Ad

एयर इंडिया के विमानों में फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी

एयर इंडिया के विमानों में फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को टाइट करने के लिए आज मीटिंग का योजन किया गया |सिविल एविएशन मिनिस्टर की अध्यक्षता में आहत इस मीटिंग में सिविल एविएशन+एयर इंडिया +ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी+नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स+सी आई एस ऍफ़+ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए|इस मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई| गौरतलब है के बीते दिनों ,पी एम के लिए वैकल्पिक , एयर इंडिया के एक विशेष विमान में [जेद्दाह ]संदिग्ध वस्तु मिली थी जिसे सुरक्षा व्यवस्था में चूक माना गया है |इसकी इन्क्वायरी रिपोर्ट की आज समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से यह तय किया गया के ऎसी अप्रिय+असुरक्षित चूक भविष्य में दोबारा घटित न हो |इसके लिए सिक्योरिटी इन्स्पेक्शन्स को और प्रभावी बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समय समय पर समीक्षा +उपकरणों की उपलब्धता + सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग पर जोर दिया गया
.