Ad

किंग फिशर एयर लाइंस के चेक बाउंस होने पर विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

हवाई उड़ानों को लेकर लगातार आलोचनाओं का केंद्र रहे किंग फिशर के मालिक विजय माल्या और चार अन्य के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है|। ऐसे में आसार लगाये जा रहे हैं कि श्री माल्‍या को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है
गौरतलब है की जीएमआर हैदराबाद इन्‍टरनेशनल एयरपोर्ट की प्रबंधन कर्ता है| विमानों की पार्किंग, लैंडिंग और रखरखाव के किराये के[यूजर फीस] रूप में जी एम् आर धन वसूलती है| किंग फिशर एयर लाइंस जिस पर इस मद में वर्तमान में लगभग ६४ करोड़ की देन दारी है ने १० करोड़ का भुगतान बैंक चेक्स से किया था |लेकिन चेक दो बार बाउंस बैक हो गए | जे एम् आर ने किंगफिशर के खिलाफ 10.3 करोड़ के चेक बाउंस होने का केस दर्ज करवा दिया| श्री माल्या को जारी किए गए सम्मन के बावजूद जब वह अदालत में उपस्थित नहीं हुए तब अदालत ने वारंट जारी किया। मामले में किंगफिशर, उसके अध्यक्ष माल्या और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी संजय अग्रवाल को जवाबी बनाया गया है। किंगफिशर पर मुंबई और दिल्ली में भी ऐसे ही मामले चल रहे हैं।

किंग फिशर एयर लाइंस के चेक बाउंस होने पर विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी


इसके पहले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी जीवीके ग्रुप ने जून 2012 में और दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) की प्रबंधन कंपनी ने तीन करोड़ रूपये के चेक के बाउंस होने का केस किंगफिशर के खिलाफ दायर किया था।
इस केस की सुनवाई की अगली तारीख 5 नवंबर निर्धारित की गई है
उधर कर्ज के बोझ तले दबी किंगफिशर एयरलाइंस में तालाबंदी एक सप्ताह २० अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।।
गौरतलब है, इससे एक दिन पहले किंगफिशर एयरलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों से अपील की थी कि वे काम पर लौट आएं ताकि फ्लाईटों का संचालन फिर से शुरू किया जा सके।
वहीं, हड़ताली कर्मचारी इस मांग पर अड़े हुए हैं कि पहले उनकी सात माह से रुकी हुई तनख्वाह और अन्य भत्तों का निपटारा किया जाए। उसके बाद ही वे दोबारा काम पर लौटेंगे। कंपनी की सभी फ्लाइटों का संचालन बंद पड़ा है। गौरतलब है कि किंगफिशर पर अपनी वितीय हेसियत से सात गुना ज्यादा का कर्ज बोझ है। और इसके शेयर भी संभल नहीं पा रहे शुक्रवार को ०.४४% गिर कर ११.४० पर बंद हुए|।
वर्ष की दूसरी तिमाही 30 जून 2012 तक कंपनी को 651 करोड़ रूपये का घाटा हुआ है | इस माह एक अक्टूबर से ग्राउंड पर खडी किंग फिशर एयर लाइंस ने २००५ से लगातार घाटा ही बुक किया है| अब विदेशी निवेश की आशा जगी थी मगर उसमे लगातार हो रही देरी से कम्पनी को होल्ड पर रखने में तमाम परेशानियां आ रही है और रोजाना नई सर दर्दी से किरकिरी हो रही है| कंपनी के एक कर्मचारी की पत्नी को आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप से बचते बचाते विजय माल्या अब जी एम् आर को दिए चेक के बाउंस होने और अदालत की अवमानना के दोष में जेल जा सकते हैं|जी एम् आर फिलहाल इनकम टेक्स के छापे झेल रही है जाहिर है पैसे की उसे ज्यादा जरुरत होगी सो विजय माल्या के लिए मुश्किलें कम होंगी इसकी उम्मीद कम ही नज़र आ रही है |

Comments

  1. Carrie says:

    I always was concerned in this subject and stock still am, regards for posting.