Ad

उद्द्योगों को हो गई नसीब बिजली

: तीनो ट्रिप ग्रिडों को ठीक कर लिए जाने के तमाम दावों के बावजूद यूं पी में उद्योगों की बिजली बुधवार को दोपहर दो बजे ही नसीब हुई लगातार तीन दिन बिजली कटौती से मात्र औद्योगिक इकाइयों को ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रिड फेल होने के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली देना बंद कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें थोड़ी सी राहत दी गई। मेरठ की औद्योगिक इकाइयों में केवल मोहकमपुर फीडर की बिजली सही हो पाई। उद्योगपुरम, परतापुर फीडर की बिजली आई, लेकिन पांच- पांच मिनट के अतंराल पर जाती रही।
काफी संख्या में उद्दमी मुख्य अभियंता केएन उपाध्याय से मिले और बिजली कटौती पर शिकायत दर्ज कराई। शहर में शाम छह से रात दस बजे कटौती न करने, उद्योगों की तरह व्यापारियों को भी 24 घंटे बिजली देने, शहरी क्षेत्र में एकमुश्त जमा योजना लागू करने, नए कनेक्शन देते समय उपभोक्ताओं को उत्पीड़न न करने सहित तमाम मांगे रखीं।शहर के कई हिस्सों में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली की आपूर्ति ठप रही। बिजली कर्मचारियों को फाल्ट सही करने में काफी वक्त लगा