Ad

Category: World

President of India congratulates Queen Elizebeth II on the arrival of new prince

The President of India, Shri Pranab Mukherjee congratulated Her Majesty, Queen Elizabeth II on the arrival of the youngest member of the Royal family.
In his message, the President said “The news of the safe arrival of the youngest member of the Royal family has been received with delight and happiness in India. On this joyous occasion, on behalf of the people and the Government of India and on my own behalf, I would like to convey my heartfelt congratulations to Their Royal Highnesses the Duke and Duchess of Cambridge. We wish happiness and good health to the Royal couple and to the newborn Prince.”

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत का ग्राफ उठा: भारतीय रुपये में गिरावट कारण

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत 23.07.2013 को बढ़कर 6343.26 रुपये प्रति बैरल हुई |रुपये में गिरावट के कारण अधिक कीमत का भुगतान जरुरी हुआ |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) ने दरों को प्रकाशित करते हुए बताया है कि भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 23 जुलाई, 2013 को घटकर 106.27 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह कीमत पि‍छले कारोबारी दिवस यानी 22.07.2013 को रही,कीमत 106.66 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्‍चे तेल की कीमत में हल्‍की बढ़त दर्ज की गई। 23.07.2013 को यह बढ़कर 6343.26 रुपए प्रति बैरल हुई, जबकि 22.07.2013 को 6336.67 रुपए प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि और रुपये के अवमूल्‍यन के कारण हुआ। 23.07.2013 को रुपये/डॉलर की विनिमय दर 59.69 रुपए/अमरीकी डॉलर रही, जबकि 22.07.2013 को यह दर 59.41 रुपए/अमरीकी डॉलर थी।
विस्‍तृत ब्‍यौरा निम्न है :-
वि‍वरण
इकाई
23 जुलाई, को मूल्‍य (पिछला कारोबारी दिन अर्थात 22.07.2013)पिछला पखवाड़ा जुलाई 01-15, 2013
(इससे पहले का पखवाड़ा 16-30, जून 2013)
कच्‍चा तेल(भारतीय बास्‍केट)
डॉलर/बैरल
106.27 (106.66 )
103.73 (101.24)
रूपये/बैरल
6343.26 (6336.67)
6222.76 (6009.61)
विनिमय दर
रूपये/डॉलर
59.69 (59.41)
59.99 (59.36)
कच्‍चे तेल का दैनिक मूल्‍य – 24 जुलाई, 2013

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ताज महल में भी प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के चिरंजीवि ने आज आगरा के ताज महल में प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत की। ताज महल दूसरा ऐसा ऐतिहासिक स्‍थल है जहां यह परियोजना चलाई जा रही है। इससे पहले जून 2012 में दिल्‍ली में कुतुब मिनार में इसे शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत पेयजल सुवधिाओं, स्‍वच्‍छता, कचरे के डिब्‍बे रखना, मरम्‍मत जैसे कार्य शामिल हैं।

वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल

वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल

12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्‍वच्‍छ भारत अभियान का उद्देश्‍य देश में पर्यटकों के आगमन को बढ़ाना है तथा सेवाओं की गुणवत्‍ता सुधारने के साथ देशभर में पर्यटक स्‍थलों के आस-पास स्‍वच्‍छ माहौल उपलब्‍ध कराना है।
पर्यटन मंत्रालय के अनुरोध पर तेल और प्राकृतिक गैस कमीशन (ओएनजीसी) स्‍मारक में पर्यटक सुविधाओं के उन्‍नयन सहित वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल परिसर की आस-पास की जगह के रख-रखाव पर सहमत हो गया है।
ओएनजीसी स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत शामिल कार्यों के लिए राशि सीधे तौर पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण को देगा।
पर्यटन मंत्रालय की पहल पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान के तहत पांच और स्‍मारकों को अंगीकृत करने के ओएनजीसी के प्रस्ताव को मान लि‍या है। ये स्‍मारक हैं-[१] एलोरा +एलीफेंटा की गुफाएं(महाराष्‍ट्र), [२]लाल कि‍ला(दि‍ल्‍ली), [३]गोलकुंडा का कि‍ला(हैदराबाद) और[४] महाबलीपुरम(तमि‍लनाडु)।
आगरा में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ की उपस्‍थि‍ति‍ में ओएनजीसी द्वारा ताजमहल को अंगीकृत कि‍या गया
गौरतलब है कि ताजमहल वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल एवं वि‍श्‍व के सात अजूबों में से एक है। यह भारतीय पर्यटन गंतव्‍यों का रत्‍न मुकुट है और स्‍वाभावि‍क रूप से स्‍वच्‍छ भारत कार्यक्रम के अधीन प्राथमि‍कता प्राप्‍त गंतव्‍य है। पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ ने इस प्रति‍ष्‍ठि‍त गंतव्‍य के रूतबे को बरकरार रखने हेतु स्‍वच्‍छ एवं स्‍वस्‍थ वातावरण सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए अनवरत कार्रवाई की आवश्‍यकता को दृढ़ता से महसूस कि‍या है।
अभि‍यान का कार्यान्‍वयन नि‍जी एवं सार्वजनि‍क दोनों क्षेत्रों के हि‍स्‍सेदारों द्वारा कि‍या जा रहा है।

