Ad

Category: World

भारतीय चिकित्‍सा परिषद की मान्यता के बगैर कोई भी चिकित्सीय प्रेक्टिस नहीं कर सकता:प्रतिबंधित दवाओं पर भी सरकार का स्पष्टीकरण

भारतीय चिकित्‍सा परिषद की मान्यता के बगैर कोई भी चिकित्सीय प्रेक्टिस नहीं कर सकता:प्रतिबंधित दवाओं पर भी सरकार का स्पष्टीकरण
भारतीय चिकित्‍सा परिषद (एमसीआई) ने महाराष्‍ट्र सरकार को सूचित किया है कि एमसीआई से मान्‍यता प्राप्‍त योग्‍यता और रजिस्‍ट्रेशन के बगैर कोई भी व्‍यक्ति एलोपैथी की प्रैक्टिस नहीं कर सकता। महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य में होम्‍योपैथी के डॉक्‍टरों को एलोपैथी की भी प्रैक्टिस करने की अनुमति देने के संबंध में एमसीआई की सलाह मांगी थी। यह जानकारी आज केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में दी। श्री आजाद ने बताया कि राज्‍य सरकारे, उच्‍च न्‍यायालय के वर्ष 1998 के फैसले की पृष्‍ठभूमि में भारतीय चिकित्‍सा पद्धति के डॉक्‍टरों को एलोपैथी की भी प्रैक्टिस करने की अनुमति देने के लिए कानून में संशोधन कर सकती है। इस बीच, आयुष विभाग ने केन्‍द्रीय भारतीय चिकित्‍सा पद्धति परिषद से अनुरोध किया है कि वह आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध पद्धतियों के डॉक्‍टरों को एलोपैथी की प्रैक्टिस करने के योग्‍य बनाने के लिए एक समूचित पाठ्यक्रम तैयार करें।

प्रतिबंधित/नामंजूर दवाएं

कोई दवा एक देश में प्रतिबंधित हो सकती है लेकिन दूसरे देशों के बाजार में बेची जा सकती है, क्‍योंकि हर देश की सरकारें दवा के इस्‍तेमाल+ खुराक+ उससे जुड़े जोखिम+ अनुपात के बारे में अलग-अलग निर्णय लेती है।
राज्‍य औषधि नियंत्रण विभाग अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए छापे डालते हैं।
2011 में दिल्‍ली और मुंबई के पास केन्‍द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने छापे डाले। जैटिफलॉक्‍स सेसिन, टिगासरोड, रोजीगिलिटाजोन की वापसी के लिए यह छापे डाले गए थे, क्‍योंकि ये दवाएं प्रतिबंधित की गई थीं। यह पाया गया कि 29 दुकानों में भारत के गजट में अधिसूचना जारी होने के बाद प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही थीं। इन मामलों में औषधि तथा प्रसाधन कानून-1940 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
औषधि महानियंत्रक की मंजूरी के बिना राज्‍य के लाइसेंसिंग प्राधिकरणों ने नई दवाएं समझकर तय खुराक वाले मिश्रणों के 23 मामलों को मंजूरी दी। राज्‍य की लाइसेंसिंग प्राधिकरणों से कहा गया कि वे इन मामलों में औषधि तथा प्रसाधन कानून-1940 के तहत कार्रवाई करें।
नई दवाओं की मंजूरी केन्‍द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन देता है। यह मंजूरी नान- क्लिनिकल डाटा, सुरक्षा संबंधी क्लिनिकल डाटा, तथा दूसरे देशों में उनकी नियामक स्थिति को देखकर दी जाती है, लेकिन ऐसे मामले में क्लिनिकल जांच की जरूरत नहीं होती, जिनमें दवाएं अन्‍य देशों में उपलब्‍ध डाटा के आधार पर मंगाने की मंजूरी सार्वजनिक हित में लाइसेंसिंग प्राधिकरण देता है।
सीडीएससीओ ने बिना क्लिनिकल जांच के निम्‍न संख्‍या में दवाओं की मंजूरी दी-
वर्ष
बिना क्लिनिकल जांच के मंजर दवाओं की संख्‍या
2010============13
2011============3
2012 ========= 8
2013(जुलाई तक)=== 2
यह जानकारी आज लोकसभा में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।

सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 ने अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक लैंडिग का विश्‍व कीर्तिमान बनाया

सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 ने अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक लैंडिग की
एक महत्‍वपूर्ण क्षमता प्रदर्शन के रूप में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सुपर हरक्‍यूलिस एयरक्राफ्ट सी 130जे-30 ने दुनिया की सबसे उंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्‍डी (डीबीओ) पर आज 0654 बजे लैंडिग की।
कमांडिंग अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन तेजबीर सिंह और ”वील्‍ड वाइपर” के साथियों ने वायु सेना मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ अपने गृह हवाई अड्डे हिंडन से उडने के बाद 16614 फीट की उंचाई पर स्थित अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी डीबीओ को छुआ।
दौलत बेग ओल्‍डी चीन की तरफ जाने वाले प्राचीन रेशम मार्ग पर एक महत्‍वपूर्ण अग्रिम चौकी क्षेत्र है। सेना का यह ठिकाना 1962 के भारत चीन संघर्ष के समय बनाया गया था। उत्‍तरी हिमालय क्षेत्र में स्थित इस सेना के रणनीतिक ठिकाने ने अब एक बार फिर से महत्‍व प्राप्‍त किया है।
इस अड्डे को वायु सेना ने भारतीय सेना के साथ मिलकर फिर से तब सक्रिय किया जब दो इंजन वाला एएन 32 चंडीगढ़ से उडकर 43 वर्षों के अंतराल के बाद यहां उतरा था।
इस श्रेणी के एयरक्राफ्ट द्वारा सबसे अधिक उंचार्इ पर लैंडिंग की यह उपलब्धि उसे विश्‍व कीर्तिमान की योग्‍यता प्रदान करती है। आज की उपलब्धि सैनिक बलों को विकसित क्षमताओं की विरासत के दोहन के योग्‍य बनायेगी और एक बड़े नैतिक बल प्रोत्‍साहन का भी काम करेगी। यह इस तथ्‍य को भी रेखांकित करता है कि भारतीय वायु सेना भारतीय सेना के समर्थन के लिए ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में आपरेशन चलाने में भी सक्षम है।
फोटो कैप्शन
The IAF C 130J-30 Super Hercules aircraft makes an historic landing at Daulat Beg Oldie (DBO) on August 20, 2013.

Sports Minister ,taking serious view on the sports scam , today ordered a inquiry:Age Issue of Athletes

[New Delhi] Sports Minister ,today,taking serious view on the sports scam ordered a inquiry.
Taking a stern view on the issue of 17 Indian athletes being disqualified from Nanjing Youth Asian Games, ordered an inquiry to fix responsibility on the officials for the Scam which had brought embarrassment to the country.
Sports Authority of India (SAI) Director General Jiji Thomson has been asked to probe the case and submit a report to the Sports Ministry.Union Sports Minister Orders Inquiry into Athletes over Age Issue.
The Young Minister of Youth Affairs and Sports, Jitendra Singh has observed with considerable disquiet, the media reports that 17 Indian track and field athletes were not allowed to participate in the ongoing Asian Youth Games in Nanjing, China for being above the stipulated age of 17 years.
The 17 athletes were part of of a 27 member delegation selected by the Athletics Federation of India. The Minister has also taken note of similar media reports that 4 Indian badminton players will also be returning back as their names were not included in the entry list at the games.

बराक ओबामा ने हेल्थ केयर यौजना को लेकर विपक्षी रिपलिकंस की जम कर आलोचना की;Week’s Address Of Barack Obama

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज अपने साप्ताहिक संबोधन में हेल्थ केयर यौजना को लेकर विपक्षी रिपलिकंस की जम कर आलोचना की| ओबामा ने कहा कि अफोर्डेबल केयर एक्ट को प्रभावी बना कर मिलियंस अमेरिकन को लाभ पहुँचाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन इन तमाम उपायों को असफल बनाने में कांग्रेस में कुछ रिपब्लिकन्स द्वारा अनावश्यक रुकावटें डाली जा रही है|यहाँ तक कि देश वासिओं को गुमराह भी किया जा रहा है|इन रिपब्लिकन्स द्वारा धमकी दी जा रही है कि यदि वे लोग इस हेल्थ केयर लॉ को बंद नही करा पाए तो सरकार को ही बंद करा देंगे|
बराक ओबामा ने कहा कि हेल्थ इन्शुरन्स जन हित के लिए है इसीलिए इसके साथ कोई अप्रिय राजनीती नहीं खेली जानी चाहिए| उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों तक इस सुविधा को पहुँचाने के लिए भरसक प्रयास करेगी|

पी एम् ने आर बी आई पर पुस्तक का विमोचन किया और आर्थिक नीति निर्माण, में नए सिरे से सोचने की जरूरत पर बल दिया

 भारतीय रिजर्व बैंक के इतिहास पर पुस्तक के विमोचन के अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह

भारतीय रिजर्व बैंक के इतिहास पर पुस्तक के विमोचन के अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह

भारतीय रिजर्व बैंक के इतिहास पर पुस्तक के विमोचन के अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने वृहत आर्थिक नीति निर्माण, लक्ष्य और इन्स्ट्रमेंट्स में नए सिरे से सोचने की जरूरत पर बल दिया |
उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का इतिहास स्वतंत्रता के समय से ही हमारे देश की वृद्धि का इतिहास है। रिजर्व बैंक ने देश के लिए गौरवमयी भूमिका निभाई है। इसने मौद्रिक नीति तैयार करने, क्रेडिट नीति तैयार करने और यदि मुझे सही याद है तो खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रेडिट की आपूर्ति को प्रभावित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रिजर्व बैंक ने महान विशेषता के साथ हमारे देश की सेवा की है। लेकिन मुझे लगता है कि बेहतरीन कार्य तो अभी होना है।
डॉ. सुब्बाराव [पूर्व] नीति-निर्माण में विविध पहलुओं को स्पर्श किया है तथा मैं यह कहने का साहस करता हूं कि डॉ. रघुरमन राजन[वर्तमान गवर्नर ] हमारे देश के समक्ष बेहद मुश्किल हालात में नई कार्रवाई करने के लिए अपने पूर्ववर्ती के अनुभव का लाभ उठाएंगे। हम यथास्थिति से कदापि संतुष्ट नहीं हो सकते। जब मैं गवर्नर बना था तो मुझे मौद्रिक नीति के बारे ज्यादा ज्ञान नहीं था और इसलिए मैंने स्वर्गीय प्रोफेसर चक्रवर्ती को मौद्रिक नीति के कामकाज, लक्ष्यों और माध्यमों एवं उपायों की देखरेख के लिए समिति का नेतृत्व करने को कहा तथा वह रिपोर्ट कुछ समय के लिए बहुत प्रभावशाली रही। और अब मुझे लगता है कि यह सोचने का समय आ गया है जब हमें उन कुछ क्षेत्रों पर फिर से विचार करना चाहिए – वैश्विक अर्थव्यवस्था में, वित्तीय रूप से दबाव की अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति की संभावनाओं और सीमाओं पर। मैं सोचता हूं कि यह एक विषय है। लेकिन वृहत आर्थिक नीति निर्माण, लक्ष्य और इन्स्ट्रमेंट्स अन्य क्षेत्र हैं जहां नए सिरे से सोचने की जरूरत है तथा मुझे आशा है कि भविष्य के गवर्नर खासतौर से डॉ. रघुराम राजन इन कुछ मुश्किल क्षेत्रों का पुनरावलोकन करेंगे।
मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं, तथा यदि हमें देश में व्यापक स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव लाने हैं तो कम से कम कुछ प्रोफेशनलों एवं राष्ट्रीय सर्वसम्मति की जरूरत है क्योंकि भारत बहुत जटिल है।
पी एम् ने डॉ. सुब्बाराव को पूरे समर्पण के साथ रिजर्व बैंक और देश की सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया और उनके स्थान पर नए गवर्नर डॉ. रघुराम राजन का यह कहते हुए स्वागत किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त बहुत विशिष्ट अर्थशास्त्री हैं। मुझे आशा है कि भारतीय रिजर्व बैंक उनके कार्यकाल में और भी शानदार उपलब्धि हासिल करेगा।
फोटो कैप्शन
[१] आर बी आई के इतिहास पर चौथे खंड[ Volume IV ] का नई दिल्ली में १७ अगस्त को विमोचन करते हुए प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह
[२] डॉ मन मोहन सिंह के साथ डॉ डी सुब्बाराव+बिमल जलान

India Greets Persians On The auspicious occasion of the Parsi New Year, ‘Navroz’[ Nowruz ]

President Pranab Mukherjee

President Pranab Mukherjee

The President+ Vice President and the Prime Minister today greeted the Parsis on the occasion of their New Year ‘Navroz'[ Nowruz], by saying “Navroz symbolises new beginnings and is seen as a harbinger of peace and prosperity.
” President of India shri Pranab Mukherjee. said “This festival reminds us of the rich diversity and inclusiveness of our culture,
Shri Mukherjee said: “On the auspicious occasion , I extend my greetings and good wishes to all my fellow citizens particularly my Parsi brothers and sisters.
Navroz symbolizes new beginnings and is seen as a harbinger of peace and prosperity. The festival reminds us of the rich diversity and inclusiveness of our culture.
May this festival bring peace and prosperity in the lives of all people and reinforce our commitment to synthesis, harmony and goodwill towards all”.

