Ad

उडीसा में हिंसा के लिए कांग्रेस के टाइटलर के खिलाफ रिपोर्ट

१९८४ के दंगों के बाद कांग्रेसी नेता जगदीश एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं|अबकी बार उन्होंने दिल्ली के बजाये भुबनेश्वर [उड़ीसा] में प्रदर्शन कारी कांग्रेसियों का न्रेतत्व किया और अशांति फैलाई | कांग्रेस के उड़ीसा प्रभारी होने के कारण इनके विरुद्ध भीड़ को भड़काने के आरोप में ऍफ़ आई आर दर्ज़ कर ली गई है|
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक[बी जे डी ] की सरकार के खिलाफ ७ सितम्बर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी भुवनेश्वर में प्रदर्शन किया। जिसमें पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों सहित कम से कम 100 लोग घायल हो गए। एक महिला पुलिसकर्मी को भीड़ ने बेरहमी से पीटा।जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया | इसके विरोध में पोलिस संघ ने तुरंत दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है| इस प्रदर्शन का न्रेतत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जगदीश टाइटलर कर रहे थे। पुलिस ने जगदीश टाइटलर और निरंजन पटनायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही महिला पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की पहचान में जुट गई है।
वहीं जगदीश टाइटलर ने अपने बचाव में कहा है कि उन्होंने भीड़ को उकसाने के लिए कोई साजिश नहीं रची थी। अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें अकारण ही इस मामले में घसीटा जा रहा है।
प्रदेश पुलिस के मुताबिक इस मामले में 5 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। जिसमें महिला पुलिसकर्मी पर हमला करने का भी है।
कुल 34 लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने लोकल मीडिया चैनेल से वीडियो फूटेज मांगे हैं, ताकि महिला पुलिसकर्मी पर हमला करने वालों की पहचान हो सके।
गौरतलब है कि ओडिशा में कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार के खिलाफ ७ सितम्बर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी भुवनेश्वर में प्रदर्शन किया। मानसून सत्र चलने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब बेरिकेड को तोड़ते हुए विधानसभा भवन की ओर कूच किया तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की, आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी कीऔर एक महिला पोलिस पर हमला भी किया|
उल्लेखनीय है कि श्रीमति इंदिरा गाँधी की शहादत तुरंत के बाद दिल्ली में सिखों का कत्ले आम हुआ था बड़े संख्या में सिख दिल्ली छोड़ कर चले भी गए|उग्र भीड़ का न्रेतत्व करने के लिए जिन नेताओं पर आरोप लगाया गया था उनमे एक जगदीश टाइटलर भी थे जगदीश तब से लगातार अपनी छवि सुधारने में लगे है फरवरी २०१० में उन्होंने एक पीस एल्बम भी लांच की थी
इससे पूर्व यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी द्वारा कोयला मुद्दे पर हमलावर रुख अपनाने का आह्वाहन किया जिसके फलस्वरूप प्रवक्ता मनीष तिवारी आदि ने यह भविश्यवाणी कर दी थी की शीघ्र लाखों कांग्रेसी सडकों पर उतर कर मुकाबिला करेंगे|

Comments

  1. nicewowgold says:

    Magnificent goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you are just too great. I really like what you have acquired here, certainly like what you are saying and the way in which you say it. You make it entertaining and you still care for to keep it wise. I can not wait to read much more from you. This is really a terrific site.