Ad

उपवासी नेता केजरीवाल शारीरिक कमजोरी के चलते समर्थकों को ११वे दिन संबोधित नहीं कर पाए

उपवास के ११वे दिन आज उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल शारीरिक कमजोरी के चलते सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल से समर्थकों को रोजाना की भांति संबोधित नहीं कर पाए|
आम आदमी पार्टी [आप] प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार आज ११वे दिन की समाप्ति पर केजरीवाल का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार है
[१] ब्लड प्रेशर == ११०/६९
[२]पल्स=========७४
[३]शुगर=========११३
[४]केटों[Ketone]====३+
[५] वजन ========५७.५ क. ग.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर तीनो डिस्कोम कंपनियों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया और कहा के जान बूझ कर डिस्कोम को फायदा पहुँचाने के लिए कैग से इनके एकाउंट्स का आडिट नहीं कराया जा रहा|सरकार का यह कहना है के केस अभी हाई कोर्ट में लंबित है और ही कोर्ट में सरकार ने एफिडेविट दे कर आडिट करवाने को सहमति दे दी है लेकिन क्यूंकि मामला कोर्ट में लंबित है इसीलिए इस विषय में कार्यवाही नही की जा रही| दिल्ली सरकार की सहायता के लिए ये डिस्कोम कम्पनियाँ आगे आ गई है|इन कंपनियों ने कहा है के आप के आन्दोलन से उनकी आमदनी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है|इससे साफ़ साबित होता है के सरकार और डिस्कोम में कोई न कोई गुप्त समझौता हुआ है|दिल्ली की सरकार की इस दलील पर आप का कहना है के हाई कोर्ट ने कहीं भी कैग से आडिट करवाने पर स्टे नहीं दिया है|इसके बावजूद केवल बहाने बाजी ही की जा रही है|
T