Ad

Category: World

अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं

ओबामा केअर के सौजन्य से अब अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं | प्रेसिडेंट ओबामा के एक सहायक डेविड सिमस के अनुसार पहली अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अफोर्डेबल केअर एक्ट यंग जेनेरेशन के लिए बेहद लाभ कारी साबित हो रहा है | हेल्थ &ह्यूमन सर्विस रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्थ इन्शुरन्स मार्किट प्लेस के आधे यंग एडल्ट लाभार्थियों को मात्र प्रति माह ५० $ का भुगतान ही करना होगा| एडवोकेसी ग्रुप [Jesse Lee ] जेस्सी ली ने अपने ब्लॉग में यह दावा किया है कि यंग अमेरिकन्स बड़ी संख्या में अफोर्डेबल केअर एक्ट के समर्थन में आ गए हैं|जनरेशन प्रोग्रेस की ऐनी जॉनसन [ Anne Johnson ] का दावा है कि यह स्कीम और अफोर्डेबल हो सकेगी|

वल्ल्भ भाई के नाम पर इकट्ठे होंगे दो सरदार एक मन मोहणा ते दूजा भाजपाई सिपहसालार

वल्ल्भ भाई के नाम पर इकट्ठे होंगे दो सरदार
मन मोहणा ते दूजा भाजापाई सिपहसालार
वल्ल्भ भाई के स्मारक पर बनेगा विशाल स्टेचू

Dr Man mohan Singh

Dr Man mohan Singh

जिसका लोह कद होगा दुनिया में सबसे उदार
कहते हैं कि स्टेचू आफ लिबर्टी से ऊंचा होगा
लेकिन इसकी सुरक्षा का जिम्मा किसके सर होगा
स्टेचू आफ लिबर्टी को अंग्रेजी तोपों से बचाने को
किया गया था स्टेचू के नीचे एक दुर्ग का भी निर्माण
क्योंकि भारत में गुजरात पर है आतंक का साया
Narender Modi

Narender Modi


राज्य और केंद्र पर छाया अविश्वास का घना साया
अभी तो पटेल पर कांग्रेसी और भाजपाई कर रहे दावा
सरदार वल्ल्भ भाई पटेल टेड़ा है पर मेरा ही है लेकिन
अताताईयों से लोहा लेने का काम किसके जिम्मे आया ?

आगरा और दिल्ली के लाल किला के ऐतिहासिक आकर्षण को लौटा लाने के लिए बगीचों का जीर्णोधार जरूरी है

