Ad

अमेरिकी संसद में सिखों के योगदान की प्रशंसा+ हमले की निंदा

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पहली बार सिखों [अमेरिकी]के अमेरिका में योगदान की प्रशंसा की गईऔर सिखों और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे घर्णा अपराधों की निंदा की गई|सभा में ८० सांसदों ने पार्टी लाईन से ऊपर उठते हुए इस विषय में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया|जो क्राउली और हावेर्ड़ के साथ बड़े सांसदों ने पेश किया|यह प्रस्ताव पाल रियान द्वारा प्रस्तुत निंदा प्रस्ताव के बाद आया
उपराष्ट्रपति के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार पाल रियान ने अपने प्रस्ताव में विस्कोंसिन ओक क्रीक गुरुद्वारे में ५ अगस्त को मारे गए ६ सदस्यों की मौत की घटना की निंदा की इसके पश्चात कांग्रेस के नए प्रस्ताव में न्याय विभाग से कहा गया है की वह सिखों के विरुद्ध नफरत जुर्मो को एकत्रत करना प्रारम्भ करे|
गौरतलब है की वर्तमान में नफरत हिंसा के कारण सिखों और उनके धार्मिक स्थलों पर अटैक हो रहे हैं|इसका रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों के द्वारा निंदा की गई है| ओक क्रेक के गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में संभवत पहली बार अमेरिका में सरकारी झंडे झुका दिए गए थे और स्वयम राष्ट्रपति ने हिंसा की निंदा की थी