Ad

Category: World

अमेरिका में शट डाउन होने पर भी ओबामा केयर का हेल्थ इंश्युरेंस मार्केटप्लेस नहीं रुकेगा : बराक ओबामा

अमेरिका में बजट पास नहीं होने के फल स्वरुप उत्पन्न शट डाउन के बावजूद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी महत्त्व कांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना को पहली अक्टूबर से लागू करने का निर्णय ले लिया है| ओबामा प्रशासन ने अमेरिका में आये इस शट डाउन संकट के लिए अपने विरोधी राजनितिक दल रिपब्लिकन्स जिम्मेदार ठहराया है | ओबामा का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी देश में फिर से चुनाव चाहती है।अमेरिका में 17 साल बाद थोपे गए इस शट डाउन के बावजूद मिडिल क्लास के लिए चलाये गए ओबामा केयर के नाम से स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम को जारी रखने का एलान कर दिया गया है|
30 सितम्बर की रात तक खर्च की सीमा बढ़ाने पर सहमती नहीं बनने से सात लाख से ज्यादा संघीय सरकारी कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर भेजा जा रहा है और उन्हें तब तक तनख्वाह नहीं मिलेगी जब तक यह मुद्दा हल नहीं हो जाता। । इसके फलस्वरूप फिलहाल पास पोर्ट और वीजा कार्यक्रम ठप्प कर दिय जायेंगे +बुजुर्गों को मिलने वाले चेक देरी से मिलेंगे | इसके पहले साल 1995 के दिसंबर में ऐसे हालात 28 दिनों के लिए बने थे। उस वक्त भी डेमॉक्रैट पार्टी के बिल क्लिंटन राष्ट्रपति थे। इसके बाद साल 2011 में भी ऐसे हालात बनते-बनते बचे थे।
2011 में कर्ज सीमा को लेकर इसी तरह के गतिरोध का सामना करना पड़ा था।
17 सालों में पहली बार आए इस संकट का प्रमुख कारण है कि अमेरिकी में बजट को वहां की संसद यानी सीनेट[उच्च सदन] से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके चलते सरकारी खर्चों पर संकट पैदा हो गया है। इस राजनैतिक अड़चन की मुख्य वजह ओबामा का महत्वकांक्षी हेल्थकेयर कानून है, इसे ओबामा केयर भी कहा जाता है। ओबामा इसे पास करवाने पर तुले हैं, लेकिन उनके विरोधी इसे खर्चीला मानते हैं और इसके खर्च को आम बजट में डाले जाने का विरोध कर रहे हैं|
इस संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि “मैंने कतई हार नहीं मानी है|सबसे ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी ज़िम्मेदारी को समझे,और वही करे,जो अमेरिकी जनता के लिए उचित हो
वाइट हाउस के डिप्टी सीनियर एडवाइजर डेविड सिमस [David Simas]के अनुसार इससे पूर्व भी रिपब्लिकन्स द्वारा ४० बार इस बिल में अड़ंगे लगाये गए हैं| ओबामा सरकार को घेरने के लिए ये लोग अब अमेरिका कि प्रतिष्ठा से खेलने लग गए हैं| प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि इस बंदी के बावजूद ओबामा केयर कार्यक्रम नहीं रोका जाएगा| इस बंदी से गैर-जरूरी सरकारी कामकाज बंद होंगे+ कई सरकारी दफ्तर+ म्यूजियम + नैशनल पार्क बंद होंगे इसके अलावा और करीब सात लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को जबरन बिना वेतन की छुट्टी पर भेजा जाएगा |अमेरिका में लगभग सवा दो करोड़ कर्मी हैं इनमे से लगभग ८० लाख कर्मी प्रभावित हो सकते हैं|कई सरकारी दफ्तरों में ताले लगने शुरू हो गए हैं। रिपब्लिकन्स की इस हट धर्मी के चलते पटरी पर आ रही अमेरिका अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है|

अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर ८ व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को वयोश्रेष्‍ठ का राष्ट्रीय पुरूस्कार:कांग्रेस शासित प्रदेशों को ७ पुरुस्कार

अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर ८ व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को वयोश्रेष्‍ठ का राष्ट्रीय पुरूस्कार दिया जाएगा||
कांग्रेस शासित प्रदेशों को ७ पुरुस्कार दिए जायेंगे | अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर भारत में भी सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों वृद्ध कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे |
संयुक्‍त राष्‍ट्र आम सभा ने 1990 में 01 अक्‍टूबर को अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस घोषित किया था। सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने तय किया है कि 01 से 07 अक्‍टूबर 2013 तक इस दिवस को मनाया जाएगा। अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय का एक महत्‍वपूर्ण सदस्‍य होने के नाते भारत 2005 से प्रति वर्ष इस दिवस को अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। राज्‍य सरकारों से भी आग्रह किया गया है कि वे प्रखंड स्‍तर तक अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाये।
उल्‍लेखनीय है कि इस वर्ष वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार का दर्जा दिया गया है। इस तरह के पहले राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार महामहिम राष्‍ट्रपति 01 अक्‍टूबर, 2013 को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 08 व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को विभिन्‍न वर्गों के लिए प्रदान करेंगे। वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान-2013 निम्‍नलिखित व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को प्रदान किये जाएंगे:
क्रम संख्‍या=नं.=संस्‍थान/व्‍यक्ति के नाम
[1]वरिष्‍ठ नागरिकों को सेवा प्रदान करने और जनजागरण के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संस्‍थान
वृद्ध सेवाश्रम, सांगली, महाराष्‍ट्र
[2]अभिभावकों एवं वरिष्‍ठ नागरिकों की देखभाल और कल्‍याण अधिनियम, 2007 के क्रियान्‍वयन तथा वरिष्‍ठ नागरिकों को सेवा एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य
मध्‍य प्रदेश राज्‍य सरकार
[3]शतवर्षीय पुरस्‍कार
श्रीमती नारासम्‍मा, कर्नाटक
[4]प्रतिष्ठित मा‍तृ पुरस्‍कार
श्रीमती सिंधुताई श्री‍हरि सपकाल पुणे, महाराष्‍ट्र
[5]जीवन उपलब्धि पुरस्‍कार
श्री विनोदभाई व्‍रालाल वालिया, मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र
[6]सृजन पुरस्‍कार
सुश्री नलिनी विनय मेहता, मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र
[7]खेल एवं रोमांचकारी खेल पुरस्‍कार (पुरुष एवं महिला)
(i) डॉ. जी. एस. रंधावा, नई दिल्‍ली
(ii) श्रीमती दमयंती वी. ताम्‍बे, नई दिल्‍ली

Health Insurance Will Be Affordable With The Health Insurance Marketplace On October 1:ObamaCare

Health Insurance Will Be Affordable With The Health Insurance Marketplace On October 1. Putting Foot In The Shoes Of ObamaCare’s Insurance Marketplace , Millions of Americans will have a simple new way to get affordable health coverage.
With one application,Beneficiaries will be able to compare all coverage options side-by-side and may learn how to get lower costs based on the income it self.The Marketplace is a new way to find quality health coverage. It provides help to those Americans who don’t have coverage now or if have it but want to look at other options.
Marketplace coverage can be obtained three ways[A]online[B] by mail, or [C]in-person with the help of a Navigator or other qualified helper.
Now Plans can’t charge women more than men for the same plan.[2] No plan can turn away or charge more because beneficiary has an illness or medical condition.[3]One can get lower costs based on income itself .
Courtesy White House

तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍मों में ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ की जगह ,अब १६ भाषाओं में, ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ के माध्यम से जाग्रति फैलाई जायेगी

तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍मों में ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ की जगह अब ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ के माध्यम से जाग्रति फैलाई जायेगी
सिगरेट एवं अन्‍य तम्‍बाकू उत्‍पाद (विज्ञापन की रोकथाम और व्‍यापार, वाणिज्‍य, उत्‍पादन, आपूर्ति और वितरण नियमन) अधिनियम के तहत स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, तम्‍बाकू-निरोधी गतिविधियों का संचालन एवं नियंत्रण करता है।
इस संदर्भ में 02 अक्‍टूबर, 2012 से ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ को केन्‍द्र में रख कर तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍में दिखायी जाती रही हैं। मंत्रालय ने निर्णय किया है कि इसकी जगह 02 अक्‍टूबर, 2013 से ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ पर केन्द्रित फिल्‍में दिखायी जाएंगी। इन फिल्‍मों को 16 भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है, ताकि तम्‍बाकू के दुष्‍परिणाम संबंधी संदेश देशभर में दिया जा सके।
‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ फिल्‍म के जरिए ध्रूमपान, तम्‍बाकू सेवन और ध्रूमपान करने वाले की संगति में रहने पर स्‍वास्‍थ्‍य को होने वाले नुकसान के प्रति सावधान किया जा रहा है। इसके अलावा, ध्रूमपान निरोधी कानून का उल्‍लंघन करने पर दंड के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इन फिल्‍मों को वर्ल्‍ड लंग फॅाउंडेशन ने तैयार किया है।
उल्‍लेखनीय है, तम्‍बाकू सेवन से पूरे विश्‍व में हर साल लगभग 60 लाख लोगों की जान जाती है। अगर इसपर नियंत्रण नहीं किया गया तो 2030 तक मरने वालों का आंकड़ा 80 लाख प्रति वर्ष तक पहुंच जाने की आशंका है। एक अनुमान के अनुसार भारत में प्रति वर्ष तम्‍बाकू सेवन से लगभग 8-9 लाख लोग मरते हैं। इसके अलावा, भारत में प्रतिदिन सिगरेट पीने की शुरुआत करने वाले युवाओं की संख्‍या 5500 है।यह आंकड़े स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए हैं|