आगरा की तरह ही दिल्‍ली का लाल किला भी एक महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय धरोहर है इनके पुराने आकर्षण को दोबारा लाने के लिए इनमे बने ऐतिहासिक बगीचों का जीर्णोधार जरूरी है |यह विचार आज केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने व्यक्त किये |
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा लाल किला परिसर के संरक्षण और प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच द्वारा कार्यशाला को संबोधित किया।
उन्‍होंने इस कार्यशाला में भाग लेने वालों का स्‍वागत किया और विभिन्‍न ऐतिहासिक स्‍मारकों के संरक्षण में इसे उपयोगी बताया। उन्‍होंने कहा कि आगरा का ताज महल और दिल्‍ली का लाल किला इस परिवेश का हिस्‍सा है और उन्‍हें खुशी है कि विश्‍व की इन दोनों धरोहरों पर विशेष ध्‍यान दिया गया है।
उन्‍होंने कहा कि केंद्र व राज्‍य सरकार के सहयोग से पुरातत्‍व विभाग और आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) का यह सहयोगपूर्ण प्रयास एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगा और इस दो दिवसीय आगरा कार्यशाला की सिफारिशें महत्‍वपूर्ण होंगी। आगरा की तरह ही नई दिल्‍ली का लाल किला भी एक महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय धरोहर है और अद्भुत भवन निर्माण कला व राष्‍ट्र के इतिहास, दोनों पहलुओं से इसके महत्‍व को देखते हुए यह विशेष सुरक्षा व संरक्षण का हकदार है। पुरातत्‍व विभाग इस संबंध में काफी कुछ कर चुका है पर जब तक हम किले के भीतर खुबसूरती से बने ऐतिहासिक बगीचों का जीर्णोधार नहीं करते, यह अपना पुराना आकर्षण दोबारा प्राप्‍त नहीं कर पायेगा।
उन्‍होंने खुशी जाहिर की कि विशेषज्ञ आज यहां एक ऐसे विचार-विमर्श के लिए एकत्र हुए है जिसमें लाल कि‍ले के भीतर एति‍हासि‍क बगीचों पर भी ध्‍यान दि‍या जाएगा। वैज्ञानि‍क जांच पड़ताल के ज़रि‍‍‍ए पुरातत्‍व वि‍भाग इन बगीचों के वास्‍तवि‍क स्‍तरों और इसके जल वि‍ज्ञान का भी अध्‍ययन करेगा।
उन्‍होंने आशा जताई कि‍ इस कार्यशाला से न केवल ढ़ाचों और बगीचों के लि‍ए वि‍स्‍तार सहि‍त संरक्षण प्रस्‍ताव तैयार करने के लि‍ए एक समय सीमा पर पहुंचा जा सकेगा बल्‍कि‍ इसे वैज्ञानि‍क व समयबद्ध रूप से लागू भी किया जा सकेगा। उन्‍होंने कहा कि वह स्‍वयं और उनका मंत्रालय इस कार्य के लि‍ए पूरी तरह वचनबद्ध हैं और उन्‍होंने इस पहलकदमी को पूरा करने के लिए आवश्‍यक सभी तरह के सहयोग का आश्‍वासन दिया।
अंत में उन्‍होंने इस कार्यशाला के सभी सदस्‍यों को सफल होने की शुभकामनाएं दी और आशा व्‍यक्‍त की कि उन्‍हें सौंपी गई जिम्‍मेदारी को वो पूरा करें

आई ओ ऐ और आईओसी के बीच आये गतिरोध का शीघ्र समाधान होना चाहिए:केंद्रीय खेल मंत्री

भारतीय ओलंपिक संघ और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के बीच जारी गतिरोध अभी तक समाप्त नहीं हुआ है जिसके कारण आई ओ ऐ पर लगा निलम्बन समाप्त नही हुआ है| इस पर केंद्रीय खेलमंत्री जितेन्द्र सिंह ने चिंता व्यक्त की है
भारत सरकार ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा आयोजित 27 अक्टुबर, 2013 की विशेष आम सभा में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) के निर्देशों के लागू करने का संज्ञान लिया। मीडिया रिपोर्टें संकेत देती हैं कि आईओए की आम सभा आईओसी की आवश्यकतानुसार अपने संविधान में संशोधनों को लागू करने पर सहमत नहीं थी।
इस संदर्भ में केंद्रीय खेलमंत्री भारत सरकार श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार देश में खेलों में नैतिकता और सुशासन का पालन करने और अपराधों के प्रति “जीरो टोलरेन्स” के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार आईओसी और आईओए के बीच जारी गतिरोध के संबंध में चिंतित है और घटनाक्रम को निकट से देख रही है।
भारत सरकार का मत है कि आईओए और आईओसी के बीच आये गतिरोध का शीघ्र समाधान होना चाहिए, जिससे कि आईओए का निलंबन हटे और भारतीय खिलाड़ी/टीमें भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के नीचे अंतर्राष्ट्रीय खेल गतिविधियों में भाग लेने में सक्षम हों।

एक माह में दूसरी बार एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर में खराबी से यात्रियों को परेशानी हुई

