Ad

Category: World

वयोवृद्ध मनोज[भारत]कुमार के अनुसार ऐसे पुरस्‍कार की स्‍थापना करनी चाहि‍ए जि‍ससे हॉलीवुड तक बराबरी करना चाहे:४४ वां आईएफएफआई

[पणजी/दिल्ली ]मनोज [भारत ]कुमार ने 44वें आईएफएफआई में भारतीय पेनोरमा खंड का उद्घाटन और मनीष तिवारी ने ‘भारतीय सिनेमा का सफरनामा’ पुस्‍तक का विमोचन किया |
वयोवृद्ध फि‍ल्‍म अभि‍नेता और नि‍र्देशक मनोज कुमार ने सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी, सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचि‍व बि‍मल जुल्‍का और प्रेम चोपड़ा, सुभाष घई और मनोज बाजपेयी जैसी फि‍ल्‍मी हस्‍ति‍यों की मौजूदगी में आज 44वें भारत के अंतर्राष्‍ट्रीय फि‍ल्‍म समारोह(आईएफएफआई) के भारतीय पेनोरमा खंड का उद्घाटन कि‍या। इस अवसर पर अपने संबोधन में मनोज कुमार ने बीते दि‍नों की फि‍ल्‍मों और फि‍ल्‍म-नि‍र्माण को याद कि‍या।
उन्‍होंने सुझाव दि‍या कि‍ मंत्रालय को एक ऐसे पुरस्‍कार की स्‍थापना करनी चाहि‍ए जि‍ससे हॉलीवुड तक बराबरी करना चाहे।
उपस्‍थि‍त गणमान्‍य व्‍यक्‍ति‍यों को संबोधि‍त करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष ति‍वारी ने कहा कि‍उनका मंत्रालय अगले वर्ष से राजनीति‍क सि‍नेमा पर एक वि‍शेष खंड शुरू करना चाहता है। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ भारत में फि‍ल्‍म उद्योग ने स्‍वयं को फायदेमंद स्‍थि‍ति‍ तक पहुंचा दि‍या है। उन्‍होंने कहा कि‍ आज सि‍र्फ भारतीय सि‍नेमा की यात्रा के ऐति‍हासि‍क दस्‍तावेज की ही जरूरत नहीं है बल्‍कि‍ ऐसी गाथा की जरूरत है जो राजस्‍व कमाने का अपने कि‍स्‍म का ही मॉडल हो। भारतीय सि‍नेमा ने सि‍ने प्रेमि‍यों के दि‍लोदि‍माग पर बहुत महत्‍वपूर्ण छाप छोड़ी है।
इस खंड में 26फीचर फि‍ल्‍में और 16 गैर-फीचर फि‍ल्‍में हैं। प्रख्‍यात फि‍ल्‍म-नि‍र्माता और संपादक बी लेनि‍न की अध्‍यक्षता वाली फीचर फि‍ल्‍मों की ज्‍यूरी ने के आर मनोज की ‘कन्‍याका टॉकीज़’ को पेनोरमा की आरंभि‍क फि‍ल्‍म के रूप में चुना हैं। अन्‍य फि‍ल्‍मों में सि‍द्धार्थ शि‍वा की ‘101 चोडीएंगल’, अंजन दास की ‘अजाना बतास’ और नागराज मंजुल की ‘फैनड्राई’ शामि‍ल हैं। गैर-फीचर फि‍ल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्‍यक्षता प्रति‍ष्‍ठि‍त नि‍र्देशक राजा सेन ने की। इस श्रेणी में प्रांति‍क नारायण बासु की ‘मकारा’, बाबू कामब्राथ की ‘बि‍हाइंड द मि‍स्‍ट’ और राजा शबीर खान की ‘शेफर्डस ऑफ पैराडाइज’ शामि‍ल हैं। इस खंड की आरंभि‍क फि‍ल्‍म कमल स्‍वरूप की ‘रंगभूमि‍’ होगी।

The Secretary Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka felicitating the actor Prem Chopra, at the in auguration of the Indian Panorama,

The Secretary Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka felicitating the actor Prem Chopra, at the in auguration of the Indian Panorama,


केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज ‘भारतीय सिनेमा का सफरनामा’ पुस्‍तक का विमोचन किया। इस अवसर पर फिल्‍म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिनेत्री दिव्‍या दत्‍ता और अभिनेता पवन मल्‍होत्रा भी मौजूद थे। यह पुस्‍तक भारतीय सिनेमा की यात्रा के बारे में भारतीय फिल्‍म- हस्तियों द्वारा लिखे गए लेखों का संकलन है। इस पुस्‍तक का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन प्रभाग द्वारा किया गया है।
इस पुस्‍तक में 9 साक्षात्कार और 22 लेख है।
महेश भट्ट ने सिनेमा की प्रवृत्तियों पर अपने विचार लिखे हैं, तो गुलजार ने राजनीतिक सिनेमा पर अपनी टिप्‍पणियों से योगदान दिया है। जाने-माने फिल्‍म निर्माता मुज्‍जफ़र अली, एन. चंद्रा, रमेश सिप्‍पी, दीप्‍ति नवल, ख़य्याम और रेमी डिसूजा़ ने इस पुस्‍तक के लिए अपने साक्षात्कार दिए हैं। डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी, ए. के. बीर, तिगमांशु धुलिया, प्रसून जोशी, कैलाश खेर और पंकज शुक्‍ल ने पौराणिक सिनेमा, सिनेमैटोग्राफी, नया सिनेमा, संगीत और गीत तथा सिनेमा के तकनीकी पहलू जैसे विभिन्‍न विषयों पर लेख लिखे हैं।
क्षेत्रीय सिनेमा भाग में 8 लेख और साक्षात्कार हैं। इस भाग के प्रारंभ में प्रसिद्ध असमिया फिल्‍म निर्माता जाह्नू बरूआ, पंजाबी फिल्‍म निर्माता गुरवीर ग्रेवाल, भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव ‘निरहुवा’, बंगाली निर्देशक कौशिक गांगुली और प्रोफेसर अभिजीत कुंडु ने भी इस भाग के लिए अपना योगदान दिया है। प्रसिद्ध पत्रकार के. वी. कुरमानाथ, एन. विद्याशंकर और मनमोहन चड्डा ने विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में क्षेत्रीय सिनेमा के महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर लेख लिखे हैं। पुस्‍तक के अंतिम भाग में जाने-माने पत्रकारों और लेखकों के महत्‍वपूर्ण विषयों पर लेख हैं। अजय ब्रह्मात्‍मज, प्रदीप सरदाना, मीनाक्षी शर्मा, अजय कुमार, अविनाश वाचस्‍पति, इकबाल रिज़वी, देब प्रकाश चौधरी और कई अन्‍य ने भारतीय सिनेमा की यात्रा से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर लेख लिखे हैं। इन विषयों में- 21वीं शताब्‍दी का सिनेमा, राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, फिल्‍म प्रचार, पोस्‍टर, स्‍टूडियो, महिला फिल्‍म निर्माता, थियेटर और सिनेमा तथा भारतीय सिनेमा में हास्‍य जैसे अनेक विषय शामिल हैं।
फ़ोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, the veteran film actor cum film maker Shri Manoj Kumar, the film director and producer, Shri Subhash Ghai and the actor Manoj Bajpayee, during the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 21, 2013.

सारे किन्तु +परंतुओँ पर विराम लगाते हुए जेटएयरवेज का एतिहाद के साथ दो हजार करोड़ का सौदा पूरा हो ही गया

सारे किन्तु +परंतुओँ पर विराम लगाते हुए आज जेट एयरवेज का एतिहाद एयरलाइंस के साथ सौदा पूरा हो ही गया है। विदेशी निवेश के मामले में यह अभी तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है|इस सौदे से दो हजार करोड़ +की विदेशी मुद्रा अायेगी| देश की इस अग्रणी एयर लाइन्स के शेयर्स में भी बढ़ोत्तरी दर्ज़ हो रही है शेयर भाव पर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद असर दिखायी दे सकता है |एयर लाइन्स की वेबसाइट के अनुसार अब यह ट्रांसेक्शन पूरी हो गई है
जेट एयरवेज ने संयुक्त अरब अमीरात की एयलाइंस कंपनी एतिहाद को अपनी 24% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने 10 रुपये मूल कीमत के 27,263,372 शेयर एतिहाद को बेचे हैं। इस तरह यह सौदा 2069 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है।
अब जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल की कंपनी में 51% हिस्सेदारी होगी। वहीं, 25% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशको की होगी।
शेयरधारको+ सीसीईए और सेबी समेत तमाम आवश्यक मंजूरियाँ मिल चुकी हैं।
इस खबर के आने से पूर्व शेयर बाजार में जेट एयरवेज के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.62% की बढ़त के साथ 325.75 रुपये पर बंद हुआ। जबकि एन एस ई में इसने १.४०% की बढत ली|
इससे पूर्व जेट एयरवेज ने इंडोनेशिया की गरुडा के साथ कोड शेयर [ code share ] का करार भी किया है |

