
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी असम के दंगा प्रभावित इलाके में ले गए थे | मंगल वार को वहां से वापिसी पर मौसम ख़राब हो गया| खराब मौसम के चलते उन्हें वापस लाने से पायलेट ने साफ इनकार कर दिया।
प्लेन में असम के सीएम तरुण गोगोई भी सवार थे।खास बात यह है कि रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के दखल के बाद भी पायलट अपनी बात पर अड़ा रहा। आखिरकार राहुल गांधी को सड़क के रास्ते गुवाहाटी आना पड़ा। उधर, खबर है कि एयरफोर्स ने अपने पायलट के फैसले का समर्थन किया है। राहुल गांधी सोमवार को एयरफोर्स के प्लेन से असम के दंगा प्रभावित इलाके का दौरा करने गए थे। एयरफोर्स ने कोकराझार में सलाकाटी हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग से इनकार कर दिया था। एयरफोर्स का तर्क था कि यह खतरनाक हो सकता है। इसके बाद वी आई पी की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए रातोंरात बोंगाइगन स्टेडियम के पास एक नया हेलिपैड तैयार किया गया। आईएएफ पायलट ने फिर से बोंगाइगन पर हेलिकॉप्टर उतारने से मना कर दिया और उसे कोकराझार ले गया। कोकराझार में मौसम साफ था, लेकिन गुवाहाटी पर खराब मौसम की जानकारी थी। रक्षा मंत्री के दखल के बाद भी पायलट राहुल को वापस लाने के लिए तैयार नहीं हुआ|गौरतलब है की खराब मौसम के चलते पहले भी वी आई पी की जिद पर उड़ने भरी जाती रही है मगर दुर्घटनाएं भी होती रही है| हाल ही में एक चीफ मिनिस्टर [ऐ पी]की भी ऐसे ही हादसे में मौत हो चुकी है|इसीलिए सुरक्षा कारणों से पायलेट का यह इंकार [बेशक यह इनकार सत्ता रूड़ दल के महासचिव को ही क्यूँ नहीं था] सराहा ही जाना चाहिए| इसके अलावा यह कहना भी उचित ही होगा की स्वयम राहुल गाँधी के पिता श्री राजीव गांधी और चाचा श्री संजय गांधी भी पायलेट थे इसीलिए मौसम की अनदेखी करना कम से कम राहुल गांधी को तो शोभा नहीं देता |

किस महा पुरुष के आशीर्वाद से ट्रैफिक जाम लगता है

इस चित्र में एक ट्रैफिक कांस्टेबल अपनी नई चमकती ड्रेस में पूरी तन्मयता के साथ ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है|हो सकता है कि इसे किसी महापुरुष ने यह आशीर्वाद दे दिया होगा कि मानव भाग्य शाली है इसके चारों तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां रहेंगी |शायद उसी आशीर्वाद के फलस्वरूप यह कांस्टेबल गाड़ियों में घिरा रहता है मगर गौर से देखें तो इस चित्र में ट्रैफिक जाम कि स्थिति दिखाई दे रही है |मेरे ख्याल से इस बालक को जाम में रहने का कभी आशीर्वाद या भविष्यवाणी नहीं मिली होगी|ऐसे में आये दिन मेरठ शहर में ऐसे जाम लगते रहते हैं ये किसकी भ्विश्य्वानी है या किस महापुरुष का आशीर्वाद हो सकता है ???

इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण का सैंकड़ा जड़ा= पी एम् ने बधाई दी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन[इसरो ] ने सबसे वजनी विदेशी उपग्रह के रूप में अपना 100वां फ्रांसीसी उपग्रह स्पॉट-6 को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है।
इस मौके पर देश के पीएम डाक्टर मनमोहन सिंह भी वहां मौजूद थे। मिशन अपने तय समय पर ही हुआ। इस लॉन्च के साथ भारत फ्रांस और जापान के दो उपग्रह भी स्पेस में भेजे ।
आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से आज रविवार सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर यह इतिहास रचा गया है| इसमें फ्रांसीसी उपग्रह के साथ एक 15 किलोग्राम वजनी छोटा सेटेलाईट भी भेजा गया है।
यह अब तक का सबसे वजनी विदेशी उपग्रह है इसका वजन 715 किलोग्राम बताया गया है| इसरो के अनुसार 62 उपग्रह और 37 राकेट का निर्माण किया जा चुका है।
भारत के सबसे पहले आर्यभट्ट उपग्रह और राकेट उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएलवी) का निर्माण से अब तक अंतरिक्ष के लिए 99 प्रयास किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि भारत ने अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत 1975 में शुरू की थी।
और मात्र ३७ सालों में सैंकड़ा पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है| चन्द्रमा के ऑर्बिट के बाद अब मंगल गृह अभियान की तैयारियों के लिए हरी झंडी मिल गई है|