एयर इंडिया का ड्रीम प्लेन ड्रीम लाइनरबोइंग ७८७ में एक बार फिर तकनीमी खामी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा| यह खराबी अबकी बार आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ है| ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान वापस हवाईअड्डे पर उतर गया। विमान ने दिल्ली जाने के लिए उड़ान भरी थी और इसमें करीब 200 यात्री सवार थे।भाषा ने एयर इंडिया के प्रबंधक मधु सी मथेन के हवाले से यह बताया है कि उड़ान भरने के बाद तकनीकी दिक्कतें [snag]आने की वजह से रविवार रात मेलबर्न से दिल्ली जा रहे ड्रीमलाइनर विमान को वापस मेलबर्न हवाईअड्डे पर उतारा गया। इसके बाद तकनीकी खामियों को ठीक किया गया।लेकिन लगभग २०० यात्रियों को होटल में ठहराने का खर्च वाहन करना पड़ा है|
गौरतलब है कि अभी इसी महीने की शुरुआत में भी इसी कंपनी का दूसार ड्रीम लाइनर ख़राब हो चूका है|इसका बेली पैनल बंगलोर में लैंडिंग करते समय निकल गया था| ड्रीम लाइनर को एविएशन मिनिस्ट्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है जिसे हासिल करने के लिए इसमें विश्वस्तर पर लगातर आ रही खराबी के बावजूद इसकी खरीद के लिए करोड़ों $ का कर्जा उठाया जा रहा है जाहिर है इस डील पर भी प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक ही है

राहुल गाँधी की आईएसआई वाली कहानी को मोदी ने एनकैश करना शुरू किया तो अखिलेश यादव ने खजाने के मुंह खोल दिए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये अब तो मानता है न कि मुसलमानों की सच्ची हमदर्द हसाडी समाज वादी पार्टी ही है इसीलिए अब मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मुज्जफर नगर के दंगों में विस्थापित हुए १८०० मुस्लिम परिवारों को पुनर्वास के लिए ९० करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है|ओये राहत शिविरों में रहने वाले प्रत्येक मुस्लिम परिवार को ५-५ लाख रुपये मिल जायेंगे

झल्ला

पहलवान जी अभी तक तो आप लोग इन्हें जाति/बिरादरी संघर्ष ही बता रहे थे | अब अचानक आप लोग सम्प्रदाइक दंगों के पीड़ित बता कर इन्हें कहीं और बसने के लिए सरकारी खजाने का मुह खोल रहे हैं |कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेसी राहुल गाँधी की आई एस आई वाली कहानी और उसे एनकैश करने की भाजपाई नरेंदर मोदी की कुश्ती से घबरा कर ये सरकारी खजाने का मुंह तो नहीं खोला जा रहा |

नितीश कुमार बुद्ध के जलन+हिंसा+घृणा के सन्देश को फ़ैलाने के लिए बिहार में क्या वाकई काम करेंगे ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

जे डी यूं का समाजवादी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने सभी को जलन+हिंसा+घृणा+से दूर करने के लिए बिहार की धरती पर शांति दूत भगवान बुद्ध से से जुड़े सभी स्थलों के विकास के लिए संकल्प को दोहरा दिया है| ओये अब तो यहाँ जापान +चीन से भी अमेरिकन डॉलर्स की बरसात हो जायेगी

झल्ला

भाई जी ये तो वोही बात हो गई के आप खाएं गुलगुले और दूसरों को दे रहे हैं उपदेश |मेरा कहने का मतलब है कि आये दिन आपजीके नेता गण भाजपाई नरेंद्र मोदी के खिलाफ जलन+हिंसा+घृणा भरे शब्द बाण चला रहे हैं और तो और सर्व धर्म सम्भाव की बातें करते नही थक रहे और दूसरी तरफ महज डॉलर्स के लिए एक ही धर्म की राह पकड़ रहे हैं श्रीमान जी इट्स नॉट डन लगता है कि चुनावों के बाद फिर से पाला बदलने की तैय्यारी है|

क्या प्याज और पाकिस्तान ने देश के सियासतदानो के सियासी हाथों की लकीरें बदलनी शुरू कर दी हैं ?

