Ad

अमेरिकी पोलिस में सिखों को पगड़ी और दाड़ी की आज्ञा दो

अमेरिकन पोलिस में सिखों को पगड़ी और केश धारण करने की अनुमति होनी चाहिए
विस्कोंसिन के चीफ फायनेंस आफिसर जीन सी लियू ने मेयर माईकल ब्लूमबर्ग को एक पत्र लिख कर यह आग्रह किया है|
दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह के सिखोंको पांच ककार धारण करने आवश्यक हैं|[१]केश[२]कंगा[३]कृपान[४]कडा[कच्छा]
इनमे से आजकल केश और पगड़ी के कारण इन्हें आतंक वादी समझ लिया जाता है औरअसलियत जाने बगैर ही इन्हेंखास टूर पर अमेरिका में नस्लवाद का शिकार बना दिया जाता है|पांच अगस्त को भी विस्कोंसिन गुरुद्वारे में एक श्वेत आतंकवादी ने अंधा धुंध फायरिंग करके पाच पुरुष और एक महिला को मार डाला था और अनेकों को घायल भी कर दिया था इस आतंकवादी का मुकाबिला करते करते एक श्वेत पोलिस अधिकारी भी मारा गया था |तभी से वहां सिखों के इन ककारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जाने की मांग हो रही है भारतीय संसद में भी इस विषय को उठाया गया और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकाए गए |
इसी जारुकता अभियान के तहत अब न्युयोर्क पोलिस डिपार्टमेंट [एन वाई पी डी]में सिखों को दाड़ी और पगड़ी रखने की आज्ञा दिए जाने की मांग उठ रही है|