Ad

अमेरिकी ड्रोन हमलों में१७ संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में लगातार किये जा रहे ड्रोन हमलों पर पकिस्तान सरकार के विरोध के बावजूद सामरिक सहयोगी के ड्रोन हमले जारी हैं| शुक्रवार को उत्तरी-पश्चिमी कबायली इलाके में कई ड्रोन हमले किए गए जिसमें लगभग 17 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू समाचार चैनल ‘आज’ के हवाले से इसका खुलासा कारते हुए कहा है कि लगभग दोपहर के समय उत्तरी वजीरिस्तान में तीन विभिन्न ठिकानों पर पांच अमेरिकी ड्रोन विमानों से छह मिसाइल दागे गए।
इन हमलों में डांदरा, दर्रे नश्तर और शावल इलाके में मकी घर समेत कई घरों को निशाना बनाया गया।
समाचार चैनल जियो न्यूज ने १६ लोगो के मारे जान एकी पुष्ठी की है|
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ईद उल फितर से पहले या उस त्योहार के दौरान किए गए ड्रोन हमलों का विरोध दर्ज कराने के लिए गुरुवार को एक अमेरिकी राजनयिक को सम्मन भेजकर इस्लामाबाद बुलाया था। इसके अगले ही दिन ये ड्रोन हमले हो गए जिनमे १७ लोग मारे गए हैं|