Barack Obama Welcomed American Nobel Laureates In White House

Barack Obama ,Today ,Welcomed American Nobel Laureates In White House
White House has released Photos Of Barack Obama’s meeting with American Nobel Laureates and their spouses
President Barack Obama Showed several patent models while meeting with the 2013 American Nobel Laureates and their spouses in the Oval Office, On Nov. 19, 2013.

India Has Rich History of Film-Making Which Broaden The Horizon:Susan Sarandon In 44Th IFFI

,The 44th edition of International Film Festival of India began in panaji ,Goa amidst colorful and vibrant nostalgic performances. Expressing her gratitude, Chief Guest Susan Sarandon said, ‘India has a rich history of film-making and is always eager to make films which broaden our horizon.
The festival began unfolding with the lighting of the traditional lamp by Minister for Information and Broadcasting, Shri Manish Tewari; +Governor of Goa, Shri Bharat VirWanchoo +Chief Minister of Goa, ShriManoharParrikar+ Secretary Ministry of Information and Broadcasting, ShriBimalJulka+ the legendary singer, AshaBhonsle+ noted Iranian film director, MajidMajidi,+chief guest Susan Sarandon and the icon of Bollywood, WaheedaRehman.
The intoxicating classical performances on numbers like “Mohepanghat per nandlalchedgayo re…”,’Thaderahiyo o bankeyaar re.. “ Kanha main to se haari…” “ MainRadhateri tum era Shyam..” were saturated with both elusive magic and devotional currents. A jugalbandi featuringKathak doyen PanditBirjuMaharaj and sitar maestro UstadNishat Khan enthralled the audience. The galaxy of stars present on the occasion included PremChopra,NanaPatekar, Rekha, Jackie Shroff, Rani Mukherjee,ManojBajpai,HumaQureshi and Alia Bhatt.
The multi-dimentional film personality, Kamal Hassan said he owed his success as an artist to the fraternity of the world cinema. AshaBhonsle said that seventy years in Indian film industry gave her immense love and affection.
The actor who mesmerized many a generation with her sterling performance,
[1]Waheeda Rehman received the first Centenary Award from the Minister of Information and Broadcasting, Manish Tewari and Chief Minister, Goa Shri Manohar Parrikar,
[2] the recipient of the Lifetime Achievement Award CZECH Director Jiri Menzel was accompanied to the dias by renowned film-maker Ramesh Sippy and his wife, Kiran Sippy. He received the award from Minister of Information and Broadcasting, Chief Minister and Secretary, Ministry of Information and Broadcasting. Addressing the august gathering, Jiri Menzel said, ‘I feel proud to know that my films are well-accepted here in India’ .
Earlier welcoming the participants, Bimal Julka, Secretary, Ministry of Information and Broadcasting said that cinema has been a part and parcel of Indian reality. To promote India as a film destination the Ministry has been taking efforts to put a single-window mechanism in place, he added. He said India is the only country that makes films in 39 languages and dialects.

मनीष तिवारी ने 44वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव को भारतीय सिनेमा के लिए नई शताब्‍दी की शुरूआत बताया

मनीष तिवारी ने 44वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव को भारतीय सिनेमा के लिए नई शताब्‍दी की शानदार शुरूआत बताया |
सूचना एंव प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा कि फिल्‍म महोत्‍सव के आयोजकों की प्रतिबद्धता दोगुनी हो गई है क्‍योंकि भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2013 के संस्‍करण के मौके पर भारतीय सिनेमा सौ साल पूरे करके नई शताब्‍दी की शुरूआत कर रहा है। गोआ में 44वें अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव के उद्घाटन से पहले मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि महोत्‍सव सिनेमा का जोश और मूल वस्‍तु का समारोह है। उन्‍होंने संघ-राज्‍य भागीदारी में एक अनूठी परियोजना की बेतुकी बात बताया। उन्‍होंने कहा कि इसने एक दूसरे के साथ मिल-जुल कार्य करके सफलतापूर्वक एक आदर्श का सृजन किया है।
वार्षिक समारोह का सिंहावलोकन प्रस्‍तुत करते हुए मंत्री ने कहा कि यहां पर हम विभिन्‍न विचार-धाराओं को एक मंच प्रदान करते है। उन्‍होंने बताया कि इस सांस्‍कृतिक समारोह में पर्दे पर विभिन्‍न लोकाचार और परिवेश को प्रदर्शित किया जाता है। महोत्‍सव के मुख्‍य अंश को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि फिल्‍म उद्योग अपनी विभिन्‍नता में भव्‍यहै। उन्‍होंने बताया कि इस वर्ष महोत्‍सव पूर्वोत्‍त्‍र सिनेमा पर केन्द्रित है। इसलिए मेघालय के मुख्‍यमंत्री श्री मुकुल संगमा से इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया गया है।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari and the Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar with the Bollywood actors at a felicitation ceremony, during the inauguration of the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 20, 2013.

