Ad

किंग फिशर के एयर क्राफ्ट्स रिलीज करने से एयर पोर्ट अथोरिटी ने इंकार किया

किंग फिशर एयर लाइंस से कर्जा वसूलने के लिए एयर पोर्ट आथोरिटी आफ इंडिया ने एयर लाइंस द्वारा लीज पर लिए गए एयर क्राफ्ट्स को रिलीज करने से इनकार कर दिया है|
विजय माल्या की किंग फिशर एयर लाइंस ने छ एयर क्राफ्ट्स लीज पर लिए थे ये सभी चेन्नई एयर पोर्ट पर पार्क किये गए हैं| कंपनी द्वारा फरवरी माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है |लीज का किराया नहीं दिया गया है इसके साथ ही एअरपोर्ट आथोरिटी को लेंडिंग & पार्किंग फीस की एवज में ३०० करोड़ रुपये भी नहीं दिए गए हैं| दिवालिया होने की कगार पर आ चुकी कंपनी से एयर क्राफ्ट वापिस लेने के लिए लीजर्स ने एयर पोर्ट आथोरिटी को नोटिस देकर अपने एयर क्राफ्ट्स जल्द रिलीज करने को कहा है \ एयर पोर्ट अथोरिटी द्वारा यह कह कर इनकार कर दिया गया है कि कंपनी पर उसकी ३०० करोड़ रुपयों की लेन दारी है ऐसे में कंपनी के एयर क्राफ्ट्स को रिलीज नहीं किया जा सकता