Ad

Category: Pakistan

पाकिस्तान में 11 हिंदू कारोबारियों के बाद अब किशोरी का अपहरण

पाकिस्तान में 11 हिंदू कारोबारियों के अपहरण के बाद अब एक किशोरी को अगवा कर लिया गया है| वहा के अल्पसंख्यक समुदायों की चिंता बढ गई है| पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों से हिंदुओं के पलायन करने की खबर है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 14 वर्षीय हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू परिवार भारत में बसने की योजना बना रहे हैं। अमर उजाला ने इसे प्रमुखता से छापा है|
पाकिस्तान हिंदू परिषद के अध्यक्ष जेथानंद डूंगर माल कोहिस्तानी के अनुसार मंगलवार को सिंध के जकोबाबाद से मनीषा कुमारी को अगवा कर लिया गया। यह हिंदुओं की घनी आबादी वाला इलाका है| कोहिस्तानी ने पीटीआई को फोन पर बताया है कि सिंध के मुख्यमंत्री कैम अली शाह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रांत के अल्पसंख्यक मंत्री मोहन लाल को जकोबाबाद भेजा है।
पिछले कु़छ महीनों में बलूचिस्तान और सिंध प्रांत से 11 हिंदू कारोबारियों का अपहरण और अब किशोरी को अगवा किए जाने की घटना ने समुदाय के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, ‘हिंदुओं के लिए यह दुखद है कि पाक में कानून और व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। केवल हिंदू ही नहीं मुसलिम भी इससे प्रभावित हो रहे हैं।
उधर, टीवी चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जकोबाबाद से कई हिंदू परिवारों ने भारत में बसने का निर्णय लिया है। जबकि पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अमरनाथ और कोहिस्तानी ने साफ कहा कि इस रिपोर्ट की पुष्टि के लिए कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है। हिंदू पंचायत के प्रमुख बाबू महेश लखानी ने दावा किया है कि कई हिंदू परिवारों ने भारत में बसने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। कुछ हिंदू नेताओं ने दावा किया है कि करीब 60 हिंदू परिवारों ने पाकिस्तान छोड़ दिया है और कुछ परिवार इसी सप्ताह वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंचेंगे। हालांकि इसलामाबाद मेें भारतीय उच्चायोेग के सूत्रों ने वाघा बार्डर के रास्ते हिंदू परिवारों के भारत में दाखिल होने जैसी खबर से इनकार किया है।

पाकिस्तान भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों को बढ़ावा देने का काम कर रहा है

पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के जखीरे और उनकी गुणवत्ता में लगातार सुधार कर रहा है। यह सभी वह भारत को लक्ष्य बनाकर कर रहा है। अमेरिका से प्राप्त इस रिपोर्ट से भारत के उस बयान को बल मिला है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान पूरे क्षेत्र में परमाणु हथियारों को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने भारत के इस बयान को नकार दिया था।
इन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल के लिए विशेष परिस्थितियों को आमंत्रित किया जा सकता है|। यह रिपोर्ट अमेरिकी कानून निर्माताओं के लिए काग्रेशनल रिसर्च सर्विस ने बनाई है। सीआरएस के अनुसार, पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम मुख्य रूप से भारत से खतरे की धारणा पर आधारित है। वह ऐसा दिखाने का प्रयास करता है कि वह भारत से डरा हुआ है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान भारत के परमाणु हथियारों के जखीरे में संभावित वृद्धि से अपने बचाव के लिए परमाणु सामग्री के उत्पादन को बढ़ा रहा है। साथ ही वह परमाणु हथियारों को ले जाने वाले वाहनों की संख्या भी बढ़ा रहा है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद परमाणु हथियारों के लिए अपने वर्तमान प्रयासों में तेजी ला सकता है।

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने फिर दिखाया वर्चस्व

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर अपना वर्चस्व दिखाते हुए प्रधान मंत्री को कोर्ट में पेश होकर यह बताने का आदेश दिया है कि अभी तक राष्ट्रपति के विरुद्ध भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में दिए गए आदेशों का पालन क्यूं नहीं हुआ है| इससे कोर्ट और संसद में अनावश्यक विवाद उत्पन्न किया जा रहा है|
गौरतलब है कि कोर्ट ने राष्ट्रपति की विदेशों में जमा संपत्ति जानने के लिए विदेशों में पत्र लिखने का आदेश दिया था |
पूर्व प्रधान मंत्री यूसुफ़ रज़ा जिलानी ने राष्ट्रपति को इस प्रकार कि जाँच के दायरे से बाहर बताया था इस पर श्री जिलानी को बाहर कर दिया गया |अब उनके उत्तराधिकारी रज़ा परवेज़ अशरफ भी कोर्ट के आदेश का पालन करने में असमर्थ हैं|इसीकारण इनके विरुद्ध भी अदालती अवमानना का केस बनाया जा सकता है|

