Ad

अकालियों के यूथ धड़े ने राजीवगाँधी की मूर्ति का अनादर किया:कैप्टेन ने की निंदा

[दिल्ली,लुधियाना] अकालियों के यूथ धड़े ने राजीव गाँधी की मूर्ति का अनादर किया |पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इस घटना क्रम की निंदा की और कांग्रेसियों ने तत्काल किया मूर्ति का शुद्धिकरण|
गौरतलब हे के १९८४ में हुए घृणित सिखसंहार के लिए तत्कालीन पी एम राजीव गाँधी [अब स्वर्गीय] को दोषी माना जा रहा है|राजिव गाँधी की दिए गए भारत रत्न को वापिस लेने की मांग जोर पकड़ रही है|दिल्ली विधान सभा में संकल्प [विवादित]भी पास हो चूका है| शिरोमणि अकाली दल द्वारा भी भारत रत्न वापिस लेने की मांग करा रहा है| इसी कड़ी में आज अकाली यूथ के सदस्यों ने राजीव गाँधी स्टेचू के बस्ट पर काला रंग स्प्रे कर मूर्ति का अनादर किया |इस घटना से स्थानीय कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया |अनेकों कान्ग्रेसिओं ने वहां पहुँच कर बस्ट को दूध से नहला कर मूर्ति का शुद्धिकरण किया| पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने घटना को अप्रिय बताते हुए निंदा की और अकालियों से माफ़ी मांगने को कहा है

s