आज कल “हाथ” ब्रांड जोरो शोरों से चल रहा है| कांग्रेस +भाजपा+सपा के “हाथ” की मांग का ग्राफ कुछ ज्यादा ही उठ रहा है|लेकिन सिसायत के इस बाजार में “हाथ” के कारोबार का नियम कुछ अलग है |जी हाँ यहाँ अपने ब्रांड को तो बचाया जा रहा है और दुसरे के ब्रांड का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है |
अब देखिये कांग्रेस का पार्टी +चुनावी निशान “हाथ” है मगर उन्हें अपना ही हाथ कहीं दिखाई नहीं देता इसीलिए कभी उन्हें भाजपा और कभी कभी सपा के हाथ का सहारा लेना पड़ जाता है मगर वक्त की मांग के अनुसार अब उन्होंने पाकिस्तान के हाथ की भी तिजारत शुरू कर दी है|
पहले मुज्जफर नगर के दंगों के पीछे कांग्रेस के अच्छे से अच्छे नेताओं को सपा और भाजपा के हाथ नजर आ रहे थे जब इनसे अपेक्षित लाभ नहीं मिले तो कांग्रेस के भावी प्रधान मंत्री राहुल गांधी को इंदौर की चुनावी रैली में जाकर मुज्जफर नगर के दंगों में पाकिस्तान की आई एस आई का हाथ बिना दूरबीन लगाये ही दिखाई दे गया| राहुल गांधी ने इंदौर की सभा में एलानिया कह दिया कि यूं पी के मुज्जफर नगर के दंगों में पाकिस्तान की आई एस आए का हाथ है| और ये आई एस आई वाले प्रदेश में भाजपा के साम्प्रदाइक हाथों को काटने आये हैं |
बात यहीं खत्म हो जाती तो कोई बात नहीं थी लेकिन कांग्रेस को सीमा पर हो रही घुसँपैंठ के पीछे भी पाकिस्तान की फौज का हाथ दिखाई दे रहा है| अब इन गद्दी नशीं हुकुमरानों को देश की सीमा से लेकर देश के भीतर तक पाकिस्तान के “हाथ” पे हाथ ही नजर आ रहे हैं|बकौल जनाब नरेंदर मोदी सरकार का काम केवल सूचनाएं देना भर रह गया है|
अब महंगाई की बात भी कर ली जाये |प्याज के दाम दिल्ली में सेंचुअरी मार चुके हैं इसे कंट्रोल करने के बजाय केंद्र और राज्य सरकारें भाजपा के हाथ की लकीरें गिनने में लग गई हैं| केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार टी वी चैनलों पर अपने आप को असहाय बता कर अपने रंगे हाथ बचाते फिर रहे हैं|वाणिज्य मंत्री आनद शर्मा इसके पीछे काला बाजारियों को दोष दे रहे हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित काला बाजारियों से हाथ जोड़ कर अपील करती फिर रही हैं | शायद काला बाजारियों के हाथ कांग्रेस के हाथों से जयादा मजबूत होंगे तभी इनके खिलाफ हाथ उठाने के बजाय हाथ जोड़ना ज्यादा मुफीद समझा गया | इतिहास से सबक लेना कोई शीला दीक्षित से सीखे क्योंकि एक बार नाइट वाच बैट्स मैन के तौर पर दिल्ली की मुख्य मंत्री बनी भाजपाई श्री मति सुषमा स्वराज ने भी टी वी कैमरे लेकर प्याज के गोदामों में अपने हाथ घुसेड़े थे तब इन गोदामों के मालिकों के भारी भरकम हाथों ने दिल्ली में भाजपाई कमल को ही मसल कर रख दिया था | ऐसे में इसकी पुनरावृति कौन चाहेगा|
अब प्याज के रसायनिक गुण भी देख लिए जाएँ |यह जीव की आँखों में आंसू ले आता है लेकिन यह तभी होता है जब प्याज को काटा या छिला जाता है |लेकिन इसके भाव जब जरुरत से जयादा बढ़ते हैं तो यह देश वासिओं की आँखें नम कर देता है|
प्याज में 89% जल + 4% शुगर+, 1% प्रोटीन+ 2% फाईबर+ 0.1% फैट होता है| विटामिन सी+, विटामिन बी 6 और फोलिक एसिड का यह अच्छा स्रौत है | इसमें एंटी -कोलेस्ट्रॉल + एंटी कैंसर + एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज हैं|
दुर्भाग्य से नेताओं से लेकर व्यापारियों तक में “पानी ” की मात्रा प्याज में पानी की मात्रा से एकदम उलट है |शायद इसीलिए प्याज की काली तिजारत से वोह कमी पूरी की जा रही है|
बुद्धिस्म मान्यतानुसार प्याज और लहसुन को पका कर खाने से जहाँ इच्छाएं जागृत होती हैं वही इसका कच्चा सेवन गुस्से को बढाता है|लेकिन प्याज की कीमतों में उछाल से आजकल तिजोरियों का साइज बढता है |
आम आदमी का साथ देने के लिए उठे कांग्रेस के हाथ क्या इतने बेअसर हो रहे हैंकि कई बार हथियार डाल चुका पकिस्तान जैसा मुल्क भी सीमा से लेकर देश के अंदर तक घुस आया है|चीन अलग इंच दर इंच नौंच रहा है|इसके अलावा बकौल इन्ही के विपक्ष साम्प्रदाइक हिंसा भड़काने में कामयाब हो रहा है|काला बाजारी देश में अस्थिरता फैलाने में कामयाब हो रहे हैं|.इस सब को देख कर क्या कहा नहीं जाना चाहिए कि सरकारी हाथों की लकीरें फींकी पड़ने लगी है और विपक्ष के हाथों की लकीरों ने नई शेप लेनी शुरू कर दी है

