Ad

Category: Pakistan

Ajay Bisaria IFS(1987) Shifted From Pak To Canada

(New Delhi)Ajay Bisaria IFS(1987) Shifted From Pak To Canada
Ajay Bisaria has been appointed as the next High Commissioner of India to Canada
Shri Bisaria (IFS:1987), High Commissioner of India to Pakistan, has been appointed as the next High Commissioner of India to Canada.
He is expected to take up the assignment shortly.

Pakistan Using Science & Technology of Double Standard

(New Delhi) Pakistan Using Science & Technology of Double Standard
@pid_gov claimed that India making “desperate attempts” 2 divert attention from domestic & international criticism of the govt”s policies But Their Minister #ChFawadHussain Intruding Delhi Elections Cleverly @ArvindKejriwal Immediately Bounce Back & Support @narendramodi
This Minister of Science & Technology Tweeted
“People of India must defeat #Modimadness ,Under pressure to lose another State Elections(Delhi on Feb 8th),he resorts to ridiculous claims and threats endangering Region,Mr Modi has lost balance after internal and external reaction to Kashmir,Citizenship laws and failing economy”
Reacting to this CM of Delhi Arvind Kejriwal Tweeted
“नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।”
BJP Has Been Targeting AAP & Congress For Dancing on the strings of Pakistan
Congress reaction still awaited

दिल्ली पुलिस ने भगोड़े देश द्रोही शरजील इमाम को बिहार से गिरफ्तार किया

(नयी दिल्ली)दिल्ली पुलिस ने भगोड़े देश द्रोही शरजील इमाम को बिहार से गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया जिस पर देशद्रोह के मामले दर्ज किये गये हैं।
आई आई टी से स्नातक और अब जेएनयू के इतिहास अध्ययन केंद्र में अध्ययनरत पीएचडी छात्र शरजील पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में कई राज्यों में देशद्रोह के मामले दर्ज किये गये हैं।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव के अनुसार शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।’’
पुलिस ने बिहार निवासी इमाम का पता लगाने के लिए पांच दलों को तैनात किया था। उसे पकड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छापे मारे गये।शरजील के साथ ही उसकी माँ और दो भाइयों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है

१५४ प्रबुद्ध नागरिकों ने राष्ट्रपति के समक्ष सीएए के विरोधियों से सुरक्षा की मांग की

(नयी दिल्ली)१५४ प्रबुद्ध नागरिकों ने राष्ट्रपति के समक्ष सीएए के विरोधियों से सुरक्षा की मांग की
केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष और सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रमोद कोहली के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक तत्व संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनकारियों को प्रश्रय दे रहे हैं और इस अशांति का ‘बाहरी आयाम’ भी है।१५४ बुद्धिजीवियों ने इन्हें समर्थन दिया है
उन्होंने हालांकि संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ प्रदर्शन भड़काने को लेकर किसी दल या व्यक्ति का नाम नहीं दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ‘द्वेषपूर्ण’ माहौल पैदा करने के लिए कुछ संगठनों की समाज में विभाजन पैदा करने की हरकत से वह चिंतिंत है। उसने कहा कि यदि आंदोलन शांतिपूर्ण रहता है और लोगों को असुविधा नहीं होती है, तो उसे इस आंदोलन से कोई एतराज नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उच्च न्यायालयों के 11 पूर्व न्यायाधीश, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और पूर्व राजनयिक समेत 72 पूर्व नौकरशाहों , 56 शीर्ष पूर्व रक्षा अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, अकादमिक विद्वानों और चिकित्सा पेशेवरों के हस्ताक्षर हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रबुद्ध नागरिक चाहते हैं कि केंद्र पूरी गंभीरता से इस मामले पर गौर करे और देश के लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा करे एवं ऐसी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करे।

पटवारखानों में दफन शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो

पटवारखानों में दफन शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो

पटवारखानों में दफन शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो

(नईदिल्ली)पटवारखानों में दफन शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो
यह जानकर प्रसन्नता हुई के भारत सरकार अब #शत्रुसम्पत्ति बेच कर ₹ एक लाख करोड़ जुटाने जा रही है
इसके लिए बधाई और धन्यवाद
लेकिन इस विषय मे यह कहना अनुचित नही होगा के तत्कालीन भारत सरकार द्वारा 1947 में भी ऐसी ही कुछ सम्पत्ति का एडजस्टमेंट किया गया था
लाला गोकुलचंद सभलोक पुत्र गुरदित्ता मल निवासी रावलपिंडी/पिंडिगहेब/दंदी के 8 एकड़ खेत की एवज में भारतीय पँजांब के मुबारकपुर में पोनेचार एकड़ जमीन(पानी वाली) एलॉट की गई गौरतलब है के यह भूमि शत्रुसम्पत्ति है
लेकिन दुर्भाग्य से लाला गोकुल चंद और पुत्र हरबनसलाल सभलोक और पौत्र संजय सभलोक स्वर्ग सिधार चुके है मगर उन्हें वह सम्पत्ति नही दी गई
मौजूदाप्रदेश और केंद्र सरकार में भी गुहार(PMOPG/के/2016/0125052) लगाने का कोई परिणाम नजर नही आया
यहां तक के RTI के तहत #पँजांबसरकार
#पँजांबस्टेटइनफार्मेशनकमीशन
#डीसीमोहाली
, #एसडीएमडेराबस्सी,
#तहसीलदारडेराबस्सी
द्वारा भूमि की जानकारी तक नही दी जा रही
1947 में प्राप्त शत्रुसम्पत्ति की लूट को उजागर करता यह एक मात्र उदहारण नही है ऐसे सैंकड़ो पीड़ितों की फरियादें पँजांब के रेवेन्यू डिपार्टमेंट और हाईकोर्ट में दफन हैं
चूंकि दूध का जला फूंक फूंक कर पीता है सो लाला गोकुलचंद जैसों को एलोटटेड मगर नही दी गई सम्पत्ति को भी रिकॉर्ड में लिया जाना जरूरी है
और पटवारखानों में दफन बेशकीमती शत्रुसम्पत्ति भी नीलामी में शामिल हो ताकि उनके सही हकदारों को उनका हक मिल सके