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari and the Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar with the Bollywood actors at a felicitation ceremony, during the inauguration of the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 20, 2013.


इस अवसर पर सूचना एंव प्रसारण सचिव श्री बिमल जुल्‍का ने मीडिया को सूचित किया कि विदेशी फिल्‍मों के 10 पैकेज है जबकि भारतीय फिल्‍म के 13 पैकेज है। उन्‍होंने कहा कि
[१]भारतीय सिनेमा के लिए मुंबई में राष्‍ट्रीय सग्रहालय स्‍थापित किया जा रहा है।
इसके अलावा
[२] नेशनल फिल्‍म हेरिटेज मिशन पुणे में शुरू किया जाएगा।
फ़ोटो कैप्शन
[१]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari lighting the lamp to inaugurate the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 20, 2013.
The Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar, the Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka, Actor Kamal Hassan, Actress Waheeda Rehman and American actress Mrs. Susan Sarandon are also seen

Women oriented films are negligible numbers in Scandinavian nations:Vibeka Noergaard Muasya

Denmark film maker Vibeka Noergaard Muasya said that ‘Women oriented films are negligible numbers in Scandinavian nations’
Even achieving a distinction of women liberalization in all fronts, women-oriented films are in negligible numbers among Scandinavian nations,
Speaking at an ‘Open Forum’ on ‘Gendered Content-Girls made visible’, conducted in connection with the 18th International Children’s Film Festival, By Ministry of I& B, Ms. Muasya explained that the region has still has to go a long way in making of the women oriented films.
Afghanistan film maker Siddiq Barmak stressed that the society should encourage the women in all fronts. Cinema is nothing but a reflection of the society and giving priority for women is based on the story line, he said. His film ‘Osama’ was selected for the screening at the ICFFI.
Taina film producer Virginia Limberger said that there were 90 per cent of women crew worked for the movie. The main theme of the story is also on Red Indian, who wishes to become a warrior and discovering her true origin. Journalism teacher Jeroo Mulla moderated the forum.
photo caption
Venue of the 44th International Film Festival of India, being illuminated during the IFFI-2013, in Panaji, Goa on November 18, 2013.

जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तरीय ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया

[मेरठ]जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तर पर आयोजित ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया
जल सरंक्षण जाग्रति फ़ैलाने के लिए आज विश्व स्तर पर ऑन लाइन टेस्ट का योजन किया गया जिसमे दीवान ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के बी टेक+एम् सी ऐ+बी सी ऐ के २६ मेधावी छात्रों ने भाग लिया|
९० मिनट्स के इस आन लाइन टेस्ट में जल सरंक्षण पर विभिन्न सवाल पूछे गए जैसे:
[अ]भारत में जल बर्बादी के क्या कारण हैं ?
[आ]जल बर्बादी की रोकथाम के लिए क्या उपाय किये जा रहे हैं ?
[इ]जल सरंक्षण के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं ?आदि आदि
कार्यक्रम की समन्वयक + कालेज डीन डॉ आर के त्यागी ने बताया कि भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व स्तर पर रिओ +२१ अभियान के अंतर्गत जल सरंक्षण के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है |वर्ष २०१३ को जल सरंक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है | तीन महीने चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें +सी डी बांटी गई हैं|इसी क्रम में यह टेस्ट कराया गया टेस्ट में उत्तरं होने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे |
डॉ त्यागी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए रयान नामक एक युवा की प्रेरणा दायक योगदान की भी जानकारी दी उन्होंने बताया की रयान ने केवल ७५ डॉलर्स से जल सरंक्षण कार्यक्रम शुरू किया और अफ्रिका जैसे पिछड़े देशों में पानी के कूएं खोद कर उन्हें राहत दी |
इस सफल आयोजन के लिएमंत्रालय के सचिव डॉ एस के सरकार+ रशियन सेंटर फार साईंस एंड कल्चर मुम्बई के वी वी डेमिनेट्रीने चेयर मैन विवेक दीवान एवं स्टाफ को बधाई दी है| कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो. नवीन चंद्रा+डॉ संजीव कौशिक+प्रो. शिल्पी बंसल+प्रो. शिल्पा सक्सेना+प्रो. अर्चना +डॉ नरेश गोएल+ऐ एन सेठ+डॉ बी एम् राणा आदि ने सहयोग दिया