पाकिस्तान में बम विस्फोट में चार सुरक्षा कर्मी मरे

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में मंगलवार रात एक बम के फटने से कम से कम चार सुरक्षाकर्मी मारे गए और दर्जनभर अन्य घायल हुए।
जियो न्यूज के मुताबिक चार सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि कर ली गई है|
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अर्धसैनिक बलों की एक वैन के विस्फोट की चपेट में आ जाने से केच में

    यह घटना हुई।बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी की एक वैन 15 लोगों को लेकर केच इलाके में जा रही थी। तभी वह सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आ गई। केच कराची से 420 किलोमीटर दूर स्थित है। अब तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान में बम विस्फोट में चार मरे

पाकिस्तान में आज एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए, जिनमें महिला तथा बच्चे भी है।
विस्फोट पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्वेटा शहर में हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट दोपहर में हुआ। विस्फोटकों से भरी कार फैजाबाद आवासीय कॉलोनी में खड़ी थी। इसे रिमोर्ट कंट्रोल से विस्फोट कर उड़ाया गया। विस्फोट के बाद एक मकान गिर गया, जबकि दो अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।
कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहतकर्मी मलबे को अच्छी तरह से देख रहे है कि कहीं वहां कोई व्यक्ति तो नहीं फंसा। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सत्तर हज़ार पाकिस्तानी कर्मियों को वेतन नहीं मिला

भारत और पकिस्तान के लेखा परीक्षकों का भविष्य लगता है की समान ही है भारत में समान वेतन के लिए लड़ाई जारी है तो पडोसी मुल्क में वेतन के लिए ही मारामारी है |भारत में अभी हाल ही में पी एम् ओ एक ज्ञापन दिया गया था जिसमे वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग की गई थी अब पाकिस्तान में लेखा परीक्षकों की हड़ताल के कारण करीब 70,000 सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिला। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, ऑडिटर जनरल ऑफ पाकिस्तन रेवेन्यू (एजीपीआर) कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण ऐसा हुआ है|
इस महीने एजीपीआर ने सैलरी की शीट नहीं बनाई है।
कि रमजान का महीना शुरू हो गया है, जिसके कारण लोगों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ और फल खरीदना पड़ रहा है। इससे लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ रहा है, लेकिन इस महीने का सैलरी नहीं मिलने के कारण हम अधिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं

पाकिस्तान में निर्वाचित संसद और न्यायपालिका फिर आमने सामने

पाकिस्तान की निर्वाचित संसद और न्यायपालिका में सुपरमेसी के लिए टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है|अदालत की अवमानना से बचाव सम्बन्धी संसद के संशोधन को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन गैर कानूनी करार दे दिया है|
चीफ जस्टिस इफ्तिकार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने कंटेम्प्ट आफ कोर्ट एक्ट २०१२ के अंतर्गत कार्यवाही नहीं किये जाने पर आलोचना करते हुए इस संशोधन को कोर्ट की अवमानना करने वालों को प्रेरित[एनकरेजिंग] करने वाला संशोधन बताया है
गौरतलब है की पूर्व पी एम् जिलानी द्वारा कोर्ट के आदेशों के बावजूद स्विस बैंकों से राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी की जामा पूँजी के विषय में कोई खतोकिताबत नहीं की थी इसीलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया अब नए पी एम् भी जिलानी की राह पर हैं और उनका टकराव भी सुप्रीम कोर्ट से हो गया है \
स्विस बैंक को पत्र लिखने की तिथि अब ८/८-२०१२ कर दी गई है|

पाकिस्तान द्वारा भारत में बैंकिंग की इच्छा जताई गई

भारत और पाकिस्तान में आर्थिक और व्यापारिक सम्बन्ध सुधारने की दिशा में पाकिस्तान द्वारा भारत में बैंकिंग छेत्र में परिचालन की इच्छा जताई गई है |
पाकिस्तान बैंक गवर्नर यासीन अनवर द्वारा नॅशनल बैंक आफ पकिस्तान और यूनाईटेड बैंक लिमिटेड को भारत में परिचालन की इजाज़त दे दी गई है
भारत में पाकिस्तानी निवेश को इज्ज़ज़त दिए जाने के बाद यह सकारत्मक जवाब पाकिस्तान से आया है|
अभी हाल ही में अमेरिकी बैंक एच एस बी सी के प्रकरण से सीख लेते हुए आर बी आई द्वारा विदेशी बैंको पर वाच डॉग का कार्य करना लाज़मी होगा