ड्रीमलाईनर लैंड कर गया है

बोईंग ७८७ का हवाई जहाज़ आज लाल और गुलाबी रंगों के साथ भारत में लैंड कर गया है| इस जहाज़ के आने से एयर इंडिया के व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ना लाज़मी माना जा रहा है|इससे विमानन निर्माता कंपनी से छह दशक पुराने रिश्ते और प्रगाड़ हुए हैं \कम समय में आराम दायक और कम खर्चीली यात्रा पूरी कराने में सक्षम ये जहाज़ की पहली खेप हैइसके इन्ही गुणों की खातिर इसे ड्रीम लाईनर भी कहा जाता है|
बताया जा रहा है की इसमें १८ बिजनेस क्लास की सीटें है और २३८ सीटें ईकोनोमिक्स क्लास के लिए हैं|
लाईट कार्बन और फायबर से निर्मित इस हल्के विमान निर्माता कंपनी को चार साल पहले २७ जहाजों का आर्डर दिया गया था उसमे से एक जहाज़ आज आ गया है| अब भारत इस जहाज को चलने वाला विश्व में पांचवा देश बन गया है|
इसके लैंडिंग पर भारतीय विधि विधान से पूजा पाठ किया भी गया| बताया जा रहा है की यह अन्तराष्ट्रीय उड़ानों के लिए लिया गया है लेकिन फिलहाल इसे घरेलू उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा|
एयर इंडिया के महाराजा की घाटों के कारन लगातार झुकती कमर अब कुछ हद तक सीधी हो पायेगी|

भारत और पाकिस्तान में वीजा नियम आसान हुए

भारत और पाकिस्तान में आने जाने के लिए वीजा नियमों का आसान करने के लिए आज एक ऐतिहासिक समझौता हो गया है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की ओर से आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। श्री कृष्णा इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। इस समझौते से आगे संबंधों को सुधारने का रास्ता साफ़ हो गया है|
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच शनिवार को हुई बातचीत के बाद दोनों ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक में ही वीजा समझौते के तहत 8 वर्ग के वीजा जारी करने पर सहमति बन गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समझौते में वीजा के जिसमें आठ वर्ग शामिल किए गए हैं। ये हैं – राजनयिक, गैर राजनयिक, 36 घंटे का ट्रांजिट विजिट, ३० के ग्रुप को टूरिस्ट वीजा, सिविल सोसाइटी, मीडिया और ३ साल के लिए बिजनेस वीजा।
टूरिस्ट वीजा केवल पांच जगहों के लिए ही मान्य होगा। इसकी अवधि छह महीने के लिए होगी। इस बैठक में वीजा मसले के अलावा आतंकवाद और जम्मू कश्मीर के अलावा आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सभी भारतीय मछुआरों की पाकिस्तान जेलों से रिहाई के आदेश भी दे दिए|

किंग फिशर एयर लाइंस के इंजीनीयर्स हड़ताल पर

किंगफिशर एयरलाइंस के कुछ इंजीनियरों के हड़ताल पर जाने से दिल्ली में इस एयरलाइन के एटीआर विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हड़ताली इंजीनियरों ने बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर काम पर न जाने की घोषणा कर दी है| कंपनी छोटे मार्गों पर एटीआर [ एविएशन्स डी ट्रांसपोर्ट रिजनाले]विमान उड़ाती है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च के वेतन की मांग कर रहे इंजीनियरों के काम पर न आने से अब तक चार उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।अन्य कर्मचारियों समेत इंजीयिरों को अब तक मार्च महीने का भी वेतन नहीं मिला है। लगातार घाटे में जा रही विजय माल्या की किंग फिशर एयर लाईन्स में मई से अब तक यह चौथी हड़ताल है।
गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस एटीआर के जरिए चंडीगढ़, धर्मशाला, देहरादून आदि छोटे यात्रा मार्ग पर उड़ान भर्ती है। एटीआर विमानों का विनिर्माण फ्रांस और इटली की संयुक्त उद्यम कंपनी एविएशन्स डी ट्रांसपोर्ट रिजनाले (एटीआर) करती है। इससे पहले इस सप्ताह विमानन कंपनी के पायलटों ने भी इसी मांग को लेकर हड़ताल की थी।

२२ भारतीयों सहित सिंगापुरके तेल टेंकर का अपहरण

नाईजीरियन कोस्टल एरिया में सिंगापुर के तेल वाहक जहाज का अपहरण कर लिया गया है इसमें २२ भारतीय नाविक भी सवार हैं|
समाचार एजेंसियों के अनुसार जहाज में गैसोलीन भरा था और नाविक दल के सभी सदस्य भारतीय थे। टैंकर बौनी बंदरगाह से अमेरिका जा रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि जहाज पर डाकुओं के चढ़ने के बाद चालक दल के सदस्यों ने उन्हें बताया कि वे एक कमरे में बंद हैं और इसके बाद उनसे सम्पर्क टूट गया।
यद्यपि घटना के समय को लेकर असमंजस है। समुद्री अधिकारियों के अनुसार यह घटना मंगलवार रात को हुई जबकि कम्पनी का कहना है कि डाकुओं ने बुधवार तड़के अपहरण किया।
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री ब्यूरो (आईएमबी) ने कहा कि हथियारबंद समुद्री डाकू जहाज पर चढ़ गए और चालक दल पर हमला किया। ब्यूरो के अनुसार डाकुओं ने चालक दल को खुले समुद्र में जहाज ले चलने पर मजबूर किया।