Punjab Follows Keralite Path,Will Approach Top Court Against CAA

(Chd,Pb) Punjab Follows Keralite Path,Will Approach Top Court Against CAA
Shortly after the Punjab Assembly passed a resolution by voice vote against the controversial Citizenship (Amendment) Act or CAA, Chief Minister Capt Amarinder Singh on Friday said his government like Kerala will approach the Supreme Court on the issue.
He said the Centre will have to make the necessary amendments to the CAA if it has to be implemented in Punjab and other states opposing the legislation.
“Like Kerala, our government will also approach the Supreme Court on the issue,” Singh told reporters in an informal chat outside the state Assembly.
In response to a question, the chief minister made it clear that the Census 2021 will be conducted on the old parameters in Punjab.
The new factors added by the Centre for the purpose of the National Population Register (NPR) will not be included, he added.
The Punjab Assembly passed the resolution by voice vote against the CAA, the second state after Kerala to do so.
Ruling Congress and the main opposition Aam Aadmi Party (AAP) supported the resolution, the BJP opposed it.
The Shiromani Akali Dal (SAD) sought inclusion of Muslims in the list of communities that could be granted citizenship under the amended law.
The CAA provides for granting citizenship to Hindus, Sikhs, Buddhists, Jains, Parsis and Christians, who had migrated to India before December 31, 2014, from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh. It excludes members of the Muslim community.

Capt Amarindr Condemned Killing of Sikh in Pak

(Chd,Pb)Capt Amarindr Condemned Killing of Sikh in Pak
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh on Sunday condemned the killing of a Sikh youth in Pakistan and demanded that the Imran Khan government conduct a thorough investigation and punish the culprits.
“Shocked and anguished over killing of Sikh youth Ravinder Singh in #Pakistan, coming on the heels of #NankanaSahibAttack. @ImranKhanPTI govt must ensure thorough investigation and strict punishment for the culprits. This is the time to act what you preach,” Amarinder Singh tweeted.
The killing of Sikh youth took place few days after a reported mob attack on Gurdwara Nankana Sahib in Pakistan.

AAP Demands Spl Pb Assembly Against CAA

(Chd,Pb) AAP Demands Spl Assembly Against CAA
The AAP on Thursday demanded that the Congress led government in Punjab call a special session of the Assembly to adopt a resolution against the Citizenship (Amendment) Act.
The main opposition party in the state also urged Chief Minister Amarinder Singh to hold an all-party meeting to discuss the issue.
AAP legislator and Leader of Opposition Harpal Singh Cheema said the chief minister should immediately convene an all-party meeting and also decide upon calling a special session of Vidhan Sabha in order to adopt a resolution against the CAA as done by the Kerala Assembly.
Earlier Capt Amarindr Singh Slammed SAD for double standard on NRC/CAA

जिंदगी के लिए विदेशी अस्पताल में जूझ रहे मुशर्रफ को पाक में सजाए मौत

(इस्लामाबाद) जिंदगी के लिए विदेशी अस्पताल में जूझ रहे मुशर्रफ को पाक में सजाए मौत
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में मंगलवार को मौत की सजा सुनाई।
पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को लंबे समय से चल रहे देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई। यह मामला 2007 में संविधान को निलंबित करने और देश में आपातकाल लगाने का है जो कि एक दंडनीय अपराध है और इस मामले में उनके खिलाफ 2014 में आरोप तय किए गए थे।
पूर्व सैन्य प्रमुख मार्च 2016 में इलाज के लिए दुबई गए थे और सुरक्षा एवं सेहत का हवाला देकर तब से लौटे नहीं हैं।
‘डॉन’ समाचारपत्र की खबर के अनुसार विशेष अदालत ने 19 नवंबर को सुरक्षित रखा गया फैसला सुनाया है।

Cabinet Cleared Bill to Grant Citizenship to Non Muslim Refugees

(New Delhi)Cabinet Cleared Bill to Grant Citizenship to Non Muslim Refugees from Muslim Countries
The Union Cabinet has cleared the Citizenship (Amendment) Bill that seeks to grant citizenship to non-Muslim refugees from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan if they faced religious persecution there,
A bill to amend the the Citizenship Act, 1955, is likely to be introduced in the Parliament in the next two days,