Ad

Category: World

फेस सेविंग के लिए इटली में वीवीआईपी हेलीकाप्टर वाले “अगस्ता” के खिलाफ अदालती घोड़े दौड़ाने जरूरी हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने ठा कर ही दी| ये इटली वाले हमें बेवकूफ ही समझ रहे हैं वी वी आई पी हेलीकॉप्टर की सप्लाई में अरबों रुपयों का घोटाला कर दिया अब इटली से सवा दो हजार करोड़ रुपयों की बैंक गारंटी को रिलीज नहीं होने दे रहे |इनकी तो अदालत भी इनका ही साथ दे रही है लेकिन यारा हसाडे मन मोहने ने भी इटली की मिलान की अदालत में अगस्ता वेस्टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ अपील दाखिल करने की ठान ली है

झल्ला

चतुर सुजाण जी आप जी की सरकार पर रात का साया मंडराने लगा है ऐसे में दूसरे की सुबह हो गई तो फिर इन्क्वायरी +जांच+बदनामी होणी है उस समय फेस सेविंग के लिए अदालती घोड़े दौड़ाने वक्त बेवक्त काम आ सकते हैं

India to Appeal Against Italian court For Bank Guarantees Worth Rs 2,360 Crores:VVIP Chopper

India to appeal against Italian court order In V V I P Chopper Bank Guarantees Worth Rs 2,360 Crores
An Italian court has barred India from encashing bank guarantees worth over Rs 2,360 crore of Agusta Westland as part of the penalties imposed on it after scrapping of the Rs 3,600 crore 12 V V I P chopper[ Helicopter] deal.
India has decided to file an appeal against the decision of the Italian court, a Defence Ministry spokesperson said.
The Government of India will be filing an appeal against the order of the Italian Court in Milan
Simultaneously, the Government will vigorously pursue all options for encashment of the bank guarantees.
As Per Ministry Of Defence, India has already encashed bank guarantees of around Rs 240 crore deposited in banks in India but it is yet to recover the bank guarantees deposited in banks of Italy.
An Italian court in Milan on Monday accepted a plea by Agusta Westland’s parent company Finmecannica to stop India from encashing over Rs 2,360 crore

भारत ने लापता मलेशियाई विमान के लिए नई रणनीति के इंतजार में अपना तलाशी अभियान फिलहाल रोका

भारत ने लापता मलेशियाई विमान के लिए नई रणनीति के इंतजार में अपना तलाशी अभियान फिलहाल रोक दिया है |मलेशियाई प्रशासन से ताजे निर्देश का इंतजार है। मलेशिया विमान का पता लगाने के लिए नये क्षेत्रों पर गौर सकता है।
लापता मलेशियाई विमान की तलाश के बारे में मलेशिया के अधिकारियों ने अब छानबीन पर आधारित संकेत दिया है कि तलाश अभियान नए चरण में पहुंच गया है और आगे की तलाश के लिए एक रणनीति तैयार की जा रही है। इसे देखते हुए तलाश अभियान स्थगित कर दिया है और इस काम में लगे भारतीय जहाजों, विमानों और साजो-सामान को हालांकि तैयार रहने को कहा गया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत ने अपनी वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक दल के कई विमानों, जहाजों और साजों-सामान को लापता मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच-370 की खोज के लिए लगाया है। अंडमान निकोबार कमान, पूर्वी नौसेना कमान और भारतीय वायुसेना तथा भारतीय तटरक्षक दल के कुल छह विमानों और छह जहाजों तथा इनके हेलिकॉप्टरों को तलाश काम में लगाया गया था जिन्होनें अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में फैले विस्तृत क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर मिलकर खोज का काम किया। पूर्वी नौसेना कमान के अतिरिक्त साजो-सामान को तत्काल जरूरत के लिए तैयार रखा गया था। समाचार एजेंसी भाषा ने अंडमान निकोबार कमान के प्रवक्ता कर्नल हरमीत सिंह के हवाले से कहा है कि पांच जंगी जहाज और छह निगरानी विमान के साथ मिलकर चलाये जाने वाले तलाशी अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारतीय नौसेना ने अपनी प्रमुख भूमिका के रूप में नई दिल्ली स्थित समुद्री प्रचालन केन्द्र से शाही मलेशियाई नौसेना और शाही मलेशियाई वायुसेना के साथ सक्रिय समन्वय बनाया हुआ है। नई दिल्ली स्थित केन्द्र 24 घंटे काम कर रहा है।
लापता विमान की तलाश में विभिन्न निर्धारित क्षेत्रों में जुटी इकाइयों ने अभी तक लापता विमान को देखे जाने या उसके बारे में कुछ और जानकारी होने की कोई खबर नहीं दी है।