विदेशी एयर लाइन्स अगर नए जहाज खरीदेंगी तो डॉलर्स अमेरिका में ही जायेंगे


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भारतीय एविएशन सेक्टर का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयर लाइन्स के जॉइंट वेंचर को ऍफ़ आई पी बी[FIPB ] ने मंजूरी दे ही दी अब तो हसाडे सेक्टर में भी उछाल आवे ही आवे |इस एक मंजूरी से दूसरी एयर लाइन्स भी भारत की तरफ रुख करेंगी इससे कम्पटीशन बढ़ेगा और हवाई यात्रा का किराया भी कम हो जायेगा |इससे हवाई यात्री भी बढ़ेंगे और बिजनेस भी उछलेगा

झल्ला

बाउ जी चाय का कप होंटों तक आते आते कई इफ और बट्स आ जाते हैंइसका ताजा उदहारण जेट एयरवेज और एतिहाद का २००० करोड़ का सौदा है|
इसीलिए हवाई जहाज के हवाई किले सोच समझ कर ही बनाओ |जहाँ तक बात विदेशी एयर लाइन्स के आने की है तो झल्लेविचारानुसार ये विदेशी कम्पनियाँ नए जहाज खरीदेंगी तो अमेरिकन डॉलर्स अमेरिका में ही जायेंगे और अगर खुदा ना खस्ता आर बी आई को डॉलर्स देने पड़ गए तो समझो गई भैस पानी में |

सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाही से १५ वर्ष पूर्व इलाज करने के आरोपियों को 5 करोड़ 96 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाही से १५ वर्ष पूर्व इलाज करने के आरोपियों को 5 करोड़ 96 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया
सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाही से १५ वर्ष पूर्व इलाज करने के आरोप में कोलकाता स्थित एमआरआई अस्पताल और तीन डॉक्टरों को 5 करोड़ 96 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह फैसला भारतीय मूल के अमेरिकी डॉ. कुनाल साहा की पत्नी अनुराधा साहा की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में दिया है।
अमेरिका में बसे भारतीय मूल के चिकित्सक डा. कुणाल साहा ने उनकी पत्नी के इलाज में चिकित्सीय लापरवाही के लिए 5.96 करोड़ रूपये का मुआवजा देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसका भारत में चिकित्सीय देखभाल के मानदंडों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
जस्टिस एस. जे. मुखोपाध्याय और वी गोपाला गौडा की खंडपीठ ने अपने फैसले में एमआरआई [ MRI ]अस्पताल और तीन डॉक्टरों को आठ हफ्तों के अंदर मुआवजे की रकम देने को कहा है।
1998 में एमआरआई अस्पताल में एक एनआरआई डॉ. साहा की पत्नी अनुराधा की मौत हो गई थी। इससे पहले राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने इस मामले में 1.73 करोड़ रुपये डॉ. साहा को मुआवजे के तौर पर अस्पताल को देने को कहा था।