Ad

कांडा सात दिन की पोलिस रिमांड में भेजे गए

गीतिका सुसाईड केस में मुख्य अभियुक्त पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को आज सात दिनों के लिए पोलिस की रिमांड में भेज दिया गया है|
आज सुबह तड़के चार बजे सरेंडर करने वाले गोपाल कांडा को दिल्ली पोलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया और १५ दिन की रिमांड के लिए आवेदन किया था|
श्री कांडा द्वारा कोर्ट में दलील दी गई कि पोलिस पूछ ताछ के लिए उन्हें कभी भी बुला सकती है और जरुरी कागजात पहले ही जुटाए जा चुके हैं ऐसे में गिरफ्तारी की जरुरत नहीं है|
लेकिन पोलिस की दलील थी कि जांच का दायरा बड़ा है कई राज्यों तक फैला है|इसीलिए रिमांड में ही पूछ ताछ ठीक से हो सकेगी\इस पर अदालत ने १५ के बजाये सात दिन के रिमांड पर हस्ताक्षर कर दिए|
गौरतलब है कि दो सप्ताह पूर्व एम् डी एल आर एयर लाईन्स की गीतिका शर्मा के सुसाईड के बाद से श्री कांडा पोलिस से बचते फिर रहे थे|आज सुबह ४ बजे भी उन्होंने ड्रामाई अंदाज़ में सरेंडर किया|
कहा जा रहा है की इन दो सप्ताह में श्री कांडा ने सारे रिकार्ड्स नष्ट कर दिए हैं|यहाँ तक की फेस बुक का एकाऊंट भी डीएक्टिवेट कर दिया है|