Ad

आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और साथियों की हलफनामे पर जेल टली

आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण सहित 5 नेताओं को बिना इजाजत प्रदर्शन करने के मामले में कोर्ट से आज राहत मिली है.| दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में इनकी गिरफ्तारी टाल दी है. कोर्ट ने इन सभी को अगली सुनवाई में प्रस्तुत होने का लिखित आश्वासन देने का आदेश दिया|आप के नेताओं ने जमानत करवाने के बजाय जेल जाना पसंद किया था उसके उपरान्त तारीख पर पेश होने के लिए केवल हलफनामा पर्याप्त मान कर गिरफ्तारी को टाल दिया गया |
यह मामला कोयला घोटाले को लेकर पीएम आवास, 10 जनपथ और शीला दीक्षित के घर के सामने हुए प्रदर्शन को लेकर दर्ज किया गया है| इन सभी लोगों धारा 144 लागू होने पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है जबकि कुमार विश्वास पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगा है.आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार ५ फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर संवाददाता को कहा कि अगर मुझे बेल और जेल में चुनने को कहा गया तो मैं जेल को चुनूंगा| केजरीवाल के साथ प्रशांत भूषण+ मनीष सिसौदिया+ कुमार विश्‍वास भी मौजूद थे.इन नेताओं ने 8/2012 में कोयला घोटाला मामले में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। इनके खिलाफ पार्लियामेंट पुलिस थाने में तीन एफआईआर दर्ज कराई गई थी।आप ने कहा है कि ने कहा कि धारा-144 सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के खिलाफ लगाया गया था इसलिए यह गैर कानूनी था लेकिन फिर भी यदि कोर्ट हमें सजा देती है तो हम इसका सम्‍मान करेंगे.इस पर कोर्ट ने कहा है कि यदि आप लोग व्यवस्था में विशवास रखते हैं और सहयोग करते हैं तो यह मुकद्दमा मात्र छह महीने में खत्म किया जा सकता है|

Comments

  1. “what a filthy scum”…yeah, i detest sharks, that kill other animals only for enjoyable like that..