Ad

अब मेरठ में सुलगी सम्प्रदाईक चिंगारी

असम के कोकराझाड़ +बरेली + खतौली +संभल में भड़की साम्प्रदाईक चिंगारियां अभी तक दबी नहीं कि अब मेरठ में भी सोशल साईट पर एक टिपण्णी को लेकर बवाल होगया|फेसबुक पर धार्मिक स्थल पर डाउन लोड कीगई एक पोस्ट को लेकर धर्म विशेष के अल्पसंख्यक लोग सडकों पर उतर आये \उतेजक नारे गूजे और शहर की फिंजा बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया गया |पोलिस की तत्परता से यदपि हालात को काबू कर लिया गया |संभल में पोलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया है और दोषिओं के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने पर बहुसंख्यकों द्वारा सडकों पर उतरने की चेतावनी दी गई है |
साम्प्रदीक दंगे हों और भाजपा सामने ना आये ऐसा कभी नहीं हुआ अब भी केंद्र में प्रवक्ता श्रीमती निर्मला ने प्रेस कांफ्रेंस करके कोकडाझाड के मसले को पुरजोर तरीके से उठाया और मेरठ में विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने संभल में मोर्चा संभाल लिया है|
असम में अल्पसंख्यक शरणार्थी और बोडो आदिवासिओं में जमीन कब्जे को लेकर साम्प्रदाईक दंगे हो रहे है अब तक २० लोग मारे जा चुके हैं छेत्र कर्फियू का दंश झेल रहा है|बरेली +खतौली में साउंड सिस्टम के कारण बवाल हुआ और संभल में एक कांवड़ के खंडित होने पर दो समुदाय आमने सामने आ गए हैं|अब मेरठ में फेस बुक पर टिपण्णी को लेकर एक समुदाय के लोग सडकों पर हैं|ऐसे में अफवाहों का बाज़ार भी गर्म किया जा रहा है\ऐसी ही एक अफवाह कल रोडवेज के सामने पान के खोके में लगी आग के विषय में भी फैलाई गई थी मगर समय रहते आग और अफवाह दोनों पर काबू पा लिया गया|