पांच एयर लाइंस को ईंधन आयात की अनुमति

विमान ईंधन की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी किए जाने के मद्देनजर भारतीय विमानन कंपनियां हवाई किराए बढ़ाने पर विचार कर रही हैं|यह बढोत्तरी लगातार घाटे में जा रही विमानन कंपनियों के लिए घाटे को और बढाने वाली होगी|
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को विमान ईंधन के दाम 7.6 प्रतिशत तक बढ़ाकर 72,282 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिए हैं |जुलाई से लगातार यह चौथी मूल्यवृद्धि है.|
यह अब तक का सर्वोच्च स्तर है| संभवत इसीलिए विमानन कंपनियां लंबे समय से विमान ईंधन का सीधे आयात करने की अनुमति मांग रही हैं|अब जाकर सरकार द्वारा उठाये जा रहे सुधारात्मक क़दमों के अंतर्गत पांच घरेलू विमानन कंपनियों को विमान ईंधन का आयात करने की अनुमति दे दी गई है | किंगफिशर एयरलाइंस, स्पाइसजेट, इंडिगो, गो एयरलाइंस और एयर इंडिया को यह अनुमति मिली हैं|
यद्यपि अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को राज्य स्तरीय करों के भुगतान से छूट मिली हुई है, फिर भी उन्हें वैश्विक औसत से करीब 16 प्रतिशत अधिक भुगतान करना पड़ता है

इंडिगो ने ट्रेनीस को एजेंट बना कर उनकी स्माईल को चौड़ा किया

निजी एयर लाइंस कंपनी इंडिगो ने आज अपने स्टाफ को तोहफा दे कर उनकी मुस्कराहट को और चौड़ा कर दिया|
एक सितम्बर से कस्टमर ट्रेनी सर्विस के सी ग्रेड को समाप्त कर दिया गया है और सभी ट्रेनीस को सी एस ऐ
अर्थार्त एजेंट बना दिया गया है|
इससे पूर्व छह महीने सी ग्रेड ट्रेनीस रहने के बाद उन्हें योग्यता के आधार पर एजेंट बनाया जाता था |अब ट्रेनीस
सी ग्रेड समाप्त कर दिया गया है|इससे कम से कम प्रति एजेंट को ५००/= प्रति माह का फायदा तो होना निश्चित है|
इसके अतिरिक्त ६ माह तक सिक लीव नहीं [बीमारी अवकाश]लेने पर ५०००/=का बोनस भी दिया जाना है|
सी टी सी ५% बदाये जाने की घोषणा की गई है|
इस घोषणा से ट्रेनीस के चेहरे की स्माईल वाइड[चौड़ी]दिखाई दी \
इससे पूर्व जस्टिस धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट की गाज सरकारी एयर इंडिया के स्टाफ पर गिराई जा चुकी हैं वहां के स्टाफ को ५%
वेतन की हानि हुई है जबकि इंडिगो निजी एयर लाईन्स है यहाँ ५% वेतन लाभ मिलना तय है|

लुफ्थान्सा में हड़ताल से फ्रेंकफर्ट एयर पोर्ट पर बवाल

जर्मनी की सबसे बड़ी लुफ्थान्सा एयर लाईन्स के केबिन क्रियू की ८ घंटों की हड़ताल से आज[शुक्रवार]सेकड़ों फ्लाइट्स प्रभावित हुईं| शनि +रविवार का अवकाश होने के कारण यात्रियों की संख्या कुछ अधिक थी|
फ्रेंकफर्ट एअरपोर्ट में जहाज़ों के ग्राउंड पर पार्क किये जाने से यातायात बंद कर दिया गया|
,प्रति दिन लगभग १८५० फ्लाइट्स चलाने वाली इस कंपनी को नए एयर क्राफ्ट्स के लिए १७ बिलियन यूरोस चाहियें इसके लिए प्रोफिट कमाना जरुरी है जबकि कर्मिओं की यूनियन [यूं ऍफ़ ओ]द्वारा ५% वेतन वृद्धि के साथ आउट सोर्सिंग पर पाबंदी की मांग की जा रही है| इंटर नेशल फ्लाइट्स को सुचारू चलाने का प्रयास किया जा रहा है|
लुफ्थान्सा एयर लाइन स्ट्राईक