The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी


has greeted the citizens on this auspicious occasion by saying ” Navroz, is celebrated with gaiety and enthusiasm in our country, It is an important symbol of our rich heritage and a vibrant composite culture.
shri ansari said “I convey my greetings and good wishes to all our citizens on the auspicious occasion of Navroz, which marks the beginning of the Parsi New Year.
May this joyous occasion bring peace, progress and happiness in our lives.”
डॉ मन मोहन सिंह

डॉ मन मोहन सिंह

Prime Minister, Dr. Manmohan Singh,

has greeted the nation on the joyous occasion of Navroz,
In his message, the Prime Minster said that Navroz is a celebration of nature and is dedicated to renewal, righteous living and harmony. It marks the unity in diversity of Indian culture with the focus on human values.
May the occasion bring well-being and happiness to all Parsis and the entire nation, he added.
Nowruz is a Persian New YearThis festival is celebrated and observed principally in Iran and has spread in many other parts of the world, including parts of Central Asia+ Caucasus+Northwestern China+ the Crimea and some groups in the Balkans. In India Most Of This Community Is Settled In Maharashtra and Gujrat
In Iran.Nowruz is an official holiday lasting for 13 days during which most national functions including schools are off and festivities take place.
Nowruz marks the first day of spring and the beginning of the year in the Iranian calendar.
UN’s General Assembly in 2010 recognized the International Day of Nowruz, describing it as a spring festival of Persian origin which has been celebrated for over 3,000 years.

 Happy Navroz’[ Nowruz ]

Happy Navroz’[ Nowruz ]

समर मेलबैग में इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई आदि से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए

[अमेरिका] समर मेलबैग में इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई आदि से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए|
वेस्ट विङ्ग में लीक से हट कर वेस्ट विंग वीक या . समर मेलबैग मनाया गया|इसमें अनेको प्रश्नों और समस्यायों को उठाया गया जिनका उत्तर भी दिया गया| चयनित प्रश्नों में अधिकतर ओबामा केयर से सम्बंधित थे| प्रश्न कर्ताओं ने इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई+से सम्बंधित सवाल उठाये|इनके उत्तर में दोहराया गया कि प्रेजिडेंट ओबामा इमीग्रेशन और मिडिल क्लास के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार कांग्रेस पर दबाब बना रहे हैं| एक नागरिक ने शहद के व्हाईट हॉउस में प्रयोग पर भी रोचक जानकारी दी|
भविष्य में भी १६०० पेनसिलवेनिया आवेनुए [ 1600 Pennsylvania Avenue. ]. कि गतिविधिओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करने का आश्वासन दिया गया|
courtesy White house

रुपये के रिकार्ड ढलान से मार्किट खून के आंसू रोते हुए ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हुआ

devaluation of indian rupee

devaluation of indian rupee

रुपये के रिकार्ड ढलान से मार्किट खून के आंसू रोते हुए ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हुआ
भारतीय रुपये द्वारा ढलान पकड़ने और बाज़ार में गिरावट से बाज़ार खून के आंसूं बहाने पर विवश हुए| $ के मुकाबिले भारतीय रूपया रिकार्ड ६२.०३ तक लुडक गया जिसके सदमे में स्टॉक मार्किट भी धडाम गिरे|बी एस ई +सेंसेक्स में ७६९ पॉइंट्स की गिरावट दर्ज़ की गई|,
विश्व के ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी इंडियन स्टॉक मार्किट [ $९८५ बिलियन ] बाहर हो गया है|

Security Council ,condemned the terrorist attack in South Beirut,and extended condolences to the victims and their families ,appealed for national unity

The Security Council ,today,strongly condemned the terrorist attack on 15 August in South Beirut,and extended condolences to the victims and their families and appealed for national unity
The members of the Security Council strongly condemned the terrorist attack in South Beirut, which killed at least 10 people and wounded more than 100.
The members of the Security Council extended their condolences to the victims and their families and expressed their sympathy to all those injured in this heinous act, and to the people and Government of Lebanon.
The Council reaffirmed that terrorism in all its forms and manifestations constitutes one of the most serious threats to international peace and security, and that any acts of terrorism are criminal and unjustifiable, regardless of their motivation, wherever, whenever and by whomsoever committed.
The Council reaffirmed the need to combat by all means, in accordance with the Charter of the United Nations and all obligations under international law, in particular international human rights, refugee and humanitarian law, threats to international peace and security caused by terrorist acts.
Security Council underlined the need to bring the perpetrators to justice.
The members of the Security Council appealed to all Lebanese people to preserve national unity in the face of attempts to undermine the country’s stability, and stressed the importance for all Lebanese parties to respect Lebanon’s policy of disassociation and to refrain from any involvement in the Syrian crisis, consistent with their commitment in the Baabda Declaration. This is based on the statement issued today by Security Council President María Cristina Perceval ( Argentina)

Five charred bodies Recovered from ill fated submarine Sindhurakshak :Accidental death case is registered

[ Mumbai ] Indian Navy divers, today ,extricated badly charred bodies of five navy personnel from illfated submarine Sindhurakshak as hopes of finding survivors receded with naval authorities voicing worst fears. Dead bodies have been sent for D N A test.
Mumbai City Police has registered an accidental death case in connection with this tragedy which claimed five lives,Search for remaining 13 personnel is Still on
P T I has stated that Many countries including the US ,Germany and France have offered help to India in its ongoing operations to bring out bodies in the sunken submarine INS Sindhurakshak.