Ad

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के अल्बर्किकी शहर में स्थित सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई और विश्व में शान्ति+भाई चारे की स्थापना के लिए अरदास भी की गई| गुरुद्वारा में रविवासरीय सत्संग के अंत में सरबत का भला चाहने वाले गुरुओं की बाणी का अनुसरण करते हुए बोस्टन बम्ब धमाकों में मारे गए निर्दोषों की आत्मा की शान्ति और घायलों की सलामती के लिए अरदास की गई|बम्ब धमाकों के पीड़ितों के साथ सिख समाज ने स्वयम को सम्बद्ध भी किया
इस अवसर पर गुरुवाणी के अमृत की वर्षा करके संगत को निहाल किया गया और एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे सिख इतिहास में महिलाओं के यौगदान का सराहनीय प्रदर्शन किया गया|| अंत में लंगर भी छकाया गया|गुरुद्वारा बोर्ड के अध्यक्ष देविंदर सिंह पाहवा +सचिव ऐ एस भुल्लर और कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह सिआन हैं|इनके अलावा संयोजक सतनाम कौर के अलावा हरजीत सिंह अहलुवालिया +अमन दीप सिंह चड्डा+निर्भय सिंह ग्रेवाल+कुलवंत कौर+गुरलाल सिंह और तारा सिंह हैं|
९/११ के पश्चात बीते सप्ताह हुए इस सीरियल बलास्ट में अमेरिका के बोस्टन में आयोजित एतिहासिक मैराथन रेस में लगातार दो बम्ब धमाके हुए थे जिसमे ८ साल की एक बच्ची +२९ साल की एक महिला समेत तीन लोग मारे गए और लगभग १७० लोग घायल हुए थे| २ दोषियों को तलाश कर लिया गया और उनमे से एक शूट आउट में मारा गया जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है|