हसाडा सोणा ते मन मोहणा प्रधान मंत्री, पाकिस्तान दे खिलाफ, अमेरिका दे सामणे क्या वाकई रंडी रौणा ले के बैठ जाता है?

हसाडा सोणा ते मन मोहणा प्रधान मंत्री, पाकिस्तान दे खिलाफ, अमेरिका दे सामणे क्या वाकई रंडी रौणा ले के बैठ जाता है? भाजपाई नरेंदर मोदी कहंदा है कि हसाडा सोणा ते मन मोहणा प्रधान मंत्री, पाकिस्तान दे खिलाफ, अमेरिका दे सामणे रंडी रौणा ले के बैठ जांदा है|इस एक जुमले को लेकर लाखों की भीड़ के सामने मोदी ने पी एम् की पगड़ी उछाली+मीडिया को आईना दिखाने का प्रयास किया |
मालूम हो कि फर्स्ट पोस्ट ने जिओ टी वी के हामिद मीर के हवाले से यह खबर लीक की जिसे लेकर[बिना नाम लिए] एन डी टी वी की बरखा दत्त की बर्फी में भी मोदी ने नमक डालते हुए उलाहना दे डाला कि ऐसे भारतीय टी वी के रिपोर्टर को बर्फी वही फैंक कर लौटा आना चाहिए था| ।दिल्ली में अपनी एतिहासिक चुनावी सभा में उठाये गए इस रंडी रौणे से मीर और बरखा दोनों ने अपना पिंड छुडाते हुए रंडी रौणा होने से ही इनकार कर दिया है |मीर के अनुसार ऐसा कुछ कहा ही नहीं गया और बरखा का कहना है कि इस तरह से नहीं कहा गया |इसके अलावा यह भी मालूम हुआ है कि सोणे मन मोहणे ने अपने समकक्ष नवाज के साथ अपनी मुलाक़ात में कोई शराफत नहीं दिखाई और ना ही रंडी रौणा ही रोया |सरदारों की भाषा में कह दिया कि सीमा पर शांति बहाली के बगैर बात चीत की गाडी आगे नहीं बढेगी| अब आप ही बताओ कि इनमे से किसका रौना सही है?
[१] भाजपा के नरेंदर मोदी
[२ ]एन डी टी वी के बरखा दत्त या फिर
[३ ]पाकिस्तानी जिओ टी वी के हामिद मीर

यूं एस ऐ के न्याग्रा फाल्स की दीवार में लीकेज है क्या?

यूं एस ऐ में नयाग्रा फाल्स के स्वरुप को अलंकृत भाषा में दिव्य /भव्य/ नैसर्गिक /अदभुत/प्राकृतिक आश्चर्य आदि आदि के नाम से पुकारा जा सकता है। विश्व के सबसे बड़े वाटर फाल के नीचे आकर आसमान भी अपने नीचे दिखाई देने लगता है। हवाओं की गुफा या फिर मोटर बोट[फेरी] के द्वारा फाल के करीब पहुँच कर फाल्स का आनंद दायक पानी का टच एक नई दुनिया का एहसास कराता है यदपि थाई लैंड से आयातित प्लास्टिक के झीने रैन कोट [बरसाती] दिए जाते हैं मगर जब रेनबो [इंद्र धनुष] के सातों रंगों के ऊपर स्वयम को मानव पाता है तो वहां पानी से बचने के इच्छा कम ही दिखाई देती है ।

Is It Leakage?

Is It Leakage?