रिटायर्ड जनरल वी के सिंह ने, टाट्रा डील , में केंद्र सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने का एलान किया है

रिटायर्ड जनरल वी के सिंह

रिटायर्ड जनरल वी के सिंह

भारतीय सेना के रिटायर्ड थल सेना अध्यक्ष वी के सिंह ने आज केंद्र सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने का एलान किया है|
टी वे चैनल टाइम्स नॉव पर एंकर अरनव गोस्वामी के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर टाट्रा ट्रकों की खरीद सम्बन्धी केस को सी बी आई फ़ाईनली क्लोज कर टी है तो उनके पास जो केस से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं उन्हें पब्लिक के सामने लायेंगे|
आक्रोशित जनरल सिंह ने कहा कि जो सिस्टम नागरिकों को न्याय नही दे सके उस सिस्टम को गिराना जरुरी है|
जनरल सिंह ने अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने टाट्रा ट्रकों की खरीद के लिए उन्हें रिश्वत का आफर दिया था उस घटान को तत्काल रक्षा मंत्री के संज्ञान में लाया गया लेकिन उस कोई कार्यवाही किये जाने के बजाय उस राष्ट्रीय महत्त्व के केस को बंद किये जाये की साजिश रची जा रही है |जनरल सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उनका मुह बंद करने के लिए उनका लगातार उत्पीडन किया जा रहा है|| उन्होंने बताया कि अपनी पुत्री के विवाह और स्वयम कि सेहत को लेकर अदालत में व्यतिगत रूप से पेशी में छूट के लिए उन्होंने आवेदन किया हुआ है लेकिन यह छह माह से पेंडिंग है इसके बावजूद उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट तक जारी करवाए जा रहे हैं |उन्होंने कहा कि अगर सी बी आई द्वारा राष्ट्रीय महत्त्व के इस केस को बंद करती है तो उनके पास जनता के दरबार में जाने के अलावा कोई विकल्प नही बचता|

भारत के राष्‍ट्रपति ने ब्रिटेन में राजकुमार के जन्म की , महारानी एलिजाबेथ द्वितीय[दादी] को, बधाई दी

ब्रिटेन के नए राजकुमार

ब्रिटेन के नए राजकुमार

भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने ब्रिटेन में राजकुमार के आगमन की , महारानी एलिजाबेथ द्वितीय[दादी] को, बधाई दी
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को राज परिवार में सबसे छोटे सदस्‍य के आगमन पर बधाई दी है।
New Prince Of Britain With PARENTS

New Prince Of Britain With PARENTS


अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘राज परिवार में सबसे छोटे सदस्‍य के आगमन के समाचार से भारत में हर्ष और उल्‍लास का माहौल है। इस आनंद के अवसर पर मैं भारत की जनता+ भारत सरकार + अपनी तरफ से कैम्ब्रिज के ड्यूक +डचेस को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हम शाही दम्‍पती और नवजात राजकुमार की प्रसन्‍नता और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करते हैं।

These news may give some happiness to 11 million borrowers of student loans

These news may give some happiness to 11 million borrowers of student loans .
Senators from democrats and Republican parties have come up with a plan to reduce the interest rates on student loans.

