Ad

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

 एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही| आज आहत कैबिनेट में पूरे भारत को सुलगाने वाले इस ज्वलंत मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई| फिलहाल इस पर फैसला टाल दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालयों में आये विरोधाभासों को सुलझाया नहीं जा सका इसी लिए कैबिनेट में बिल के कई बिंदुओं पर मतभेद नजर आए। अब इसे मंत्री समूह यानी जीओएम[G O M] को भेजा जाना है| जीओएम में चर्चा के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।
सबसे बड़ा मतभेद सहमति से सेक्स की उम्र घटाने को लेकर था|