भीगने के लिए तन मन नाचने लगते ,जवान और बूड़े बच्चे बन कर इन पलों को अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं | इस क्षण कैमरे के भीगने की परवाह किसे रहती है | न्याग्रा फाल्स दो देशों की सीमाओं को जोड़ता है यूं एस ऐ से कनाडा की भव्यता भी साफ़ दिखाई देती है। यह विश्व पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थल है यहाँ ज्यादातर एशियन और एशियन में भारतीय अधिक आ रहे है लेकिन दुर्भाग्य से इसकी एक दिवार में एक छोटी सी लीकेज दिखाई देती है जिसकी रोक थाम समय रहते हो ही जानी चाहिए

नरेंदर मोदी ने केंद्र सरकार पर अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को जम कर छोड़ा

नरेंदर मोदी ने केंद्र और दिल्ली की प्रदेश सरकार पर अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को जम कर छोड़ा |
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जनता के सामने ‘शहजादा’ और ‘सेवक’ के बीच चुनाव का विकल्प देकर मिशन 2014 का शंख फूंक दिया उन्होंने परोक्ष रूप से ‘राजतंत्र’ और ‘लोकतंत्र’ का सवाल उठा कर कांग्रेस के परिवारवाद पर तीखी चोट की। अनेको भावनात्मक बिंदुओं को छूते हुए उन्होंने एक साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ कांग्रेस को भी कठघरे में डाला |
दिल्ली के जपानी पार्क से चुनावी शंखनाद करते हुए मोदी ने अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को छोड़ कर अपना लक्ष्य आसान किया । दिल्ली में रविवार को उस वक्त जहां हर ओर बारिश हुई, सभा स्थल पर हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवा थी।एस एखुश्गावर मौसम में दागियों को बचाने के अध्यादेश के सवाल पर मनमोहन और राहुल गांधी पर मोदी जम कर बरसे
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से डॉ मनमोहन सिंह को ‘देहाती औरत’ कहे जाने पर जहां नवाज को उसकी औकात की याद दिलाई वहीं इसके लिए राहुल को जिम्मेदार ठहरा कर कांग्रेस को भी लपेट लिया। अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने पी एम् द्वारा जताई गई लाचारगी को भी देश लिए शर्मनाक बताया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आर्डिनेंस का को नान सेन्स कह कर सरे आम अपने पी एम् की पगड़ी उछालकर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ को मजबूती प्रदान की है|
मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत ही कांग्रेस में परिवारवाद से की| चुटकियों के अंदाज में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकारों के बोझ से दब गई है। दिल्ली राज्य में एक सरकार ‘मां’ [शीला दीक्षित] की है तो दूसरी ‘बेटे’ की। जबकि केंद्र में जहां सरदार की सरकार बेअसरदार है वहीं मां और बेटे के साथ साथ ‘दामाद’ की भी सरकार चलती है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन बनता अंकगणित से लेकिन वह चलता केमिस्ट्री से है। संप्रग सरकार में वह केमिस्ट्री कभी नहीं बन पाई। लिहाजा सहयोगी दलों को भी नेतृत्व और सरकार के आचरण पर विचार करना चाहिए। भ्रष्टाचार, नीतिगत अनिर्णयता आदि का उल्लेख करते हुए मोदी ने यह भरोसा दिलाने की कोशिश की अब कांग्रेस की डर्टी टीम नहीं भाजपा की ड्रीम टीम ही देश को पुराना गौरव दिला सकती है। वी के गोएल+वी के मल होत्रा+ हर्षवर्धन+नव जोत सिंह सिद्धू+नितिन गडकरी अदि ने भी विचार व्यक्त किये

सोणे ते मन मोहणे पी एम् नवाज से मुलाक़ात में शराफत से हाथ ही मिलायेंगे या फिर बगलगीर होकर आतंक वाद के विरुद्ध कुछ वसूल कर आयेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानी प्रधान मंत्री जनाब नवाज शरीफ ने क्या समझा था कि वोह संयुक्त राष्ट्रों की महा सभा में कश्मीर को मुद्दा बनायेंगे और हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् खामोश रहेंगे ओये डॉ मन मोहन सिंह ने कड़वी दवा उड़ेलते हुए कह दिया है कि कश्मीर तो भारत का अविभाज्य अंग है इसके साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से से भारत के विरुद्ध नित नए आतंक वादी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं| ओये हसाड़े मन मोहणे के सिंघी तेवर देख कर अमेरिका के प्रेजिडेंट माननीय बराक ओबामा ने भी आश्वासन दे दिया है कि वह स्वयम भी भारत के खिलाफ लगातार पाकिस्तान आधारित आतंकवाद का मुद्दा ‘ नवाज शरीफ के समक्ष उदारता से उठाएंगे|