Social Student Loans

Social Student Loans

It Is Ensured that Once it becomes law, rates on every single new college loan will come down before the start of the school year.
Because of this agreement, 11 million borrowers will save money, It is also believed that parents may get encouragement and inflow in the education institutions would be increased . The attached graphic gives parents+ undergrads+ grad students the information they need to know what they can expect in the years ahead.
Courtesy
White House that

सरकार ने कमरतोड़ महंगाई को काबू करने के लिए गीदड़सिंघी घुमा कर गरीब ही कम कर दिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर कांग्रेसी

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाडी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई को काबू करने का चमत्कार कर दिखाया है ओये अब गांवों में रोजाना 27.20 रुपये और शहरों में 33.30 रुपये से ज्यादा कमाने वाले गरीब नहीं कहे जाएंगे।

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी ये भाजपा के अध्यक्ष राज नाथ सिंह अमेरिका में एवैईन हसाडी सोणी ते मन मोहणी सरकार की नीतियों की आलोचना करते फिर रहे हैं अप जी ने यहाँ गीदड़सिंघी घुमा कर एक झटके में गरीब ही कम कर दिए अब तो जी पौ बारह ही समझो अब तो
[१] एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले रुपया ६० रुपये से भी रईस हो जाएगा
[२]अब गरीब कम होने से लोगों को भोजन भी कम देना पडेगा
[३]फ़ूड सिक्योरिटी देने पर खर्चा भी कम हो जाएगा
[४]ग्रामीण इलाकों में मनरेगा यौजना के अंतर्गत मजदूर की गरीबी दूर करने के लिए मात्र दस दिन की ध्याड़ी देने से ही कम चल जाएगा

नरेन्द्र मोदी के वीजा प्रकरण में ,राष्ट्रीय गौरव को ताक पर रख कर, माननीय सांसद चले बराक ओबामा के दरबार

नरेन्द्र मोदी के वीजा प्रकरण में ,राष्ट्रीय गौरव को ताक पर रख कर, माननीय सांसद चले बराक ओबामा के दरबार भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी के लिए अमेरिकी वीजा की वकालत क्या की के भारत में सियासी हलकों में भूंचाल गया है| १२ दलों के 65 सांसदों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपील की है कि वह मोदी को वीजा नहीं देने की मौजूदा नीति को बनाएरखें |
12 राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले इन ६५ सांसदों ने ओबामा को लिखे पत्र में कहा है, ‘हम सम्मानपूर्वक आपसे अपील करते हैं कि मिस्टर मोदी को अमेरिका का वीजा नहीं देने की मौजूदा नीति को बनाए रखा जाए।’| राज्यसभा के 25 सदस्यों + लोकसभा के 40 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। ये पत्र 26 नवंबर और 5 दिसंबर 2012 को लिखे गए थे जिन्हें रविवार के अवकाश के दिन व्हाइट हाउस को फिर से फैक्स किया गया है।
राजनाथ सिंह ने न्यू जर्सी में दिए अपने पहले ही भाषण में अमेरिकियों से मोदी के लिए वीजा पर लगे प्रतिबंध की आलोचना करते हुए उस पर से प्रतिबन्ध को हटाये जाने का आग्रह किया
राज नाथ सिंह के इस अभियान की हवा निकालने के लिए राज्यसभा के निर्दलीय और कांग्रेस के नजदीकी सांसद मोहम्मद अदीब ने कमान संभाल लीऔर ये पत्र भेज दिए
दावा किया गया है के इस पत्र पर अदीब के अलावा कांग्रेस के एसएस रस्मासुब्बु,साबिर अली+ अली अनवर अंसारी [जदयू]+रशीद मसूद+ एस अहमद [तृणमूल कांग्रेस]+असाउद्दीन ओवैसी [ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन]+ थिरुमावालावन [वीसीके]+ केपी रामालिंगम [डीएमके]+ सीताराम येचुरी [माकपा] + एमपी अच्युतन [भाकपा] के हस्ताक्षर हैं।
यह देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा के देश की लड़ाई के लिए विदेश में मैदान तैयार किया जा रहा है| मुख्य विपक्षी दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह द्वारा अमेरिका में जाकर अपने भावी प्रधान मंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी के लिए वीसा का आग्रह करते हुए वोह राष्ट्रीय सम्मान के साथ कुछ खेलते हुए दिखाई दिए इसके साथ ही ६५ सांसदों के पत्र ने तो संसदीय प्रणाली की विश्वसनीयता पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|
अगर इन सांसदों को नरेन्द्र मोदी के अमेरिका जाने में कोई वाजिब शिकायत है तो भी उन्हें मोदी के पासपोर्ट को कैंसिल कराने के लिए अपने ही देश की सरकार पर दबाब बनाना चाहिए था|लेकिन ऐसा नही करके केवल विदेशों में चिट्ठी भेज कर सियासी लाभ लेने की इस प्रवर्ती से देश की छवि को धक्का लगना स्वाभाविक ही है|यहाँ एक बात और प्रमुखता से उभर कर सामने आ रही है जिससे ६५ सांसदों की चिट्ठी की असलियत को ही चुनौती दी जाने लगी है|कहा जा रहा है के ओबामा को लिखी इस चिट्ठी में लेफ्टिस्ट सीता राम येचुरी के भी हस्ताक्षर हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से येचुरी ने इसका खंडन कर दिया है|इसका अभिप्राय यह हुआ की मोदी को अमेरिकी वीसा को लेकर जो मुहीम चलाई जा रही है इसमें झोल दिखने लग गए हैं|
इस अवसर पर भाजपा और कांग्रेस के इन शुभ चिन्तक सांसदों के सूचनार्थ श्री मति इंदिरा गाँधी से जुडा हुआ यह किस्सा बताना जरुरी है| सर्व विदित है के श्रीमती इंदिरा गाँधी[ अब स्वर्गीय] का झुकाव रूस की तरफ था |एक बार उन्होंने इसी देश का दौरा किया मगर उन्हें एयर पोर्ट पर रिसीव करने कोई सम्मान जनक नेता या प्रतिनिधि नही आया तो उन्होंने अपने उस सरकारी दौरे को तत्काल अपने निजी दौरे में तब्दील कर दिया और राष्ट्रीय गौरव को बनांये रखा |

