Ad

आज का फोटो : कौन है जो वृद्धों की वृद्धावस्था सुधारे

आज का फोटो :
कौन है जो वृद्धों की वृद्धावस्था सुधारे कौन है जो वृद्धों की वृद्धावस्था सुधारे [/caption
फोटो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग लाचार सड़क के बीचों बीच बैठा है \यह कोई कबीर पंथी नहीं है जो चौराहे पर बैठ कर सबकी खैर मांग रहा हो| यह आत्म हत्या के लिए भी भारी ट्रैफिक के बीच नहीं बैठा है|यह भीख भी नहीं मांग रहा है इतने सारे नहीं होने पर एक सवाल जरुरु उठता है कि इसने यह गांधी वादी रास्ता क्यूं चुना |इस यक्ष प्रश्न का उत्तर जानने के लिए शहर कि नब्ज़ टटोलना जरुरी है|डाक्टरों की हड़ताल के चलते शहर में डाक्टरों ने जुलुस निकाला और जगह जगह जगह जाम लगाया | आइएमए हॉल से ईब्ज चौराहा, ईके रोड, मेघदूत क्रासिंग, मवाना स्टैंड, कमिश्नर चौराहा, जेल चुंगी, विवि रोड एवं तेजगढ़ी चौराहे से लेकर कमिश्नरी चौक तक निकाले गए इस जुलुस से जगह जगह ट्रैफिक जाम हो गया |सिटी सेंटर और स्टार प्लाजा के बीच भी कमोबेश यहे स्थिति थी ऐसे में यह देहात परिवेश का यह बीमार लाचार बुजुर्ग सड़क क्रास नहीं कर पाया और घबरा कर बीच सड़क पर ही बैठ गया ]शुक्र है कि कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ वरना डाक्टरों की हड़ताल के चलते इस बेचारे को इलाज भी मुहैय्या नहीं हो पाता http://jamosnews.com/