हवा पर सवार चौ अजितसिंह प्.उ.प्र.में सियासी विरासत को तलाशने में व्यस्त हैं इसीलिए एयर इंडिया की दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

एयर इंडिया का परेशान पायलट

ओये झल्लेया भाई हम तो तंग आ गए इस रोजमर्रा की दहशत भरी जिंदगी से |आये दिन यात्री विमानों में खराबी आ रही है और हमें राम राम करते हुए अपनी जान भी जोखिम में डाल कर जहाज उड़ाने पड़ रहे हैं | अब देख जेद्दाह से ४००[३८०+२०] लोगों को बोइंग ७४७ जम्बो में लेकर मुम्बई वाया हैदराबाद के लिए चले थे[ऐ आई ९६४]लेकिन यार हवा में पहुँच कर खतरे का अलार्म बजने लग गया पता किया तो आगे का एक द्वार सिक्योर्ड नहीं था|यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जहाज को लौटाना पड़ा देर होने पर हैदराबाद को मिस करके सीधे मुम्बई जाना पड़ गया | अब देख इस तरह बदनामी तो हुई लेकिन साथ ही फालतू का खर्चा अलग हुआ |अभी पिछले दिनों ड्रीम लाइनर की विंड स्क्रीन में क्रेक्स आ गए तो दूसरे का पेनल ही निकल गया| मगर इतना सब होने पर भी सरकार चुप हैं मौन है यार हमारी जान से खिलवाड़ कब तक चलता रहेगा ?

झल्ला

अरे सर जी दरअसल हवा पर सवार होने के चक्कर में सिविल एविएशन मिनिस्टर चौ.अजित सिंह प्.उत्तर प्रदेश में [,हुए दंगों में], अपनी सियासी जमीन को खो चुके हैं और आज कल उसी को तलाशने को जुटे हुए हैं |

Obama Succeeded Cutting Oil Import+carbon emissions And Grow Economy

After Dark Days Of Shut Down Barack Obama is marching Recovery Steps,
This time Obama team has released new graphics boosting Cut in Oil Import . It is said from White House ” started For the first time in nearly two decades, we’re importing less foreign oil than we’re producing domestically — and we’re using less overall. That’s a really big deal.
getting better gas mileage &using more bio fuels that means not only less dependent on foreign oil but reducing carbon pollution in communities also
economy continues to grow,even as those carbon emissions go down

बराक ओबामा की प्रशासनिक कुशलता से अमेरिका के विकास की गाडी फिर से पटरी पर लौट रही हैं

वाशिंगटन द्वारा अमेरिकन गवर्नमेंट को हाईजेकड किये जाने के उपरांत भी अब अमेरिकन ग्रोथ प्रगृति पर आ गई हैइसके लिए ओबामा प्रशासन को श्रेय दिया गया है|गवर्नमेंट शट डाउन के बाद बेशक विकास में बाधा आई थी लेकिन ओबामा प्रशासन की कुशलता से अब पुनः विकास की गाड़ी पटरी पर आ गई है |
व्हाईट हाउस से तीन ग्राफिकस जारी हुए हैं इनमे अमेरिका की ग्रोथ प्रदर्शित की गई है जिसके अनुसार मात्र
[१]अक्टूबर महीने में २०४००० नौकरियां दी गई है
[२]बीते ४४ महीनों में ७.८ मिलियन नौकरियां प्राइवेट सेक्टर्स में आई हैं
[३] बजट घाटे[डेफिसिट]को ५०%कम करके ४.१%पर लाने में सफलता मिली है |
वाइट हाउस के सौजन्य से