Ad

अरुण जेटली की कॉल डिटेल्स की जानकारी मांगने के आरोप में दिल्ली पोलिस का एक कांस्टेबिल गिरफ्तार

[नई दिल्ली] प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के राज्यसभा में नेता[एडवोकेट] अरुण जेटली की मोबाईल कॉल डिटेल्स की जानकारी मांगने के आरोप में दिल्ली पोलिस के एक कांस्टेबिल को गिरफ्तार किया गया है| पुलिस ने कांस्टेबिल अरविन्द डबास को आईटी ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया है,| अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस मामले के तार उत्तराखंड के कुछ नेताओं से जुड़े हो सकते हैं.अब बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के बड़े बिल्डर पॉन्टी चड्ढा और हरदीप चड्ढा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस जेटली के कॉल डिटेल्स की छानबीन कर रही है
पता चला है कि दिल्ली एनसीआर के बड़े बिल्डर पॉन्टी चड्ढा और उनके भाई हरदीप चड्ढा मर्डर केस में पुलिस जेटली के कॉल डिटेल्स की भी छानबीन में जुटी हुई है मालूम चला है कि जेटली की कॉल डिटेल्स दिल्ली पुलिस के चार दफ्तरों से मांगे गए थे. वसंत विहार थाना में बने एसआई दफ्तर, क्राइम ब्रांच दफ्तर, एसीपी ऑपरेशंस और एसीपी साउथ के दफ्तरों से कॉल डिटेल्स मांगी गई थी नई दिल्ली के एसीपी [ऑपरेशंस] की भूमिका शक के घेरे में है.पुलिस को जानकारी मिली है कि मर्डर से पहले पान्टी च़ड्ढ़ा और अरुण जेटली के बीच बातचीत हुई थी|कहा जा रहा है कि कांस्टेबिल ने अपने ऐ सी पी की साईट हैक करके यह जानकारी अपने निजी लाभ के लिए मांगी थी |राजनीतिक गलियारों से यह बात भी छन्न कर आ रही है कि केंद्र सरकार फिलहाल हेलीकाप्टर अगस्ता वेस्टलैंड दलाली कांड में घिरी हुई है सो ध्यान बांटने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता पर उंगली उठवा कर ध्यान बांटा जा सकता है|फ़िलहाल गृह मंत्रालय ने काल डिटेल्स निकलवाने के लिए किसी को भी आज्ञा देने से इनकार किया है|

Comments

  1. And ways in which do you are aware of this ? Have any proof ? What are your qualifications to judge whats genuine and what on earth is not ?

  2. I just want to tell you that I am very new to blogs and seriously enjoyed this website. Very likely I’m likely to bookmark your blog post . You certainly have remarkable writings. Appreciate it for sharing your website.