ITU Young Innovators’ Competition has announced top line-up of “Challenge Partners”

[Geneva, ]ITU Telecom World 2013 Young Innovators’ Competition has announced top line-up of “Challenge Partners”–
It has been intimated by I T U that A panel of “Challenge Partners” from industry, international organizations,+NGOs +academia, including major names such as[1] Carrefour Enterprise Foundation,[2] Ooredoo, Dupont Sustainable Solutions,[3] the International Labour Organization, [4]World Health Organization [5] the Food and Agriculture Organization will select and coach the best applicants from some 600 entries for the ITU Telecom World 2013 Young Innovators’ competition.
The competition, which recently closed its deadline for submissions, reached out to social technopreneurs across the globe aged between 18 and 26 with the aim of identifying projects with demonstrable potential for meaningful impact in addressing one of six crucial Global Challenges.
The Challenge Partners will use their expertise, prominence and experience on the ground to work with the best applicants in each challenge to refine their applications and ensure their innovative solutions are well adapted to meeting specific real-world issues.

भाजपा के देसी अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने अमेरिका में पहली सभा में तीन लक्ष्यों को भेदने का प्रयास किया

भाजपा के देसी अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने अमेरिका के राज्य न्यू जर्सी के एडिसन सिटी में एक साथ तीन लक्ष्यों को भेदने का प्रयास किया |
[१] भाजपा अध्यक्ष श्री सिंह ने नरेन्द्र मोदी की छवि को सुधारने का प्रयास किया | अमेरिकी कांग्रेस की विरोधाभाषी नीति की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ तो अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट में नरेन्द्र मोदी के गुजरात में सुशासन की प्रशंसा की जाती है और दूसरी तरफ उसी मोदी को यात्रा [विजिटर]वीजा तक नहीं दिया जाता |उन्होंने अमेरिकी सरकार से इस विषय में पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया |इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका को देसी उलाहना देते हुए कहा कि भाजपा ने ही भारत और अमेरिका में सामरिक सहयोग की आधारशीला रखी|भविष्य में इन संबंधों में और प्रगाढ़ता आने का आश्वासन भी दिया |
[2] उन्होंने यूं पी ऐ की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा के भारत के विकास की कहानी समाप्त नही हुई है |भारतीय अर्थ व्यवस्था काफी मजबूत है | नीतियों को उचित तरीके से लागू करके सुशासन के जरिये भारतीय अर्थ व्यवस्था में नई जान डाली जा सकती है|
[३]विदेशी मित्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रवासी+अप्रवासी भारतीयों के सहयोग का आह्वाहन करते हुए कहा के अब भारत का समय आ चुका है इस सपने को पूरा करने के लिए विदेशों में रहने वाले भारतीयों को अपने सम्बन्ध और क्षमताओं के साथ आगे आना चाहिए |
अनन्त कुमार+डॉ सुधांशू त्रिवेदी+विजय जोली ने भी संबोधित किया|
बैठक में ओ ऍफ़ बी जे पी के पूर्व प्रभारी केदार नाथ साहनी+प्रो.बाल आप्टे+डॉ मुकुंद मोदी और उत्तराखंड आपदा में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर श्रधान्जली दी गई