Barack Obama ,This Time,Has Ordered To Modernize American overtime rules

Barack Obama ,This Time,Has Ordered To Modernize American overtime rules
In this week’s address, President Barack Obama highlighted the action he took this week to reward hard work by strengthening overtime pay protections.
As part of this year of action, the President has ordered the Secretary of Labor to modernize country’s overtime rules to ensure that millions of American workers are paid a fair wage for a hard day’s work. While our economy is moving forward, the middle class and those fighting to get into it are still struggling and too many Americans are working harder than ever just to keep up, let alone get ahead. So, in consultation with workers and business, the Obama Administration will update and simplify the rules to reward hard work and responsibility.
Obama Said” In this year of action, I’m doing everything I can, with or without Congress, to expand opportunity for more Americans. This week, I ordered a review of our nation’s overtime rules, to give more Americans the chance to earn the overtime pay they’ve worked for.
Here’s why this matters. Our businesses have created 8.7 million new jobs over the past four years. But in many ways, the trends that have battered the middle class for decades have grown even starker. While those at the top are doing better than ever, average wages have barely budged. Too many Americans are working harder than ever just to keep up.
We’ve got to build an economy that works for everybody, not just a fortunate few. We know from our history that our economy grows best from the middle out, when growth is more widely shared. So we’ve got to restore opportunity for all – the idea that with hard work and responsibility, you can get ahead.”
Obama Told “Now, for more than 75 years, the 40-hour workweek and the overtime protections that come with it have helped countless workers climb the ladder of success. But today, an overtime exception originally meant for highly-paid employees now applies to workers who earn as little as $23,660 a year. It doesn’t matter if you do mostly physical labor, or if you work 50, 60, even 70 hours a week. Your employer may not have to pay you a single extra dime. In some cases, this rule makes it possible for workers earning a salary to actually be paid less than the minimum wage. And it means that business owners who treat their employees fairly can be undercut by competitors who don’t. That’s not right. So we’re going to update those overtime rules to restore that basic principle that if you have to work more, you should be able to earn more. And we’ll do it by consulting workers and businesses, and simplifying the system so it’s easier for everyone.”
Courtesy White House

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराखडे के खिलाफ अमेरिका में दोबारा गिरफ्तारी के वारंट जारी

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराखडे के खिलाफ अमेरिका में दोबारा गिरफ्तारी के वारंट जारी हो गए हैं |
अमेरिका में अभियोजकों ने आज वीजा धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर देवयानी खोबरागड़े पर दोबारा अभियोग लगाया जिसकी वजह से देवयानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। इस अभियोग में भारतीय राजनयिक पर अपनी नौकरानी को ‘‘गैरकानूनी रूप से’’ कम वेतन देने और उसका ‘‘शोषण’’ करने का आरोप लगाया गया है।
अमेरिकन संघीय अदालत ने राजनयिक देवयानी पर फिर से वीजा धोखाधड़ी के आरोप तय कर दिए हैं। साथ ही गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही न्यूयॉर्क की जिला अदालत ने राजनयिक विशेषाधिकारों के मद्देनजर खोबरागडे के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी का मामला खत्म कर दिया था। अमेरिकी विदेश विभाग ने अदालत के इस फैसले पर हैरानी जताकर मामले को फिर शुरू करने की बात कही थी
इससे पूर्व अमेरिकी अदालत से देवयानी को राहत मिली थी |वीजा धोखाधड़ी मामले में देवयानी को बीते साल 12 दिसंबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थीं। हिरासत में उनकी जामातलाशी भी ली गई थी। मामले पर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद के बाद भारत ने देवयानी को वापस बुला लिया था।

देवयानी की ,अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी के आरोप में , गिरफ्तारी के वारंट को जज शिरा ने निरस्त किया

