Ad

एयरपोर्ट मेट्रो ट्रेन से रिलायंस ने पीछा छुड़ाया: डीएमआरसी संचालन करेगी

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन .डीएमआरसी. ने एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का परिचालन जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराया है | रिलायंस इंफ्रा[ DAMEPL] ने घाटे की दुहाई दी और मात्र तीन के नोटिस के साथ ३० जून से इस महत्पूर्ण यौजना से हटने की सूचना डी एम् आर सी[DMRC] को दी |इसी के फलस्वरूप रिलायंस इन्फ्रा अगर एयरपोर्ट मेट्रो को नहीं चलाएगी तो डीएमआरसी द्वारा इसका संचालन अपने हाथों में लेने की बात कही जाने लगी है|
डीएमआरसी बोर्ड ने रिलायंस के २७ जून के पत्र से उपजी स्थिति पर विचार विर्मश किया और रिलायंस इंफ्रा के नोटिस को अवैध तथा दोनो पक्षो के बीच समझौते के खिलाफ बताया|बोर्ड ने इस नोटिस को ख़ारिज करने का निर्णय भी लिया लेकिन इसके साथ यह भी कहा गया कि यदि रिलायंस मेट्रो ट्रेन नही चलायेगी तो जनता के हित में डी एम् आर सी स्वयम इसका संचालन करेगी|रिलायंस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है|
गौरतलब है कि नई दिल्ली से एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर 23 फरवरी 2011 में पहली बार हाईस्पीड ट्रेन 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली थी। इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकरों ने गर्व के साथ क्रेडिट लिया |
[१]8 जुलाई 2012 को अचानक बेयरिंग में खराबी आने से इस लाइन को बंद कर दिया गया।
[२] 23 किलोमीटर लंबी लाइन पर 75 % बेअरिंग बदले गए|
[३] 22 जनवरी से गति कम करके 80 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से दोबारा ट्रेन चलाई गई|
[४]रिलायंस ने 30 साल की लीज पर डीएमआरसी से यह लाइन विशेष हाईस्पीड ट्रेन चलाने के लिए लिया था|