झल्ला

चतुर सुजाण जी पाकिस्तानी वजीरे आजम ने बड़ी शराफत से कहा है कि वह भारत के साथ ‘नयी शुरूआत’ करने तथा ठोस एवं उद्देश्यपरक संवाद स्थापित करने को लेकर उत्सुक हैउधर हसाड़े मन मोहणे ने भी मुलाकात अपने इस काउंटर पार्ट से मुलाक़ात से इनकार नहीं किया है|ऐसे में झल्ला सवाल उठता है कि हसाड़े पी एम् डॉ मन मोहन सिंह पाकिस्तान के पी एम् नवाज शरीफ से केवल
[१] हाथ मिला कर वापिस आयेंगे
[२] बगलगीर होकर आयेंगे
[३] आतंक वाद के विरुद्ध कुछ वसूल कर आयेंगे या फिर
[४] शरीफ साहब की तली[हथेली] पर कुछ रियायतें/व्यापार रख कर आयेंगे?जैसा कि खुद डॉ साहब ने कहा है कि ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बने पाकिस्तान के जनाब शरीफ के साथ उनकी मुलाकात को लेकर अपेक्षाओं को कम करना होगा इस बात पर कायम रहते हुए मीटिंग के तत्काल पश्चात झल्लेविचारानुसार बिना इफ या बट के मुलाक़ात का ईमान दारी से खुलासा कर दिया जाना चाहिएवरना देर करने से कई किन्तु परन्तु लगने शुरू हो जायेंगे

Premier Jet Airways Is Eclipsed with a default notice by one of its U S Based lessors

Private Premier Air Line Jet Airways has been Eclipsed with a default notice by one of its U S Based lessors International Lease Finance Corp [ ILFC] for non-payment of rentals. Naresh Goyal Is a promoter of Jet Airways.
The Details of default amount could not be ascertained.
As Per P T I Jet has been served a notice by ILFC for non-payment of rentals of its about six Boeing 737s.It May also be added that Jet Airways is also listed by Ministry of Civil Aviation ,for the similar cause .
In March K C Venugopal, Minister of State in the Ministry of Civil Aviation informed Lok Sabha that .Jet Airways has a due of Rs 82.17 crore while its subsidiary Jet Lite has Rs. 27.62 crores.
It Was admitted by the minister that Private airlines, including those who have closed down, have a due of Rs. 526 crore towards the state-owned Airports Authority of India (AAI) till December last year.

प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के लिए 2000.49 करोड़ के 15 प्रस्‍तावों को हरी झंडी:एच बी ओ+ कोका कोला स्थगित

केंद्र सरकार ने प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश[FDI] के लिए 2000.49 करोड़ के 15 प्रस्‍तावों को हरी झंडी दी
27 अगस्‍त, 2013 को आयोजित एक सम्‍मेलन में विदेशी निवेश प्रोत्‍साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों के आधार पर लगभग रू.2000.49 करोड़ की लागत के 15 प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई है ।
इसके अतिरिक्‍त आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति के विचारार्थ 10668.00 करोड़ लागत के दो प्रस्‍तावों की अनुशंसा की गई है। ये दो प्रस्‍ताव हैं- भारत ढांचागत अनुदान 2, मुंबई के लिए प्रस्‍तावित ट्रस्‍टी के रूप में मैसर्स आईडीएफसी ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड तथा मैसर्स मिलान इंकॉरोपोरेशन, अमेरिका
इसके अतिरिक्त २ प्रस्तावों को वापिस[ withdrawn ] लिया गया है
[1]=M/s Aluchem Inc., USA
[2]=M/s Metalsa India Pvt. Ltd., New Delhi।
एच बी ओ [ HBO ]के मनोरंजन के छेत्र और कोका कोला के शीतल पेयजल में निवेश सहित दस प्रस्तावों को स्थगित किया गया है
आन लाइन पोकर लाने वाली कंपनी सहित तीन कंपनियों के प्रस्तावों को निरस्त किया गया है जबकि दो प्रस्तावों की राशि १२०० करोड़ से अधिक होने के कारण इशे सी सी ई ऐ[ CCEA ] के पास भेजेने की संतुति की गई है|