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराखडे के विरुद्ध वीजा धोखाधड़ी के आरोप में अमेरिका में जारी गिरफ्तारी के वारंट को रद्द किये जाने के आदेश जारी हो गए हैं | साउथ अमेरिका डिस्ट्रिक्ट जज शिरा ऐ शेंडलीन [ShiraASheindlin] ने ये आदेश जारी किये हैं लेकिन अमेरिकन सरकार के लिए अभी भी उच्च अदालत में जाने की सम्भावनाएं बनी हुई हैं|
जज शिरा ने अपने १४ पन्नो के आदेश में साफ़ तौर पर लिखा कि राजनयिक को अभियोग से पूर्व राजनयिक छूट प्राप्त थी
न्यायिक आदेशानुसार भारतीय राजनयिक देवयानी ने 26 अक्तूबर, 2012 से 8 जनवरी, 2014 के बीच अमेरिका में वाणिज्य दूतावास के अधिकारी के तौर पर काम किया था। इस पद की वजह से उन्हें महावाणिज्यिक संबंधों के विएना सम्मेलन के तहत ‘महावाणिज्यिक छूट मिली हुई थी।
अमेरिकी सरकार ने अभियोग खारिज नहीं किये जाने के लिए यह कहते हुए दलीलें प्रस्तुत की, कि गिरफ्तारी के समय देवयानी को राजनयिक छूट हासिल नहीं थी और वर्तमान में भी उन्हें छूट हासिल नहीं है।
गौरतलब है कि देवयानी को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वीजा में धोखाधड़ी करने के आरोप में पिछले साल 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। पेशेवर अपराधी की भांति कपड़े उतारकर तलाशी भी ली गईजिसे लेकर भारतीय मीडिया ने मामले को जोर शोर से उठाया|इसके अलावा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी लोक सभा में यह दावा किया था कि देवयानी को निर्दोष साबित करा कर ससम्मान भारत लायेंगे उसके पश्चात भारत में अमेरिकन एम्बेसी को दी जा रही छूटों पर पाबंदी लगाईं जाने लगी| विशेष श्रेणी के अमेरिकी राजनयिकों को मिलने वाले विशेषाधिकार कम करने समेत कई कदम उठाए। गए इससे भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक विवाद बढ़ गया | आज देवयानी के पिता उत्तम खोबडागड़े ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बताया कि षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया |शिकायतकर्ता संगीता रिचर्ड पेशेवर झूट बोल कर अपने काम निकालने में माहिर है यहाँ तक कि बीते दिन उनके भारत से भगोड़े पति ने अमेरिका में ही अपनी पत्नी[शिकायतकर्ता]के विरुद्ध इस बाबत रिपोर्ट भी लिखवाई है श्री उत्तम ने ससम्मान देवयानी को पुनः अमेरिका में पोस्टिंग की मांग की है |देवयानी के बेटी और पति अमेरिका मेही हैं|

६ अप्रैल को आस्ट्रेलिया में होगी बैसाखी की बल्ले बल्ले:Mela Melna da

आज एक प्राप्त हुई एक मेल से यह जान कर प्रसन्नता मिली कि देश की संस्कृति के प्रचार प्रसार का ध्वज युवाओं ने थाम लिया है|बैसाखी का पर्व पूरे भारत वर्ष में हर्षोल्लास से मनाया जाता है इस त्यौहार कि खुशियां बटोरने के लिए आस्ट्रेलिया के बोमन हॉल ब्लैक टाउन [ Bowman Hall Blacktown – Blacktown ]
में ६ अप्रैल को बैसाखी मेला[ Mela Melna da ] का आयोजन किया जाना है इस मेले में पंजाब के युवा कलाकार ड्रेस्ड विश्व प्रसिद्द लोक गीत और नृत्य भांगड़ा+गिद्दा+जागो+सम्मी+मालवाई गिद्दा+पेश करेंगे |इसके अलावा चटोरों और चटौरियों के लिए गोल गप्पे/पानी पूरी/बताशे/फुटका/भी होंगे
फ़ोटो कैप्शन
बीते साल इंडिया के पंजाबी समाज के पदाधिकारी एक कार्यक्रम में भंगड़ा डालने से अपने आप को रोक नहीं पाये

President Of India Conveys Deep Concern Over Missing Malaysian Airlines Flight And Offers help

President of India conveys deep concern and sympathy over missing Malaysian airlines flight
The President of India, Pranab Mukherjee has conveyed his deep concern and sympathy over the Malaysian Airlines flight, which has been missing since Friday night.
In a message to the King of Malaysia, the President has said, “On behalf of the Government and people of India and on my own behalf, I wish to convey our deep concern and sympathy to the Government of Malaysia and to the families of those who were aboard the Malaysian Airlines flight, missing since Friday night. In addition to the many Malaysians and other nationalities, five Indian nationals were also on board the flight.
Our officials have been in constant contact with concerned Malaysian authorities in this regard. We appreciate the efforts of the Government of Malaysia to locate the missing aircraft and are ready to provide any help needed.
Our sympathies and prayers are with the families of those on that flight and we pray for those people”.

