Ad

अजमेर दरगाह से 100 संदिग्ध बाहर निकाले:रोजाना तलाशी शुरू

(अजमेर )अजमेर दरगाह से 100 संदिग्ध बाहर निकाले:रोजाना तलाशी शुरू
अमूमन कुछ लोग श्रद्धालु के रूप में दरगाह आते हैं और फिर दिन रात वहीं रहना शुरू कर देते हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने दरगाह की अंजुमन व दरगाह कमेटी को साथ लेकर रोजाना तलाशी की पहल की है।
इस तरह की पहली जांच व तलाशी मंगलवार देर रात को की गयी। इस दौरान बिना किसी कारण कई दिन से दरगाह परिसर में रह रहे 100 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। देर रात एक बजे से तीन बजे तक की इस कार्रवाई के दौरान कुछ जेबकतरे भी पकड़े गए।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की यह दरगाह दिन भर श्रद्धालुओं से भरी रहती है। देश विदेश के हजारों श्रद्धालु हर दिन यहां आते हैं।
अंजुमन कमेटी के सचिव वाहिद हुसैन चिश्ती ने इसे एक् अच्छी पहल बताया है
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2007 में दरगाह में हुए बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गयी थी और 17 अन्य घायल हुए थे।