अमेरिकी सांसदों ने सिखों को धार्मिक प्रतीक चिन्ह धारण करने की छूट देने की वकालत की

अमेरिका में सिखों को पगड़ी पहनने पर लगी रोक हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है अमेरिकी सांसदों ने भीपगड़ी पर लगी पाबंदी को समाप्त करने की अपील की है पेंटागन से सेना में काम कर रहे सिखों पर लगी पाबंदी खत्म करने की अपील की|भाषाके ललित के झा के अनुसार सौ से अधिक अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने पेंटागन से सेना में काम कर रहे सिखों के धर्म प्रतीक चिन्ह [१]दाढ़ी रखने,[२]पगड़ी पहनने और दूसरी धार्मिक चीजों पर लगी पाबंदी में छूट देने की अपील की है।गौरतलब है कि सिख धर्म में पांच ककार धारणकिये जाते हैं जिनमे पगड़ी के साथ केश+कंघा+कडा+कच्छा +कृपाण हैं |अम्रेरिका की सेना में सिखों को भी अपने धर्म प्रतीक धारण करने की छूट नही हैं| इस रोक को हटाने के लिए सिखो दवारा लम्बे समय से मांग की जा रही हैं

अडवाणी ने”ब्लॉग”में साम्यवादी षड्यंत्रों पर चोट और ईश्वरीय शक्ति के अस्तित्व के प्रति आशावादी दृष्टिकोण की सराहना की

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और ब्लॉगर लाल कृषण अडवाणी ने पचास वर्ष पूर्व लिखी गई एक पुस्तक के माध्यम से साम्यवाद पर चोट करते हुए ईश्वरीय शक्ति के अस्तित्व के प्रति आशावादी दृष्टिकोण की सराहना की|
अपने नए ब्लॉग के टेलपीस (पश्च्य लेख) में श्री अडवाणी ने चेम्बर्स की आत्मकथा का उल्लेख करते हुए इसे आशा की पुस्तक बताया है
५० वर्ष पुरानी इस पुस्तक की नई प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अडवाणी ने कहा” पचासवीं वर्षगांठ संस्करण में राबर्ट डी नोवाक ने एक नईं प्रस्तावना लिखी है कि चेम्बर्स वास्तव में अपने समूचे जीवन में निराशावादी रहे। राबर्ट डी0नोवाक रीडर्स डाइजेस्ट के सहायक सम्पादक हैं। नोवाक लिखते हैं:
वह विधाता ही था जिसने अंतत: चेम्बर्स को हिस केस में इतने निजी दाम पर ‘जीतने‘ दिया। उसे निडर थामस मरफी के फेडरल थामस मरफी के फेडरल प्रॉसीक्यूटर का चयन होने में ईश्वर का हाथ दिखा और वह भी तब जब ट्रूमैन प्रशासन का अधिभावी रवैया, राष्ट्रपति से लेकर नीचे तक अपमान और उपहास से भरा था। यदि तैंतीस वर्षीय कांग्रेस सदस्य केलिफोर्निया से रिचर्ड एम. निक्सन यदि नहीं होते जिसने चेम्बर्स केस को आगे बढ़ाया, तो यह हिस के झूठों और छल के तले दब गया होता। वस्तुत: अपने देश के लिए अपना जीवन त्यागने जैसी मजबूती और शक्ति जो चेम्बर्स में थी, को ईश्वरीय विधान कहा जा सकता है।
लेकिन वह दुनिया के संघर्ष के बारे में इतने निराशावादी क्यों थे? दि स्कूल फॉर डिकटेट्रस में इगना जिया साइलोन की भांति, चेम्बर्स एक ऐसे नागरिक की भूमिका को नहीं धारण कर पाए जो बीसवीं सदी के देश में आधुनिक पुलिस और सैन्य शक्ति पर पार पा सके। यह संशयवाद 1953 में पूर्वी जर्मनी, 1956 में हंगरी और 1968 में चेकोस्लोवाकिया में कम्युनिस्ट शासन के परकोटे एक आंधी में गिरने लगे जो अंतत: क्रेमलिन तक पहुंचा।विटटेकर चेम्बर्स की प्रसिध्द पुस्तक ‘विट्नस‘ विटटेकर चेम्बर्स की नरक और वापसी की खौफनाक यात्रा का लेखा जोखा है – जासूसी, देशद्रोह और आतंक के माध्यम से अंतत: विश्वास की एक कहानी है।
लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग से